चीन ने सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता अध्ययन के लिए नेपाल में विशेषज्ञों की टीम भेजी नेपाल में नयी सरकार के गठन के एक दिन बाद चीन ने नेपाल-चीन सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए मंगलवार को विशेषज्ञों की एक टीम काठमांडू भेजी। चीन के करीबी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंड’’ ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। चीनी दूतावास ने ट्विटर पर कहा, ‘‘चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे के व्यवहार्यता अध्ययन और सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञ टीम मंगलवार को पहुंची तथा दूतावास प्रभारी वांग शिन ने उनका स्वागत किया।’’
read moreकोसोवो में सर्ब लोगों ने और अवरोधक लगाए उत्तरी कोसोवो में सर्ब समुदाय के लोगों ने मंगलवार को सड़कों पर और अवरोधक लगा दिए। इससे एक दिन पहले सर्बिया ने सीमा के पास अपने सैनिकों को तैनात कर दिया था। हालांकि अंतराराष्ट्रीय समुदाय ने सर्ब लोगों से पहले लगाए गए अवरोधकों को हटाने की मांग की थी। उत्तरी कोसोवो के शहर मित्रोविका में रातभर में भारी ट्रकों को सड़कों पर खड़ा कर दिया। यह शहर कोसोवो सर्ब और जातीय अल्बानिया में बंटा हुआ है। कोसोवो में जातीय अल्बानिया के लोग बहुसंख्यक हैं। हाल में संकट सामने आने के बाद, यह पहली बार है कि सर्ब समुदाय ने प्रमुख शहर की सड़कों को अवरूद्ध कर दिया। अबतक कोसोवो-सर्बिया सीमा की ओर जाने वाली सड़कों पर ही अवरोधक लगाए थे। सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने कहा है कि उन्होंने सेना को “ (कोसोवो में) हमारे लोगों और सर्बिया की रक्षा करने के लिए” सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने दावा किया कि कोसोवो देश के उत्तरी हिस्से में कोसोवो सर्ब लोगों पर हमला करने की योजना बना रहा है और उसने जबरन उन अवरोधकों को हटा दिया जिन्हें सर्ब लोगों ने 18 दिन पहले कोसोवो सर्ब समुदाय के पूर्व पुलिस अधिकारी की गिरफ्तार के विरोध में लगाए थे। वूसिक ने कहा कि वह यूरोपीय संघ और अमेरिकी मध्यस्थों से बातचीत कर रहे हैं ताकि शांति कायम रखी जा सके और मौजूदा संकट का कोई समाधान निकल सके। सर्बिया की प्रधानमंत्री अना बर्नाबिक ने मंगलवार को इन दावों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि सर्बिया ने हथियारबंद लोगों को कोसोवो भेजा है जो शायद अवरोधकों की रक्षा कर रहे हैं।
read moreचयनकर्ताओं के साक्षात्कार के लिए 29 दिसंबर को हो सकती है सीएसी की बैठक अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की 29 दिसंबर को मुंबई में नयी राष्ट्रीय चयन समिति के संभावित उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए बैठक होने की संभावना है। समझा जाता है कि बीसीसीआई साक्षात्कार के लिए नामों को छांटने की प्रक्रिया में है और पिछली चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा के मध्य क्षेत्र के अपने सहयोगी हरविंदर सिंह के साथ सूची में शामिल होने की काफी संभावना है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो 29 दिसंबर को सीएसी की मुंबई में बैठक होनी है। इसी में चयनित नामों का साक्षात्कार भी होगा। ’’
read moreवर्ष 2022 में भी भारतीय भारोत्तोलन में मीराबाई का दबदबा रहा बरकरार मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक जीतकर वर्ष 2022 में भारतीय भारोत्तोलन में अपना दबदबा बरकरार रखा जबकि अन्य खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी चमक बिखेरी। मणिपुर की रहने वाली मीराबाई ने राष्ट्रमंडल खेलों में 49 किग्रा में पहला स्थान हासिल करके भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। यहां राष्ट्रमंडल खेलों में उनका तीसरा पदक और लगातार दूसरा स्वर्ण पदक था। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर साल का शानदार अंत किया। इससे पहले उन्होंने 2017 में इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
read moreवॉर्नर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त पिछले कुछ समय से लचर प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। वॉर्नर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं। उसकी कुल बढ़त 197 रन की हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने के समय ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स केरी नौ रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी का आकर्षण वॉर्नर का दोहरा शतक रहा। उन्होंने इस बीच स्टीव स्मिथ (85) के साथ तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के 15 मिनट बाद वॉर्नर भी पांव में ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर चले गए। वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के 10वें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया भले ही मजबूत स्थिति में पहुंच गया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी से पहले उसके दो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन चोटिल हो गए हैं। ग्रीन जब छह रन पर खेल रहे थे तब एनरिक नोर्किया की गेंद उनकी उंगली पर लगी और उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी। बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने मैदान छोड़ने से पहले अपनी पारी में 254 गेंदें खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाए। यह उनका कुल 25वां और जनवरी 2020 के बाद पहला शतक है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज नोर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी। इससे काफी समय तक खेल रुका रहा। खेल शुरू होने के दो गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। वॉर्नरने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।
read moreसाइना एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल को 14 से 19 फरवरी के बीच दुबई में होने वाली एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में शामिल किया गया है। भारतीय बैडमिंटन संघ के सीनियर चयन समिति की 25 दिसंबर को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करने के लिए ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को चुना गया। समिति ने विश्व रैंकिंग के आधार पर एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, पीवी सिंधु और पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को सीधे प्रवेश देने का फैसला किया।
read moreदक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर भारतीय महिला टीम ने बढत बनाई भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में बढत बना ली। यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40 .
read moreआवेश के चार विकेट से मध्यप्रदेश ने रेलवे की पारी को 274 रन पर समेटा आवेश खान (69 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मौजूदा चैम्पियन मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में मंगलवार को शुरुआती दिन रेलवे की टीम को पहली पारी में 87.
read moreधापोला के आठ विकेट से उत्तराखंड ने हिमाचल को 49 रन पर समेटा तेज गेंदबाज दीपक धापोला के आठ विकेट की मदद से उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन हिमाचल प्रदेश को 49 रन पर समेट दिया। 32 वर्ष के धापोला ने 8.
read moreसमर्थ की शतकीय पारी से कर्नाटक मजबूत स्थिति में सलामी बल्लेबाज आर समर्थ की 140 रन की शानदार पारी और मयंक अग्रवाल (50) तथा विशाल ओनत (नाबाद 73) के साथ पहले और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारियों के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में गोवा के खिलाफ मंगलवार को तीन विकेट पर 294 रन बनाये। कर्नाटक के कप्तान मयंक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अर्धशतक लगाते हुए समर्थ के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। मयंक ने 82 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े। वह लक्ष्य गर्ग (48 रन पर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए। समर्थ को इसके बाद ओनत का अच्छा साथ मिला और दोनों ने अर्जुन तेंदुलकर, गर्ग, दर्शन मिसल और मोहित रड़कर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। समर्थ की 238 गेंद में 14 चौके जड़ित पारी का अंत तेंदुलकर (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हुआ। समर्थ ने लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा। उन्होंने इससे सेना और पुडुचेरी के खिलाफ भी तीन अंक में रन बनाये थे। मिसल (73 रन पर एक विकेट) ने पारी के 86वें ओवर में निकिन जोस (नौ रन) को आउट कर गोवा को तीसरी सफलता दिलायी। ग्रुप के अन्य मैचों में थुंबा में केरल ने जलज सक्सेना के पांच विकेट से छत्तीसगढ़ को 50 ओवर के अंदर 149 रन पर आउट कर स्टंप्स तक दो विकेट पर 100 रन बना लिये। राजस्थान ने पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट पर 333 रन बनाये। मानव सुतार 95 रन पर खेल रहे है जबकि दीपक हुड्डा ने 94 रन का योगदान दिया। सेना ने चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी से जमशेदपुर में झारखंड के खिलाफ छह विकेट पर 326 रन बनाकर शानदार शुरुआत की।
read moreपाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की दमदार शुरूआत डेवोन कोंवे और टॉम लाथम के नाबाद अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी के 438 रन के जवाब में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिये। कोंवे 82 और लाथम 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। बीस साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में अभी भी मेजबान से 273 रन पीछे है। कोंवे ने 19 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे करके जॉन एफ रीड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 57 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब पाकिस्तान ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील पर डीआरएस नहीं लिया। टीवी रिप्ले से जाहिर था कि कोंवे का बल्ला नोमान अली की गेंद पर लगा था। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 17 विकेट लेने वाले अबरार अहमद की गेंदों को दोनों बल्लेबाजों ने सहजता से खेला। कोंवे ने 89 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। लाथम ने 96 गेंद में 50 रन पूरे किये जिसमें छह चौके शामिल थे। चोटिल शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान का तेज आक्रमण बेहद कमजोर था जिसका न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फायदा उठाया। इससे पहले सलमान आगा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां करके 103 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके शामिल थे। वह आउट होने वाले आखिरी पाकिस्तानी बल्लेबाज थे। न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने उन्हें आउट किया जो उनका 350वां टेस्ट विकेट था। इस साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने वाले सलमान का पुछल्ले बल्लेबाजों ने बखूबी साथ दिया। इससे पहले पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम कल के ही स्कोर 161 रन पर आउट हो गए।
read moreभारतीय फुटबॉल का रणनीतिक खाका सात जनवरी को पेश किया जाएगा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने राज्य संघों के साथ बैठक में भाग लेने के बाद मंगलवार को बताया कि भारतीय फुटबॉल का बहुप्रतीक्षित रणनीतिक खाका सात जनवरी को पेश किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने की, जिसमें राज्यों के प्रतिनिधि भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। एआईएफएफी की वेबसाइट के मुताबिक प्रभाकरण ने कहा, ‘‘ हम रणनीतिक ढांचे पर चर्चा करने के लिए फिर से मिलेंगे। हमने इसे आप सभी के सुझावों को लेकर तैयार किया है। इसे सात जनवरी को पेश किया जायेगा।’’
read moreतमिलनाडु के तेज गेंदबाजों ने दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोका फॉर्म में चल रहे ध्रुव शोरे लगातार तीसरा शतक जमाने से चूक गये जिससे तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के पहले दिन मंगलवार को दिल्ली को छह विकेट पर 212 रन पर रोक दिया। शोरे ने 168 गेंद में 66 रन बनाये जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू ने 107 गेंद में 57 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 105 रन जोड़े। पहले डेढ घंटे के बाद पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी हो गई थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने 22 ओवरों में 59 रन देकर और एल विग्नेश ने 19 ओवरों में 42 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। इससे पहले तमिलनाडु के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया। सुबह कड़ाके की ठंड में विग्नेश ने सफेद ऊनी टोपी पहनकर गेंदबाजी की। दिल्ली ने कप्तान यश धुल (0) का विकेट जल्दी गंवा दिये जो विग्नेश की गेंद पर आउट हुए। असम के खिलाफ 252 और नाबाद 150 रन बनाने वाले शोरे ने संभलकर बल्लेबाजी की। ललित यादव (नाबाद 33) ने विजय शंकर को दिन का एकमात्र छक्का लगाया। उन्होंने हिम्मत सिंह (25) के साथ छठे विकेट के लिये 43 रन जोड़े। अन्य मैचों में मुंबई ने सौराष्ट्र के 289 रन के जवाब में मेजबान ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिये। सूर्यकुमार यादव 18 और अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद में असम के पहली पारी के 205 रन के जवाब में मेजबान टीम ने तीन विकेट 78 रन पर खो दिये। वहीं विजियानगरम में महाराष्ट्र के पहली पारी के 200 रन के जवाब में आंध्र ने दो विकेट पर 58 रन बना लिये हैं।
read moreसरकार ने ई खेलों को आधिकारिक मान्यता दी केंद्र सरकार ने मंगलवार को ई खेलों को आधिकारिक मान्यता देकर देश की प्रमुख खेल विधाओं में शामिल कर लिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान की धारा 77 के प्रावधान तीन में मिले अधिकारों का प्रयोग करके ई स्पोर्ट्स से संबंधित नियमों में बदलाव किया और सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स और खेल मंत्रालय से ई स्पोटर्स को बहु खेल आयोजनों में शामिल करने के लिये कहा। जकार्ता एशियाई खेल 2018 में ई खेलों को नुमाइशी खेल के रूप में शामिल किये जाने के बाद से इसे बहु खेल आयोजन का हिस्सा बनाने की मांग उठ रही थी। राष्ट्रपति की अधिसूचना (23 दिसंबर को जारी) के बाद आई टी मंत्रालय आनलाइन गेमिंग संबंधी मसलों पर नोडल एजेंसी होगा और खेल मंत्रालय को अपने विषयों में इसे शामिल करना होगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी ई खेलों को बढ़ावा दे रही है और इसी कवायद में अगले साल जून में सिंगापुर में पहला ओलंपिक ई स्पोर्ट्स सप्ताह भी मनाया जायेगा। भारतीय डीओटीए टू टीम ने बर्मिंघम में अगस्त में हुई पहली राष्ट्रमंडल ई खेल चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड को हराकर कांस्य पदक जीता था। अगले साल चीन में होने वाले एशियाई खेलों में ई खेलों का पदार्पण होगा।
read moreचॉकलेट का इतिहास: जब पैसे वास्तव में पेड़ों पर उगते थे क्रिसमस के मौके पर तरह तरह के चॉकलेट की दावतें, क्वालिटी स्ट्रीट के विशाल डिब्बे और व्हीप्ड क्रीम और मार्शमॉलो के साथ गर्म चॉकलेट के स्टीमिंग कप बहुत पसंद किए जाने वाले शीतकालीन तोहफे हैं। लेकिन हम में से कितने लोग वास्तव में यह जानते हैं कि कहाँ से आती है और यह हमारी व्यंजन संस्कृति में कैसे अपना रास्ता बनाती है?
read moreनर्सिंग के पेशे में पुरुषों भी बना सकते हैं आकर्षक करियर ऐसा शायद ही कभी हुआ है कि एनएचएस कार्यबल की स्थिति को लेकर इस हद तक सार्वजनिक जागरूकता रही हो। कंसल्टेंसी फर्म मैकिन्से द्वारा 2022 की गर्मियों में किए गए नर्सों के एक वैश्विक सर्वेक्षण ने इस क्षेत्र की खतरनाक स्थिति पर प्रकाश डाला। सर्वेक्षण, जो फ्रांस, सिंगापुर, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और यूके में किया गया था, ने पाया कि हर चार नर्सों में से लगभग एक पेशा छोड़ने पर विचार कर रही थी। इस इच्छा का केंद्र वह दबाव था जो अत्यधिक काम करने और कर्मचारियों की कमी के कारण हुआ था। इंग्लैंड में रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सदस्यों द्वारा पहली बार की गई हड़ताल के परिणामस्वरूप यह एक ऐसी स्थिति है जिस पर ब्रिटेन में व्यापक रूप से चर्चा हुई है। एनएचएस डिजिटल के डेटा से पता चलता है कि एनएचएस इंग्लैंड में 133,000 से अधिक खाली रिक्तियां हैं, इनमें से तीन रिक्तियों में से एक पंजीकृत नर्सों के लिए है। संकट की सीमा इस तथ्य से रेखांकित होती है कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि में 19 प्रतिशत बढ़ा है। बड़ी संख्या में खाली रिक्तियों के कारण एनएचएस में नई नर्सों की भर्ती पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक नयी अवधारणा पर विचार किया गया है। यह एक ऐसा प्रयास है जिससे बहुत मदद मिलेगी यदि यह क्षेत्र पुरुषों के लिए उतना ही आकर्षक हो जितना कि महिलाओं के लिए है। दरअसल, नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि ब्रिटेन में पंजीकृत नर्सों में से सिर्फ 11 प्रतिशत ही पुरूष हैं। लिंग संबंधी रूढ़ियां यह कई तरह से मायने रखता है। सबसे पहले, पुरुष अक्सर महिला भूमिकाओं में आवेदन करने या काम करने के दौरान भेदभाव से पीड़ित हो सकते हैं। दरअसल, शोध से पता चला है कि महिला-वर्चस्व वाले क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन करते समय पुरुषों को साक्षात्कार के लिए लगभग 40 प्रतिशत कम बुलाया जाता है। ये लिंग-आधारित रूढ़ियाँ पांच साल की उम्र में ही उभर आती हैं, जिसमें बच्चे कुछ व्यवसायों को पुरुषों के साथ और अन्य को महिलाओं के साथ जोड़ते हैं - और उन्हें स्थानांतरित करना अविश्वसनीय रूप से कठिन होता है। ऐसा करने के लिए मीडिया और उद्योग और व्यापक जनता के बीच संचार में नर्सों को कैसे चित्रित किया जाता है, इस बारे में पुनर्विचार की आवश्यकता होगी। हमने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) विषयों का अध्ययन करने वाली और उन उद्योगों में भाग लेने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ाने के प्रयासों में देखा है कि एक मजबूत रोल मॉडल होने से महिलाओं की भागीदारी में काफी वृद्धि होती है। जिस तरह उन प्रयासों से इस रूढ़िवादिता को तोड़ा जा सका है कि विज्ञान और इंजीनियरिंग पुरुष विषय हैं, उसी तरह हमें भी यह दिखाने के लिए ठोस प्रयास की आवश्यकता है कि पुरुष भी नर्सों के रूप में अच्छा कर सकते हैं। अनुसंधान से पता चलता है कि लिंग मानदंडों के खिलाफ जाने से सामाजिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ते हैं, लेकिन जब महिलाएं पुरुषों की नौकरी करती हैं तो महिलाओं के साथ कम दिक्कत होती है, वही स्थिति तब नहीं होती जब पुरुष महिलाओं की नौकरी करते हैं। यह अक्सर पुरुष नर्सों के साथ जुड़ी रूढ़िवादिता के कारण होता है जैसे यदि कोई पुरूष नर्स हो तो उसके बारे में यह मान लिया जाता है कि वह या तो स्त्रीवत है या समलैंगिक (या असफल डॉक्टर)। न केवल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र आज एक पुरानी कौशल की कमी का सामना कर रहा है, बल्कि यह भी अनुमान लगाया गया है कि 2031 तक इस क्षेत्र में नौकरियों की संख्या में 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी। आने वाले समय में, उम्रदराज होते समाज और स्वास्थ्य सेवा पर अधिक खर्च करने की सामान्य प्रवृत्ति के कारण स्वास्थ्य देखभाल में नौकरियां पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होने का वादा करती हैं। अगर उद्योग को उन जरूरतों को पूरा करना है तो वह आधी आबादी की अनदेखी नहीं कर सकता।
read moreभारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहली बार मनाया ‘वीर बाल दिवस’ भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने यहां पहला ‘वीर बाल दिवस’ मनाया और 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया। गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंनेधर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस साल नौ जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
read moreद. कोरिया ने उ. कोरिया पर निगरानी के लिए स्टील्थ ड्रोन हासिल करने का आह्वान किया दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने उत्तर कोरिया पर बेहतर तरीके से नजर रखने के लिए मजबूत वायु रक्षा प्रणाली और उच्च-तकनीक वाले ड्रोन हासिल करने का मंगलवार को आह्वान किया। वहीं, सेना ने गत पांच साल में पहली बार सीमा पार कर आए उत्तरी कोरियाई ड्रोन को मार गिराने में असफल होने पर माफी मांगी है। दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए चेतावनी के रूप में गोलियां चलायीं लेकिन उत्तर कोरिया के किसी ड्रोन को मार गिराने में असफल रही।
read moreसंयुक्त राष्ट्र में कांगो में स्थिति बिगड़ी, M23 विद्रोहियों का कहर जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी कांगो में एम23 उग्रवादियों ने बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों समेत लोगों की जान ली है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार एम23 विद्रोहियों ने बच्चों को सैनिक बनने के लिए मजबूर किया। 230 से अधिक लोगों के साक्षात्कार और कांगो के उत्तर किवू प्रांत के रुतशुरू क्षेत्र के दौरे के आधार पर 21 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की गयी जिसे इस सप्ताह प्रकाशित किया जा सकता है। रुतशुरू क्षेत्र पर एम23 ने कब्जा कर रखा है। पूर्वी कांगो में दशकों से तनावपूर्ण हालात हैं जहां 120 से अधिक सशस्त्र समूह क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर मूल्यवान खनिजों वाली खानों और जमीन पर नियंत्रण के लिए, जबकि कुछ समूह अपने समुदायों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। पहले से ही नाजुक स्थिति इस साल और बिगड़ गयी जब करीब एक दशक तक निष्क्रिय रहने के बाद एम23 फिर से सिर उठाने लगा। एम23 सबसे पहले 10 साल पहले सामने आया था, जब उसके लड़ाकों ने कांगो के पूर्व में सबसे बड़े शहर गोमा पर कब्जा कर लिया था। समूह का नाम 23 मार्च, 2009 को हुए एक शांति समझौते की वजह से एम23 रखा गया। समझौते में विद्रोहियों को कांगो की सेना में शामिल करने की वकालत की गयी थी। एम23 का आरोप है कि सरकार समझौते का पालन नहीं कर रही। रिपोर्ट के अनुसार 2021 के आखिर में फिर से सक्रिय हुए एम23 ने नागरिकों की हत्या करना शुरू कर दिया और क्षेत्रों पर कब्जा करने लगा। एम23 लड़ाकों ने महिलाओं का उत्पीड़न और उनके साथ दुष्कर्म शुरू कर दिया। एम23 ने आरोपों पर सवालों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसके पहले वह दुष्प्रचार बताकर इन आरोपों को खारिज कर चुका है।
read moreमहारानी एलिज़ाबेथ से सना मारिन तक, राजनीति में महिलाओं को सदा पूर्वाग्रह झेलना पड़ा दो देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिएहोने वाली बैठक अंतरराष्ट्रीय राजनीति में सामान्य कवायद है। लेकिन न्यूज़ीलैंड की जैसिंडा अर्डर्न और फ़िनलैंड की सना मारिन को हाल ही में हुए एक शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए सफाई देनी पड़ी, जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उनमें मुलाकात हुई क्योंकि वे दोनों युवा, महिला नेता हैं। प्रधानमंत्रियों के रूप में, अर्डर्न और मारिन ने वास्तव में राजनीति में बाधाओं को तोड़ा है। लेकिन इस सवाल में उनके प्रति जो पूर्वाग्रह प्रदर्शित किया गया, उनका एक लंबा इतिहास रहा है। युवा महिलाओं को हमेशा अपने अनुभव और शासन करने की क्षमता के बारे में संदेह का सामना करना पड़ा है। यह दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बारे में भी सच था। 70 वर्षों तक साप्ताहिक निजी सत्रों में 15 प्रधानमंत्रियों से पूछताछ करने से निश्चित रूप से उन्हें सरकार की चुनौतियों के बारे में जानकारी मिली। लेकिन जब उन्होंने पहली बार गद्दी संभाली, तो इतिहासकार केट विलियम्स के अनुसार, विंस्टन चर्चिल ने सोचा कि वह सिर्फ एक बच्ची है और इस भूमिका के लिए बहुत अनुभवहीन है। हमें यह सोचकर आश्चर्य होगा कि क्या उन्होंने 25 वर्षीय राजा के बारे में भी ऐसा ही कहा होता। ब्रिटेन के समाज का उम्र के साथ एक जटिल रिश्ता है। वृद्ध लोगों को बुद्धिमान और अनुभवी के रूप में देखा जाता है, लेकिन संपर्क से बाहर और मानसिक और शारीरिक रूप से गिरावट में भी। युवा लोगों को आविष्कारशील लेकिन अविश्वसनीय या यहां तक कि लापरवाह के रूप में देखा जाता है। बेशक ये केवल सामान्यीकरण हैं। लेकिन उनका अभी भी कार्यस्थलों और राजनीतिक संस्थानों पर प्रभाव है, जिससे वृद्ध लोगों के लिए खुद को विशेषज्ञों के रूप में स्थापित करना आसान हो जाता है। यह आंशिक रूप से इस कारण से है कि ब्रिटेन की संसद में वृद्ध लोगों का वर्चस्व बना हुआ है। हाउस ऑफ लॉर्ड्स में यह निश्चित रूप से सच है, जहां 92 वंशानुगत पद हैं। वंशानुगत राजनीतिक पद अत्यंत जोखिम भरे और निश्चित रूप से अनुचित हैं। वे परिवारों की एक छोटी संख्या और विशेष रूप से पुरानी पीढ़ी को विशेषाधिकार देते हैं क्योंकि आप केवल तभी पात्र बनते हैं जब आपसे पहले समकक्ष (आमतौर पर आपके माता-पिता) मर जाते हैं। बाकी सदस्यों को उनके करियर को स्थापित करने के बाद नियुक्त किया जाता है, इसलिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स में शुरूआत करने तक उम्र ज्यादा हो जाती है।इस साल औसत उम्र 71 थी। उम्र के लिहाज से हाउस ऑफ कॉमन्स थोड़ा युवा है - 2019 में सांसदों की औसत आयु 51 थी। पिछले 50 वर्षों में, हमने 60-69 आयु वर्ग के सांसदों की संख्या में 105 तक की वृद्धि देखी है। हालांकि 18-29 के बीच की आयु वाले भी बढ़े, लेकिन इस वर्ग में अब भी केवल 21 सांसद हैं। ब्रिटेन की संसद में युवतियां हाउस ऑफ कॉमन्स में कुछ युवा लोगों को संरक्षण प्राप्त है, विशेषकर महिलाओं को। उनके प्रति लापरवाह होने का पूर्वाग्रह शत्रुता के रूप में कायम है। दशकों से, सांसदों और अश्वेत सदस्यों (विशेष रूप से महिलाओं) ने मुझे साक्षात्कार में बार-बार बताया है कि सुरक्षा अधिकारी और यहां तक कि अन्य राजनेता भी समझते हैं कि वे कर्मचारी या आगंतुक हैं। यदि आप पहले से ही इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रहे हैं, जो कि कई राजनेता करते हैं, तो कल्पना करें कि यह कितना अटपटा है, जब लोग यह मान लेते हैं कि आप वह नहीं हैं, जो दरअसल आप हैं। राजनीति में युवा महिलाएं भी अक्सर भयानक ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होती हैं। सदन में 2018 में महिलाओं के प्रति द्वेष को घृणा अपराध मानने के लिए बहस में, 20 वर्ष की आयु में चुनी गई सबसे कम उम्र की सांसद म्हैरी ब्लैक ने स्पष्ट किया: इसे नरम शब्दों में नहीं बताया जा सकता कि दुर्व्यवहार कितना कामुक और गलत है .
read moreसंयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने तालिबान से महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने को कहा संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों पर बढ़ती पाबंदियों की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि देश के तालिबान शासकों को इन प्रतिबंधों को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को गैर-सरकारी संगठनों के लिए काम करने से रोकने के फैसले के भयानक परिणामों की ओर इशारा किया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने जिनेवा में जारी एक बयान में कहा कि कोई भी देश अपनी आधी आबादी को बाहर कर सामाजिक और आर्थिक रूप से विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, महिलाओं और लड़कियों पर लगाए गए इन प्रतिबंधों से न केवल सभी अफ़गानों की पीड़ा बढ़ेगी, बल्कि मुझे डर है कि अफ़गानिस्तान की सीमाओं से परे भी एक जोखिम पैदा होगा। तुर्क ने कहा कि महिलाओं को गैर-सरकारी संगठनों के लिए काम करने से प्रतिबंधित करना उन्हें और उनके परिवारों को आय से वंचित करेगा तथा उन्हें देश के विकास में सकारात्मक योगदान करने के अधिकार से वंचित करेगा। उन्होंने कहा, प्रतिबंध से इन गैर सरकारी संगठनों की आवश्यक सेवाएं प्रदान करने की क्षमता काफी कम हो जाएगी, जिन पर अनेक अफगान लोग निर्भर हैं।
read moreरूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को खुद को विसैन्यीकरण करना चाहिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यू्क्रेन को अपना ‘असैन्यीकरण’ और खुद को नाजीवाद के प्रभाव से मुक्त करना चाहिए, अन्यथा रूसी सेना इस मुद्दे का समाधान करेगी। लावरोव ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि वे रूस को कमजोर करने के लिए यूक्रेन में युद्ध को हवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने के बाद शुरू हुआ संघर्ष कितना लंबा चलेगा, यह कीव और वाशिंगटन पर निर्भर करता है। रूसी विदेश मंत्री ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ से कहा, ‘‘जहां तक संघर्ष की अवधि की बात है, गेंद यूक्रेन के पाले में है और वाशिंगटन उसके पीछे खड़ा है।’’ लावरोव की टिप्पणी यू्क्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा के उस साक्षात्कार के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार चाहती है कि युद्ध समाप्त करने के लिए फरवरी के अंत तक संयुक्त राष्ट्र में शांति शिखर सम्मेलन आयोजित की जाए। इस बीच, यूक्रेन के दोंतेस्क और लुहांस्क क्षेत्रों में मंगलवार को भी भीषण लड़ाई जारी रही। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हाना मालायर ने कहा कि रूसी सेना दोंतेस्क क्षेत्र में बाखमत शहर की घेराबंदी करने की कोशिश कर रही है। लुहांस्क के गवर्नर सेरहीय हैदई ने कहा कि क्रेमीना शहर के आसपास भीषण लड़ाई जारी है।
read moreसमुद्र की खतरनाक यात्रा के दौरान 26 रोहिंग्या शरणार्थी मारे गये: संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि खतरनाक समुद्री यात्रा करते हुए खुले समुद्र में एक महीने के दौरान कम से कम 26 रोहिंग्या मुसलमानों की मौत हो गयी, बाकी कुछ अन्य शरणार्थी सुरक्षित इंडोनेशिया पहुंच गये। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 185 पुरुष, महिलाएं और बच्चे सोमवार शाम को आके प्रांत के पिडी जिले में तटीय गांव मुआरा तिगा में उजोंग पाई समुद्र तट पर लकड़ी की एक जर्जर नाव से उतरे थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कमजोर, थके हुए और मदद के लिए गुहार लगाते रोहिंग्या शरणार्थियों को देखा जा सकता है। स्थानीय पुलिस प्रमुख फौजी ने कहा, ‘‘वे कुछ सप्ताह तक समुद्र में रहने के बाद पानी की कमी और थकान के कारण बहुत कमजोर हो गए हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ने कहा कि जीवित बचे लोगों ने एजेंसी को बताया कि इस लंबी यात्रा के दौरान 26 लोगों की मौत हो गयी। एक शरणार्थी ने बताया कि वे नवंबर के आखिर में बांग्लादेश में एक शरणार्थी शिविर से निकले थे और खुले समुद्र में यात्रा करते रहे। रोसयिड नामक इस शरणार्थी ने कहा कि कम से कम 20 लोग ऊंची लहरों और बीमारी के कारण मर गये और उनके शवों को समुद्र में फेंक दिया गया।
read moreतूफान की वजह से उड़ानें रद्द करने के मामले में साउथ वेस्ट एयरलाइन की होगी जांच अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि वह साउथ वेस्ट एयरलाइन द्वारा उड़ानों को रद्द करने की जांच करेगा, जिसकी वजह सेपूरे देश में लोग बर्फीली तूफान के बीच हवाई अड्डों पर फंसे रहे। इस तूफान में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। खराब मौसम की वजह से कई विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द की, लेकिन साउथ वेस्ट एयरलाइन इस मामले में आगे रही। विमानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक सोमवार को अमेरिका में करीब चार हजार घरेलू उड़ाने रद्द हुईं, जिनमें से अकेले 2900 उड़ाने साउथ वेस्ट की थीं।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero