
मेघालय-असम सीमा संघर्ष के बीच अमित शाह से मिले कोनराड संगमा, केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने का किया अनुरोध असम के साथ सीमा विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की आज मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान हाल में ही सीमा पर हुई झड़प को लेकर कोनराड संगमा ने केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है। इसको लेकर गृहमंत्री की ओर से उन्हें आश्वासन भी मिला है। ऐसा दावा मेघालय के मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है। अमित शाह से मुलाकात के बाद संगमा ने कहा कि आज हमारी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई। मुकरोह में असम पुलिस के तरफ से हुई फायरिंग में 6 लोगों की जान चली गई। घटना के बारे में हमने गृह मंत्री को जानकारी दी है। इसे भी पढ़ें: फायरिंग की घटना पर बोले असम CM, फायरिंग की घटना का अंतरराज्यीय सीमा विवाद से कोई लेना-देना नहीं
read more