भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर
Cricket भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर

भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, अब लक्ष्य से 100 रन दूर भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां शुरू में ही शीर्ष क्रम के चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, जिससे यह मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। इस श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बनाए थे। भारत अभी लक्ष्य से 100 रन दूर है।

read more
सीनियर पहलवानों ने किया थोड़ा संघर्ष, पर 2022 में चमके ग्रीको रोमन और जूनियर पहलवान
Sports सीनियर पहलवानों ने किया थोड़ा संघर्ष, पर 2022 में चमके ग्रीको रोमन और जूनियर पहलवान

सीनियर पहलवानों ने किया थोड़ा संघर्ष, पर 2022 में चमके ग्रीको रोमन और जूनियर पहलवान राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के स्टार पहलवानों से दबदबा बनाने की उम्मीद की थी जो उन्होंने किया, पर इससे अधिक चुनौतीपूर्ण विश्व चैंपियनशिप ने इन सभी के प्रदर्शन का खुलासा कर दिया लेकिन ग्रीको रोमन पहलवानों के उदय और जूनियर पहलवानों के असाधारण प्रदर्शन ने 2022 को भारतीय कुश्ती के लिये अच्छा वर्ष बना दिया। भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 12 पदक जीते, जिसमें साक्षी मलिक ने स्वर्ण जीतकर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की। पर केवल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ही बेलग्रेड में हुई विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत सके।

read more
सिराज ने कहा कि भारत को मैच जीतने के लिए एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है
Cricket सिराज ने कहा कि भारत को मैच जीतने के लिए एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है

सिराज ने कहा कि भारत को मैच जीतने के लिए एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 45 रन तक चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि किसी एक बल्लेबाज की लंबी पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी होगी। सिराज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमें अभी ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि हमने सिर्फ चार विकेट गंवाए हैं। हमें लगभग 80 (100) रन और चाहिए। हमें सिर्फ एक बल्लेबाज से लंबी पारी की जरूरत है, अक्षर क्रीज पर सही इरादा दिखा रहा है।’’

read more
चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता
Cricket चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता

चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा ने पीजीटीआई सत्र के आखिरी टूर्नामेंट टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप के चौथे दौर में तीन अंडर 69 के कार्ड खेल कर शनिवार को यहां खिताब जीत लिया। गुरुग्राम के मनु गंडास इस स्पर्धा में संयुक्त छठे स्थान पर रहते हुए 2022 पीजीटीआई रैंकिंग (ऑर्डर ऑफ मेरिट) चैंपियन बने। चिक्कारंगप्पा (66-71-62-69) ने कुल 20-अंडर 268 का स्कोर किया और दो शॉट के अंतर से जीत दर्ज की।  बेंगलुरु के 29 साल के खिलाड़ी का पीजीटीआई में यह 15वां और करियर का 16वां पेशेवर खिताब है। अंतरराष्ट्रीय स्टार शिव कपूर (64-69-70-67), दिल्ली के शमीम खान (71-67-67-65) और गुरुग्राम के वीर अहलावत (67-71-67-65) की तिकड़ी 18-अंडर 270 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रही। मनु (66-68-68-70) ने तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार वाली इस स्पर्धा में  कुल 16-अंडर 272 का स्कोर किया। मनु ने 2022 सत्र 88,50,688 रुपये की रिकॉर्ड कमाई की। यह पीजीटीआई सत्र के लिए अब तक की सबसे अधिक कमाई है। उन्होंने राशिद खान द्वारा 2019 में बनाए गए सत्र की कमाई के 66,27,650 रुपये के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में ज्योति रंधावा 14-अंडर 274 के साथ संयुक्त 10वें, एसएसपी चौरसिया 12-अंडर 276 के साथ संयुक्त 16वें, गगनजीत भुल्लर 10-अंडर 278 के साथ संयुक्त 22वें, उदयन माने पांच-अंडर 283 के साथ संयुक्त 34वें और जीव मिल्खा सिंह तीन ओवर 291 के साथ 58वें स्थान पर रहे।

read more
‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम: मिश्रा, चावला और मोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल में प्रभावी
Cricket ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम: मिश्रा, चावला और मोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल में प्रभावी

‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम: मिश्रा, चावला और मोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी बन सकते हैं आईपीएल में प्रभावी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विभिन्न फ्रेंचाइजी से जुड़े कोचों और विशेषज्ञों को लगता है कि आगामी सत्र में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ रखने का नया नियम कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के लिये अपने करियर के अंत में ‘दूसरा मौका’ हो सकता है। ‘इंपैक्ट’ खिलाड़ी नियम एक टीम को मैच से पहले 15 खिलाड़ियों की टीम में चार ऐसे खिलाड़ियों को रखने की अनुमति देता है और वे टीम की पारी के दौरान 14वें ओवर तक किसी भी समय स्थानापन्न के तौर पर आ सकते हैं। पर इसके लिये खिलाड़ी भारतीय होना चाहिए, अगर अंतिम एकादश में सभी चार विदेश खिलाड़ी हों। अगर अंतिम एकादश में तीन विदेशी खिलाड़ी हों तो एक विदेशी खिलाड़ी ‘इंपैक्ट स्थानापन्न’ के तौर पर दूसरे की जगह आ सकता है। इसे इत्तेफाक कह सकते हैं कि चार अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी में 50 लाख रूपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है जबकि इन भारतीयों का करियर लगभग खत्म ही है जिसमें 40 वर्षीय अमित मिश्रा (166 विकेट), 34 साल के पीयूष चावला (157 विकेट), मोहित शर्मा (92 विकेट) और ईशांत शर्मा (84 विकेट) शामिल हैं। मिश्रा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा जिसमें गौतम गंभीर-विजय दहिया की कोच कम मेंटोर की जोड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स ने ईशांत को शामिल किया और गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने चेन्नई सुपर किंग्स में मोहित के साथ गेंदबाजी करने के बाद उन्हें मौका देने का फैसला किया। वहीं मुंबई इंडियस ने चावला को खरीदा। गंभीर के साथ काम कर चुके घरेलू कोच ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अमित मिश्रा को गौतम और उनके कोचिंग स्टाफ द्वारा चुना जाना बेहतरीन फैसला है। आपको उसका कौशल देखना होगा, वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल है।

read more
लवलीना, निकहत और मंजू रानी छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में
Sports लवलीना, निकहत और मंजू रानी छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में

लवलीना, निकहत और मंजू रानी छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और 2019 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने वजन वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनायी। असम का प्रतिनिधित्व कर रही लवलीना ने 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आरएसपीबी (रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड) की मीना रानी को 5-0 से पराजित किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत से होगा। निकहत को भी 50 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में गोवा की तनिश्का चवार के खिलाफ जरा भी मशक्कत नहीं करनी और उन्होंने दूसरे दौर में आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज की। अब निकहत का सामना अखिल भारतीय पुलिस की शिविंदर कौर सिद्धू से होगा। आरएसपीबी की मंजू रानी ने 48 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ की सिमरन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले में शिकस्त दी। अब वह मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा के सामने होंगी। आरएसपीबी का प्रतिनिधित्व कर रही ज्योति (52 किग्रा) और शशि चोपड़ा (63 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंची। वहीं 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने 60 किग्रा वजन वर्ग में असम की बार्बी गोगोई को आरएससी से पराजित किया।

read more
श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का चयन करेगी चेतन की समिति, राहुल हो सकते हैं बाहर
Cricket श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का चयन करेगी चेतन की समिति, राहुल हो सकते हैं बाहर

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम का चयन करेगी चेतन की समिति, राहुल हो सकते हैं बाहर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों के अनुसार चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही आगामी घरेलू श्रृंखला के लिये सीमित ओवरों की दो भारतीय टीम का चयन करेगी क्योंकि नये पैनल का फैसला एक हफ्ते में नहीं हो पायेगा। उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिये चुने हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे। जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं। ’’ ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस प्रारूप के ही विशेषज्ञ हों। कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है। भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नये चयनकर्ताओं को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया।

read more
एसआईए ने श्रीनगर में गिलानी के नाम से पंजीकृत मकान को कुर्क किया
National एसआईए ने श्रीनगर में गिलानी के नाम से पंजीकृत मकान को कुर्क किया

एसआईए ने श्रीनगर में गिलानी के नाम से पंजीकृत मकान को कुर्क किया जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) की 100 करोड़ रुपये से अधिक की कई संपत्तियां कुर्क की, जिसमें पाकिस्तान समर्थक दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के नाम पर पंजीकृत एक मकान भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया, ‘‘एसआईए ने पुलवामा, कुलगाम, बडगाम और श्रीनगर जिलों में प्रतिबंधित जेईआई की और संपत्तियों का पता लगाया है। एसआईए जम्मू कश्मीर की सिफारिश पर संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा अधिसूचित किए जाने के बाद 12 स्थानों पर स्थित लगभग 122.

read more
भारतीय-अमेरिकियों ने शीर्ष राजनयिक पद पर रिचर्ड वर्मा के नामांकन का स्वागत किया
International भारतीय-अमेरिकियों ने शीर्ष राजनयिक पद पर रिचर्ड वर्मा के नामांकन का स्वागत किया

भारतीय-अमेरिकियों ने शीर्ष राजनयिक पद पर रिचर्ड वर्मा के नामांकन का स्वागत किया अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय ने भारत में अमेरिका के राजदूत रहे भारतवंशी वकील राजदूत रिचर्ड वर्मा को एक शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामांकित किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘‘प्रेरणादायक चयन’’ किया है। बाइडन ने शुक्रवार को वर्मा को उपविदेश मंत्री (प्रबंधन एवं संसाधन) के रूप में नामित करने की अपनी मंशा की घोषणा की। अगर सीनेट (अमेरिकी संसद का एक सदन) से वर्मा (54) के नाम की पुष्टि होती है तो वह विदेश विभाग में शीर्ष पद वाले भारतीय-अमेरिकी होंगे। वर्तमान में मुख्य कानूनी अधिकारी और ‘मास्टरकार्ड’ में ‘वैश्विक सार्वजनिक नीति’ के प्रमुख वर्मा 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं। प्रवासी भारतीय समुदाय के एक जाने माने संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश विभाग में इस बेहद अहम भूमिका के लिए वर्मा को नामांकित कर राष्ट्रपति बाइडन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ‘‘प्रेरणादायक चयन’’ किया है।’’ प्रमुख वकील और पॉल हेस्टिंग्स एलएलपी के मशहूर पेशेवर और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘लक्ष्मी मित्तल दक्षिण एशिया संस्थान’ के विशेषज्ञ रौनक डी देसाई ने एक अलग बयान में कहा कि वर्मा विदेश विभाग के नंबर दो के अधिकारी बनने के लिए ‘‘विशिष्ट योग्यता’’ रखते हैं।

read more
सिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा
International सिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को अवैध तंबाकू उत्पाद रखने पर हुई जेल की सजा सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर लोगों से प्राप्त अवैध तम्बाकू उत्पाद को रख लेने के आरोप में भारतीय मूल के एक प्रवर्तन अधिकारी को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है और उनपर 800 सिंगापुर डॉलर (करीब 592 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। मोहन राज अकिलन (31) और एक मलेशियाई नागरिक ने 1,417 सिंगापुरी डॉलर (लगभग 1100 अमेरिकी डॉलर) मूल्य के अवैध तम्बाकू से संबंधित उत्पाद रख लिये थे, जिन्हें चांगी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों ने स्वेच्छा से छोड़ा था। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सजा सुनाए जाने के दौरान एक और आरोप पर विचार किया गया। उप लोक अभियोजक तान सियाओ टिएन ने कहा कि मलेशियाई नागरिक मोहन को सिंगापुर के सर्टिस सिस्को सहायक पुलिस बल ने 19 अप्रैल, 2011 और आठ अगस्त, 2022 के बीच प्रवर्तन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था। उन्हें मई 2021 के आसपास स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण (एचएसए) की तम्बाकू विनियमन शाखा (टीआरबी) की प्रवर्तन संचालन इकाई में तैनात किया गया था। इस इकाई ने सर्टिस को तम्बाकू प्रवर्तन कार्य के लिए रखा था। उस शाखा के अधिकारियों के कामों में से एक प्रतिबंधित तम्बाकू से संबंधित उत्पादों को इकट्ठा करना होता है, जो चांगी हवाई अड्डे के माध्यम से सिंगापुर में प्रवेश करने वाले यात्री स्वेच्छा से छोड़ जाते हैं।

read more
बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना लगातार 10वीं बार अवामी लीग की अध्यक्ष बनीं
International बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना लगातार 10वीं बार अवामी लीग की अध्यक्ष बनीं

बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना लगातार 10वीं बार अवामी लीग की अध्यक्ष बनीं बांग्लादेश में 2024 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल अवामी लीग ने शनिवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक बार फिर पार्टी प्रमुख चुना है। वह लगातार 10वीं बार पार्टी अध्यक्ष चुनी गई हैं, जबकि ओबैदुल कादिर को महासचिव चुना गया है। यह पार्टी 73 साल पुरानी है और इसने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में देश के मुक्ति संग्राम को आगे बढ़ाया था। पार्टी ने बंद कमरे में अपने शीर्ष नेतृत्व के रूप में हसीना को फिर से चुना। मध्य ढाका में एक सभागार में आयोजित अवामी लीग के 22वें राष्ट्रीय परिषद (नेशनल काउंसिल) में देशभर के करीब 7,000 पार्षद शामिल हुए। इसके पहले पास के सुहरावर्दी उद्यान में एक खुली रैली का आयोजन किया गया था। पार्टी के संविधान के तहत नया नेतृत्व पार्टी का अगले तीन साल तक मार्गदर्शन करेगा। हसीना (75) इस उदार पार्टी की वर्ष 1981 से अध्यक्ष हैं, जब वह भारत से बांग्लादेश लौटी थीं। हसीना 1975 में अपने स्वनिर्वासन के बाद से भारत में रह रही थीं। बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता बंगबहादुर शेख मुजिबुर्रहमान की उनके ज्यादातर परिवार के सदस्यों के साथ 15 अगस्त,1975 में हत्या कर दी गई थी।

read more
राजनीतिक नेताओं को ‘जोकर’ करार देना, जोकरों के योगदान का अपमान है, हां, सच में
International राजनीतिक नेताओं को ‘जोकर’ करार देना, जोकरों के योगदान का अपमान है, हां, सच में

राजनीतिक नेताओं को ‘जोकर’ करार देना, जोकरों के योगदान का अपमान है, हां, सच में लेबर पार्टी के एक हालिया अभियान में अल्पकालिक प्रधानमंत्री लिज ट्रस और मौजूदा वित्त मंत्री जेरेमी हंट का जोकर के रूप में मजाक उड़ाया गया तथा इसके लिए बाकायदा उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर लाल नाक एवं रंगीन बाल के साथ जोकर जैसा हुलिया बना दिया गया। इस विज्ञापन ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की इसी तरह की आलोचनाओं की यादें ताजा कर दीं। यह निश्चित रूप से दर्शाने का ‘अवांछनीय और निंदनीय’ तरीका है क्योंकि कुछ लोगों को यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि जोकरों का राजनीति और समाज में सकारात्मक योगदान देने का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और मानवीय प्रयासों को आनंद से भरने का कामयाब प्रयास किया है। इस साल की शुरुआत में, जोकरों ने यूक्रेन और मोल्दोवा की सीमा पर उन शरणार्थियों का स्वागत किया, जो युद्धग्रस्त इलाकों के अपने घरों को छोड़कर किसी तरह वहां पहुंचे थे। ‘इजराइली ड्रीम डॉक्टर्स प्रोजेक्ट’ के ये जोकर चिकित्सा क्षेत्र में जोकरों के योगदान की एक लंबी परंपरा का हिस्सा हैं। फ्रांसीसी पत्रिका ‘ले पेटिट जर्नल’ के वर्ष 1908 के संस्करण के पहले पन्ने पर जोकर लंदन के एक अस्पताल के वार्ड में बच्चों का मनोरंजन करते दिखाई दिए। चिकित्सक और विदूषक कार्यकर्ता पैच एडम्स द्वारा स्थापित संस्थान ‘द गेसुंडहाइट’ दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के समग्र मॉडल को बढ़ावा देने के लिए जोकरों का उपयोग करता है। स्वेच्छा से इन कार्यों में शामिल जोकर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में देखते हैं, जिनमें से कई बड़ी कंपनियों में भी कार्यरत हैं। ‘द क्लेंडेस्टाइन इनसर्जेंट रेबेल क्लाउन आर्मी’ नामक समूह इराक में युद्ध के विरोध में खुलकर सामने आया और 2005 में स्कॉटलैंड के ग्लेनेगल्स में आयोजित जी-शिखर सम्मेलन में पहुंच गया तथा इस दौरान वे विरोध जताने के लिए पानी फेंकने वाली पिस्तौलें और नकली हथियार लहराते दिखे। जोकरों और विदूषकों ने कुछ सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में भी योगदान दिया है। इस बात के सबूत हैं कि व्यंग्यात्मक विदूषक-परीक्षक ‘मिस्टर ट्रिपोस’ 15 वीं और 16 वीं शताब्दी में कैम्ब्रिज की मौखिक परीक्षाओं के दौरान तीन-पैर वाले स्टूल पर बैठते थे और अकसर व्यंग्यात्मक तरीके से उम्मीदवार से सवाल करते थे। इतिहास के कुछ सबसे प्रभावशाली जोकर ऐसे विदूषक रहे हैं जिन्होंने सत्ता के सामने सच बोला। मध्ययुगीन और पुनर्जागरण काल के शाही दरबारों में, उनकी भूमिका मुख्य रूप से मनोरंजन करने की थी, लेकिन यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में जोकर भी राजाओं को चुनौती देते थे और उन्हें जवाबदेह ठहराते थे। विदूषकों ने शासक के गलत कदमों के खिलाफ आवाज बुलंद कर समुदायों में शांति बनाए रखने में भी योगदान दिया। चीन में, जब सम्राट किन शी हुआंग (259-210 ईसा पूर्व) ने चीन की विशाल दीवार का काम पूरा कर लिया, तो उन्होंने इस पर पेंट कराने का फैसला किया। यह केवल उनका विदूषक यू स्ज़े ही था जो इस परियोजना को रोकने में कामयाब रहा और इसके कारण होने वाली कई मौतों को रोक सका। दक्षिण भारत के मशहूर विदूषक तेनाली राम, जो सम्राट कृष्णदेवराय के दरबार में सलाहकार भी थे, ने उस सामाजिक रोष को रोका, जो एक नाई को उच्च ब्राह्मण जाति में पदोन्नत करने के कारण उत्पन्न होता। यह उनके कई सकारात्मक योगदानों में से एक कहानी का सिर्फ एक संस्करण है, जो अब बच्चों की किताबों और कार्टून के विषय के रूप में मशहूर है।

read more
ऑनलाइन माध्यम से हो रही है आतंकवादियों की नियुक्ति
International ऑनलाइन माध्यम से हो रही है आतंकवादियों की नियुक्ति

ऑनलाइन माध्यम से हो रही है आतंकवादियों की नियुक्ति यह पता लगाना बेहद मुश्किल है कि कैसे और क्यों कोई व्यक्ति आतंकवाद से जुड़ जाता है और उसके साथ उसका जोखिम भी जुड़ा होता है। आतंकवादी हमलों से लोगों को अत्यधिक कष्ट और पीड़ा होती है, जबकि पश्चिमी देशों में आतंकवादी घटनाओं की वास्तविक बेहद संख्या कम है। इससे इन घटनाओं केविश्वसनीय और अन्य साक्ष्यों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अपने शोध में, हमने चरमपंथी हमले में अलग-अलग मुद्दों की बात आने पर महत्वपूर्ण पैटर्न की पहचान करना शुरू कर दिया है। सबसे विशेष रूप से, हमने पाया है कि हाल के वर्षों में, जो लोग आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित अपराधों के लिए दोषी ठहराए जाते हैं, उनके ऑनलाइन बातचीत के जरिए कट्टरपंथी होने की संभावना पहले की तुलना में कहीं अधिक है। मौजूदा समय में बिना किसी ऑफलाइन बातचीत के लोगों के कट्टरपंथी होने की संभावना काफी बढ़ गयी है। हालांकि, यह जिस सहजता से हो सकता है वह चिंताजनक है, हमने यह भी पाया है कि जिन लोगों को विशुद्ध रूप से ऑनलाइन माध्यम के जरिए भर्ती किया गया है, उनमें हिंसक हमले करने की संभावना कम है और वे व्यक्तिगत बैठकों के जरिए भर्ती किए गए लोगों की तुलना में अपने चरमपंथी उद्देश्यों के लिए कम प्रतिबद्ध हैं, जबकि आमने-सामने कट्टरवाद जारी है, यह प्रक्रिया अब मुख्य रूप से ऑनलाइन होती दिख रही है। हमारा काम, जो इंग्लैंड और वेल्स में आतंकवादी अपराधों के लिए सज़ा पाए लोगों पर विस्तृत जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट का उपयोग करता है, अक्टूबर 2010 और दिसंबर 2021 के बीच 437 मामलों पर आधारित है। प्रशिक्षित जेल और परिवीक्षा पेशेवरों द्वारा लिखी गई ये रिपोर्ट अपराध के पूर्व-इतिहास और अपराधी की मौजूदा परिस्थितियों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। विस्तृत आख्यान के साथ-साथ, उनमें जोखिम के उस स्तर का अनुमान भी होता है, जो व्यक्ति को होता है। लोगों के ऑनलाइन माध्यम के जरिए कट्टरपंथी बनने और आतंकवाद से जुड़ने की प्रक्रिया---- हम यह देखना चाहते थे कि कोई चरमपंथी गतिविधि से संबंधित अपराध करने से पहले लोग बाहरी दुनिया में कैसे कट्टरपंथी बन गए।

read more
चीन ने अमेरिकी रक्षा विधेयक की आलोचना की, जबकि ताइवान ने स्वागत किया
International चीन ने अमेरिकी रक्षा विधेयक की आलोचना की, जबकि ताइवान ने स्वागत किया

चीन ने अमेरिकी रक्षा विधेयक की आलोचना की, जबकि ताइवान ने स्वागत किया ‘चीनी खतरे’ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के लिए अमेरिकी वार्षिक रक्षा व्यय की चीन ने आलोचना की है, जबकि ताइवान ने इस विधेयक का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्वशासित द्वीप के प्रति अमेरिका के समर्थन को प्रदर्शित करता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ऑनलाइन पोस्ट किये गये एक बयान में नये अमेरिकी कानून को एक गंभीर राजनीतिक उकसावा करार दिया और कहा कि यह चीन के आंतरिक मामलों में खुल्लमखुल्ला हस्तक्षेप है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 858 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक पर शुक्रवार को हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप दे दिया। इसमें मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने और चीन एवं रूस के प्रति देश की सैन्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए सांसदों से किये बाइडन के वादे से 45 अरब डॉलर अधिक शामिल है। विधेयक ने अमेरिकी सैनिकों के कोविड-19 टीकाकरण को भी निरस्त कर दिया है। चीन, 2.

read more
ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने राजनयिकों-कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से कॉल करके उन्हें धन्यवाद दिया
International ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने राजनयिकों-कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से कॉल करके उन्हें धन्यवाद दिया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने राजनयिकों-कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से कॉल करके उन्हें धन्यवाद दिया ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस क्रिसमस पर व्यक्तिगत रूप से कॉल करके दुनियाभर के राजनयिकों, सैन्यकर्मियों, परमार्थ कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं और अन्य जन सेवकों को ना केवल अचंभित कर दिया, बल्कि इस ‘असाधारण साल’ में उनके त्याग और समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यालय) ने कहा कि ब्रिटिश-भारतीय नेता ने शुक्रवार को पाकिस्तान में काम कर चुके शेरवान आसिफ समेत अन्य राजनयिकों को व्यक्तिगत रूप से फोन कॉल किया। आसिफ ने इस्लामाबाद स्थित ब्रिटिश उच्चायोग में 12 साल से अधिक वर्षों तक काम किया और वह पाकिस्तान में गत जून में आई विनाशकारी बाढ़ के प्रति ब्रिटेन की प्रतिक्रिया को लेकर सबसे आगे थे। डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कहा गया कि आसिफ ने मदद के लिहाज से अहम इलाकों की पहचान की और यह सुनिश्चित किया कि सर्वाधिक वंचित लोगों तक मदद पहुंचे। सुनक ने कहा, ‘‘इस क्रिसमस पर आप चाहे मोगादिशू में काम कर रहे हों या मिल्टन किन्स में, मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं आपके त्याग के प्रति व्यक्तिगत रूप से आभारी हूं।’’

read more
सित्वेनी राबुका ने फिजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
International सित्वेनी राबुका ने फिजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

सित्वेनी राबुका ने फिजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में सित्वेनी राबुका ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। उन्होंने लगभग दो दशक पहले भी फिजी का प्रधानमंत्री पद संभाला था। सुवा में फिजी की संसद की बैठक में 74 वर्षीय राबुका को एक मत के अंतर से जीत के बाद प्रधानमंत्री पद पर नामित किया गया। पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका को दो अन्य दलों के साथ गठबंधन के तहत बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया है। राबुका ने पिछले सप्ताह हुए विवादित चुनाव के बाद दो अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है। त्रिदलीय गठबंधन ने मंगलवार को कुल 29 सीट के साथ सरकार बनाने के इरादे की घोषणा की थी।

read more
आईसीयू में जगह नहीं, शवदाह गृहों में भारी भीड़: चीनी शहरों में कोविड-19 के कारण बदहाली के हालात
International आईसीयू में जगह नहीं, शवदाह गृहों में भारी भीड़: चीनी शहरों में कोविड-19 के कारण बदहाली के हालात

आईसीयू में जगह नहीं, शवदाह गृहों में भारी भीड़: चीनी शहरों में कोविड-19 के कारण बदहाली के हालात बीजिंग से 70 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित चीन के औद्योगिक प्रांत हेबेई के बाझोउ शहर में काउंटी अस्पताल के बाहर एक बुखार क्लिनिक के बाहर याओ रुयान नामक महिला बेचैनी के साथ चहल-कदमी करती दिखी। उनकी सास कोविड-19 से संक्रमित हैं और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है, लेकिन सभी अस्पताल करीब-करीब भरे हुए हैं। वह अपने फोन पर चीखते हुए कहती हैं, ‘‘यहां कोई बिस्तर नहीं है।’’ इसी तरह चीनी शहर के शवदाह गृहों में भी शवों की भरमार है।

read more
यूक्रेन के खेरसॉन में गोलाबारी में सात लोगों की मौत, 58 अन्य घायल
International यूक्रेन के खेरसॉन में गोलाबारी में सात लोगों की मौत, 58 अन्य घायल

यूक्रेन के खेरसॉन में गोलाबारी में सात लोगों की मौत, 58 अन्य घायल यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन में शनिवार को रूसी सेना की गोलाबारी में सात लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वाशिंगटन की यात्रा से वापस आने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तबाही की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने उल्लेख किया कि हमले ऐसे वक्त किए गए, जब लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हुए थे। जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘यह खेरसॉन की असली जिंदगी है।’’ तस्वीरों में कारों में आग लगी हुई, सड़क पर लाशें और इमारत की खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही हैं। राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा कि शनिवार को खेरसॉन में बमबारी में सात लोग मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कम से कम 16 की हालत गंभीर है। रूसी आक्रमण के शनिवार को 10 महीने पूरे हो गए। इससे पहले, शनिवार को दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि बीते दिन हुई गोलाबारी में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। ये मौतें रूस नियंत्रित दोनेत्स्क शहर से 30 किलोमीटर पश्चिम में करीब 20,000 की आबादी वाले कस्बे कुराखोव में हुईं। निप्रॉपेत्रोवस्क के गवर्नर वैलेन्टिन रेजिनचेंको ने कहा कि निकोपोल क्षेत्र में रात के दौरान करीब 60 गोले आवासीय क्षेत्रों में गिरे। जापोरिज्जिया के बाहरी इलाके में एक बस्ती स्टेपने भी गोलाबारी से प्रभावित हुई, हालांकि गवर्नर अलेक्जेंडर स्टारुख ने हताहतों की जानकारी नहीं दी। जेलेंस्की वाशिंगटन की अपनी यात्रा के बाद कीव लौट आए हैं जहां उन्होंने 1.

read more
मेफकॉम कैपिटल ने फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को  किया  टेक-ओवर
Bollywood मेफकॉम कैपिटल ने फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को किया टेक-ओवर

मेफकॉम कैपिटल ने फ्राइडे टू फ्राइडे एंटरटेनर्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को किया टेक-ओवर मुंबई, 24 दिसंबर2022- अभिनेता, लेखकऔरएंटरप्रेन्योरजीशानकादरीनेप्रियंकाबस्सीकेसाथमिलकर'फ्राइडेटूफ्राइडेएंटरटेनर्सएंडमीडियाप्राइवेटलिमिटेड' नामकएककंपनीकोशुरूकियाथा, औरअबकंपनीइतनीबड़ीहोगईहैंकीइसेजल्दहीमेफकॉमकैपिटलटेक-ओवरकरनेजारहीहैं.

read more
अफगानिस्तान: विश्वविद्यालय में प्रवेश पर पाबंदी का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पानी की बौछार की गई
International अफगानिस्तान: विश्वविद्यालय में प्रवेश पर पाबंदी का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पानी की बौछार की गई

अफगानिस्तान: विश्वविद्यालय में प्रवेश पर पाबंदी का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पानी की बौछार की गई अफगानिस्तान में तालिबान सुरक्षा बलों ने विश्वविद्यालय में महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध का विरोध कर रहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए शनिवार को उन पर पानी की बौछार की। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की ओर से महिलाओं के विश्वविद्यालय जाने पर रोक लगाने के मंगलवार के फैसले की कई देशों ने निंदा की है। तब से अफगान महिलाओं ने प्रतिबंध के खिलाफ प्रमुख शहरों में प्रदर्शन किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पश्चिमी शहर हेरात में शनिवार को लगभग दो दर्जन महिलाएं प्रतिबंध का विरोध करने के लिए प्रांतीय गवर्नर के आवास की ओर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाएं ‘‘शिक्षा हमारा अधिकार है’’ के नारे लगा रही थीं। बाद में सुरक्षा बलों ने पानी की बौछार कर प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर-बितर कर दिया। विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने वाली मरियम ने कहा कि 100-150 महिलाओं ने विरोध में भाग लिया और वे शहर के विभिन्न हिस्सों से छोटे समूहों में एक मुख्य बैठक स्थल की ओर आगे बढ़ीं। उन्होंने कहा, ‘‘हर गली, चौराहे पर सुरक्षा बल और बख्तरबंद वाहन तैनात थे।’’ वहीं, प्रांतीय गवर्नर हमीदुल्ला एम.

read more
पेरिस गोलीबारी मामला : कुर्द, नस्लवाद-विरोधी समूहों ने प्रदर्शन किया
International पेरिस गोलीबारी मामला : कुर्द, नस्लवाद-विरोधी समूहों ने प्रदर्शन किया

पेरिस गोलीबारी मामला : कुर्द, नस्लवाद-विरोधी समूहों ने प्रदर्शन किया कुर्दिश सांस्कृतिक केंद्र पर हुए हमले में तीन लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद शनिवार को कुर्द कार्यकर्ताओं, वामपंथी नेताओं और नस्लवाद-विरोधी समूहों ने पेरिस में विरोध प्रदर्शन किया। अभियोजकों का कहना है कि यह हमला नस्लवाद से प्रेरित था। फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को कुर्दिश सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में तीन लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी में घायल हुए 69 वर्षीय संदिग्ध हमलावर को हाल में शिविर में रहने वाले प्रवासियों पर हमला करने के मामले में जेल से रिहा किया गया था।

read more
चार्ल्स शोभराज का जल्द निर्वासन नेपाल के लिए अच्छा,  बिकिनी किलर  को पकड़ने वाले अधिकारी ने कहा
International चार्ल्स शोभराज का जल्द निर्वासन नेपाल के लिए अच्छा, बिकिनी किलर को पकड़ने वाले अधिकारी ने कहा

चार्ल्स शोभराज का जल्द निर्वासन नेपाल के लिए अच्छा, बिकिनी किलर को पकड़ने वाले अधिकारी ने कहा नेपाल पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने शनिवार को कहा कि चार्ल्स शोभराज का फ्रांस को शीघ्र निर्वासन नेपाल और कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ के लिए भी अच्छा है। इस अधिकारी ने 2003 में ‘सीरियल किलर’ की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नेपाल सरकार ने शोभराज को नेपाली जेल से रिहा करने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार को फ्रांस निर्वासित कर दिया। 1970 के दशक में एशिया भर में सिलसिलेवार हत्याएं करने के दोषी 78 वर्षीय शोभराज ने अपनी अधिकांश सजा यहां की जेल में काटी। शोभराज को शुक्रवार सुबह काठमांडू की केंद्रीय जेल से रिहा किया गया और उसे पुलिस के काफिले में आव्रजन विभाग ले जाया गया। उच्चतम न्यायालय के आदेश के दो दिन बाद उसकी रिहाई हुई और फिर उसे उसके गृह देश फ्रांस भेज भेज दिया गया। वर्ष 2003 में काठमांडू में एक जुआघर से शोभराज को गिरफ्तार करने वाले पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक गणेश के सी ने कहा, ‘‘नेपाल सरकार द्वारा फ्रांस को शोभराज का त्वरित निर्वासन नेपाल के लिए और स्वयं शोभराज के लिए भी अच्छा है। उसे इतनी जल्दी फ्रांस पहुंचकर खुश होना चाहिए।’’ उन्होंने शोभराज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। गणेश ने कहा, “मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं। वह अपना पारिवारिक और सामाजिक जीवन खुशहाल तरीके से व्यतीत करे। मैं यह भी कामना करता हूं कि वह आपराधिक गतिविधियों में अपनी पिछली संलिप्तता स्वीकार करते हुए आध्यात्मिक जीवन जिए। शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटि चिंतन ने कहा कि फ्रांसीसी हत्यारे ने अपने निर्वासन से पहले अपने वकीलों के साथ अपनी भविष्य की योजना पर चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा, हम उसकी भविष्य की योजनाओं के बारे में नहीं जानते। उसने हमारे साथ इस बारे में चर्चा नहीं की.

read more
यूक्रेन में क्रिसमस पर फीकी है रौनक
International यूक्रेन में क्रिसमस पर फीकी है रौनक

यूक्रेन में क्रिसमस पर फीकी है रौनक युद्ध के बीच यूक्रेन में इस बार क्रिसमस की रौनक गायब है। राजधानी कीव समेत अधिकतर शहरों में नाममात्र जगहों पर सजावट की गई है और लोगों में भी उत्सव को लेकर कोई उत्साह नहीं है। एक साल पहले, कीव के सोफिया स्क्वायर पर बड़े ‘क्रिसमस ट्री’ और प्लाजा हजारों लाइट से जगमगाते थे। युद्ध के बीच इस बार यहां नाम मात्र के ट्री लगाए गए है। हाल के महीनों में, रूसी सेना ने ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है, जिसका उद्देश्य भीषण ठंड में यूक्रेन में बिजली संकट को और गहरा करना है। यूक्रेन सरकार बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने और आपूर्ति को बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन राजधानी के 30 लाख से अधिक निवासियों सहित देश में हर जगह जल्द बिजली बहाल करना असंभव है। लगातार बिजली कटौती के कारण इस बार क्रिसमस पर कोई रौनक नहीं दिख रही। हालांकि कुछ लोग उत्सव के लिए अपने स्तर से भी कोशिशें कर रहे हैं। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने ‘क्रिसमस ट्री’ लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसे ‘‘ट्री ऑफ इन्विंसबिलिटी’’ नाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया कि हम रूस को हमारे बच्चों से क्रिसमस और नए साल का जश्न नहीं छीनने देंगे।’’

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero