Akhilesh Yadav ने BJP पर क्रूज को लेकर गलत दावा करने का लगाया आरोप समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को लेकर शनिवार को गलत दावा करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि उन्हें पता चला है कि इस तरह की सेवा 17 साल से चल रही है। सपा अध्यक्ष ने यहां पार्टी नेता मनोज कुमार पांडेय की मां की पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह जो पानी का जहाज है यह पिछले कई वर्षों से चल रहा है। यह नया नहीं है मुझे तो किसी ने जानकारी दी है कि 17 साल से चल रहा है। उन्होंने कहा,‘‘ सुनने में यहां तक आया है कि पानी के जहाज में बार भी है। ‘बार’ है या नहीं यह तो भाजपा के सदस्य ही बता सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना किया। नदी में चलने वाला जहाज एमवी गंगा विलास अपने पहले सफर पर रवाना हो गया। यह 51 दिनों के अपने सफर में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा। इस दौरान यह भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक रवाना हुए हैं।
read moreनितिन गडकरी को धमकी मिलने के बाद उनके आवास, कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति द्वारा खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर धमकी भरे कॉल करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को यहां उनके आवास और कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और वह हत्या के एक मामले में कर्नाटक में बेलगावी की एक जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए अपराध शाखा की टीम को वहां भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया जेल में बंद कैदी के पास एक मोबाइल फोन है, जिसका इस्तेमाल वह धमकी भरे कॉल करने के लिए करता था।
read moreकेंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने Telangana के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत में ‘तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति’ होने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को कहा कि राव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना कर सकते हैं लेकिन उन्हें इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जिससे देश की प्रतिष्ठा कम हो। भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए राव ने बृहस्पतिवार को कहा था कि धार्मिक और जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थितियां सामने आएंगी और देश में तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘राव का परिवार’ इस तरह की टिप्पणियां कर रहा है, जिससे देश का मान घटता है और छवि खराब होती है। रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि भारत में बम विस्फोट, कर्फ्यू, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मामलों में कैसे कमी आई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के हजारों बच्चे देश के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में डल झील के पास नारे लगा रहे हैं। रेड्डी ने कहा, “क्या उनके लिए देश अफगानिस्तान जैसा बन रहा है?
read moreविदेश में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के धन-प्रेषण में गिरावट जारी दूसरे देशों में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की तरफ से स्वदेश भेजी जाने वाली रकम लगातार घटती जा रही है और दिसंबर में यह सिर्फ दो अरब डॉलर रह गई। यह 31 महीनों का सबसे निचला स्तर है। स्थानीय समाचारपत्र द डॉन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक एसबीपी ने कहा है कि विदेशों से पाकिस्तान भेजी गई राशि दिसंबर 2022 में 2.
read moreकोयला खदान खोलने की अनुमति मिलने पर प्रदर्शन बैंक गारंटी में होगा पहला संशोधन कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए यह तय किया है कि नीलाम की गई कोयला खदान को खोलने की अनुमति मिलने पर प्रदर्शन बैंक गारंटी (पीबीजी) में पहला संशोधन किया जाएगा। पीबीजी किसी बोलीकर्ता की तरफ से उधार देने वाले संगठन को दी जाने वाली एक तरह की गारंटी होती है। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि निविदा दस्तावेज के प्रावधानों के अनुसार सफलतापूर्वक नीलाम की गई प्रत्येक कोयला खदान के लिए पेश किए जाने वाले पीबीजी को साल की शुरुआत में अप्रैल महीने के राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) के आधार पर संशोधित किया जाएगा। वर्ष 2020 में कोयला खदान की वाणिज्यिक नीलामी शुरू होने के बाद से एनसीआई दोगुना हो गया है लिहाजा पीबीजी संशोधन प्रावधानों में छूट के लिए कोयला उद्योग से मंत्रालय को कई अनुरोध मिले थे। मंत्रालय के इस कदम से कोयला खदानों के परिचालन के दौरान बोलीदाताओं पर वित्तीय बोझ कम होने की उम्मीद है और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों की बिक्री में बोली लगाने वालों की भागीदारी भी बढ़ने की संभावना है।
read moreएचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 20 percent बढ़कर 12,698 करोड़ रुपये देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 19.
read moreCBIC ने कहा कि सीमा शुल्क खिलौनों के आयात की बारीकी से निगरानी कर रहा है केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शनिवार को कहा कि सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात पर करीबी नजर रख रहा है और गुणवत्ता नियंत्रण तथा सुरक्षा मानदंड को दरकिनार करने के नये तौर-तरीकों से लगातार निपट रहा है। सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का गुणवत्ता चिह्न न होने और नकली लाइसेंस का इस्तेमाल करने की वजह से देशभर के हवाई अड्डों और मॉल में हैमलीज और आर्चीज सहित प्रमुख खुदरा स्टोरों से एक महीने में 18,600 खिलौने जब्त किए गए हैं।
read moreसस्ते आयातित तेलों की भरमार होने से खाद्यतेलों कीमतों में गिरावट बंदरगाहों पर सस्ते आयातित तेलों का भंडार जमा होने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि गुजरात की मंडियों में मकर संक्रांति की छुट्टियों के कारण कारोबारी गतिविधियां ठप रहने से मूंगफली तेल तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। दूसरी ओर बंदरगाहों पर सस्ते आयातित हल्के तेलों की भरमार होने से भी देशी हल्के तेल तिलहन (सॉफ्ट आयल) कीमतों में गिरावट आई। सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्यतेलों के दाम काफी टूटे हैं और देशी तेल तिलहनों की लागत अधिक होने के कारण सरसों, मूंगफली और सोयाबीन, बिनौला जैसे देशी हल्के तेल तिलहन कीमतों पर भारी दबाव है। सूत्रों ने कहा कि देश को ऐसे सस्ते आयातित तेलों पर अंकुश लगाने की पहल करनी होगी अन्यथा इनके सामने आने वाली सरसों की फसल और पहले आ चुके सोयाबीन का खप पाना लगभग असंभव हो जाएगा और हमारा स्टॉक और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देश भी अपने तेल तिलहन उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी नीतिगत बदलाव समय समय पर करते रहते हैं। तेल तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रयासरत भारत को भी अपने तिलहन तेल के हित में वातावरण बनाने की आवश्यकता है। सूत्रों ने कहा, हमें इस संदर्भ में सबसे पहले तो शुल्कमुक्त आयात की छूट समाप्त करनी होगी और इन आयातित तेलों पर आयात शुल्क लगाने की ओर ध्यान देना होगा। छूट से खुदरा बाजार में न तो ग्राहक और तेल उद्योग और न ही किसानों को कोई फायदा मिलता दिख रहा है। सोयाबीन के शुल्क मुक्त आयात की समयसीमा एक अप्रैल से खत्म हो जाएगी। लेकिन सूरजमुखी पर यह छूट जारी है जिसेबंद करने के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि बंदरगाह पर सोयाबीन, सूरजमुखी तेल के आयात का खर्च 102-103 रुपये प्रति लीटर बैठता है और ग्राहकों को यह तेल खुदरा बाजार में 125-135 रुपये के भाव पर मिलना चाहिये। लेकिन देश के किसी भी कोने में यह 175-200 रुपये प्रति लीटर तक के दाम पर बिक रहा है। मॉल और बड़ी दुकानों में ग्राहकों को ये तेल, अधिकतम खुदरा मूल्य मनमाना ढंग से तय करने की वजह से ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ता है।
read moreएफसीआई में कथित भ्रष्टाचार के मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः गोयल केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच से सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को सचेत हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न की सरकारी खरीद और वितरण के लिए सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत एफसीआई में भ्रष्टाचार जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गोयल ने यहां एफसीआई के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर उद्घाटन भाषण में यह बात कही।
read moreअधिक उपज वाली फसलों का रकबा बढ़ने से गेहूं उत्पादन 50 लाख टन बढ़ेगाः IIWBR फसल वर्ष 2022-23 में देश का गेहूं उत्पादन 11.
read moreसमृद्धि माफी योजना के तहत MCD को मिला 55.
read moreCAI ने 2022-23 सत्र के लिए कपास फसल का अनुमान घटाकर 330.
read moreखुशनुमा मौसम के बीच नौ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी माघ मेला के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर शनिवार दोपहर दो बजे तक करीब नौ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। पिछले दो दिनों से यहां मौसम खुशनुमा रहने से भोर से ही स्नानार्थी गंगा में स्नान के लिए आ रहे हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मकर संक्रांति पर दोपहर दो बजे तक करीब नौ लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। गंगा और संगम के तट पर बनाए गए सभी 14 घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर चार बजे से ही बनी हुई है। उन्होंने बताया कि चूंकि मकर संक्रांति 15 जनवरी को भी माना गया है, इसलिए कल दोपहर तक पुण्यकाल में लोगों का गंगा स्नान जारी रहने की संभावना है। इससे पूर्व, प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर पांच लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया था। माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुगम स्नान के लिए इस साल 14 घाट बनाए गए हैं जिनकी कुल लंबाई 6,000 फुट से अधिक है। मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिए गंगा नदी पर पांच पांटून पुल (पीपे के पुल) बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि माघ मेले में कुल 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो एसपी, तीन एएसपी, 9 सीओ और 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
read moreपूर्व केंद्रीय मंत्री Sharad Yadav का मप्र के गांव में अंतिम संस्कार वरिष्ठ समाजवादी नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री का अंतिम संस्कार शाम करीब पांच बजे पुत्र शांतनु बुंदेला और पुत्री सुभाषिनी ने उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया। यादव का बृहस्पतिवार को 75 साल की उम्र में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। इससे पहले दिन में यादव का पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान से दिल्ली से भोपाल पहुंचा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। यादव के पार्थिव शरीर को भोपाल से सड़क मार्ग से लगभग 100 किलोमीटर दूर अंखमऊ ले जाया गया। दिग्विजय सिंह पार्थिव शरीर के साथ भोपाल हवाई अड्डे से अंखमऊ गांव गए। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अंखमऊ गांव पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यादव उनके पड़ोसी थे क्योंकि उनके गांव नर्मदा नदी के दोनों ओर स्थित थे। चौहान ने कहा, ‘‘यादव जयप्रकाश आंदोलन के प्रमुख स्तंभ थे। वे बचपन से ही अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे। विद्यार्थी जीवन में ही राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़ गए। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति की दिशा बदल दी।’’ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने अंखमऊ गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि शरद यादव ने न केवल छात्र राजनीति का वैभव देखा है, बल्कि दलगत राजनीति में भी जबलपुर का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वैचारिक अंतर्विरोध हो सकते हैं लेकिन उनके साथ घनिष्ठता कभी कम नहीं हुई। दिग्विजय सिंह और पटेल के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, नर्मदापुरम के सांसद राव उदय प्रताप सिंह और कई अन्य नेता अंतिम संस्कार के समय अंखमऊ में मौजूद थे। जद (यू) मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख और यादव के करीबी सहयोगी गोविंद यादव ने कहा कि एक छात्र नेता के रूप में शुरुआत करने के बाद, 1974 में मप्र में जबलपुर से लोकसभा उपचुनाव में शरद यादव की जीत कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी उम्मीदवार के रूप में हुई थी। इससे उनकी राष्ट्रीय राजनीति में शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में शरद यादव सात बार लोकसभा सदस्य और चार बार राज्यसभा सदस्य रहे। गोविंद यादव ने कहा कि जबलपुर के अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के बदायूं और बिहार के मधेपुरा से भी लोकसभा चुनाव जीते, जो किसी भी राजनेता के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि थी।
read morePunjab सरकार ने 10 IAS अधिकारियों के तबादले किए पंजाब सरकार नेभारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अधिकारियों का शनिवार को तबादला किया। इनमें फिरोज़पुर और मोहाली के उपायुक्त भी शामिल हैं। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि राजेश धीमान को फिरोज़पुर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है जो अमृत सिंह का स्थान लेंगे। आदेश के मुताबिक, अमृत सिंह कोपर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के निदेशक और पंजाब विरासत पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। आशिका जैन को मोहाली का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वह अमित तलवार का स्थान लेंगी।
read morePunjab Governor ने कहा: देश पूर्व सैनिकों की कुर्बानियों का हमेशा ऋणी रहेगा पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार को पूर्व सैनिकों के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि देश पूर्व सैनिकों की कुर्बानियों का हमेशा ऋणी रहेगा। पुरोहित ने सातवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर चंडीगढ़ स्थित वायु सेना अड्डे में पूर्व सैनिकों की एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। हाल ही में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी हवाई कमान की बागडोर संभालने वाले एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने भी इस सभा को संबोधित किया। सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को पूर्व सैनिकों के नि:स्वार्थ समर्पण और बलिदान को मान्यता देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। पुरोहित ने अपने संबोधन में परोक्ष रूप से 1971 के युद्ध की तरफ इशारा किया। उन्होंने तत्कालीन सरकार का नाम लिये बगैर कहा कि सुलह-समझौते की मेज पर चीजें बिगड़ गईं। पंजाब के राज्यपाल ने कहा, “मैं लोकसभा में तीन बार (बतौर सांसद) रह चुका हूं और हर बार मैं रक्षा सलाहकार समिति का हिस्सा था। इस दौरान मैंने रक्षा मामलों की संपूर्ण जानकारी हासिल की। मैंने संसद में रक्षा मामलों से जुड़े सवाल भी उठाए।” उन्होंने आगे कहा, “हम सियाचिन और कश्मीर भी गए। कश्मीर पहुंचकर मैंने (बिना किसी का नाम लिये) उन्हें समझाया था कि हमारी सेना ने (पाकिस्तान के) इलाके पर नियंत्रण हासिल कर लिया था.
read moreJaishankar ने कहा कि भारत की जवाबी प्रतिक्रिया से पता चलता है कि देश किसी के दबाव में नहीं आएगा विदेश मंत्री एस.
read moreविश्व भारती ने एक प्रोफेसर को हटाए जाने के संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखे जाने पर अप्रसन्नता जताई जाने-माने भाषाविद नोम चोमस्की सहित 250 से अधिक शिक्षाविदों की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर विश्व भारती के एक प्रोफेसर को हटाए जाने और उनसे हस्तक्षेप की अपील करने के तीन दिन बाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी करके इस बात पर अप्रसन्नता जताई है। विश्वविद्यालय ने अपने बयान में इस बात पर अप्रसन्नता जताई कि हस्ताक्षरकर्ताओं ने वास्तविक हालात का पता लगाए बगैर पत्र पर हस्ताक्षर किए। विश्व भारती की प्रवक्ता डॉक्टर महुआ बनर्जी की ओर से शुक्रवार शाम को जारी बयान में यह दावा किया गया कि प्रोफेसर सुदीप्त भट्टाचार्य एक संगठन के पदाधिकारी थे, जिसकी कोई संस्थागत मान्यता नहीं है और कार्यकारी परिषद ने कदाचार के लिए उनके खिलाफ पूर्व में 14 बार आरोप पत्र पेश किए थे। बयान में कहा गया कि भट्टाचार्य के कदाचार में परिसर में विश्वविद्यालय की संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के लिए छात्रों को उकसाना, पूर्व में कुलपति तथा रजिस्ट्रार का घेराव,2020 में प्रख्यात स्तंभकार तथा राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्त का घेराव आदि शामिल है।
read moreमुख्यमंत्री गहलोत से मिले वाणिज्य मंत्री गोयल, जी-20 के मंत्री समूह की बैठक पर चर्चा केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और जयपुर में अगस्त में प्रस्तावित जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक के संबंध में चर्चा की। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली बैठक के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। गहलोत ने अधिकारियों को जी-20 वाणिज्य एवं निवेश मंत्री समूह की बैठक के दौरान बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। बयान के अनुसार, इस दौरान गोयल ने कहा कि उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के आयोजन की विश्व भर में सराहना हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार की इसके लिए प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर जी-20 शेरपा बैठक आयोजन के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों से अधिकारियों के समूह लगातार राजस्थान आ रहे हैं ताकि राज्यों में होने वाली जी-20 की बैठकों का बेहतर आयोजन कर सकें। इस दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में आस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, ब्रिटेन व अमेरिका सहित कुल 21 सदस्य देश, 11 आमंत्रित देश एवं क्षेत्रीय समूह तथा विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, एशियाई विकास बैंक जैसे वाणिज्य एवं उद्योग क्षेत्र के कुल 9 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित कुल 41 प्रतिभागी शामिल होंगे।
read moreउत्तराखंड : स्थानीय निवासियों का दावा, जोशीमठ के हालात की राह पर सेलांग गांव भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव सेलंग में भी जोशीमठ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका मंडरा गई है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से खेतों और कई घरों में दरारें दिखाई दे रही हैं। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर स्थित सेलंग के निवासियों ने कहा कि वे डरे हुए हैं और जोशीमठ संकट ने उनके डर को और बढ़ा दिया है। ग्रामीण अपनी दुर्दशा के लिए एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सेलंग निवासी विजेंद्र लाल ने पीटीआई-से कहा कि इस परियोजना की सुरंगें गांव के नीचे बनाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि इन सुरंगों में से एक के मुहाने के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल जुलाई, 2021 में ढह गया और नजदीक का पेट्रोल पंप भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। लाल ने कहा कि ढह गए होटल के पास स्थित घरों को भी खतरा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘गांव के नीचे एनटीपीसी की नौ सुरंगें बनी हैं। सुरंगों के निर्माण में बहुत सारे विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था जिससे गांव की नींव को नुकसान पहुंचा है।’’ लगभग 15 घरों में दरारें आने का दावा करते हुए ग्रामीण ने कहा, ‘‘गांव की मुख्य बस्ती से 100 मीटर नीचे एक जल निकासी प्रणाली भी बनाई जा रही है, जिससे कुछ मीटर की दूरी पर गांव की ओर दरारें नजर आने लगी हैं।’’ सेलंग गांव के वन पंचायत सरपंच शिशुपाल सिंह भंडारी ने कहा कि एनटीपीसी परियोजना के कारण निवासियों का जीवन दयनीय हो गया है। भंडारी ने कहा, ‘‘कई आवेदन भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘नुकसान करीब एक दशक पहले उस समय शुरू हुआ था, जब एनटीपीसी ने इलाके में सुरंग खोदनी शुरू की थी। लोगों ने विरोध किया तो एनटीपीसी ने एक निजी कंपनी के माध्यम से घरों का बीमा करवाया। लेकिन, अब जब मकानों में दरारें आ रही हैं तो वह मकान मालिकों को मुआवजा देने से बच रहा है।
read moreAkhilesh Yadav का आरोप, भाजपा सरकार की निवेशक सम्मेलन को बताया फर्जी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का इन्वेस्टर मीट (निवेशक सम्मेलन) धोखा है। रायबरेली में उत्तर प्रदेश की विधानसभा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय की मां की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार का इन्वेस्टर मीट (निवेशक सम्मेलन) धोखा है।
read moreकांग्रेस नेता Santokh Chowdhary का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन कांग्रेस नेता एवं जलंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी का शनिवार सुबह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिसके बाद यात्रा 24 घंटे के लिए रोक दी गई। चौधरी 76 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने चौधरी के निधन पर शोक जताया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चौधरी के शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शनिवार सुबह यात्रा में चौधरी के उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की तस्वीरें साझा कीं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चौधरी को पार्टी का एक मेहनती नेता और मजबूत स्तंभ बताया।
read moreशाहजहांपुर में अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत शाहजहांपुर जिले में शनिवार की शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम हरदोई निवासी राकेश (45) तथा उनका बेटा पिंटू (22) बाइक से निगोही से वापस लौटकर हरदोई जा रहे थे कि तभी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेली मोड़ पर ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। कुमार ने बताया कि दूसरी घटना जिले के थाना पुवायां में मोहम्मदी मार्ग पर धर्मागतपुर गांव के पास की है। उन्होंने कहा कि रितिका (10) सड़क के किनारे बकरी चरा रही थी कि तभी पुवायां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। रितिका की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार आगे एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गयी। हादसे में साइकिल सवार की भी मौत हो गयी जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं में वाहनों का पता नहीं लग पाया है और पुलिस द्वारा वाहनों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
read moreसबरीमला के अयप्पा मंदिर में ‘मकरविलाक्कू’ अनुष्ठान संपन्न, हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए केरल के पथानामथिट्टा जिले के सबरीमला स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में शनिवार को ‘मकरविलाक्कू’ अनुष्ठान के दिन दर्शनार्थियों की लंबी कतार देखी गई और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान अयप्पा की पूजा अर्चना की। ‘मकरविलाक्कू’ अनुष्ठान दो महीने की तीर्थ यात्रा के समापन के अवसर पर किया जाता है। पारंपरिक काले रंग के परिधान में हजारों श्रद्धालु सिर पर ‘इरिमुडी केट्टु’ (भगवान अयप्पा को समर्पित करने के लिए लाए गए सामान की पारंपरिक पोटली) लिए धैर्यपूर्वक भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में खड़े रहे।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero