PM की हाई लेवल मीटिंग से सुप्रीम कोर्ट में याचिका तक, मोरबी हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट
National PM की हाई लेवल मीटिंग से सुप्रीम कोर्ट में याचिका तक, मोरबी हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट

PM की हाई लेवल मीटिंग से सुप्रीम कोर्ट में याचिका तक, मोरबी हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोरबी के दुर्घटनास्थल जाकर हालात का जायजा लिया। वहीं सिविल अस्पताल का दौरा किया और हाई लेवल मीटिंग भी ली। मोरबी दुर्घटनाका मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। ऐसे में हादसे से जुड़ी 10 बड़ी अपडेट आपको देते हैं। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जहां खोज और बचाव अभियान जारी है। इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जानकारी ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे का घटनास्थल पर जाकर मुआयना कर लिया है।इसे भी पढ़ें: मोरबी पुल हादसा : चिनफिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा शोक संदेश, कहा- समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूंसिविल अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकातइस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है। वहां जाकर घायलों से पीएम मोदी ने मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना। उन्हें सही ढंग से इलाज मिल पा रहा है या नहीं इस बाबत घायलों से प्रधानमंत्री ने बात भी की।  मोरबी हादसे पर हाई लेवल मीटिंगप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि इस त्रासदी से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक “विस्तृत और व्यापक” जांच समय की मांग है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जांच से मिले प्रमुख सबकों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे। प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसाप्रधानमंत्री को राहत अभियान और प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई मदद के बारे में जानकारी दी गई। मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए किदुख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले।सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामलामोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई है। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को 14 नवंबर को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया, जिसमें मोरबी ब्रिज ढहने की घटना की जांच शुरू करने के लिए सेवानिवृत्त शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। पीएम के आगमन से पहले अस्पताल चमकाने में जुटा प्रशासनप्रधानमंत्री के मोरबी पहुंचने से पहले ही मोरबी का पूरा प्रशासन जिला अस्पताल को चमकाने में जुट गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसके एक हिस्से में पेंटिंग का काम किए जाने की तस्वीर भी सामने आई। इसे भी पढ़ें: मोरबी हादसा: घटनास्थल पर पहुंच PM मोदी ने रेस्क्यू अभियान के बारे में ली जानकारी, सिविल अस्पताल जाकर घायलों से भी मिलेविपक्ष ने बोला हल्लाकांग्रेस ने अस्पताल में चल रहे काम की तस्वीरें ट्वीट कर कहा, "

read more
PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद
National PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद

PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त तेलंगाना में है। 1 नवंबर को हैदराबाद में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश को रोज़गार छोटे व्यापारी, किसान आदि लोग लोग देते हैं। मोदी जी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करके और कोविड के समय इन लोगों को मदद न करके इन सब के व्यापार को खत्म कर दिया। 

read more
ट्रांजक्शन के मामले में UPI ने दिखाया ऐसा जलवा, वर्ल्ड बैंक भी बोल पड़ा- विश्व के दूसरे देश भारत से सीखें
Business ट्रांजक्शन के मामले में UPI ने दिखाया ऐसा जलवा, वर्ल्ड बैंक भी बोल पड़ा- विश्व के दूसरे देश भारत से सीखें

ट्रांजक्शन के मामले में UPI ने दिखाया ऐसा जलवा, वर्ल्ड बैंक भी बोल पड़ा- विश्व के दूसरे देश भारत से सीखें वक्त के साथ करेंसी और ट्रांजक्शन के तरीके भी बदले। जहां पहले एक समान देने के बदले दूसरा सामान देने का सिस्टम यानी बाटर सिस्टम था। वहीं बाद में सिक्के और नोट जारी हुए। लेकिन वर्तमान दौर में शॉपिंग के लिए पैसों का पास में होना भी जरूरी नहीं है। बस फोन निकालिए और पेमेंट कीजिए। साल 2021 में देश में कुल पेमेंट का 40 % डिजिटल पेंमेंट था और अब 2016 में यूपीआई ने ऐसा कमाल कर दिया कि वर्ल्ड बैंक ने भी दूसरे देशों को भारत से सीखने की नसीहत दे दी है। 

read more
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलीं रोहित वेमुला की मां राधिका, कहा- यात्रा को लेकर एकजुटता दिखाई दे रही
National भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलीं रोहित वेमुला की मां राधिका, कहा- यात्रा को लेकर एकजुटता दिखाई दे रही

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलीं रोहित वेमुला की मां राधिका, कहा- यात्रा को लेकर एकजुटता दिखाई दे रही जैसे ही राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के 55वें दिन मंगलवार को हैदराबाद में प्रवेश किया, मार्च में शामिल होने वालों में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की मां भी शामिल हो गईं। हैदराबाद परिसर का दौरा करने वाले राहुल ने यात्रा में उनके साथ एक तस्वीर ट्वीट की और कहा कि रोहित वेमुला, सामाजिक भेदभाव और अन्याय के विरुद्ध मेरे संघर्ष का प्रतीक है, और रहेगा। रोहित की माताजी से मिल कर, यात्रा के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे कदमों को नया साहस, और मन को नई शक्ति मिली।इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई मेरे फोटो का उपयोग नहीं करे: दिग्विजय सिंहअपने तेलंगाना चरण के लिए अभी भी छह दिन शेष हैं, राज्य में यात्रा के लिए भीड़ जहां कांग्रेस को शक्तिशाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति का नाम दिया गया है) ने पार्टी के लिए प्रोत्साहित किया है। हालाँकि, अधिकांश भागीदारी विभिन्न नागरिक समाज संगठनों, स्वयंसेवकों, गैर सरकारी संगठनों और श्रमिक संघों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई 'सिविल सोसाइटी पार्टिसिपेशन इन भारत जोड़ो यात्रा' समूह सामने आए हैं जहां नागरिक समाज संगठन और गैर सरकारी संगठन समन्वय करते हैं। तेलंगाना में राहुल के सातवें दिन, शमशाबाद से शुरू होते ही एक समान भीड़ ने राहुल का अभिवादन किया, जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल हुए और अंतराल पर उनके साथ चल रहे थे। 

read more
धनशोधन मामले में अनिल देशमुख को राहत, बेटे सलिल को मिली जमानत
National धनशोधन मामले में अनिल देशमुख को राहत, बेटे सलिल को मिली जमानत

धनशोधन मामले में अनिल देशमुख को राहत, बेटे सलिल को मिली जमानत मंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख को धनशोधन के मामले में जमानत दे दी। अदालत ने यह राहत सलिल के उसके समक्ष पेश होने के बाद दी। धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों को सुनने के लिए फरवरी में गठित विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) की ओर से अपनी शिकायत (आरोप पत्र) जमा करने के बाद सलिल देशमुख को समन जारी किया था।  सलिल देशमुख, अनिल देशमुख के बड़े बेटे हैं और इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। सलिल ने अदालत में पेश होने के बाद अपने अधिवक्ता अनिकेत निकम के जरिये जमानत अर्जी दी जिसे स्वीकार कर लिया गया। जमानत अर्जी में दावा किया गया कि सलिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘ तथ्यहीन’’ है।

read more
काला सागर अनाज समझौता निलंबित होने से दुनिया के सामने चुनौतियां और बढ़ने की आशंका: भारत
National काला सागर अनाज समझौता निलंबित होने से दुनिया के सामने चुनौतियां और बढ़ने की आशंका: भारत

काला सागर अनाज समझौता निलंबित होने से दुनिया के सामने चुनौतियां और बढ़ने की आशंका: भारत संयुक्त राष्ट्र। भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से हुए काला सागर अनाज समझौते को निलंबित किए जाने से दुनिया के सामने मौजूद खाद्य सुरक्षा, ईंधन और उर्वरक की आपूर्ति संबंधी चुनौतियां और बढ़ने की आशंका है। इस समझौते के तहत रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन से खाद्य सामग्री का निर्यात किया जा रहा था। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर आर.

read more
मालदीव के 1,000 सिविल सेवकों को 2024 तक किया जाएगा प्रशिक्षित, PM मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई समझौतों पर किए थे हस्ताक्षर
National मालदीव के 1,000 सिविल सेवकों को 2024 तक किया जाएगा प्रशिक्षित, PM मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई समझौतों पर किए थे हस्ताक्षर

मालदीव के 1,000 सिविल सेवकों को 2024 तक किया जाएगा प्रशिक्षित, PM मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई समझौतों पर किए थे हस्ताक्षर बांग्लादेश के सिविल सेवकों के लिए 53वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम के पूरा होने के बाद, कल मालदीव के सिविल सेवकों के लिए क्षेत्रीय प्रशासन में 2 सप्ताह का 17वां क्षमता निर्माण कार्यक्रम राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG) द्वारा 34 प्रतिभागियों के लिए मसूरी में शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के महानिदेशक भरत लाल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने संवेदनशील होने और लोगों की सेवा में उत्तरदायी होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि तेज़ी से बड़े पैमाने पर काम करना और सेवाओं के वितरण और शिकायत निवारण में डिजिटल तकनीक का उपयोग करना नितांत आवश्यक है क्योंकि आज के समय में लोग प्रतीक्षा नहीं कर सकते। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए काम करें। कोरोना महामारी के दौरान, यह देखा गया है कि डिजिटलीकरण और डिजिटल शासन ने सेवा वितरण में एक बड़ा बदलाव लाया है, जिससे पारदर्शिता और बेहतर शासन सुनिश्चित हुआ है। इस लाभ को अगले स्तर तक ले जाने की ज़रूरत है।

read more
भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं, हमारी जीत उलटफेर भरी जीत होगी: शाकिब
Cricket भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं, हमारी जीत उलटफेर भरी जीत होगी: शाकिब

भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं, हमारी जीत उलटफेर भरी जीत होगी: शाकिब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में खिताब की दावेदार नहीं है और भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में जीत उलटफेर मानी जाएगी। बांग्लादेश और भारत दोनों के तीन मैचों में चार अंक हैं। शाकिब ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘ हम यहां विश्वकप जीतने के लिए नहीं आए हैं लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है। अगर हम कल जीत दर्ज करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी। भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा।’’ एडिलेड का सर्द मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है और ऐसे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा। शाकिब ने कहा,‘‘ यह थोड़ा परेशानी भरा होगा। होबार्ट में बड़ी ठंड थी और यहां भी ठंड है। ठंड से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी कभी न कभी यहां खेले हैं। आप मौसम को नहीं बदल सकते। हमें इससे तालमेल बिठाना होगा।’’ शाकिब को सूर्यकुमार यादव को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है।

read more
इजराइली राष्ट्रपति ने नागरिकों से आम चुनावों में मतदान का आग्रह किया
International इजराइली राष्ट्रपति ने नागरिकों से आम चुनावों में मतदान का आग्रह किया

इजराइली राष्ट्रपति ने नागरिकों से आम चुनावों में मतदान का आग्रह किया  यरुशलम। इजराइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने मंगलवार सुबह यरुशलम में मतदान करते हुए नागरिकों को ऐसे वक्त में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया जब कई देशों में अरबों लोग इस अहम लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हैं। इजराइल में राजनीतिक गतिरोध तोड़ने के लिए हो रहे आम चुनावों के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है जब आम चुनाव कराए जा रहे हैं।

read more
अक्टूबर में किआ इंडिया की थोक बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी
Business अक्टूबर में किआ इंडिया की थोक बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी

अक्टूबर में किआ इंडिया की थोक बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने अक्टूबर में कुल 23,323 वाहनों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। किआ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं बिक्री प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले के समान महीने में कंपनी ने 16,331 वाहन बेचे थे। अक्टूबर, 2022 में कंपनी ने सेल्टोस मॉडल के 9,777 वाहन, सोनेट के 7,614 वाहन, कैरेंस मॉडल के 5,479 वाहन और कार्निवाल मॉडल के 301 वाहनों की आपूर्ति डीलरों को की। बरार ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में किआ के सभी उत्पादों की जैसी मांग दिख रही है वह शुरुआत से ही हमारी रणनीति को सही साबित करता नजर आ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में कंपनी पहले ही दो लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है और बाकी दो महीनों में कुल बिक्री के अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

read more
न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार इंग्लैंड
Cricket न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार इंग्लैंड

न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार इंग्लैंड सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के अर्धशतक के बाद सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की उम्दा गेंदबाजी से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी। इंग्लैंड के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुरेन (26 रन पर दो विकेट) और वोक्स (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स (62) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा कप्तान केन विलियमसन (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। इस जीत से ग्रुप एक में इंग्लैंड सहित तीन टीम के चार मैच में पांच अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड शीर्ष पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने कप्तान बटलर (47 गेंद में 73 रन, सात चौके, दो छक्के) और हेल्स (40 गेंद में 52 रन, सात चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 179 रन बनाए। न्यूजीलैंड को अपना पांचवां और अंतिम ग्रुप मैच चार नवंबर को आयरलैंड से खेलना है जबकि इंग्लैंड की टीम इसके अगले दिन श्रीलंका से भिड़ेगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे (03) और फिन एलेन (16) के विकेट गंवा दिए। वोक्स के पारी के दूसरे ओवर में विकेटकीपर बटलर ने लेग साइड की ओर गोता लगाते हुए कॉनवे का शानदार कैच लपका। एलेन भी पांचवें ओवर में कुरेन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल बैठे और स्टोक्स ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच लपका। विलियमसन और श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच के शतक जड़ने वाले फिलिप्स ने इसके बाद पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट पर 40 रन बनाए। फिलिप्स चार रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर बटलर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे। फिलिप्स को 15 रन के स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला। इस बार आदिल राशिद की गेंद पर मोईन अली कवर में उनका कैच नहीं पकड़ पाए। फिलिप्स ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने वुड पर छक्का जड़ने के बाद 14वें ओवर में राशिद पर लगातार दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। फिलिप्स ने राशिद पर दो रन के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। विलियमसन हालांकि बेन स्टोक्स (10 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर राशिद को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 40 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। न्यूजीलैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 57 रन की दरकार थी। वुड ने जेम्स नीशाम (06) को कुरेन के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया जबकि अगले ओवर में वोक्स की गेंद पर डेरिल मिशेल (03) भी लांग ऑन पर स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस जोर्डन के हाथों लपके गए। टीम को अंतिम तीन ओवर में 49 रन की जरूरत थी। फिलिप्स भी कुरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जोर्डन के हाथों लपके गए। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। मिशेल सेंटनर (नाबाद 16) और ईश सोढ़ी (नाबाद 06) इसके बाद हार के अंतर को ही कम कर पाए। इससे पहले बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया। उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले। उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई। हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया। टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे 33 साल के हेल्स ने पिछली 12 पारियों में तीसरा अर्धशतक जड़ा। दोनों पावरप्ले में हवा में शॉट खेलने से बचे जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है। इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया। मिशेल सेंटनर (25 रन पर एक विकेट) और ईश सोढ़ी (23 रन पर एक विकेट) ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर अपनी गति में अच्छी विविधता की। सेंटनर ने हेल्स को स्टंप कराके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।

read more
Bollywood Wrap Up | जान्हवी कपूर ने पहना स्ट्रेपी ब्लाउज, आमिर खान की मां जीनत को आया हार्ट अटैक
Bollywood Bollywood Wrap Up | जान्हवी कपूर ने पहना स्ट्रेपी ब्लाउज, आमिर खान की मां जीनत को आया हार्ट अटैक

Bollywood Wrap Up | जान्हवी कपूर ने पहना स्ट्रेपी ब्लाउज, आमिर खान की मां जीनत को आया हार्ट अटैक  बॉलीवुड में आज की कई बड़ी अपडेट सामने आयी हैं। जहां बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिली के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। आइये आपको संक्षेप में बताते हैं बॉलीवुड की अपडेट-.

read more
मोरबी पुल हादसा : चिनफिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा शोक संदेश, कहा- समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं
International मोरबी पुल हादसा : चिनफिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा शोक संदेश, कहा- समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं

मोरबी पुल हादसा : चिनफिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजा शोक संदेश, कहा- समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि यह समाचार सुनकर ‘स्तब्ध’ हूं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति चिनफिंग ने अपने संदेश में हादसे पर स्तब्धता जताई है। एजेंसी के मुताबिक, ‘‘चीन की सरकार और जनता की ओर से चिनफिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है।’’ इसी दिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा। चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है। वांग ने हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।

read more
कैग ने राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम किए घोषित,अंग्रेजी श्रेणी में हर्ष, हिंदी श्रेणी में सारंग मुकेशभाई पटेल ने हासिल किए प्रथम स्थान
Business कैग ने राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम किए घोषित,अंग्रेजी श्रेणी में हर्ष, हिंदी श्रेणी में सारंग मुकेशभाई पटेल ने हासिल किए प्रथम स्थान

कैग ने राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम किए घोषित,अंग्रेजी श्रेणी में हर्ष, हिंदी श्रेणी में सारंग मुकेशभाई पटेल ने हासिल किए प्रथम स्थान भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय ने ऑडिट दिवस के अवसर आयोजित राष्ट्रीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस प्रतियोगिता में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित 25 वर्ष से कम आयु वाले छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की घोषणा 16 अगस्त, 2022 को की गई थी और आवेदन करने की समयसीमा 15 सितंबर थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 30,000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 20,000 और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों के लिए 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया था।

read more
चीतों का क्वारंटाइन हुआ खत्म, अब बड़े बाड़ें में किये जाएंगे शिफ्ट जहां खुले में करेंगे अपना शिकार
National चीतों का क्वारंटाइन हुआ खत्म, अब बड़े बाड़ें में किये जाएंगे शिफ्ट जहां खुले में करेंगे अपना शिकार

चीतों का क्वारंटाइन हुआ खत्म, अब बड़े बाड़ें में किये जाएंगे शिफ्ट जहां खुले में करेंगे अपना शिकार भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद इस प्रजाति को देश में फिर से बसाने के प्रयास के तहत आठ चीतों का मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में क्वारंटाइन समय खत्म हो गया है। अब इन चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जाने की तैयारी हो रही है। सभी आठ चीतों को पांच नवंबर को छह किलोमीटर लंबे बाड़े में शिफ्ट करने की योजना है।बड़े बाड़े में शिफ्ट होने के बाद सभी चीते आसानी से शिकार कर सकेंगे। ये जानकारी चीतों की देखभाल के लिए बनाई गई टास्क फोर्स के अधिकारी ने दी है। चीतों को जल्द ही बड़े बाड़ों में शिफ्ट किया जाएगा। अब तक चीतों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जाता था मगर बड़े बाड़े में शिफ्ट होने के बाद वो खुद शिकार कर सकेंगे। बाड़ें में हुए सुधारबता दें कि चीता संरक्षण कोष के संस्थापक लॉरी मार्कर ने सिफारिश की थी कि बाड़ों को अधिक सुरक्षित बनाया जाए क्योंकि चीतों को रखने के लिए हर तरह की सुरक्षा होनी चाहिए। उनके बाड़े में भूमिगत और सौर ऊर्जा संचालित सुविधा होनी चाहिए। बता दें कि चीतों के बाड़े के लिए ये डिजाइन शुरुआती तौर पर शामिल नहीं किया गया था। वहीं नए डिजाइन को लेकर कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। पांच नवंबर तक पूरा होगा कार्यजानकारी के मुताबिक बाड़े में नए सुधारों को सफलता से पूरा करने का काम पांच नवंबर तक हो जाएगा। तय समय सीमा के बाद नामीबिया से 17 सितंबर को भारत लाए गए चीतों को क्वारंटाइन बाड़ों से मुक्त किया जाएगा। इसके बाद वो बड़े बाड़ों में शिफ्ट हो सकेंगे। चीतों के लिए हैं कई जानवरदेश में आए चीतों के लिए कई जानवरों को भी बड़े बाड़ों में रखा गया है जहां चीते इनका शिकार कर सकेंगे। शिकार करने की आदत डलने के साथ ही ये स्वाभाविक रुप से अपने स्वरुप में आएंगे। जानकारी के मुताबिक बाड़ों में हिरण, जंगली सुअर, नीलगाय और अन्य जीवों को चीतों का शिकार करने के लिए रखा गया है। बाड़ों के बाद चीतों को जंगल में भेजा जाएगा। बता दें कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान विंध्याचल पहाड़ियों के उत्तरी किनारे पर स्थित है और 344 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला हुआ है।  ऐसे होते हैं चीतेगौरतलब है कि चीता महज तीन सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगा सकता है। उसकी यह स्पीड अधिकतर कारों से भी तेज है। चीते के तेज दौड़ने की शक्ति का कारण यह भी है कि चीते दुबले, लचीले शरीर वाले होते हैं और उनकी रीढ़ की हड्डी नरम होती है जो किसी गुच्छे या कुंडली की तरह फैल सकती है। चीते का सिर छोटा होता है जो हवा के प्रतिरोध को कम करता है और लंबी, पतली टांगें होती है जो उन्हें बड़े-बड़े कदम बढ़ाने में मदद करती हैं। चीते के पैर के तलवे सख्त और अन्य मांसाहारी जंतुओं की तुलना में कम गोल होते हैं। चीते के पैर के तलवे किसी टायर की तरह काम करते हैं जो उन्हें तेज, तीखे मोड़ों पर घर्षण प्रदान करते हैं।

read more
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त, कार और वैन की बिक्री घटी
Business महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त, कार और वैन की बिक्री घटी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की बढ़त, कार और वैन की बिक्री घटी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री अक्टूबर, 2022 में 60 प्रतिशत बढ़कर 32,298 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 20,130 इकाइयां बेची थीं। एमएंडएम की पिछले महीने यूटिलिटी (उपयोगिता) वाहनों की बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 32,226 इकाई हो गई। अक्टूबर, 2021 में यह 20,034 इकाई रही थी।

read more
बिजली की अवैध बाड़ के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी
National बिजली की अवैध बाड़ के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी

बिजली की अवैध बाड़ के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिजली की अवैध बाड़ के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर सभी संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। ऐसी बाड़ के कारण राज्य में हाथियों और अन्य वन्य जीवों की मौत हो रही है। मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी वराले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अधिवक्ता अंकुश येनेमाजल द्वारा दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। बिजली का करंट लगने से हाथियों की मौत की खबरों का हवाला देते हुए जनहित याचिका में दावा किया गया है, कर्नाटक के वन विभाग और कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पर इस बात का कोई असर नहीं होता है कि कर्नाटक के कई स्थानों, खासकर ग्रामीण इलाकों में अवैध कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

read more
अमेरिकी दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती पंजाबी गायक एपी ढिल्लों
Bollywood अमेरिकी दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती पंजाबी गायक एपी ढिल्लों

अमेरिकी दौरे के दौरान चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती पंजाबी गायक एपी ढिल्लों ब्राउन मुंडे और एक्सक्यूज़ जैसे गाने गा कर म्युजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की हालत ठीक नहीं हैं वह चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें अमेरिकी दौरे के दौरान चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। अब उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट साझा किया हैं। गायक और गीतकार ने अपने प्रशंसकों के साथ अपडेट साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की और दुर्भाग्यपूर्ण चोट के बारे में बताया, और कहा कि वह अब ठीक हो रहे हैं। समर हाई गायक ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति के कारण सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स में अपने शो को रि-शेड्यूल करने के लिए फैंस से माफी मांगी। उनका शो नवंबर के पहले हफ्ते में होने वाला था। इसे भी पढ़ें: टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ घटा, दूसरी तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये पर

read more
टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ घटा, दूसरी तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये पर
Business टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ घटा, दूसरी तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये पर

टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ घटा, दूसरी तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये पर टेक महिंद्रा ने मंगलवार को बताया कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में चार प्रतिशत घटकर 1,285 करोड़ रुपये रह गया। देश की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,339 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.

read more
शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 375 अंक और चढ़कर बंद
Business शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 375 अंक और चढ़कर बंद

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 375 अंक और चढ़कर बंद एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को भी तेजी का रुख जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा और 374.

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero