एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की
Sports एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की

एएफआई ने एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम की घोषणा की भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में 10 से 12 फरवरी तक होने वाली 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 26 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की। टीम में 13 पुरुष और इतनी ही महिला एथलीट शामिल होंगी, जिनमें तोक्यो 2020 ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर और 100 मीटर बाधा दौड़ में महिला राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ज्योति याराजी शामिल हैं। एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, ‘‘इन एथलीटों का चयन 36वें राष्ट्रीय खेलों और राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था और हमें इस आयोजन में उनकी सफलता की बहुत उम्मीद है।’’ आयोजन के पिछले सत्र में भारत ने छह पदक जीते, जिसमें चार रजत और दो कांस्य शामिल थे। भारतीय टीम: पुरुष: एलाकिया दासन (60 मीटर), अमलान बोरगोहेन (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अरोमल टी (हाई जंप), शिव सुब्रमण्यम (पोल वॉल्ट), प्रशांत सिंह कनहिया (पोल वॉल्ट), जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद), मोहम्मद अनीस याहिया (लंबू कूद), प्रवीण चित्रवेल (त्रिकूद), अरुण एबी (त्रिकूद), तजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), करणवीर सिंह (गोला फेंक) महिला: ज्योति याराजी (60 मीटर और 60 मीटर बाधा दौड़), अर्चना सुसेंद्रन (60 मीटर), सपना कुमारी (60 मीटर बाधा दौड़), अभिनय शेट्टी (ऊंची कूद), रोजी मीना पॉलराज (पोल वॉल्ट), पवित्रा वेंकटेश (पोल वॉल्ट), शैली सिंह (लंबी कूद) , नयना जेम्स (लंबी कूद), शीना एनवी (त्रिकूद), पूर्वा हितेश सावंत (त्रिकूद), आभा खटुआ (गोलाफेंक), स्वप्ना बर्मन (पेंटाथलॉन), सौम्या मुरुगन (पेंटाथलॉन)।

read more
Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी के आरोप पर आया ACC का बयान, हो गई बेइज्जती
Cricket Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी के आरोप पर आया ACC का बयान, हो गई बेइज्जती

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी के आरोप पर आया ACC का बयान, हो गई बेइज्जती पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल को हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शेयर किया था। जय शाह द्वारा जारी किए गए इस शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुए जय शाह पर हमला बोला था। मगर अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मामले पर पीसीबी चीफ को ऐसा करारा जवाब दिया है जिससे पीसीबी की किरकिरी हो गई है।

read more
Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी फिर भड़के, अब Jay Shah पर साधा निशाना
Cricket Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी फिर भड़के, अब Jay Shah पर साधा निशाना

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ नजम सेठी फिर भड़के, अब Jay Shah पर साधा निशाना एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से वर्ष 2023 का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इस शेड्यूल को जारी करने के साथ ही एशिया कप की तारीखें भी सामने आ गई है। एशिया कप के शेड्यूल को जय शाह ने ट्वीटर पर शेयर भी किया है। इस शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर के महीने में किया जाएगा। वहीं जय शाह द्वारा एशिया कप 2023 के शेड्यूल का जिक्र करना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी का गवारा नहीं गुजरा है। उन्होंने जय शाह द्वारा शेड्यूल ट्वीट जाने को लेकर अब बीसीसीआई सचिव पर हमला बोला है। नजम सेठी ने ट्वीट किया कि एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तौर से पेश करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। खासतौर से एशिया कप 2023 जिसका आयोजनकर्ता पाकिस्तान है। जब आप इससे जुड़े हैं तो आप पीएसएल 2023 की संरचना और शेड्यूल भी पेश कर सकती है। इस मालमे में नजम शाह का कहना है कि जय शाह ने किसी परामर्श के बिना ही एशिया कप के शेड्यूल को शेयर किया है। इस संबंध में ना ही पीसीबी के सीईओ फैसल हसनैन से कोई बात की गई है और ना ही पीसीबी अध्यक्ष होने के नाते मेरे पास कोई ईमेल आया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएसएल के शेड्यूल का ऐलान भी अब वहीं कर दें। एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर पहले ही हंगामा मचा हुआ है। भारत ने खराब संबंधों के कारण पाकिस्तान में अपनी टीम ना भेजने की इच्छा पहले ही जाहिर कर दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह कह चुके हैं कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं पीसीबी चीफ रमीज रजा ने कहा था अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। इस मामले पर रजा का कहना है कि पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी एसीसी के निदेशक मंडल द्वारा लिया गया है। इसमें पाकिस्तान की मूलभूत कोई भूमिका नहीं है। वहीं जय शाह ने सुझाव दिया था कि अगर एशिया कप 2023 के दौरान भारत के मुकाबले यूएई का किसी अन्य वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे तो ही टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। वहीं टूर्नामेंट वेन्यू को स्थानांतरित करने के मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस संबंध में फैसला नहीं लिया जा सकता। 

read more
शॉपमैन ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा अच्छी तैयारी है
Sports शॉपमैन ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा अच्छी तैयारी है

शॉपमैन ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा अच्छी तैयारी है भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा सीखने और हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी का अच्छा मौका होगा। एशियाई खेलों की विजेता टीम को पेरिस 2024 ओलंपिक में सीधे प्रवेश मिलेगा। हॉकी इंडिया ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की जहां गोलकीपर सविता पूनिया की अगुआई में टीम 16 से 28 जनवरी तक केपटाउन में मेजबान टीम के खिलाफ चार और नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैच खेलेगी। यह दौरा स्पेन के वेलेंसिया में पहले नेशन्स कप में भारत की खिताबी जीत के एक महीने बाद हो रहा है। सविता के अलावा टीम में अन्य अनुभवी खिलाड़ी उपकप्तान नवनीत कौर और फारवर्ड रानी हैं, जो एक साल से अधिक समय के बाद टीम में वापसी कर रही हैं। रानी ने भारत के लिए पिछला मुकाबला बेल्जियम के खिलाफ प्रो लीग मैच के रूप में खेला था। पिछले साल मई में यूनीफर अंडर-23 पांच देशों के टूर्नामेंट में जूनियर राष्ट्रीय टीम की अगुआई करने वाली वैष्णवी विठ्ठल फाल्के को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। शॉपमैन ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे लिए नेशन्स कप के अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाने का एक शानदार मौका है। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड दोनों के साथ खेलने से हमें वह सब कुछ मिलेगा जो हमें एशियाई खेलों से पहले अपने बारे में जानने के लिए जरूरी है।’’ कोच ने कहा कि नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ तीन मैच उनकी टीम की कमजोरियों को जानने और उसकी प्रगति का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। शॉपमैन ने कहा, ‘‘दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलने से हमारी कमजोरियों का पता चलेगा और यह भी दिखाएगा कि हम अपने प्रदर्शन और प्रगति को लेकर कहां हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अधिक समय तक गेंद हमारे पास रहेगी जिससे हमें गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखने में सुधार का मौका मिलेगा। रानी और नवनीत के अलावा अनुभवी वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रीना खोखर और शर्मिला देवी को अग्रिम पंक्ति में शामिल किया गया है। टीम: गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम डिफेंडर:  निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर मिडफील्डर: वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, पी सुशीला चानू, निशा, सलीमा टेटे, मोनिका, नेहा, सोनिका, बलजीत कौर फारवर्ड: लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, रानी, रीना खोखर, शर्मिला देवी। कार्यक्रम: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत (16, 17, 19 और 21 जनवरी) नीदरलैंड बनाम भारत (22, 27 और 28 जनवरी)।

read more
Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
Cricket Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

Jay Shah ने जारी की 2023-24 वाले टूर्नामेंटों की सूची, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह की ओर से 2023 और 2024 में होने वाले टूर्नामेंटों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में सितंबर में होने वाले एशिया कप भी शामिल है। इसको लेकर जय शाह ने बड़ी जानकारी दी है। जय शाह के ट्वीट के मुताबिक एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा और वह भी वनडे प्रारूप में। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में होगी। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे ग्रुप में है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में एक अन्य टीम भी होगी। इसे भी पढ़ें: मावी ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य पावरप्ले में गेंदबाजी करना, जल्दी विकेट लेना है

read more
प्रणय और सिंधू बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे
Sports प्रणय और सिंधू बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे

प्रणय और सिंधू बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पी वी सिंधू दुबई में 14 से 19 फरवरी तक होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शीर्ष खिलाड़ियों को सीधे चुना है जबकि बाकी टीम के लिये चयन ट्रायल कराये गए। पिछली बार 2021 में यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण नहीं खेला गया था। पुरूष एकल टीम में लक्ष्य सेन भी शामिल हैं जबकि महिला टीम में सिंधू के साथ आकर्षि कश्यप होंगी।

read more
अब भारत के पास एशिया-प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व
Business अब भारत के पास एशिया-प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व

अब भारत के पास एशिया-प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व भारत इस महीने से एशिया-प्रशांत डाक संघ (एपीपीयू) का नेतृत्व संभालने जा रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक, डाक सेवा बोर्ड के पूर्व सदस्य (कार्मिक) विनय प्रकाश सिंह एपीपीयू के अगले महासचिव का पदभार संभालेंगे। वह चार वर्षों तक इस पद पर रहेंगे। उन्हें गत अगस्त-सितंबर में बैंकॉक में संपन्न 13वें एपीपीयू सम्मेलन में महासचिव चुना गया था। एपीपीयू एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 32 देशों का एक अंतर-सरकारी संगठन है। यह संयुक्त राष्ट्र की विशेषीकृत इकाई यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की एक क्षेत्रीय इकाई है। महासचिव के रूप में एपीपीयू का नेतृत्व संभालने जा रहे सिंह ने कहा कि वह एपीपीयू के महासचिव के रूप में सदस्य देशों के बीच डाक समन्वय को बेहतर करने पर ध्यान देंगे। डाक विभाग के सचिव विनीत पांडेय ने कहा कि पहली बार कोई भारतीय डाक क्षेत्र में किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि यह डाक विभाग के लिए भी एक सौभाग्य है।

read more
अध्ययन से पता चलता है कि दक्षिण एशियाई ब्लैक कार्बन एरोसोल ने तिब्बती पठार पर ग्लेशियरों को प्रभावित किया है
International अध्ययन से पता चलता है कि दक्षिण एशियाई ब्लैक कार्बन एरोसोल ने तिब्बती पठार पर ग्लेशियरों को प्रभावित किया है

अध्ययन से पता चलता है कि दक्षिण एशियाई ब्लैक कार्बन एरोसोल ने तिब्बती पठार पर ग्लेशियरों को प्रभावित किया है एक अध्ययन में पाया गया है कि ब्लैक कार्बन एरोसोल ने दक्षिण एशियाई मानसून क्षेत्र से लंबी दूरी के जल वाष्प परिवहन को बदलकर तिब्बती पठार के हिमनदों को बड़े पैमाने पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है। शोधकर्ताओं ने कहा कि तिब्बती पठार से सटे दक्षिण एशिया क्षेत्र में दुनिया में ब्लैक कार्बन उत्सर्जन का उच्चतम स्तर है। ब्लैक कार्बन एरोसोल जीवाश्म एवं अन्य जैव ईंधनों के अपूर्ण दहन, ऑटोमोबाइल तथा कोयला आधारित ऊर्जा सयंत्रों से निकलने वाला एक पार्टिकुलेट मैटर है। इनमें प्रकाश अवशोषण की क्षमता काफी ज्यादा होती है। कई अध्ययनों ने इस बात पर जोर दिया है कि दक्षिण एशिया से ब्लैक कार्बन एरोसोल हिमालय के पार तिब्बती पठार के अंदरुनी क्षेत्र में जा सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि बर्फ में ब्लैक कार्बन का जमाव सतहों की सफेदी को कम करता है - सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा का वह भाग, जो बिना पृथ्वी एवं वायुमंडल को गर्म किये परावर्तित हो जाता है- जो ग्लेशियरों और बर्फ के आवरण के पिघलने में तेजी ला सकता है, इस प्रकार इस क्षेत्र में जल विज्ञान संबंधी प्रक्रिया और जल संसाधनों को बदल सकता है।

read more
भारतीय टीम वर्ष 2023 में खेलेगी ये सीरीज, Asia Cup-World Cup समेत जानें पूरे साल का प्लान
Cricket भारतीय टीम वर्ष 2023 में खेलेगी ये सीरीज, Asia Cup-World Cup समेत जानें पूरे साल का प्लान

भारतीय टीम वर्ष 2023 में खेलेगी ये सीरीज, Asia Cup-World Cup समेत जानें पूरे साल का प्लान भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2023 में कई खास टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाली है जिसमें विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का होना भी शामिल है। भारतीय टीम इस वर्ष सबसे पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है। तीन जनवरी से घरेलू सीरीज का आयोजन होगा।

read more
Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान
Cricket Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान

Asia Cup को पाकिस्तान से शिफ्ट करने को लेकर फिर खीसियाए रमीज राजा, दे दिया ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर फिर से भड़क गया है। एशिया कप 2023 के वेन्यू को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के मामले पर रमीज राजा ने फिर से छेड़ा है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करनी है। एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने साफ किया है कि वो पाकिस्तान में एशिया कप के लिए हिस्सा लेने के लिए नहीं जाएगा।

read more
साइना एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में
Sports साइना एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में

साइना एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल को 14 से 19 फरवरी के बीच दुबई में होने वाली एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में शामिल किया गया है। भारतीय बैडमिंटन संघ के सीनियर चयन समिति की 25 दिसंबर को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करने के लिए ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को चुना गया। समिति ने विश्व रैंकिंग के आधार पर एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, पीवी सिंधु और पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को सीधे प्रवेश देने का फैसला किया।

read more
Asia Cup: भारतीय तीरंदाजों को पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक
Sports Asia Cup: भारतीय तीरंदाजों को पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक

Asia Cup: भारतीय तीरंदाजों को पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शारजाह। भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप के तीसरे चरण में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते। कंपाउंड वर्ग में भारत ने आठ में से सात पदक जीते और व्यक्तिगत महिला वर्ग में ‘क्लीन स्वीप’ किया जिसमें प्रगति, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया। प्रियांश और ओजस देवताले ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते। भारतीय कंपाउंड तीरंदाज पुरूष और महिला टीम वर्ग में भी अव्वल रहे।

read more
Asiatic Lions: गुजरात के बरदा वन्यजीव अभयारण्य को एशियाई शेरों को स्थानांतरित करने के नए स्थल के रूप में पहचाना गया
National Asiatic Lions: गुजरात के बरदा वन्यजीव अभयारण्य को एशियाई शेरों को स्थानांतरित करने के नए स्थल के रूप में पहचाना गया

Asiatic Lions: गुजरात के बरदा वन्यजीव अभयारण्य को एशियाई शेरों को स्थानांतरित करने के नए स्थल के रूप में पहचाना गया नयी दिल्ली। तटीय शहर पोरबंदर के पास स्थित और गिर राष्ट्रीय उद्यान से 100 किलोमीटर दूर गुजरात के बरदा वन्यजीव अभयारण्य को एशियाई शेरों के संभावित दूसरे घर के रूप में पहचाना गया है। कम आनुवांशिक विविधता के कारण इस प्रजाति पर महामारियों के कारण विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके मद्देनजर गुजरात के भीतर और राज्य के बाहर एशियाई शेरों के लिए एक पुनर्वास स्थल खोजने के 1990 के दशक से प्रयास किए जा रहे थे। उच्चतम न्यायालय ने सरकार को 2013 में छह महीने के भीतर एशियाई शेरों को गुजरात से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। उसने कूनो में अफ्रीकी चीता लाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया था।

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु एशिया-प्रशांत में लचीले कार्यालय स्थान की आपूर्ति का नेतृत्व करता है
Business रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु एशिया-प्रशांत में लचीले कार्यालय स्थान की आपूर्ति का नेतृत्व करता है

रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु एशिया-प्रशांत में लचीले कार्यालय स्थान की आपूर्ति का नेतृत्व करता है बेंगलुरु में लचीले कार्यालय स्थलों की आपूर्ति 1.

read more
Nations Cup में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला: सविता
Sports Nations Cup में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला: सविता

Nations Cup में जीत से एशियाई खेलों के लिए आत्मविश्वास मिला: सविता नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया आश्वस्त हैं कि शनिवार को वेलेंसिया में एफआईएच नेशन्स कप में खिताबी जीत के बाद उनकी टीम अगले साल हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में अच्छे नतीजे देगी। टूर्नामेंट के पहले सत्र के फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची। इस जीत की बदौलत टीम ने 2023-2024 प्रो लीग में जगह बनाई। सविता ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कहा, ‘‘2022 हमारे लिए अच्छा रहा और भविष्य में हम अधिक जीत और खिताब को लक्ष्य बनाना जारी रखेंगे।

read more
कम नहीं हो रही सौम्या चौरसिया की परेशानियां, अब ED ने जब्त कि 150 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
National कम नहीं हो रही सौम्या चौरसिया की परेशानियां, अब ED ने जब्त कि 150 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

कम नहीं हो रही सौम्या चौरसिया की परेशानियां, अब ED ने जब्त कि 150 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत अन्य पांच आरोपियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने अब पांच आरोपियों की 150 करोड़ से अधिक की 91 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। तथा कथित कोयला घोटाला की जांच के दौरान ये एक्शन लिया गया है। इससे पहले इस मामले में विशेष अदालत ने मामले में गिरफ्तार उपसचिव सौम्या चौरसिया की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी है। अधिवक्ताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।  चौरसिया के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत ने उनकी मुवक्किल की ईडी हिरासत की अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी है। वह (चौरसिया) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में पदस्थ है। ईडी ने इस महीने की दो तारीख को चौरसिया को गिरफ्तार किया था तथा उसे अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उसे चार दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। मंगलवार को यह अवधि समाप्त होने पर ईडी ने चौरसिया को अदालत में पेश किया था।  तब उसे आज तक के लिए ईडी हिरासत में भेजा गया था। रिजवी ने बताया कि आज हिरासत अवधि समाप्त होने पर ईडी ने चौरसिया को अदालत में पेश किया तथा छह दिनों की और हिरासत की मांग की जिसका उन्होंने (रिजवी ने) विरोध किया। बाद में अदालत में चौरसिया को चार दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। अधिवक्ता ने बताया कि चौरसिया को 14 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा। मौजूदा कांग्रेस की सरकार में प्रभावशाली अधिकारी माने जाने वाली चौरसिया को ईडी ने पूछताछ के बाद धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दो दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। आयकर विभाग की एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने धनशोधन जांच शुरू की थी। ईडी ने अपनी जांच के तहत अक्टूबर में राज्य के कई शहरों में छापेमारी की थी।  इसके बाद आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और एक अन्य कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में एक अभियोजन परिवाद पेश किया। इस मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी तथा तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। ईडी ने परिवाद में उल्लेख किया है कि वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक कार्टेल के द्वारा राज्य में कोयला परिवहन के लिए 25 रुपये प्रति टन की अवैध उगाही की जा रही थी।

read more
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक को डोभाल ने  किया संबोधित, कहा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना प्राथमिकता
National राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक को डोभाल ने किया संबोधित, कहा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना प्राथमिकता

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक को डोभाल ने किया संबोधित, कहा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मंगलवार को क्षेत्र के देशों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने को अधिक प्राथमिकता दिए जाने की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि वित्तीय संसाधन आतंकवाद का आधार हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की भारत-मध्य एशिया बैठक की शुरुआत के मौके पर अपने संबोधन में डोभाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को आतंकवादी कृत्यों में शामिल संस्थाओं या लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने से बचना चाहिए और आतंकवाद-रोधी समझौतों में निहित दायित्वों को पूरा करना चाहिए।

read more
भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार
Sports भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार

भारत ने 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली ली वापस, सऊदी अरब एकमात्र दावेदार भारत ने सोमवार को 2027 एएफसी एशियाई कप के आयोजन की बोली वापस ले ली और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इस समय बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना उसकी ‘रणनीतिक प्राथमिकताएं’ नहीं हैं। ईरान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों के अक्टूबर में दौड़ से हटने के बाद भारत और सऊदी अरब 2027 में होने वाली महाद्वीप की शीर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के दो दावेदार बचे थे।

read more
FIFA World Cup 2022 में दिखा एशियाई टीमों का दम, बदला टूर्नामेंट का रुख
Sports FIFA World Cup 2022 में दिखा एशियाई टीमों का दम, बदला टूर्नामेंट का रुख

FIFA World Cup 2022 में दिखा एशियाई टीमों का दम, बदला टूर्नामेंट का रुख फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन इस बार कतर में किया जा रहा है जो बेहद खास है। इस बार संभावना लग रही है कि फीफा विश्व कप विजेता कोई एशियाई टीम बन सकती है। 20 नवंबर से शुरू हुए फीफा विश्व कप का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।  इस टूर्नामेंट में जापान और दक्षिण कोरिया जैसी टीमें भी नॉकआउट में जगह बनाने में कामयाब रही है। इन दोनों टीमों के अलावा कोई अन्य एशियाई टीम ग्रुप स्टेज की परीक्षा को पार करने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है। इस वर्ल्ड कप के दूसरे दिन ही सऊदी अरब की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से मात दी थी। वहीं जर्मनी की टी भी जापान के हाथों हार का स्वाद चख चुकी है। इस फीफा विश्व कप के दौरान ग्रुप स्टेज में एशियाई टीमों का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। इस बार ईरान की टीम ग्रुप बी का हिस्सा थी, जहां इंग्लैड के खिलाफ पहले मैच में टीम ने छह गोल किए थे। इसके अगले मैच में ईरान की टीम मजबूती से खेलते हुए वेल्स की टीम को हराने में सफल रही थी। वहीं ग्रुप सी में सऊदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से मात दी थी। टूर्नामेंट का ये सबसे बड़े उलटफेर में से एक था। वहीं जापान ने पहली मैच में जर्मनी और स्पेन को मात दी है। वहीं ग्रुप एच में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को हराया था। कतर के अलावा एशियाई देशों का प्रदर्शन भी काफी हैरान करने वाला रहा है। इस टूर्नामेंट में दो पूर्वी देशों का सामना एशियाई देशों से है।  फुटबॉल विश्लेषकों के मुताबिक मौजूदा हालात में इस नतीजे असंभव माना जा रहा है। मगर ऐसा ही खेल दिखता रहा तो आने वाले वर्षों में ये स्थिति भी काफी सामान्य लगने लगेगी। फुटबॉल में एशियाई टीमों को अगर किसी बड़े देश से हार का सामना करना पड़ेगा तो ये भी बड़ी बात हो सकती है। इसके पीछे एशियाई देशों में हुई प्रगति का भी खास रोल रहा है। दरअसल पिछले कुछ वर्षों में एशियाई देशों ने तकनीकी रूप से काफी प्रगति की है। इसमें जापान, कोरिया जैसे देशों का नाम सबसे ऊपर आता है। एशिया के कई देशों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है। इन देशों में फुटबॉलरों को जमीनी स्तर से ऊपर लाने का काम भी तेजी से चल रहा है। वर्षों तक ट्रेनिंग मिलने के बाद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में कई फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। सत्तर के दशक के बाद जापान ने फुटबॉल में समय के साथ साथ काफी प्रगति की है। जापान के कोच रह चुके ब्राजील के दिग्गज जिको ने ही जापान में घरेलू फुटबॉल के परिदृश्य को बदल दिया है। जापान में फुटबॉल संघ में लंबे समय तक काम किया और आज इसका परिणाम फीफा विश्व कप के दौरान टीम के प्रदर्शन से देखने को मिल रहा है। बता दें कि वो एफसी गोवा को भी कोचिंग दे चुके है। उनका मकसद फुटबॉल कल्चर को बदलना था। जापान की टीम छह विदेशी लीगों में खेल चुकी है तभी जर्मनी और स्पेन को हराने में टीम को सफलता मिली है। जापान की टीम के दो गोल स्कोरर खिलाड़ी रित्सु जोन और ताकुमा असानो जर्मनी की घरेलू लीग में लंबे समय से खेलते रहे है। वहीं कोरियन टीम के सोन ह्युंग मिन की बात करें तो वो भी ईपीएल क्लब टोटेनहम हॉटस्पर में शामिल है।  कोरियाई टीम के खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में दिलचस्प प्रदर्शन किया है। कोरियाई फुटबॉलर कई अन्य देशों की टीम के साथ भी खेलते हैं। वहीं जापान के फुटबॉलर ताकुमी मिनामिनो अब लिवरपूल के जरिए फ्रेंच क्लब मोनाको में खेलते हैं। ऐसी ही स्थिति सऊदी अरब की भी है। सऊदी अरब की राष्ट्रीय टीम के 9 फुटबॉल खिलाड़ी अल-हिलाल में खेलते हैं। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप से पहले जब बाकी फुटबॉलर क्लब फुटबॉल खेलने में व्यस्त हैं तो सऊदी अरब के फुटबॉलर एक महीने से तैयारी में जुटे हुए हैं।  जापान और कोरिया ऐसी टीमें रही हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में कई अवसरों का लाभ लिया है। टीमों ने बड़ी टीमों के खिलाफ छोटे मौकों का भी अच्छे से इस्तेमाल किया है। अर्जेंटीना और जर्मनी के पास भी कई मौके आए थे मगर विरोधी टीमों के खिलाफ इन मौकों को भुना नहीं सके थे। इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना, जर्मनी, स्पेन या पुर्तगाल की टीमों ने सऊदी अरब, जापान, दक्षिण कोरिया जैसी एशियाई टीमों को हल्के में लिया है।

read more
एशिया कप 2023 के विवाद पर PCB चीफ रमीज राजा ने दी टूर्नामेंट ना खेलने की धमकी, जानें कारण
Cricket एशिया कप 2023 के विवाद पर PCB चीफ रमीज राजा ने दी टूर्नामेंट ना खेलने की धमकी, जानें कारण

एशिया कप 2023 के विवाद पर PCB चीफ रमीज राजा ने दी टूर्नामेंट ना खेलने की धमकी, जानें कारण रावलपिंडी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने शुक्रवार को कहा कि अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का फैसला करती है तो पाकिस्तान एशिया कप से हट जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारत अगले साल एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा।  जिसके बाद पीसीबी ने भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की धमकी दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत टेस्ट के दूसरे दिन मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रमीज ने कहा कि पाकिस्तान एशिया कप को देश से बाहर ले जाने को सिर्फ इसलिए स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि भारत यहां का दौरा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, अगर भारत पाकिस्तान नहीं आ सकता है, तो हमारे पास एशिया कप में नहीं खेलने का विकल्प है।  भारत ने आखिरी बार एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। रमीज ने इससे पहले धमकी दी थी कि अगर भारत किसी भी कारण से पाकिस्तान दौरे से बचना जारी रखता है तो पाकिस्तान अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब दुनिया की सभी बड़ी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही और उन्हें सहज महसूस करने के लिए राजनयिक स्तर की सुरक्षा दी जा रही। ऐसे में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने का ठोस कारण नहीं है।  उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि भारत आएगा या नहीं आएगा तो क्या होगा, लेकिन हम नहीं चाहते कि टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर हो। अगर ऐसा होता है, तो हम पूरी तरह से इस आयोजन से हटने पर विचार करेंगे।

read more
एयर एशिया शुरु करेगी विमान में वाईफाई सुविधा, शु्गर बॉक्स के साथ किया करार
Business एयर एशिया शुरु करेगी विमान में वाईफाई सुविधा, शु्गर बॉक्स के साथ किया करार

एयर एशिया शुरु करेगी विमान में वाईफाई सुविधा, शु्गर बॉक्स के साथ किया करार विमानन कंपनी एयर एशिया ने क्लाउड प्रौद्योगिकी कंपनी शुगर बॉक्स के साथ साझेदारी में उड़ान के दौरान अपने सभी विमानों के भीतर वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू किया है। एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि इससे एयर एशिया इंडिया के जरिए यात्रा करने वाले लोगों को विमान में पहले से लगी प्रणाली के जरिए ओटीटी ऐप से बफरमुक्त सामग्री के साथ ही वेब श्रृंखला के एपिसोड, लघु फिल्में और 1,000 से अधिक भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने को मिलेंगी।

read more
ओईसीडी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बीच भारत एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा
Business ओईसीडी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बीच भारत एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा

ओईसीडी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बीच भारत एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा वैश्विक स्तर पर मंदी के बीच भारत चालू वित्त वर्ष में 6.

read more
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नेताओं ने युद्ध की निंदा, मुक्त व्यापार की पैरोकारी की
Business एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नेताओं ने युद्ध की निंदा, मुक्त व्यापार की पैरोकारी की

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नेताओं ने युद्ध की निंदा, मुक्त व्यापार की पैरोकारी की एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नेताओं ने यूक्रेन पर रूस के हमले को खत्म करने का आह्वान किया और साथ ही क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं को टिकाऊ वृद्धि की ओर ले जाने का संकल्प लिया। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) मंच का शिखर सम्मेलन यहां शनिवार को प्रारंभ हुआ, जिसमें यह बात कही गई। मेजबान थाईलैंड ने कहा कि 21 सदस्यों सें से ज्यादातर ने युद्ध की निंदा की। हालांकि, इस संबंध में किसी मत विभाजन को टालने की कोशिश भी की गई। गौरतलब है कि रूस और चीन भी एपीईसी के सदस्य हैं।

read more
एशियाई कप टेबल टेनिस में कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ मनिका बत्रा का सफर
Sports एशियाई कप टेबल टेनिस में कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ मनिका बत्रा का सफर

एशियाई कप टेबल टेनिस में कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ मनिका बत्रा का सफर बैंकॉक। स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में स्वप्निल सफर यहां शनिवार को सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीय मीमा इतो से हारकर समाप्त हो गया। गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।  उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था। मनिका एशियाई कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी हैं।  इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे। इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था। इस दो लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero