पंड्या ने कहा कि नेहरा ने गुजरात टाइटंस में मेरी कप्तानी में बड़ा अंतर पैदा किया
Cricket पंड्या ने कहा कि नेहरा ने गुजरात टाइटंस में मेरी कप्तानी में बड़ा अंतर पैदा किया

पंड्या ने कहा कि नेहरा ने गुजरात टाइटंस में मेरी कप्तानी में बड़ा अंतर पैदा किया हार्दिक पंड्या ने पिछले साल पहले ही सत्र में गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब दिलाने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और नए भारतीय टी20 कप्तान ने अपनी कप्तानी में ‘बड़ा अंतर’ पैदा करने के लिए अपने फ्रेंचाइजी कोच आशीष नेहरा को श्रेय दिया। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इस प्रमुख ऑलराउंडर को गुजरात की टीम ने पहले ही साल में कप्तान बनाकर साहसिक कदम उठाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सिर्फ एक बार सीनियर स्तर पर भारतीय टीम की अगुआई करने वाले पंड्या ने हालांकि अपने विरोधियों को गलत साबित किया और उदाहरण पेश किया। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ भारत के 2-1 से श्रृंखला जीतने के बाद पंड्या ने कहा, ‘‘गुजरात के दृष्टिकोण से जो बहुत महत्वपूर्ण है वह यह है कि मैंने किस तरह के कोच के साथ काम किया। आशीष नेहरा ने हमारी मानसिकता के कारण मेरे जीवन में बड़ा अंतर पैदा किया। हम दो अलग-अलग व्यक्तित्व हो सकते हैं लेकिन हमारे क्रिकेट के विचार बहुत समान हैं।’’

read more
फॉलोआन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया
Cricket फॉलोआन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया

फॉलोआन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के लिए रविवार को यहां अंतिम दिन 14 विकेट की दरकार थी लेकिन मेजबान टीम छह ही विकेट हासिल कर सकी जिससे तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा। मौसम से प्रभावित मैच के अंतिम दिन धूप खिली लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 255 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा और टीम ने श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में कप्तान डीन एल्गर (10) और हेनरिक क्लासेन (35) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 106 रन बनाए तब दोनों टीम मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गईं।

read more
सूर्यकुमार ने कहा देर से पदार्पण, संघर्षों से रनों की भूख बढ़ी है
Cricket सूर्यकुमार ने कहा देर से पदार्पण, संघर्षों से रनों की भूख बढ़ी है

सूर्यकुमार ने कहा देर से पदार्पण, संघर्षों से रनों की भूख बढ़ी है सूर्यकुमार यादव जब भारत के लिए पदार्पण कर रहे थे तब उनकी उम्र 30 साल से ज्यादा थी लेकिन इस तेजतर्रार बल्लेबाज का कहना है कि देर से चयन ने उनके संकल्प को और मजबूत किया और शीर्ष स्तर पर सफलता की उनकी भूख बढ़ा दी। सूर्यकुमार ने सबसे छोटे प्रारूप में एक और अविश्वसनीय पारी खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 91 रन की जीत के साथ श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। सूर्यकुमार ने भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से कहा, ‘‘इससे मेरी (रनों की) भूख अब और बढ़ गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि मैंने जितनी घरेलू क्रिकेट खेली है, मैंने हमेशा अपने राज्य मुंबई के लिए खेलने का लुत्फ उठाया है और मैंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया है।’’ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यहां भी बल्लेबाजी का आनंद लिया। हां, पिछले कुछ वर्षों में यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि तुम इस खेल को क्यों खेलते हो, इसका आनंद लो, इस खेल के प्रति जुनून ने मुझे आगे बढ़ाया इसलिए मैं आगे बढ़ता रहा।’’ दोनों के बीच बातचीत का आयोजन बीसीसीआई टीवी ने किया था। द्रविड़ ने हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘यह अच्छा है कि यहां मेरे साथ कोई है, जिसने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा।’’ इस पर सूर्यकमार ने जवाब दिया, ‘‘नहीं, मैंने देखा (आपको बल्लेबाजी करते हुए) है।’’ जिस तरह से द्रविड़ ने अपनी क्रिकेट खेली सूर्यकुमार की बल्लेबाजी उसके बिलकुल विपरीत है और भारत के पूर्व कप्तान भी उसी ओर इशारा कर रहे थे। द्रविड़ ने फिर पूछा कि क्या वह एक या दो पारियां चुन सकते हैं जो उन्हें लगता है कि उनकी सर्वश्रेष्ठ हैं। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘वास्तव में मेरे लिए किसी एक पारी को चुनना मुश्किल है। मैंने उन सभी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लिया जहां मैं बल्लेबाजी करने गया था। मैंने पिछले एक साल में जो कुछ भी किया वहां मैंने सिर्फ अपने खेल का आनंद लिया। मैं फिर वही काम कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, मैं जितना संभव हो आनंद लेने और खुद को जाहिर करने की कोशिश करता हूं। उन कठिन परिस्थितियों में टीम मैच जीतने की कोशिश करती हैं। मैं मैच में टीम को बनाए रखने की कोशिश करता हूं। अगर यह मेरे और टीम के लिए अच्छा काम करता है तो मैं खूश हूं।’’

read more
ऑस्ट्रेलिया ओपन से हटीं नाओमी ओसाका
International ऑस्ट्रेलिया ओपन से हटीं नाओमी ओसाका

ऑस्ट्रेलिया ओपन से हटीं नाओमी ओसाका दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका ने पुष्टि की है कि वह सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी। आयोजकों ने रविवार को ट्वीट करके पुष्टि की कि 2019 और 2021 की चैंपियन जापान की ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। आयोजकों ने ट्वीट किया, ‘‘नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गई हैं। हमें ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में उनकी कमी खलेगी।’’ पच्चीस साल की ओसाका विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर खिसक गई हैं और वह सितंबर में तोक्यो में दूसरे दौर में हटने के बाद से नहीं खेली हैं। ओसाका की जगह डेयाना यास्त्रेमस्का को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 16 जनवरी से शुरू होगा और पहले ही कई अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट चुके हैं। दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज टखने की चोट के कारण शनिवार को टूर्नामेंट से हट गए। पूर्व फाइनलिस्ट सिमोना हालेप भी इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी जबकि वीनस विलियम्स ने भी ऑकलैंड में अभ्यास के दौरान चोटिल होने के बाद वाइल्ड कार्ड लौटा दिया है।

read more
कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता
Sports कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता

कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता शीर्ष वरीय अमेरिका की कोको गॉफ ने नए सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में स्पेन की क्वालीफायर विक्टोरिया मासारोवा को हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। गॉफ ने मासारोवा को सीधे सेट में 6-1, 6-1 से हराकर अपना तीसरा डब्यूटीए खिताब जीता जो हार्ड कोर्ट पर उनका पहला खिताब है। इस जीत से साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले गॉफ का मनोबल बढ़ेगा। फाइनल के दौरान भी बारिश के कारण लंबा ब्रेक देखने को मिला। ऑकलैंड में पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबलों में बारिश के कारण लंबा ब्रेक देखने को मिला जबकि कई मुकाबलों को इंडोर कोर्ट पर कराने को बाध्य होना पड़ा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ओर सातवीं वरीय डेंका कोवीनिक जैसी खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद गॉफ ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई सेट नहीं गंवाया। गॉफ ने कहा, ‘‘बारिश के बावजूद यह हफ्ता मेरे लिए शानदार रहा। मैं अपने लिए सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह 15 साल की उम्र से खेलते हुए हार्ड कोर्ट पर मेरा पहला खिताब है इसलिए अंतत: उस सतह पर प्रभावी प्रदर्शन करके अच्छा लग रहा है जो मुझे पसंद है।

read more
हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते
Sports हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते

हेमराज गुर्जर, छवि गुर्जर ने राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री खिताब जीते राजस्थान के हेमराज गुर्जर और रेलवे की छवि गुर्जर ने रविवार को यहां 57वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला 10 किमी वर्ग के खिताब जीते। तेइस साल के हेमराज शुरुआत के कुछ समय बाद ही सबसे आगे निकल गए और उन्होंने अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। हेमराज ने सात किमी की दूरी तक सेना के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनंद सिंह रावत पर 25 सेकेंड की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंत में वह 10 सेकेंड के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे। हेमराज ने 30 मिनट 24.

read more
बेटी को जन्म देने के बीस दिन बाद अभ्यास पर लौटी दीपिका
Sports बेटी को जन्म देने के बीस दिन बाद अभ्यास पर लौटी दीपिका

बेटी को जन्म देने के बीस दिन बाद अभ्यास पर लौटी दीपिका मां बनने के बीस दिन बाद ही भारत की मशहूर तीरंदाज दीपिका कुमारी अपनी नवजात बेटी को सास ससुर के पास छोड़कर 44 पाउंड का धनुष और तीर लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के अभ्यास केंद्र पर लौट आई है। दीपिका की नजरें यहां दस से 17 जनवरी तक होने वाले ओपन सीनियर राष्ट्रीय ट्रायल के जरिये भारतीय टीम में वापसी पर टिकी हैं। एक दशक से अधिक के कैरियर में दो बार दुनिया की नंबर एक तीरंदाज रह चुकी दीपिका ओलंपिक पदक को छोड़कर सब कुछ जीत चुकी हैं। अगले साल पेरिस में ओलंपिक होने हैं और दीपिका को पता है कि यह उसके लिये आखिरी मौका है।

read more
भारत के विनोद कुमार और कीनिया की किमितवाई ने चेन्नई मैराथन खिताब जीते
Sports भारत के विनोद कुमार और कीनिया की किमितवाई ने चेन्नई मैराथन खिताब जीते

भारत के विनोद कुमार और कीनिया की किमितवाई ने चेन्नई मैराथन खिताब जीते भारत के विनोद कुमार श्रीनिवासन और कीनिया की ब्रिगिड जेरेंड किमितवाई ने रविवार को यहां 11वीं चेन्नई मैराथन 2023 में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में पूर्ण मैराथन खिताब जीते। श्रीनिवासन ने दो घंटे 37 मिनट और 28 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता। ज्ञान बाबू दो घंटे 48 मिनट और 46 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि जगदीशन मुनासामी दो घंटे 57 मिनट और 39 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में किमितवाई तीन घंटे 31 मिनट और 36 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।

read more
एमएस धोनी ने कहा कि टीचिंग सिर्फ एक पेशा नहीं है, यह एक कला है
Cricket एमएस धोनी ने कहा कि टीचिंग सिर्फ एक पेशा नहीं है, यह एक कला है

एमएस धोनी ने कहा कि टीचिंग सिर्फ एक पेशा नहीं है, यह एक कला है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि शिक्षण एक पेशा ही नहीं बल्कि कला है जिसमें आप छात्रों को अनुशासित करके तराशते हैं। उन्होंने मशहूर तकनीक और शिक्षाविद प्रोफेसर के के अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा के विमोचन के मौके पर यह बात कही। धोनी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में प्रोफेसर गफ्फार की आत्मकथा ‘ अनजान साक्षी’ का विमोचन किया। दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ मारवान अल मुल्ला को किताब की पहली प्रति धोनी ने भेंट की। इस मौके पर धोनी ने कहा ,‘‘ एक शिक्षक को अपने छात्रों को समझाने के लिये हर चीज सरल करनी होती है। हर छात्र का आई क्यू स्तर अलग होता है और आपको सभी को समझाना होता है। मुझे लगता है कि यह एक पेशा ही नहीं बल्कि कला है। इसमें आप छात्रों को अनुशासित करके उनके मजबूत और कमजोर पक्ष बताते हैं। मैं हमेशा से अपने स्कूल के शिक्षकों का बड़ा प्रशंसक रहा हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कभी कॉलेज नहीं गया लेकिन मुझे लगता है कि मैने जीवन में अच्छा ही किया।’’ धोनी अपने करीबी मित्र डॉक्टर शाजिर गफ्फार के पिता की आत्मकथा के विमोचन के लिये खास तौर पर रांची से यहां आये थे।

read more
चोट के बावजूद जोकोविच ने जीता एडीलेड इंटरनेशनल
Sports चोट के बावजूद जोकोविच ने जीता एडीलेड इंटरनेशनल

चोट के बावजूद जोकोविच ने जीता एडीलेड इंटरनेशनल चोट के बावजूद नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के गैर वरीय सेबेस्टियन कोरडा को 6 .

read more
भारत के खिलाफ बड़ी श्रृंखला के लिये सभी पहलुओं पर पूरी तैयारी करना चाहते हैं कमिंस
Cricket भारत के खिलाफ बड़ी श्रृंखला के लिये सभी पहलुओं पर पूरी तैयारी करना चाहते हैं कमिंस

भारत के खिलाफ बड़ी श्रृंखला के लिये सभी पहलुओं पर पूरी तैयारी करना चाहते हैं कमिंस आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली बड़ी श्रृंखला के लिये तैयारी पक्की करना चाहते हैं और उनका मानना है कि स्पिनर नाथन लियोन के अलावा एश्टोन एगर और ट्रेविस हेड भी गेंदबाजी की धुरी होंगे। आस्ट्रेलिया ने यहां दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में 2 .

read more
मुझे खुद को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है : कप्तानी पर उठते सवालों पर बोले बाबर
Cricket मुझे खुद को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है : कप्तानी पर उठते सवालों पर बोले बाबर

मुझे खुद को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है : कप्तानी पर उठते सवालों पर बोले बाबर घरेलू टेस्ट सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर उनकी कप्तानी को लेकर सवालों की बौछार की गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले मीडिया से मुखातिब बाबर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं। इस पर बाबर ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है।  उसके बारे में ही सवाल पूछें।’’

read more
इजराइल : सरकार की नयी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग
International इजराइल : सरकार की नयी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग

इजराइल : सरकार की नयी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इजराइल की नयी सरकार की नीतियों के खिलाफ हजारों लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। विरोधियों का कहना है कि ये नीतियां लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। देश के 74 साल के इतिहास में पहली बार गठित धुर दक्षिणपंथी और धार्मिक रूढ़िवादी सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिन बाद प्रदर्शनकारी मध्य शहर तेल अवीव में जमा हुए। उन्होंने तख्ती थाम रखी थी, जिन पर लिखा था, ‘‘नयी सरकार हमारे खिलाफ है’’ और ‘‘आवास, आजीविका, आशा।’’ कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में सतरंगी झंडे थे। प्रदर्शन वाम धड़े और इजराइल की संसद नेसेट के अरब सदस्यों ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नयी कैबिनेट के प्रस्तावित कदम न्याय तंत्र में अड़चन डालेंगे और सामाजिक दूरियां बढ़ाएंगे। वाम धड़े के प्रदर्शनकारियों ने न्याय मंत्री यारिव लेविन की आलोचना की, जिन्होंने बुधवार को न्यायिक प्रणाली में सुधार से संबंधित सरकारी योजना को अमलीजामा पहनाने का खाका पेश किया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस कदम का मकसद देश की सर्वोच्च न्यायालय को कमजोर करना है। आलोचकों ने सरकार पर न्याय प्रणाली के खिलाफ जंग छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे सरकार को असीम शक्तियां मिलेंगी और लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होंगी। यावने से एक प्रदर्शनकारी डैनी सिमोन (77) ने कहा, ‘‘हमें वाकई में डर है कि हमारा देश लोकतंत्र को खो देगा और हम केवल एक व्यक्ति की वजह से तानाशाही की ओर जा रहे हैं, जो अपने खिलाफ चलाए जा रहे मुकदमों से छुटकारा पाना चाहता है।’’ सिमोन का इशारा प्रधानमंत्री नेतन्याहू की तरफ था, जिन पर 2021 में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे।

read more
मस्क ने अपने मुकदमे की सुनवाई टेक्सास में स्थानांतरित करने का आग्रह किया
International मस्क ने अपने मुकदमे की सुनवाई टेक्सास में स्थानांतरित करने का आग्रह किया

मस्क ने अपने मुकदमे की सुनवाई टेक्सास में स्थानांतरित करने का आग्रह किया उद्योगपति एलन मस्क ने एक संघीय न्यायाधीश से प्रतिभूति संबंधी उनके एक मुकदमे की सुनवाई सैन फ्रांसिस्को से बाहर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है और कहा है कि स्थानीय मीडिया की नकारात्मक खबरों से इसकी सुनवाई पर असर पड़ने की आशंका है। इस मुकदमे की सुनवाई 17 जनवरी को शुरू होनी है लेकिन इससे दो हफ्तों से भी कम समय पहले मस्क के वकीलों ने अर्जी दायर कर मुकदमे की सुनवाई टेक्सास जिले की संघीय अदालत में स्थानांतरित करने का आग्रह किया।

read more
चीन में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत
International चीन में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत

चीन में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत दक्षिणी चीन में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। चीन के वार्षिक चंद्र नववर्ष पर लोग छुट्टियों में बाहर निकलते हैं इसके कारण सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय यातायात प्रबंधन ब्रिगेड के अनुसार, दुर्घटना जियांग्शी प्रांत के नानचांग शहर के बाहरी इलाके में हुई। ब्रिगेड ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने या किस प्रकार के वाहन इसमें शामिल थे और इसके कारणों की जांच की जा रही है। इस तरह की दुर्घटनाएं अकसर चालकों के थके होने और वाहनों के खराब रखरखाव या क्षमता से अधिक सामान ढोने के कारण होती हैं, लेकिन हाल के वर्षों में सख्त नियमों से ऐसी घटनाएं कम हुई हैं। छुट्टियों के समय वाहनों और चालकों तथा यात्रियों की संख्या की स्थिति पर नजर रखने के प्रयासों को बढ़ा दिया जाता है, क्योंकि चीन में चंद्र वर्ष परिवार से मिलने का एक महत्वपूर्ण वार्षिक अवसर होता है और इस मौके पर लाखों प्रवासी अपने गृहनगर लौटते हैं। अधिकतर कोविड-19 प्रतिबंधों के खत्म होने के साथ इस वर्ष 22 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह भर के त्योहारों के मौसम में बड़ी संख्या में लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है।

read more
टीटीपी चीफ ने कहा, पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम समझौते के लिए ‘अभी भी तैयार’
International टीटीपी चीफ ने कहा, पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम समझौते के लिए ‘अभी भी तैयार’

टीटीपी चीफ ने कहा, पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम समझौते के लिए ‘अभी भी तैयार’ प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख ने कहा कि उनका संगठन पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते के लिए ‘‘अब भी तैयार’’ है। पिछले साल नवंबर में टीटीपी ने जून 2022 में सरकार के साथ हुए अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम समझौते को रद्द कर दिया था और अपने आतंकवादियों को सुरक्षाबलों पर हमले करने का हुक्म दिया था। ऐसा माना जाता है कि टीटीपी के अल-कायदा से करीबी संबंध हैं। उसने धमकी दी थी कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखता है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीएमएल-एन और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की पीपीपी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाया जाएगा। बहरहाल, इस खूंखार संगठन ने कहा कि उसने सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौता खत्म नहीं किया है। ‘डॉन’ अखबार ने शनिवार को एक वीडियो में टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद के हवाले से कहा, ‘‘हमने अफगानिस्तान की मध्यस्थता में पाकिस्तान के साथ वार्ता की थी। हम संघर्ष विराम समझौते के लिए अब भी तैयार हैं।’’ महसूद के रुख में बदलाव उन खबरों के बीच आया है कि उसने पाकिस्तान में धार्मिक विद्वानों से सलाह ली है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, वीडियो संदेश में महसूद ने कहा कि अगर पाकिस्तान के धार्मिक विद्वानों को लगता है कि ‘‘हमारी जिहाद की दिशा गलत है’’ तो उनका संगठन इन विद्वानों द्वारा ‘‘मार्गदर्शन किए जाने के लिए तैयार’’ है। टीटीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘अगर आपको हमारे द्वारा छेड़े गए जिहाद में कोई समस्या नजर आती है, अगर आपको लगता है कि हमने अपनी दिशा बदल दी है, हम भटक गए हैं, तो आपसे हमारा मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया जाता है। हम खुशी-खुशी अपनी दलीलें सुनने के लिए हमेशा तैयार हैं।’’ महसूद की ये टिप्पणियां पाकिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच आयी हैं। पाकिस्तान पुलिस ने शनिवार को पंजाब प्रांत में खुफिया अभियान के दौरान टीटीपी के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्यालय वाना में शुक्रवार को 5,000 से अधिक स्थानीय लोगों ने अपने इलाकों में बढ़ती हिंसा, आतंकवाद और अपहरण के खिलाफ रैली निकाली थी।

read more
पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख बाजवा इमरान खान को हटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे
International पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख बाजवा इमरान खान को हटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख बाजवा इमरान खान को हटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पिछले साल पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने कुछ अहम जनरलों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री इमरान को उनके पद से हटाने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में हार जाने के बाद खान (70) को पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने कहा था कि रूस, चीन और अफगानिस्तान पर उनकी सरकार ने जो स्वतंत्र विदेश नीति अपनायी थी, उसकी वजह से उन्हें निशाना बनाने के लिए अमेरिका द्वारा साचिश रची गयी थी। अमेरिका ने आरोपों से इनकार किया था। शुक्रवार को बीबीसी के हार्डटॉक कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान चौधरी ने मेजबान स्टीफन सैकर के इस बयान से असहमति भी जतायी कि सैन्य प्रतिष्ठान ने पीटीआई के सत्ता में आने में मदद की थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने इस साक्षात्कार के अंश को उद्धृत किया है और उनके हवाले से कहा है, ‘‘पीटीआई को सत्ता में आने में 22 साल लग गये और मैं नहीं मानता कि सेना या कोई संस्था इतने लंबे समय तक आपका समर्थन कर सकती है।’’ पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘हम सत्ता में आये लेकिन, हां, हमें साजिश के तहत सत्ता से बेदखल कर दिया गया, जिसमें कुछ सैन्य जनरल शामिल थे और (सैन्य) प्रतिष्ठान ने इमरान खान को सत्ता से हटाने में बहुत सक्रिय भूमिका निभायी।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ पिछले सेना प्रमुख हमारी सरकार को हटाने में सक्रिय रूप से शामिल थे और दुर्भाग्य से यही तथ्य है।’’ जनरल बाजवा (61) तीन-तीन साल के दो कार्यकाल के लिए पाकिस्तान की सेना का प्रमुख रहने के बाद पिछले साल 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गये। वह 2016 में सेना प्रमुख नियुक्त किये गये थे और 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीन साल के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था।

read more
वनों की कटाई्: ज्यादातर यूरोपीय उपभोक्ता बीफ, सोयाबीन, रबड़, कॉफी खरीदना पसंद करते हैं
International वनों की कटाई्: ज्यादातर यूरोपीय उपभोक्ता बीफ, सोयाबीन, रबड़, कॉफी खरीदना पसंद करते हैं

वनों की कटाई्: ज्यादातर यूरोपीय उपभोक्ता बीफ, सोयाबीन, रबड़, कॉफी खरीदना पसंद करते हैं ज्यादातर यूरोपीय उपभोक्ता जिन वस्तुओं को खरीदना पसंद करते हैं उनमें ऐसी वस्तुएं अधिक होती हैं जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में वनों की कटाई से जुड़ी हैं। इनमें बीफ, सोयाबीन, ताड़ का तेल, रबड़, कॉफी, लकड़ी और कागज जैसी कृषि वस्तुएं शामिल होती हैं। ‘वनों को खतरे में डालने ’ वाली इन तथाकथित वस्तुओं का उपयोग हैमबर्गर से लेकर चॉकलेट बार तक के हजारों उपभोक्ता सामान में किया जाता है। यूरोपीय संघ दिसंबर में यह सुनिश्चित करने के लिए उन नियमों पर सहमत हुआ था कि आपूर्ति श्रृंखला उन प्रक्रियाओं और उत्पादों से मुक्त रहे जो वनों की कटाई का कारण बनते हैं। इन नियमों में कहा गया है कि कंपनियां यूरोपीय संघ में उन उत्पादों को बेचने में असमर्थ होंगी जो 2020 के बाद वनों की कटाई कर उत्पादित किए गए थे। इन नियमों को 2023 के मध्य में लागू किये जाने की उम्मीद है। कंपनियों को यह साबित करना होगा कि उनके उत्पाद कानूनी रूप से निर्मित हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए पांच सलाह देते हैं कि यूरोपीय संघ अनपेक्षित परिणामों से बचते हुए वैश्विक वनों की कटाई को कम कर सकता है।

read more
सेनेगल में बस दुर्घटना में 40 व्यक्तियों की मौत, कई अन्य घायल
International सेनेगल में बस दुर्घटना में 40 व्यक्तियों की मौत, कई अन्य घायल

सेनेगल में बस दुर्घटना में 40 व्यक्तियों की मौत, कई अन्य घायल सेनेगल में एक बस दुर्घटना में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 78 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी देश के राष्ट्रपति की ओर से रविवार को दी गई। राष्ट्रपति मैकी सॉल ने एक ट्वीट में कहा कि हादसा कैफरीन क्षेत्र के गनीवी गांव में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गनीबी में आज हुए सड़क हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने सोमवार से तीन दिनों के शोक की घोषणा की और कहा कि वह सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी परिषद का आयोजन करेंगे। लोक अभियोजक शेख डिएंग ने कहा कि दुर्घटना राष्ट्रीय सड़क संख्या एक पर हुई जब एक सार्वजनिक बस का टायर पंक्चर हो गया और उक्त वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गया। उन्होंने कहा कि कम से कम 78 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सोशल मीडिया पर आयी दुर्घटना की तस्वीरों में एकदूसरे से टकरायी क्षतिग्रस्त बसें और सड़क के किनारे मलबा दिखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़कों, खराब कारों और चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश में नियमित रूप से मोटर दुर्घटनाएं होती हैं। 2017 में, दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

read more
मिश्रा के सहयात्री ने कहा- नशे में धुत व्यक्ति को होश नहीं, पायलट भी जिम्मेदार
International मिश्रा के सहयात्री ने कहा- नशे में धुत व्यक्ति को होश नहीं, पायलट भी जिम्मेदार

मिश्रा के सहयात्री ने कहा- नशे में धुत व्यक्ति को होश नहीं, पायलट भी जिम्मेदार न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए एअर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में एक महिला पर पेशाब करने के आरोपी के सहयात्री एक अमेरिकी डॉक्टर ने कहा है कि नशे में व्यक्ति होश में नहीं हो सकता है, लेकिन चालक दल के सदस्यों ने ढिलाई बरती और अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे। डॉ.

read more
ओली ने कहा कि नेपाली कांग्रेस प्रचंड सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है
International ओली ने कहा कि नेपाली कांग्रेस प्रचंड सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है

ओली ने कहा कि नेपाली कांग्रेस प्रचंड सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आरोप लगाया है कि सीपीएन (माओवादी सेंटर) के प्रमुख पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की नयी सरकार के विश्वासमत हासिल करने से पहले ही शेर बहादुर देऊबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांगेस उसे गिराने की कोशिश कर रही है। नेपाल के सत्तारूढ़ दल यूएमएल के अध्यक्ष ओली ने रविवार को यहां प्रतिनिधि सभा के अपनी पार्टी के निर्वाचित सदस्यों के शिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘बाहरी शक्तियां’’ अब भी इसको लेकर कोशिश कर रही हैं कि क्या वे वर्तमान शासन को बदल सकती हैं। हालांकि उन्होंने किसी देश या संगठन का नाम नहीं लिया। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगुवाई वाली नेपाली कांग्रेस कुछ ‘विदेशी शक्तियों’ के समर्थन से नयी सरकार को विश्वासमत हासिल करने से पहले ही गिराने की कोशिश कर रही है। ओली ने कहा, ‘‘ हमारे मित्र सामने के दरवाजे से प्रवेश नहीं कर रहे हैं। वे हमारे अंदरूनी मामलों में दखल देने के लिए दीवार लांघकर आने की कोशिश कर रहे हैं जो संभव नहीं है। एक पड़ोसी से इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं थी।’’ उन्होंने हालांकि किसी देश का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि नेपालियों ने खुद ही नयी सरकार का गठन करके ‘बड़ी सफलता’ हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने आप ही सरकार बनाने में सक्षम हैं और मैं उनसे हमारे घरेलू मामलों में दखल नहीं देने की अपील करता हूं।’’ ओली का बयान मीडिया की इन खबरों के बीच आया है कि नेपाली कांग्रेस ने प्रतिनिधि सभा में पांचवें सबसे बड़े दल के रूप में उभरी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र लिंगडेन को प्रधानमंत्री के पद की पेशकश की है। हालांकि नेपाली कांग्रेस ने इस खबर का खंडन किया है। प्रचंड को 26 दिसंबर को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी। उससे पहले वह नेपाली कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठजोड़ से नाटकीय ढंग से बाहर आ गये थे और विपक्षी नेता ओली के साथ हाथ मिला लिया था। प्रचंड को सदन में स्पष्ट बहुमत के लिए 138 मतों की जरूरत है। ऐसी संभावना है कि वह 10 जनवरी को सदन में विश्वास हासिल करने का प्रयास करेंगे। उन्हें ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल -यूनीफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमल) और नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी समेत सात दलों के 169 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।

read more
जर्मनी: रासायनिक हमले की साजिश के संदेह में ईरानी गिरफ्तार
International जर्मनी: रासायनिक हमले की साजिश के संदेह में ईरानी गिरफ्तार

जर्मनी: रासायनिक हमले की साजिश के संदेह में ईरानी गिरफ्तार जर्मनी में घातक रसायनों से हमले की साजिश रचने के संदेह में एक ईरानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस और अभियोजकों ने कहा कि रविवार तड़के 32 वर्ष के एक व्यक्ति सहित दो लोगों को कैस्ट्रोप-रॉक्सेल शहर में हिरासत में लिया गया। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस व्यक्ति पर इस्लामी चरमपंथ से प्रेरित होकर एक गंभीर हमले की साजिश रचने का संदेह है। उन्होंने कहा कि रासायनिक हमले के लिए उसने कथित तौर पर ‘साइनाइड’ और ‘रायसिन’ प्राप्त किया था। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि विशेषज्ञों ने संदिग्ध के घर से सबूत एकत्र किए। समाचार एजेंसी के अनुसार अभियोजकों के एक प्रवक्ता ने बाद में कहा कि परिसर की प्रारंभिक तलाशी में कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला। इसका तुरंत खुलासा नहीं हुआ कि हमले की साजिश कितनी आगे बढ़ चुकी थी। डीपीए ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारी हर्बर्ट रील के हवाले से कहा कि अधिकारियों को “एक गंभीर सूचना मिली थी जिसके कारण पुलिस को उसी रात हस्तक्षेप करना पड़ा।” टैबलॉयड अखबार बिल्ड ने बताया कि जर्मन अधिकारियों को एक सहायक खुफिया एजेंसी से रासायनिक हमले की कथित योजना के बारे में जानकारी मिली थी। डीपीए ने एक अज्ञात जर्मन सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं था कि संदिग्ध ने ईरान की ओर से काम किया था, बल्कि उसने कथित तौर पर एक सुन्नी चरमपंथी समूह का समर्थन किया था। सुन्नी ईरान में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय है। जर्मन पुलिस ने पांच साल पहले एक ट्यूनीशियाई व्यक्ति और उसकी पत्नी को इस्लामिक स्टेट समूह के नाम पर हमले की साजिश रचने के संदेह में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें दोषी पाया गया और क्रमशः 10 और आठ साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।

read more
प्रिंस हैरी के साक्षात्कार से ब्रिटिश राज परिवार को करना पड़ सकता है आलोचनाओं का सामना
International प्रिंस हैरी के साक्षात्कार से ब्रिटिश राज परिवार को करना पड़ सकता है आलोचनाओं का सामना

प्रिंस हैरी के साक्षात्कार से ब्रिटिश राज परिवार को करना पड़ सकता है आलोचनाओं का सामना राजकुमार हैरी के एक साक्षात्कार में साझा किए गए संस्मरण के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार को अधिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। राजकुमार हैरी द्वारा ब्रिटिश चैनल ‘आईटीवी’ को दिए गए साक्षात्कार का प्रसारण रविवार शाम को किया जाएगा। हालांकि, साक्षात्कार के सामने आए कुछ हिस्सों ने पहले ही दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। साक्षात्कार के प्रसारण से पहले जारी कुछ हिस्सों में राजकुमार हैरी ने आईटीवी के पत्रकार टॉम ब्रैडबी से कहा कि वह 1997 में केवल एक बार तब रोये थे, जब उनकी मां राजकुमारी डायना का अंतिम संस्कार किया गया था। हैरी ने कहा कि जब उन्होंने और उनके भाई राजकुमार विलियम ने मां डायना के लंदन स्थित घर ‘केंसिंग्टन पैलेस’ के बाहर शोक जताने जुटी भीड़ का अभिवादन किया तो उन्हें अपनी भावनाओं को सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं करने को लेकर ग्लानि महसूस हुई। अपनी पुस्तक ‘‘स्पेयर’’ में राजकुमार हैरी ने अपने परिवार के उस कठोर लोकाचार को दोष देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘बहुत अच्छी तरह से सीखा था.

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero