सेबी ने 11 लोगों के खिलाफ भेदिया कारोबार के आरोप खारिज किए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 संस्थानों/व्यक्तियों के खिलाफ भेदिया कारोबार के आरोप सोमवार को खारिज कर दिए। आरोप थे कि उन्होंने एक्सिस बैंक के वित्तीय परिणामों से जुड़ी गैर प्रकाशित, मूल्य से लिहाज से संवेदनशील जानकारी व्हाट्सऐप संदेशों के जरिए कथित तौर पर प्रसारित की। सेबी ने आदेश में बताया कि जिन संस्थानों/व्यक्तियों पर लगे आरोप खारिज किए गए हैं वे हैं अमीश अरविंद मालबारी, अरविंद मालबारी, अमरीश सुरेश वकील, फानिल मोतीवाला, कुणाल रमन खन्ना, गौरव गिरीश देधिया, कोटक कैपिटल पार्टनर्स, हिंगलाज एंटरप्राइजेज, निधि मेहरा, भारत कुमार वी बागरेचा, मीता महेंद्र शाह और रोशन विवियान सालदन्हा। सेबी ने पिछले वर्ष टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट समेत आधी दर्जन कंपनियों के वित्तीय परिणामों के बारे में संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर आदान-प्रदान करने से जुड़े मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही का निपटारा किया था। व्हाट्सऐप लीक मामले में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ने मार्च 2021 में कुछ लोगों के खिलाफ सेबी के भेदिया कारोबार के आरोपों को खारिज कर दिया था। इस निर्णय को पिछले वर्ष सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने भी बरकरार रखा था। सेबी ने हाल के आदेश में इन 11 व्यक्तियों के खिलाफ भेदिया कारोबार के आरोप रद्द कर दिए हैं।
read moreपीएम गतिशक्ति मंच पर 12 मंत्रालय आंकड़ों के एकीकरण के चरण में स्वास्थ्य और पंचायती राज सहित सामाजिक क्षेत्र के 12 मंत्रालय पीएम गतिशक्ति पहल के साथ आंकड़ों के एकीकरण को लेकर अग्रिम चरण में हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर को लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए एक एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) की शुरूआत की। देश में प्रभावी और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित उपकरण बनाने की योजना है। पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली सभी ‘लॉजिस्टिक’ और संपर्क से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पीएम गति शक्ति पहल के तहत गठित नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) के माध्यम से संचालित किया जाता है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘उच्च शिक्षा, महिला और बाल विकास, जनजातीय मामले, पंचायती राज, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, खेल, ग्रामीण विकास, संस्कृति और डाक विभाग एनएमपी मंच पर आंकड़ों के एकीकरण को लेकर काफी आगे बढ़ चुके हैं।’’ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को आठ बुनियादी ढांचा मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां पीएम गतिशक्ति की प्रगति की समीक्षा की।
read moreसीतारमण ने कहा कि नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवंबर 2016 में की गई नोटबंदी को सही ठहराने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। सीतारमण ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद अपने कई ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, माननीय उच्चतम न्यायालय के नोटबंदी पर आए फैसले का स्वागत है। संविधान पीठ ने मामले पर सावधानीपूर्वक गौर करने के बाद 4:1 के बहुमत से दिए अपने फैसले में नोटबंदी को सही ठहराया है। इसके साथ ही इससे जुड़ी कई याचिकाओं को निरस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की अचानक घोषणा कर दी थी। सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने को इस अप्रत्याशित निर्णय का उद्देश्य बताया था। वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में न्यायालय के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा, इस बारे में सरकार और रिजर्व बैंक के बीच छह महीने तक परामर्श चला था। इस तरह का कदम उठाने का वाजिब कारण है और यह आनुपातिक परीक्षण पर खरा उतरता है। केंद्र का प्रस्ताव होने भर से निर्णय-निर्माण प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि बहुमत के निर्णय से असहमति जताने वाले न्यायाधीश ने भी नोटबंदी के कदम को एक अच्छी नीयत से उठाया गया एक सुविचारित कदम माना है।
read moreरेल मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति का नाम अब अक्षरधाम एक्सप्रेस होगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति का नाम बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के एक महीने तक चलने वाली शताब्दी समारोह के तहत की, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएपीएस के मौजूदा प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने 14 दिसंबर को की थी। अहमदाबाद शहर के बाहरी हिस्से में 600 एकड़ में स्थापित प्रमुख स्वामी महाराज नगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वैष्णव ने कहा, ‘‘प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप दिल्ली से अहमदाबाद को जोड़ने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम जल्द अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जाएगा।’’ वैष्णव ने बीएपीएस के मौजूदा महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद लिया और संप्रदाय के मानवीय कार्यों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म सात दिसंबर 1921 में हुआ था और वर्ष 1950 में वह बीएपीएस स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख बने। उनका निधन 13 अगस्त 2016 को हो गया था।
read moreतेदेपा ने भगदड़ के लिए जगन मोहन रेड्डी सरकार को ठहराया जिम्मेदार तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार रात को गुंटूर शहर में उसके एक कार्यक्रम में मची भगदड़ के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि विपक्षी दल अपने प्रचार की ‘‘सनक’’ को छिपाने के लिए पुलिस पर दोष मढ़ रहा है, जिसके कारण यह त्रासदी हुई। राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री आर.
read moreहिमाचल प्रदेश में 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध, एनडीपीएस मामलों में कुछ कमी हिमाचल प्रदेश में 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध और स्वापक औषधि मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत दर्ज मामलों में मामूली कमी आयी है वहीं भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनों के तहत दर्ज होने वाले मामलों में 220 की वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 1,700 मामले दर्ज किए गए थे जो 2022 में घटकर 1,606 रह गए हैं, वहीं एनडीपीएस कानून के तहत दर्ज मामले 2021 के 1,537 से घटकर 2022 में 1,516 रह गए हैं।
read moreजोधपुर-सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 26 घायल राजस्थान के पाली जिले में सोमवार तड़के जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे 26 यात्रियों को चोटें आईं। उनमें से एक के अलावा सभी यात्री उपचार के बाद अपने घर लौट गए। रेलवे ने यह जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार शाम घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसको सुदृढ़ करना प्रथम उद्देश्य है। उन्होंनेरेल संरक्षा आयुक्त को इस हादसे की जांच के आदेश दिए और कहा कि जांच के पश्चातइस घटना की वजह पता चल पायेगी और उन कारणों पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
read moreसुक्खू ने मनाली में ‘‘विंटर कार्निवाल’’ का उद्घाटन किया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कुल्लू जिले के मनाली में पांच दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय ‘‘विंटर कार्निवाल’’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर सुक्खू ने कहा कि पर्यटन, व्यापार, पारंपरिक मान्यताओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए ‘‘कार्निवल’’ का खासा महत्व है। उन्होंने कहा कि यह विभिन्न राज्यों के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक हडिंबा मंदिर में पूजा अर्चना की एवं सर्किट हाउस, मनाली से ‘‘कार्निवाल परेड’’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। सुक्खू ने बाद में एक आम सभा को भी संबोधित किया और महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को मौजूदा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये किए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मनाली में एक इनडोर स्टेडियम और ‘‘आइस-स्केटिंग रिंक’’ का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए सभी 10 वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है और उसने इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में, 15 जनवरी तक 18 सार्वजनिक परिवहन वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल दिया जाएगा। उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत मुख्यमंत्री के रूप में अपना पहला वेतन मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष में दिया। सरकार ने नए साल के अवसर पर इस राहत कोष का गठन किया था। अधिकारियों के अनुसार इसे जरूरतमंद छात्रों और बेसहारा महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाया गया है।
read moreराजौरी में आतंकवादियों की गोलीबारी के 14 घंटे बाद आईईडी विस्फोट में दो भाई-बहन की मौत जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के उस गांव में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई, जहां 14 घंटे पहले ही आतंकवादियों ने चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। संभवत: सुरक्षा चूक के कारण विस्फोट की यह घटना हुई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आतंकवादियों ने आईईडी (विस्फोटक उपकरण) रविवार को लगाया था और रविवार शाम गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी करने वाली पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा जांच किये जाने के दौरान विस्फोटक का पता नहीं चल सका था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि डांगरी गांव में रविवार को हुए हमले के पीड़ित प्रीतमलाल नाम के व्यक्ति के घर के पास हुए विस्फोट में समीक्षा शर्मा (16) और विहान कुमार शर्मा (4) की मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुए विस्फोट के समय मकान में लाल के रिश्तेदारों सहित कई लोग थे। दोनों घटनाओं में छह लोग मारे गये और 12 अन्य घायल हुए हैं। ग्राम सरपंच दीपक कुमार ने कहा कि यह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सुरक्षा में गंभीर चूक है। उन्होंने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, “यह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गंभीर सुरक्षा चूक है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।” घटना के कारण राजौरी शहर सहित पूरे जिले में प्रदर्शन होने और पूर्ण बंद की स्थिति रहने के बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि आईईडी(विस्फोटक उपकरण) विस्फोट का मकसद वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाना था, जो वहां पहुंचने वाले थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए यह एक सुनियोजित हमला था। उन्होंने राजौरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकारी घटनास्थल पर देर से पहुंचे। तब तक घटना हो चुकी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें (हमलावरों को) मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’ डीजीपी ने घोषणा की है कि ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) को हथियारों से फिर से लैस किया जाएगा। दरअसल, कुछ प्रदर्शनकारी नेताओं और स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यदि अधिकारियों ने वीडीसी के हथियार वापस नहीं लिये होते तो घटना टाली जा सकती थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानपरिषद सदस्य विबोध गुप्ता ने आरोप लगाया कि वीडीसी की 60 प्रतिशत बंदूकें वापस ले ली गई हैं। गुप्ता ने डीजीपी से कहा, ‘‘यह बाल कृष्ण (नामक व्यक्ति) थे, जिनके पास एक बंदूक थी और उन्होंने जवाबी गोलीबारी की, जिससे आतंकी भागने को मजबूर हुए। उनके इस कार्य ने गांव के 40 से अधिक लोगों की जान बचाई।’’ डीजीपी ने प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात की, जो मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पहुंचने तक मृतकों की अंत्येष्टि करने से इनकार कर रहे थे। बाद में शाम में, सिन्हा गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने ग्राम सरपंचों और पुलिस के साथ बैठक से पहले लोगों से कहा कि शोकाकुल परिवारों को हर सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपने मुझसे जो (सुरक्षा चूक और उपायों के बारे में) कहा है, मैं वादा करता हूं कि हम विषय की तह तक जाएंगे। जो कुछ भी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, वह की जाएगी।’’ उपराज्यपाल से मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शवों को मंगलवार सुबह दफनाने के लिए सहमत हो गये। सिन्हा ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम जांच के लिए डांगरी गांव पहुंच गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), जम्मू, मुकेश सिंह ने राजौरी में संवाददाताओं को बताया, “आईईडी एक बैग के नीचे रखा गया था।’’ जम्मू मंडल के आयुक्त रमेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना और पुलिस व्यापक तलाश अभियान चला रही है। सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। राजौरी में हुए हमले के स्थान पर पहुंचे डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘मैं इसलिए आया हूं कि परिवारों के साथ एकजुट होना बहुत जरूरी है। इसलिए कश्मीर जाने के बजाय, मैं सीधे यहां आया। और भी आईईडी लगाये गये हो सकते हैं।’’ डीजीपी प्रदर्शन स्थल पर भी पहुंचे और कहा कि राजौरी के लोगों ने पूर्व में आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हत्याओं को लेकर मुझे दुख है। यह दुख का विषय है। यह वीडीसी को मजबूत करने का समय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई बंदूकें वापस नहीं ली जाएंगी.
read moreबागपत में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यहां मवीकला में पहुंचेगी जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार की शाम को ही यहां पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी मंगलवार सुबह गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश की यात्रा शुरू करेंगे और शाम को बागपत में पहुंच जाएंगे। मंगलवार की रात में वह मवीकलां में एक फार्म हाउस में रुकेंगे और बुधवार की सुबहमवीकलां से वह फिर आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी यात्रा के स्वागत और प्रबंधन में जुट गये हैं। पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष डॉ.
read moreउत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कक्षा परियोजना की शुरुआत की उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में बदलने की दिशा में एक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ‘‘संपर्क एफएलएन टीवी’’ और ‘‘संपर्क साइंस टीवी’’ का उद्घाटन किया। ‘‘संपर्क एफएलएन टीवी’’ ऐसा उपकरण है जो किसी भी टेलीविजन सेट को ‘‘क्विज़, वर्कशीट और एनिमेटेड’’ सामग्री की विशेषता वाले पाठों के साथ संवादपरक मंच में बदल देता है। यह बिना किसी इंटरनेट सुविधा के ऑफलाइन काम करता है।
read moreमहाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए महाराष्ट्र के सरकारी कॉलेजों के सात हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। उनकी मांगों में छात्रावासों की गुणवत्ता में सुधार करना और सहायक तथा एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरना शामिल है। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान न देकर आपातकालीन सेवाओं को बंद करने पर विचार करने के लिए उन्हें मजबूर कर रही है जब कोरोना वायरस के स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के नए उपस्वरूप को लेकर आशंकाएं हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि उन्होंने रेज़िडेंट डॉक्टरों से वार्ता करने को कहा है और उनसे मामले को नहीं खींचने काआग्रह किया है। एमएआरडी ने हड़ताल का आह्वान किया है। उसका दावा है कि सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थी छात्रावासों की खराब गुणवत्ता के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। रेज़िडेंट डॉक्टरों ने 1,432 वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती और एसोसिएट और सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरने की मांग की है।
read moreजेल अधिकारियों ने कहा कि शीजान खान के मामले में जेल मैनुअल का पालन किया जाएगा अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान के मामले में विचाराधीन कैदियों से संबंधित जेल नियमावली का पालन किया जाएगा। अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत को सोमवार को यह जानकारी दी। शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में खान के साथ अभिनय किया था। अभिनेत्री ने वसई के पास धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी। शर्मा और खान का प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों हाल में अलग हो गए थे। खान (28) को 25 दिसंबर को शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह न्यायिक हिरासत में ठाणे केंद्रीय जेल में बंद हैं। खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने वसई की सत्र अदालत से आग्रह किया था कि अभिनेता के जेल में बाल न कटवाएं जाएं, ताकि वह आगे धारावाहिक की शूटिंग कर सकें। इसके बाद ठाणे केंद्रीय जेल के अधिकारियों ने अदालत में कहा कि विचाराधीन कैदियों से संबंधित जेल नियमावली का पालन किया जाएगा। अदालत ने सोमवार तक इस संबंध में रोक लगा दी थी और जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। जेल अधिकारियों के अनुसार, केवल सिख कैदी लंबे बाल रख सकते हैं, जबकि हिंदुओं को चोटी रखने और मुसलमान दाढ़ी रखने की अनुमति है। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि खान को जेल नियमावली के मुताबिक ही खाना दिया जाएगा। जेल अधिकारियों ने कहा कि खान की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत अभिनेता के वकील ने अदालत से आग्रह किया था।
read moreजयशंकर ने ऑस्ट्रिया में अपने समकक्ष से बात की, कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रिया के अपने समकक्ष अलेक्जेंडर शालेनबर्ग के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों पर ‘‘खुली और सार्थक’’ चर्चा की तथा दोनों पक्षों ने भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए प्रवासन एवं यात्रा सुगमता सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां पहुंचे जयशंकर ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन और चांसलर कार्ल नेहमर सहित इस देश के नेताओं के साथ उनकी व्यापक बातचीत ‘‘हमारे संबंधों के साथ मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर’’ ऑस्ट्रिया के दृष्टिकोण को समझने में बहुत मूल्यवान है। उन्होंने यहां शालेनबर्ग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक परिस्थितियों पर खुली और सार्थक चर्चा की। मैं यही कहूंगा कि हमारे दृष्टिकोण समान हैं, हालांकि स्पष्ट रूप से हम अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं.
read moreUnique Travel Experiences । दुनियाभर के इन अनोखे फेस्टिवल्स को अपनी 2023 की बकेट लिस्ट में शामिल करना न भूलें साल 2020 में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को अलग-थलग करके रख दिया था। लोग अपने घरों में कैद हो गए थे, हर जगह बस नकारात्मकता फैली हुई थी और दुनिया मानों रुक सी गयी थी। महामारी का यह बुरा दौर दो सालों तक चला, लेकिन फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। साल 2020 के बाद 2022 में लोगों ने खुली हवाओं में नए साल का जश्न मनाया। टूटकर बिखरने के बाद दुनिया एक बार फिर से जीवित हो गई। महामारी से निकलने का बड़े उत्साह के साथ जश्न मनाया गया। 2022 के बाद 2023 का भी बड़े धमाकेदार तरीके से दुनियाभर में स्वागत हुआ। लोगों को हर चीज का आनंद लेने के लिए एक बार फिर से मौका मिला है, जिन्हें घर रहकर निकलना अच्छा नहीं होगा। इसलिए आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शामिल होकर आप जिंदगी का खुलकर और जोश के साथ आनंद उठा सकते हैं।
read moreसीएसी ने चयनर्ता के आवेदकों से भविष्य के खाका के बारे में पूछा अशोक मल्होत्रा की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने सोमवार को राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के आवेदको के साक्षात्कार में भविष्य की योजना से जुड़े सवाल किये जिसमें रोहित शर्मा के बाद टीम की कप्तानी, विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत के विकल्प के अलावा अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों और युवा स्पिनरों से जुड़े सवाल प्रमुख थे। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक सीएसी ने उम्मीदवारों से पूछा कि ‘रोहित शर्मा की कप्तानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी प्रारूपों में तीन साल की नेतृत्व योजना क्या होनी चाहिए?
read moreरेनशॉ ने कहा कि भारत दौरे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन पर ध्यान दें ऑस्ट्रेलिया टीम में करीब पांच साल बाद वापसी से खुश टेस्ट क्रिकेटर मैट रेनशॉ ने कहा किबुधवार से सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अगर उन्हें चुना जाता है तो वह दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इस बायें हाथ के 26 साल के बल्लेबाज ने 2018 में रेगमाल (सैंडपेपर) प्रकरण से सुर्खियों में आये केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) टेस्ट के बाद राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने अब तक 11 टेस्ट खेले है जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 184 रहाहैं।
read moreआगर ने कहा कि भारत में टेस्ट खेलना शुरू से ही सपना रहा है ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा है और वह फरवरी में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उपमहाद्वीप की स्पिनरों के अनुकूल विकेटों पर गेंदबाजी करने की संभावना से ही रोमांचित हैं। ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है जहां वह चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए एगर ने कहा कि भारत में खेलना उनका शुरू से सपना रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार एगर ने कहा,‘‘ यह मेरे दिमाग में था। मुझे वहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को देखने में आनंद आता था और मैं शुरू से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता रहा हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ भारत में टेस्ट मैचों को टीवी पर देखना रोमांचक होता है क्योंकि विकेट अलग तरह के होते हैं। उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है। मैं निश्चित तौर पर इस दौरे पर जाना चाहूंगा लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है।’’ बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने अब तक चार टेस्ट मैचों में नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 63 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 41.
read moreधामने टाटा ओपन से हुए बाहर, दिखाया दमदार जज्बा भारत के मानस धामने को सोमवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल के पहले दौर में माइकल ममोह से हार का सामना करना पड़ा लेकिन 15 साल का का यह खिलाड़ी मैच के दौरान अपने बेखौफ रवैये से छाप छोड़ने में सफल रहा। देश में आयोजित होने वाले सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंट (एटीपी 250 स्पर्धा) में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने के बाद धामने को शीर्ष स्तर के टेनिस का अनुभव मिला। वह हालांकि विश्व रैंकिंग के 115 वें पायदान के खिलाड़ी के खिलाफ 2-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। धामने ने शारीरिक रूप से मजबूत और तकनीकी रूप से बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भविष्य की झलक दिखायी। उन्होंने दिखाया कि अगर सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिले तो वह आने वाले दिनों में शीर्ष स्तर पर लगातार खेल पायेंगे। वह शॉट में ताकत की कमी के कारण अपने प्रतिद्वंद्वी को लगातार परेशान करने में विफल रहे लेकिन अपने बेखौफ खेल से वाइल्ड कार्ड प्रवेश को सही ठहराया। मैच के बाद 24 साल अमेरिका के खिलाड़ी ममोह ने कहा, ‘‘ मैं इसकी (टक्कर) उम्मीद नहीं कर रहा था। उसने मुझे आश्चर्यचकित किया। उसका भविष्य अच्छा है।’’
read moreसुखजीत ने कहा कि भारत विश्व कप में एफआईएच प्रो लीग के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड सुखजीत सिंह ने कहा कि इस महीने भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले विश्व कप में टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन और इंग्लैंड तथा राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्स के खिलाफ खेलने के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला से टीम के कई सकारात्मक पहलू सामने आए और उसे उन क्षेत्रों का भी पता चला जिन पर काम करने की जरूरत है। भारत 13 से 29 जनवरी के बीच विश्वकप की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया भर की 16 टीमें भाग लेंगी। भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार सुखजीत ने कहा,‘‘ हमारे पूल में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स हैं। हम पिछले साल प्रो लीग में स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा हमने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्स का सामना किया था। इसलिए हम अपने उन मैचों के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तथा सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखकर उसी अनुसार तैयारी करेंगे।’’ भारत अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम 27 दिसंबर से ही राउरकेला में अभ्यास कर रही है। पहली बार विश्वकप में खेलने जा रहे सुखजीत ने कहा,‘‘ हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली। इस दौरे के कई सकारात्मक पहलू रहे लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार की जरूरत है। इसलिए हम अभ्यास में उन क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं।
read moreअभिमन्यु ईश्वरन अपने नाम के स्टेडियम में प्रथम श्रेणी मैच खेलने के लिए तैयार बंगाल की रणजी टीम मंगलवार को जब देहरादून स्थित ‘अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम’ में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए उतरेगी तो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए दस्तक दे रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अपने नाम के स्टेडियम में खेलते दिखेंगे। अभिमन्यु के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन के क्रिकेट को लेकर जूनून का ही यह नतीजा है, जिन्होंने 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से बहुत बड़ी राशि खर्च की। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे ईश्वरन ने मैच की पूर्व संध्या पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मेरे लिए एक ऐसे मैदान पर रणजी मैच खेलना गर्व का क्षण है जहां मैंने एक युवा खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट का ककहरा सीखा है। यह स्टेडियम उनके (पिता) जज्बे और कड़ी मेहनत का नतीजा है। घर आकर हमेशा अच्छा अहसास होता है लेकिन एक बार जब आप मैदान पर होते हो तो ध्यान बंगाल के लिए मैच जीतने पर होता है।’’ संन्यास के बाद दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम का नामकरण कोई नयी बात नहीं है लेकिन ऐसे ज्यादा उदाहरण नहीं हैं जहां राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करने के बाद भी किसी सक्रिय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम हो। एंटीगा में विव रिचर्ड्स मैदान , तरौबा (त्रिनिदाद और टोबैगो) में ब्रायन लारा स्टेडियम या ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर मैदान का नामकरण दिग्गजों के शानदार करियर के खत्म होने के बाद हुआ। इस मामले में अभिमन्यु का ‘अभिमन्यु स्टेडियम’ में खेलना वास्तव में पिता और पुत्र दोनों के लिए एक विशेष मौका है। इस दर्शनीय मैदान में फ्लडलाइट्स (दूधिया रोशनी) भी हैं। इस मैदान में पिछले कुछ वर्षों से बीसीसीआई अपने मैच करा रहा है। इसमें बहुत सारे घरेलू मैच (सीनियर, जूनियर, महिला और आयु-वर्ग) आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी स्टेडियम के मालिक ने खुद प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला है। आरपी ईश्वरन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, मुझे नहीं लगता कि ऐसे कई उदाहरण हैं, लेकिन मेरे लिए यह कोई उपलब्धि नहीं है। हां, यह अच्छा लगता है लेकिन असली उपलब्धि तब होगी जब मेरा बेटा भारत के लिए 100 टेस्ट खेल सके। मैंने यह स्टेडियम सिर्फ अपने बेटे के लिए नहीं बल्कि खेल के प्रति अपने जुनून के लिए बनाया है।’’
read more‘गल्फ जायंट्स’ ने आईएलटी20 के उद्घाटन सत्र के लिए जर्सी लॉन्च की अडानी स्पोर्ट्स लाइन की स्वामित्व वाली टीम गल्फ जायंट्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होने वाली ‘वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20)’ के पहले सत्र के लिए सोमवार को अपनी जर्सी लॉन्च की। आईएलटी20 का आयोजन 13 जनवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होगा। छह टीमों की इस लीग में गल्फ जायंट्स का नेतृत्व जेम्स विन्स करेंगे जबकि जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लावर टीम के मुख्य कोच है।
read moreकॉनवे का शतक, सलमान ने दिलाई पाकिस्तान को वापसी डेवोन कॉनवे के अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक जड़कर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन पाकिस्तान ऑफ स्पिनर आगा सलमान के तीन विकेट की मदद से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन सोमवार को यहां अंतिम सत्र में वापसी करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और चाय के विश्राम के कुछ देर बाद तक उसका स्कोर एक विकेट पर 234 रन था। इसके बाद हालांकि उसने पांच विकेट खोए जिससे दिन का खेल समाप्त होने पर उसका स्कोर छह विकेट पर 309 रन था। कॉनवे ने 191 गेंदों का सामना करके 122 रन बनाए जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है। पाकिस्तान की तरफ से सलमान ने 55 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 44 रन देकर दो विकेट लिए हैं। टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद ने 101 रन देकर एक विकेट लिया है। न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद कॉनवे ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम लाथम (71) के साथ पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। यह लगातार दूसरा मैच है जबकि उन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। कॉनवे ने इसके बाद पूर्व कप्तान केन विलियमसन (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान को विकेट में कुछ घास होने के बावजूद पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली। नसीम शाह ने लंच के बाद लाथम को पगबाधा आउट किया। पाकिस्तान ने पिच को देखते हुए अपनी अंतिम एकादश में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को रखा है। उसके तेज गेंदबाज हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाए जिन्होंने पहले सत्र में अपनी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 119 रन तक पहुंचाया था। कॉनवे ने लंच के बाद 156 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चाय के विश्राम के बाद बदलाव के तौर पर सलमान को गेंद थमाई जिन्होंने कॉनवे को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया।
read moreहार्दिक ने कहा कि पंत की मौजूदगी से फर्क पड़ता ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी निश्चित रूप से भारतीय टीम के संतुलन पर भारी प्रभाव डालेगी लेकिन टी20 प्रारूप में भारत के नये कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय अपने साथी खिलाड़ी के ‘शीघ्र स्वस्थ होने’ की कामना कर रहे हैं। पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे। उन्हें हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे। जब हार्दिक से पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है। हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।’’
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero