दलाई लामा से मिले नीतीश, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। दलाई लामा दो साल के अंतराल के बाद यहां आए हैं। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा यहां तिब्बती मठ में ठहरे हुए हैं। नीतीश कुमार अपराह्न करीब 12:40 बजे तिब्बती मठ पहुंचे। उनकी मुलाकात करीब आधा घंटा चली। इस मुलाकात के बाद, नीतीश कुमार महाबोधि मंदिर गए। कहा जाता है कि भगवान बुद्ध को वहीं ज्ञान प्राप्त हुआ था। अति महत्वपूर्ण लोगों के आगमन के मद्देनजर मंदिर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर में पूजा करने के बाद कुमार ने कुछ समय प्रसिद्ध बोधि वृक्ष के पास बिताया, जिसके बारे में कहा जाता है कि बुद्ध ने वहां ध्यान किया था। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर साल, इस समय, बड़ी संख्या में लोग बोधगया आते हैं, जहां वे प्रार्थना करते हैं और प्रवचन सुनते हैं। सदियों पुरानी परंपरा का महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से पालन नहीं किया जा सका.
read moreराजस्थान प्रभारी रंधावा ने कांग्रेस में बाकी संगठनात्मक नियुक्तियां जल्द होने का संकेत दिया कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को संकेत दिया कि पार्टी के राज्य संगठन में बाकी नियुक्तियां जल्द ही कर दी जाएंगी। रंधावा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय नेताओं के साथ संगठन के बारे में उन्होंने चर्चा की है और फिलहाल उनका जोर पार्टी संगठन बनाने पर है। उन्होंने कहा, अभी तो मैंने संगठन के बारे में बात की है.
read moreवनिता शर्मा ने कहा- हत्या का मामला हो सकता है तुनिषा की मौत; उसका धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया उनकी बेटी की मौत हत्या का मामला हो सकती है। उन्होंने तुनिषा के सह-अभिनेता शीज़ान खान और उसके परिवार पर उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश का भी आरोप लगाया। तुनिषा ने पिछले सप्ताह पालघर में टेलीविजन सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के शीज़ान खान के साथ रिश्ते थे। उन्होंने कहा कि तुनिषा ने खान के मोबाइल फोन की जांच की थी, लेकिन हाल में उसे गहरा झटका लगा जब उसकी व्हाट्सएप चैट किसी अन्य महिला के साथ मिली। वनिता ने कहा कि जब तुनिषा ने खान से इस बारे में बात की, तो उसने उसे यह कहते हुए थप्पड़ मार दिया कि वह जो चाहे, करने के लिए आजाद है। ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ शो में काम कर रहीं 21 साल की तुनिषा 24 दिसंबर को पालघर के वसई के पास धारावाहिक के सेट पर शौचालय में लटकी मिली थीं। खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। खान फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
read moreगैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर 10 महिलाएं अनशन पर बैठी भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए उचित अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर 10 महिलाएं यहां नीलम पार्क में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन निर्जला अनशन पर बैठ गई हैं। मालूम हो कि भोपाल शहर के बाहरी इलाके में स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) के कीटनाशक संयंत्र से दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव होने से 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस जहरीले रिसाव से पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित भी हुए।
read moreरिजिजू ने कहा कि एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी बख्शा नहीं जाएगा केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि जो भी अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस साल सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मुद्दे पर चिंता जताते हुए रीजीजू ने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस घोटाले के पीछे के सच का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। ईटानगर के समीप नाहरलगुन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लोकसभा में अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले रीजीजू ने कहा, ‘‘नौकरी घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती से जांच होनी चाहिए। यह घोटाला हम सभी के लिए चिंता की बात है, क्योंकि एपीपीएससी एक स्वायत्त निकाय है और इसमें काम कर रहे लोगों को इसके बारे में पुन: विचार करना चाहिए।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने इस घटना का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें सुझाव दिया कि आयोग के सभी सदस्यों को जनता का विश्वास तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि किसी को भी जांच प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जांच एजेंसी को स्वतंत्र रूप से काम करने दीजिए और जो भी घोटाले में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’ गौरतलब है कि यह कथित पेपर लीक घोटाले का मामला तब सामने आया, जब एक उम्मीदवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। गत 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था। जांच एजेंसी ने आठ दिसंबर को यहां यूपिया में जिला एवं सत्र अदालत में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
read moreनारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी। बनर्जी रेलवे स्टेशन पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं द्वारा ‘जय श्री राम’ का नारा लगाये जाने से असहज दिखीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी.
read moreपवार ने कहा कि सीएम ने शीतकालीन सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दों पर जवाब देने से परहेज किया महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने यहां शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानमंडल में उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा तक नहीं की। विधानसभा और विधान परिषद का 19 दिसंबर से शुरू हुआ सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। पवार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष ने चार ‘दागी’ मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्रियों अब्दुल सत्तार और संजय राठौड़ का बचाव किया जिन्हें अलग-अलग मामलों में उच्च न्यायालय की विपरीत टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा, ‘‘सरकार ने न तो कार्रवाई की और न ही इस मुद्दे पर संतोषजनक जवाब दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल (भगत सिंह कोश्यारी) को महाराष्ट्र की महान हस्तियों का कथित तौर पर अपमान करने वाली टिप्पणियों के लिए हटाने की मांग की थी।’’ उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इस संबंध में समुचित जवाब नहीं दिया। विपक्ष के नेता ने कहा कि 10 दिनों के सत्र के दौरान कई मौकों पर मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे। पवार ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों में मराठी भाषी लोगों की समस्याओं को उठाया, लेकिन सरकार जवाब देने में विफल रही। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने फसल बीमा और कपास, धान, संतरे और सोयाबीन के लिए लाभकारी कीमतों के मुद्दों पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 78,000 करोड़ रुपये की पूरक मांगों को पेश करना वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण नहीं था। इस बीच कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की आलोचना करते हुए उन पर विपक्ष की मांगों को नहीं सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन पर भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को फसल नुकसान होने पर सिर्फ पांच या 50 रुपये का मुआवजा मिल रहा है। पटोले ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार ने धान किसानों के लिए 300 रुपये से 400 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस की घोषणा की है, लेकिन राज्य की पिछली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने 700 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया था।
read moreआरक्षण की नई श्रेणियों को लेकर अस्पष्टता, विपक्षी दलों ने स्पष्टता न होने का दिया हवाला वोक्कालिगा और लिंगायत के लिए दो नई ओबीसी श्रेणियां बनाने और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा के एक हिस्से का उपयोग करके उनकी आरक्षण मांग को पूरा करने के कर्नाटक सरकार के फैसले को लेकर विपक्ष ने स्पष्टता की कमी का हवाला दिया है। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने चुनाव के लिए इस कदम को “राजनीतिक हथकंडा” बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने पूछा कि बृहस्पतिवार को कैबिनेट के फैसले के नतीजे से किसी समुदाय को और किस तरह से फायदा हुआ है।
read moreमोदी ने कहा कि सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर रिकॉर्ड निवेश कर रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार रिकार्ड निवेश कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मोदी ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डों की तरह विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए चार रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत की और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज कोलकाता पहुंचना था, लेकिन शुक्रवार तड़के उनकी मां हीराबेन का निधन हो गया। गांधीनगर के मुक्ति धाम में प्रधानमंत्री की मां का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अहमदाबाद से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल लाइनों का दोहरीकरण और उनके विद्युतीकरण का काम रिकॉर्ड गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी माल ढुलाई गलियारे देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत उस भूमि से की गई हैं जहां ‘वंदे मातरम्’ का जयघोष हुआ था।’’
read moreकेरल में मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत : राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया केरल सरकार ने पथनमथिट्टा में एक नदी में आयोजित मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में शुक्रवार को विभागीय जांच का आदेश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने इस संबंध में मुख्य सचिव वी पी जॉय को निर्देश दिया। उसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी दिव्या एस अय्यर ने घटना के संबंध में एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी है। बाढ़ से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित मॉक ड्रिल में बिनु सोमन (34) कीझवईपुर के पास मणिमाला नदी में डूबता नजर आया था जो स्वयंसेवक के रूप में काम करता था। हालांकि, बिनु सोमन को बचाया गया था और अधिकारियों ने तिरुवल्ला के एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था, बाद में दिन में उसकी मृत्यु हो गई। इससे पहले, केरल राज्य मानवाधिकार आयोग (केएसएचआरसी) ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी। आयोग ने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अगर बचाव कर्मी समय पर पहुंच जाते तो बिनु सोमन की जान बचाई जा सकती थी। मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि बिना किसी एहतियात के आयोजित मॉक ड्रिल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन था और सोमन की दुखद मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। केएसएचआरसी की सदस्य वी के बीना कुमारी ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के प्रमुख और पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी को उन परिस्थितियों की जांच करने के बाद अगले 15 दिनों के भीतर एक स्पष्टीकरण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसके कारण यह त्रासदी हुई थी। आयोग इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। बाढ़ और भूस्खलन से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम की तैयारियों का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को पथनमथिट्टा जिले में विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
read moreभाजपा ने बिहार में नगर निकाय चुनाव में उसके समर्थित अधिकतर प्रत्याशियों की जीत का दावा किया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में उसके द्वारा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार नगर निकाय चुनाव जीत गये हैं। शुक्रवार को मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए। ऐसे कई उम्मीदवावारों ने भी विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की है जिनके बारे में समझा जाता है कि वे सत्तारूढ़ महागठबंधन द्वारा समर्थित हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव राजनीतिक दल की तर्ज पर नहीं हुए और किसी उम्मीदवार की जीत को किसी राजनीतिक दल की जीत घोषित नहीं किया जा सकता है। वैसे तो कई स्थानों पर मतों की गिनती अभी चल ही रही है लेकिन सीता साहू ने पटना नगर निगम की महापौर के रूप में वापसी की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘भाजपा समर्थित साहू’ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मजाबी को 18,529 मतों के अंतर से हराया। अन्य उम्मीदवार चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5,251 मतों से हराकर उपमहापौर का पद जीता। इस बार महापौर और उपमहापौर के पदों के लिए चुनाव सीधे आम जनता के मतों द्वारा किया गया। पहले इन पदों पर वार्ड पार्षद के मतों से लोग निर्वाचित होते थे। कई नेताओं के करीब रिश्तेदारों ने चुनाव लड़ा जबकि कई ने सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन के समर्थन का दावा किया। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ‘‘नगर निकाय के चुनाव का नतीजा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि लोगों ने बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार को नकार दिया है। पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सिवान और सारण समेत कई नगर निगमों में कई भाजपा समर्थित ज्यादातर उम्मीदवार महापौर और उपमहापौर के पद जीत गये हैं। भाजपा के दावे पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है। चूंकि नगर निकाय चुनाव पार्टी निशान पर नहीं लड़े गये, ऐसे में कोई कैसे किसी व्यक्तिगत उम्मीदवारों की जीत को अपनी जीत बता सकता है।.
read moreहेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर मेक्सिको की खाड़ी में गिरा, लापता लोगों की तलाश निलंबित अमेरिका में मैक्सिको की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों को तलाशने का काम अमेरिकी तटरक्षकों ने निलंबित कर दी। न्यू ओरलियांस में तटरक्षक के आठवें जिला मुख्यालय के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर जोस हर्नांडेज ने बताया कि तलाशी दल तबतक तलाशी का काम फिर से शुरू नहीं करेगा जबतक उसे कोई नयी सूचना हाथ नहीं लग जाती। तलाश एवं बचाव मिशन के समन्वयक (तटरक्षक) लेफ्टिनेंट कोमोडोर केविन कीफे ने कहा, ‘‘तलाश निलंबित करना हमेशा एक मुश्किल निर्णय होता है।’’ न्यू ओरलियांस के दक्षिणपूर्व हिस्से में मिसीसिपी नदी के मुहाने पर साउदवेस्ट चैनल (जलधारा) से करीब 10 किलोमीटर दूर एक ऑयल प्लेटफॉर्म (तेल उत्खनन मंच) से इस हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें पायलट और तीन तेल श्रमिक थे। आमतौर पर हेलीकॉप्टर इस जगह और खाड़ी के बीच श्रमिकों को लाने-ले जाने का काम करते हैं। हर्नांडेज ने कहा कि इस दुर्घटना के लिए मौसम जिम्मेदार जान नहीं पड़ता है, क्योंकि बृहस्पतिवार को इस क्षेत्र में तूफान की कोई खबर नहीं थी। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि वह इस हादसे की जांच कर रहा है। तटरक्षक दल के सदस्यों ने नौका और हेलीकॉप्टर की मदद से लापता लोगों की 180 वर्गमील क्षेत्र में आठ घंटे तक तलाश की, हालांकि कोई सुराग नहीं मिल सका है।
read moreवैश्विक अनिश्चितताओं के बीच जारी रहेगी महंगाई के खिलाफ जंग इस साल ज्यादातर समय महंगाई के आरबीआई के संतोषजनक स्तर छह प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद खुदरा मुद्रास्फीति धीरे-धीरे नरम पड़ रही है। हालांकि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति को और कम करने के प्रयास जारी रहेंगे। वर्ष के दौरान कच्चे तेल और खाद्य तेलों, दालों तथा सब्जियों की कीमतों में तेजी के चलते मुद्रास्फीति उच्च स्तर पर बनी रही। रूस-यूक्रेन युद्ध ने महंगाई को हवा दी, जिसने वैश्विक आपूर्ति व्यवस्था को बाधित किया और कई वस्तुओं की कीमतों को बढ़ा दिया। भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) ने इस साल मई के बाद से अल्पकालिक उधार दर (रेपो) में 2.
read moreकारोबारी सदस्यों की तकनीकी गड़बड़ी के समय निवेशकों को राहत दिलाएगा सेबी का मंच अब कारोबारी सदस्यों के मंच पर तकनीकी खामियों की वजह से निवेशकों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों और निपटान निगमों से निवेशकों की मदद के लिए एक मंच तैयार करने को कहा। यह मंच कारोबारी सदस्यों की तरफ से सेवाओं में व्यवधान की स्थिति में निवेशकों की मदद करेगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद निवेशक जोखिम कटौती पहुंच (आईआरआरए) मंच को पेश करने का फैसला किया है। मंच को चालू करने के लिए अगले साल एक अक्टूबर तक का समय दिया गया है। यह कदम ट्रेडिंग सदस्यों (टीएम) की प्रणाली में गड़बड़ियों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है। कारोबारी सदस्यों के मंच पर तकनीकी गड़बड़ी होने पर जो निवेशक ‘ट्रेडिंग’ उद्देश्य से पैसा लगाये होते हैं, उन्हें खासकर बाजार में उतार-चढ़ाव होने पर उसे उपयुक्त समय पर बंद करने यानी उससे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता। सेबी ने शुक्रवार को एक परिपत्र में कहा कि शेयर बाजार आईआरआरए सेवा प्रदान करने के लिए एक संयुक्त मंच विकसित करेंगे ताकि निवेशकों को टीएम द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्रेडिंग सेवाओं के व्यवधान के मामले में ‘खुली स्थिति’ (शेयर में कारोबार के दौरान लगाया गया पैसा) को बंद करने/या लंबित आदेशों को रद्द करने का अवसर प्रदान किया जा सके।
read moreभारतीय कंपनियों ने अधिग्रहण में दिखाई तेजी; सीमेंट, खुदरा, दवा पर रहा जोर वैश्विक स्तर पर भारत के एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने के बीच वर्ष 2022 में कॉरपोरेट जगत ने अधिग्रहण सौदों को लेकर मजबूती दिखाई। आलोच्य अवधि के दौरान भारतीय कंपनियों ने उद्योग में अपनी स्थिति में सुधार करने का प्रयास किया और सीमेंट, खुदरा, दवा क्षेत्र और वाणिज्य क्षेत्रों में तेजी से करोड़ों रुपये के मूल्य वाले अधिग्रहण सौदों को अंजाम दिया। हालांकि इस साल भारतीय उद्योग ने अपने दो दिग्गजों- टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर को खोया। मिस्त्री का निधन एक सड़क दुर्घटना में जबकि किर्लोस्कर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वर्ष 2022 में सीमेंट उद्योग सुर्खियो में रहा। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने सितंबर महीने में 6.
read moreएनएससी, डाकघर जमाओं पर ब्याज दरें बढी, पीपीएफ में कोई बदलाव नहीं सरकार ने शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.
read moreयूआईडीएआई ने आधार कार्ड के इस्तेमाल में दी सजगता बरतने की सलाह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने निवासियों से आधार का इस्तेमाल करते समय सजगता बरतने का अनुरोध करते हुए कहा है कि लोगों को बैंक खाता, पैन या पासपोर्ट जैसे दूसरे पहचान निर्धारण दस्तावेजों की तरह आधार के इस्तेमाल में भी ध्यान रखना चाहिए। आधार क्रमांक जारी करने वाले निकाय यूआईडीएआई ने कहा है कि देश के निवासियों को अपना आधार कार्ड या उसकी प्रतियों को इधर-उधर नहीं छोड़ना चाहिए। इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया एवं अन्य सार्वजनिक मंचों पर अपना आधार क्रमांक भी साझा करने से परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही प्राधिकरण ने कहा है कि आधार क्रमांक का इस्तेमाल करने पर मोबाइल फोन पर आने वाले आधार-ओटीपी की जानकारी किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें एम-आधार का पिन नंबर भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए। यूआईडीएआई ने अपने परामर्श में कहा है कि, आप लाभ उठाने एवं सेवाओं के लिए अपनी पसंद से आधार का इ्स्तेमाल विश्वास के साथ करें। लेकिन इसके इस्तेमाल में कुछ उसी तरह की सजगता बरतें जैसा आप बैंक खाता, पैन या पासपोर्ट जैसे अन्य पहचान प्रमाणों के साथ करते हैं। प्राधिकरण उन निवासियों को वर्चुअल आइडेंटिफायर के सृजन की सुविधा भी देता है जो अपना आधार क्रमांक किसी को नहीं बताना चाहते हैं। इसके अलावा आधार को लॉक करने की सुविधा भी दी जाती है।
read moreस्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में मिला जुला रुख दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार कोमिले जुले रुख वाले कारोबार के दौरान सरसों तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई जबकि विदेशों में तेजी के रुख के बीच सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के दाम मजबूत बंद हुए। दूसरी ओर मांग होने के बावजूद ऊंचे भाव पर लिवाली कम होने से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 1.
read moreआंकड़ों के विश्लेषण में कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग का उपयोग करेगा आरबीआई आंकड़ों के विश्लेषण एवं सूचना के सृजन के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) युक्त प्रणाली रिजर्व बैंक के मध्यम-अवधि वाले रणनीति प्रारूप उत्कर्ष 2.
read moreजयशंकर ने कहा कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की राह पर है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को साइप्रस में निवेशकों से कहा कि भारत वैश्विक समुदाय के लिए एक विनिर्माण केंद्र बनने की राह पर है और वर्ष 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का भी लक्ष्य रखा गया है। साइप्रस के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने यहां भारतीय उच्चायोग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हुई प्रौद्योगिकी एवं ढांचागत प्रगति ने दुनिया का ध्यान भारत में निवेश की ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि भारत और साइप्रस के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।
read moreबुनियादी उद्योगों का उत्पादन नवंबर महीने में 5.
read moreकोविड असर: दिल्ली के व्यापार संगठन का दावा, नये साल के कारोबार में 30 प्रतिशत का नुकसान कुछ देशों में कोविड-19 महामारी के मामलों में तेजी के चलते नए साल के कारोबार में 30 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी के एक उद्योग संगठन ने यह दावा किया है। पिछले दो वर्षों के दौरान महामारी ने नए साल के जश्न को प्रभावित किया। वहीं इस बार व्यापारी 2023 को बड़े पैमाने पर शुरू करने की तैयारी में लगे हुए थे। दिल्ली के उद्योग संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने कहा कि रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल एवं होटल बुकिंग, कपड़े, आभूषण तथा वाहन समेत कई क्षेत्रों में बिक्री में उछाल आया है। हालांकि, चीन और जापान में कोविड प्रभावित लोगों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिलने से भारत में भी महामारी को लेकर डर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के डर के साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। संगठन के सदस्य बृजेश गोयल ने कहा कि आमतौर पर नए साल में 500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है लेकिन इस बार यह 350 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। व्यापारी संघ के महासचिवों विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने कहा कि बाजारों में ग्राहकों की संख्या में भी 30 से 40 प्रतिशत की कमी आई है। दिल्ली में गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम से करीब दो लाख लोग रोजाना आते थे, लेकिन यह संख्या भी घट गई है।
read moreएनडीटीवी पर अडाणी समूह का नियंत्रण स्थापित, संस्थापक रॉय दंपती ने दिया इस्तीफा अडाणी समूह ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.
read moreपाकिस्तान के बलूचिस्तान में विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगी, कर्फ्यू लागू किया गया पाकिस्तान के बलूचिस्तान में प्रांतीय सरकार ने इस सप्ताह के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ हुए हिंसक संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद बंदरगाह शहर ग्वादर में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ कर्फ्यू लागू कर दिया है। एक आधिकारिक वक्तव्य में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। मौलाना हिदायतुर रहमान के नेतृत्व में हक दो तहरीक (एचडीटी) नामक संगठन से जुड़े प्रदर्शनकारी लगभग दो महीने से स्थानीय मछुआरों की जगह मशीनीकृत नौकाओं के जरिए अवैध रूप से मछली पकड़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस इलाके के स्थानीय मछुआरे अपनी आजीविका के लिए पीढ़ियों से मछली पकड़ने के व्यापार पर निर्भर हैं। आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा विरोध प्रदर्शन इस हफ्ते हिंसक हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप झड़पें हुईं, जिसमें मंगलवार को एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता असलम खान ने बताया कि हाशमी चौक पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद कांस्टेबल यासिर के गले में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने कहा कि प्रांतीय सरकार ने पहले ही एचडीटी की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है और विरोध का कोई कारण नहीं है।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero