
India-Sri Lanka श्रृंखला में कम दर्शकों के पहुंचने पर युवराज ने पूछा, ‘क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?
read moreIndia-Sri Lanka श्रृंखला में कम दर्शकों के पहुंचने पर युवराज ने पूछा, ‘क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?
read moreCricket Australia: आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से नाम वापिस लिया मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से नाम वापिस ले लिया है क्योंकि महिलाओं और लड़कियों पर तालिबान की बढती पाबंदियों के कारण खेल पाना संभव नहीं है। आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ यूएई में मार्च में खेलना था जो आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा भी है। आस्ट्रेलिया सरकार समेत सभी पक्षधारकों से मशविरे के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
read moreक्रिकेट मैच के टिकट पर बयान देकर फंसे केरल के खेल मंत्री भारत और श्रीलंका के बीच यहां होने वाले एकदिवसीय मैच के लिए टिकट की दरें बहुत अधिक होने पर आलोचना का सामना कर रहे केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम ने यह कहकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है कि जो लोग इसे वहन नहीं कर सकते उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है। मंत्री से रविवार को जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या सरकार दर्शकों से मनोरंजन कर वसूलने के कथित फैसले को वापस लेने पर विचार करेगी तो उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की।
read moreशनाका ने कहा कि हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना है श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सोमवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ हाल में संपन्न टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं और मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। श्रीलंका पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय को जीतने के करीब पहुंचा था लेकिन उसे दो रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हराया। राजकोट में तीसरे और अंतिम टी20 में हालांकि सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक ने भारत के श्रृंखला 2-1 से जीतने की नींव रखी। शनाका ने एकदिवसीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम भारत में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। हमने मुंबई में कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वे मजबूत बनकर उभरे, हमें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’’ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत पर जोर देते हुए शनाका ने कहा, ‘‘यह श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि यहां भारत में विश्व कप होना है इसलिए इस श्रृंखला को लेकर उत्साहित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अच्छी तैयारी होगी क्योंकि परिस्थितियां समान होंगी।
read moreटी20 पर ध्यान देने के लिए South African ऑलराउंडर Dwayne Pretorius ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने ‘टी20 और अन्य छोटे प्रारूपों’ पर ध्यान देने के लिए तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वर्ष 2016 में पदार्पण के बाद से 33 साल के प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 27 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टेस्ट मैच खेले। पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 17 रन पर पांच विकेट चटकाकर प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma In T20: टी20 खेलते रहेंगे रोहित शर्मा, संन्यास के सवाल पर कहा- IPL के बाद सोचूंगा प्रिटोरियस ने सोमवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘कुछ दिन पहले मैंने अपने क्रिकेट करियर के सबसे कड़े फैसलों में से एक किया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बाकी बचे करियर में अपना ध्यान टी20 और अन्य छोटे प्रारूपों पर लगा रहा हूं।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘बड़े होते हुए मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना था। मुझे नहीं पता था कि ऐसा कैसे होगा लेकिन भगवान में मुझे प्रतिभा और सफलता हासिल करने के लिए इच्छाशक्ति दी। ’’
read moreBCCI Selection Panel: चेतन शर्मा फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता, नई कमेटी का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई सेलेक्शन कमिटी का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से सेलेक्शन कमिटी की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को दी गई है। चेतन शर्मा को नया चीफ सेलेक्टर चुना गया है। हालांकि, T20 विश्व कप 2022 में बुरे प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा के ही नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी को बीसीसीआई ने हटा दिया था। उसके बाद से लगातार नई कमेटी की तलाश हो रही थी। एक बार फिर से इस कमेटी की जिम्मेदारी चेतन शर्मा को ही दी गई है। इस रेस में कोई दिग्गज शामिल थे। हालांकि, सभी को पीछे छोड़ते हुए चेतन शर्मा को यह जिम्मेदारी मिली है। इसे भी पढ़ें: एसीसी ने कहा पीसीबी प्रमुख के आरोप बेबुनियाद; क्रिकेट कैलेंडर 22 दिसंबर को भेजा गया था
read moreIND vs SL: ‘लय खो चुके हैं अर्शदीप सिंह’, सबा करीम का सवाल, घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेला भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पांच नो बॉल फेंकने के लिए पर युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी तकनीक पर भी सवाल उठा दी है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल फेंके थे। इसी के बाद लगातार उनकी आलोचना हो रही है। एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह की नो बॉल समस्या ने कप्तान हार्दिक पांड्या को मैच में उनका उपयोग कम करने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट पर अर्शदीप सिंह को टी20 विश्व कप के बाद लंबा ब्रेक देने के फैसले पर भी सवाल उठा दिया।
read moreएसीसी ने कहा पीसीबी प्रमुख के आरोप बेबुनियाद; क्रिकेट कैलेंडर 22 दिसंबर को भेजा गया था एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अगले दो साल के क्रिकेट कैलेंडर को लेकर अपने अध्यक्ष जय शाह का बचाव करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एसीसी अध्यक्ष शाह ने गुरुवार को दो साल के कार्यक्रम कैलेंडर (एसीसी) को ट्विटर पर साझा किया था। इसके बाद सेठी ने आरोप लगाया था कि एसीसी का कार्यक्रम साझा करने से पहले पीसीबी को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ एसीसी की नयी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से जारी करने के लिए जय शाह को धन्यवाद, विशेष रूप से एशिया कप 2023 से लिए जिसका पाकिस्तान मेजबान है। जब आप हर चीज का फैसला खुद ही कर रहे हैं, तो आप हमारे पीएसएल 2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर सकते है। इसके जवाब की प्रतीक्षा है।’’ एसीसी ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में कहा कि पीसीबी के साथ अन्य सदस्य देशों को 22 दिसंबर (2022) को ही कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया था लेकिन उनकी (पीसीबी) तरफ से कोई जवाब नहीं आया। शाह द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक एशिया कप को सितंबर 2023 में एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाना है लेकिन इसमें मेजबान देश का जिक्र नहीं है। बीसीसीआई सचिव के तौर पर शाह पहले (अक्टूबर 2022) ही कह चुके है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। एसीसी ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, ‘‘ यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अध्यक्ष (शाह) द्वारा कैलेंडर को अंतिम रूप देने और उसकी घोषणा पर एकतरफा निर्णय लेने की टिप्पणी की है। एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि इस मामले में उसने स्थापित उचित प्रक्रिया का पालन किया है।’’ एसीसी ने इस बयान में मीडिया के साथ ‘टाइमलाइन’भी साझा की जिसका मतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष झूठ बोल रहे है। इसमें कहा गया, ‘‘13 दिसंबर 2022 को आयोजित एक बैठक में कैलेंडर को इसकी विकास समिति और वित्त एवं विपणन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था। कैलेंडर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित सभी भाग लेने वाले सदस्यों को एक ई-मेल के माध्यम से 22 दिसंबर 2022 को सूचित किया गया था।’’ पीसीबी ने पिछले दो हफ्तों में प्रस्तावित कैलेंडर में किसी तरह के संशोधन की मांग नहीं की और इसलिए कार्यक्रम की सार्वजनिक घोषणा कर दी गयी। कुछ सदस्य बोर्डों से हालांकि प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुईं। पीसीबी से कोई टिप्पणी या संशोधन से संबंधित सुझाव प्राप्त नहीं हुए। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेठी की टिप्पणियां निराधार हैं और एसीसी द्वारा इसका पुरजोर खंडन किया जाता है।
read moreगांगुली क्रिकेट निदेशक के रूप में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अप्रैल में शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र से दिल्ली कैपिटल्स टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में इस लीग में वापसी करेंगे। आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वह दिल्ली कैपिटल्स के अलावा इस फ्रेंचाइजी से जुड़ी आईएलटी20 की टीम दुबई कैपिटल्स और दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के क्रिकेट से जुड़े कार्यों को देखेंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जी हां, सौरव इस साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ वापसी करेंगे। फ्रेंचाइजी और उनके बीच इसे लेकर चर्चा हुई है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘ उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है, इसके मालिकों के साथ उनकी अच्छी समझ है। अगर वह आईपीएल में काम करना चाहेंगे तो हमेशा दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही करेंगे। ’’ यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि जीएमआर और जेएसडब्ल्यू समूहों के सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी में गांगुली की कोई छोटी हिस्सेदारी होगी या नहीं।
read moreCricket Tour: भारत और पाकिस्तान दौरे से हटे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण भारत और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे से हट गए हैं। मिल्ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खेले थे लेकिन इसके बाद वह दिसंबर में फोर्ड ट्रॉफी के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। वह इसके बाद वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से सुपर स्मैश के पहले दो मैचों में खेले लेकिन पाकिस्तान और भारत के 16 दिवसीय दौरे में छह वनडे खेलने को बड़ा जोखिम माना गया। इसके बाद आपसी सहमति से मिल्ने की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ अभी पाकिस्तान में हैं।
read moreICC: Smriti Mandhana वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर नामांकित नयी दिल्ली। जाते साल के आखिरी दिन खबरों से भरपूर रहे। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का निधन, दुनियाभर में फुटबॉल के भगवान माने जाने महान पेले का निधन और सड़क दुर्घटना में ऋषभ पंत के घायल होने जैसी बड़ी खबरों के बीच खेल के पन्ने पर छपी एक कॉलम की खबर देखने में तो छोटी थी, पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के लिए बहुत बड़ी थी। दरअसल उन्हें एक बार फिर आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। कहने को यह नामांकन भर है और बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज के सामने दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों से बाजी मार लेने की चुनौती है। आईसीसी ने 2022 के लिए ‘वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड’ के लिए कुल चार महिला खिलाड़ियों को नामांकित किया है। इनमें मंधाना के अलावा इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सीवर, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वैसे मंधाना के इस साल के प्रदर्शन को देखें तो उनके विजेता होने के आसार ज्यादा नजर आते हैं। मंधाना ने 2022 में भारत के लिए टी20 में 594 रन बनाए और उनसे ज्यादा रन दुनिया में किसी ने नहीं बनाए। इसी तरह एकदिवसीय क्रिकेट में 696 रन के साथ वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। स्मृति ने इस साल दो बड़े टूर्नामेंट- महिला वनडे वर्ल्ड कप और राष्ट्रमंडल खेलों में अपने बल्ले का जौहर दिखाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रारंभिक जीवन और शिक्षा की बात करें तो महाराष्ट्र के एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में श्रीनिवास और स्मिता मंधाना के यहां हुआ। स्मृति बहुत छोटी थीं, जब उनका परिवार सांगली जिले के माधवनगर में जाकर बस गया। उन्होंने अपने पिता और भाई को बहुत छुटपन से ही जिला स्तर पर क्रिकेट खेलते हुए देखा तथा बैट, बॉल, विकेट, पैड और ग्लव्ज के साथ उनकी पहचान बहुत जल्दी हो गई। पहचान हो तो दोस्ती होते वक्त नहीं लगता। देखते ही देखते स्मृति ने बल्ले के साथ अपनी दोस्ती बढ़ा ली और उनके भाई ने उनके लिए गेंदबाजी करके उन्हें बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। इसी का नतीजा था कि मात्र नौ साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की अंडर 15 टीम में चुन लिया गया। अभी 11 बरस की ही हुई थीं कि महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम में उनका चयन हो गया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन और आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें 2014 में महिला टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। स्मृति का परिवार उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए अपनी ओर से लगातार प्रयास करता है। मां स्मिता जहां उनकी डाइट, उनके कपड़े और अन्य जरूरतों का ख्याल रखती हैं, वहीं भाई अब भी नेट में गेंदबाजी करते हैं। पिता केमिकल का कारोबार करने के साथ साथ स्मृति के क्रिकेट कार्यक्रम का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी की चमक जब तब दिखाई देती रहती है और बहुत मुमकिन है कि एक बार फिर वह आईसीसी की तरफ से वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर करार दी जाएं।
read moreआईसीसी वर्ष के क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में मंधाना अकेली भारतीय आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में महिला और पुरूष दोनों वर्गों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अकेली भारतीय हैं। मंधाना का सामना इंग्लैंड की नेट स्किवेर , न्यूजीलैंड की एमेलिया केर और आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से होगा। पुरूष वर्ग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी दौड़ में हैं। स्टोक्स वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भी हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के ही जॉनी बेयरस्टॉ, आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा भी दौड़ में हैं। पुरस्कार के लिये मतदान अगले सप्ताह शुरू होगा जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी और आईसीसी की एलीट मतदान समिति वोट डाल सकेगी। इस समिति में अनुभवी मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे। वर्ष 2021 में आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर रह चुकी मंधाना एक बार फिर पुरस्कार की दौड़ में है। सभी प्रारूपों में मिलाकर वह भारत के लिये सर्वाधिक रन बना चुकी है। टी20 में उन्होंने पिछले साल 594 रन और वनडे में 696 रन बनाये। महिला विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। पुरूष वर्ग में स्टोक्स पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने दस में से नौ टेस्ट जीते हैं। उन्होंने 870 रन भी बनाये जिसमें दो शतक शामिल है। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने 26 विकेट लिये। आईसीसी पुरस्कारों के लिये नामांकन सूची : वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर : बाबर आजम, सिकंदर रजा, टिम साउदी, बेन स्टोक्स वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर : एमेलिया केर, स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, नेट स्किवेर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष टेस्ट क्रिकेटर : जॉनी बेयरस्टॉ, उस्मान ख्वाजा, कैगिसो रबाडा, बेन स्टोक्स वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष वनडे क्रिकेटर : बाबर आजम, शाइ होप, सिकंदर रजा, एडम जाम्पा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर : एलिसा हीली, शबनम इस्माइल, एमेलिया केर, नेट स्किवेर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर : निदा दार, सोफी डेवाइन, स्मृति मंधाना , ताहलिया मैकग्रा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष टी20 क्रिकेटर : सैम करेन, सिकंदर रजा, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव उदीयमान पुरूष क्रिकेटर : फिन एलेन, मार्को जेनसेन, अर्शदीप सिंह, इब्राहिम जदरान उदीयमान महिला क्रिकेटर : यस्तिका भाटिया, डारसी ब्राउन, एलिस केपसे, रेणुका सिंह।
read moreक्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हालत स्थिर भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रूड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5 .
read moreICC ने जारी कि क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम, पुरुष नहीं कर सके जो काम Smriti Mandhana ने किया आईसीसी ने अपने वर्ष के सबसे बड़े अवॉर्ड सर गैरी सोबर्स प्लेयर ऑफ द ईयर ट्रॉफी के लिए पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार इस ट्रॉफी के लिए किसी भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने इंग्लेंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शीर्ष चार खिलाड़ियों में चुना है।
read moreअर्शदीप आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुधवार को मार्को जेनसन, फिन एलेन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी। अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के छह महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.
read moreअर्शदीप, रेणुका और यस्तिका आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड़ में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुधवार को मार्को जेनसन, फिन एलेन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी। महिला वर्ग में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और बल्लेबाज यस्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अर्शदीप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के छह महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस तेज गेंदबाज ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.
read moreCricket League: मुंबई केपटाउन के गेंदबाजी कोच बने जैकब ओरम मुंबई। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला जैकब ओरम को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र से पूर्व मुंबई इंडियंस केपटाउन का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। न्यूजीलैंड के लिये 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 मैच खेल चुके ओरम इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं और 2013 में आखिरी सत्र में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। वह न्यूजीलैंड महिला टीम के सहायक कोच रह चुके हैं।
read moreBangladesh cricket: घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद कोच डोमिंगो ने दिया इस्तीफा ढाका। रसेल डोमिंगो ने भारत से घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद बांग्लादेश के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। डोमिंगो सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को मुख्य कोच पद से हटाये जाने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े थे। उनका कार्यकाल 2023 विश्व कप के बाद तक था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट परिचालन प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकबज को बताया ,‘‘ डोमिंगो ने कल इस्तीफा दे दिया है जो तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।’’
read moreCricket Update: Warner की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 300 रन के करीब बढत मेलबर्न। डेविड वॉर्नर की शानदार पारी के बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कारी के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को दक्षिण अफ्रीका पर 290 रन की बढत बना ली है। आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 189 रन के जवाब में तीन विकेट पर 386 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
read moreकुलदीप की जगह लेने का कोई दबाव नहीं था , घरेलू क्रिकेट खेलने से मदद मिली : उनादकट नयी दिल्ली। बारह बरस में पहली बार भारत के लिये टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करके अपना ‘वादा’ निभाया। टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये वह किस कदर तरस रहे हैं, इसकी बानगी जनवरी में देखने को मिली जब उनका एक ट्वीट वायरल हो गया था। उन्होंने लिखा था ,‘‘ डियर ‘रेड बॉल’, मुझे एक मौका और दे दो ‘प्लीज’। तुम्हें फख्र होगा, ये मेरा वादा है।’’ उनादकट ने बांग्लादेश से लौटने के बाद पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ हर किसी को लगा कि मैं राष्ट्रीय टीम में वापसी की बात कर रहा हूं। मुझे लाल गेंद से क्रिकेट खेलने की उत्कंठा थी क्योंकि कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी फिर स्थगित हो गई थी।’’
read moreCricket: वॉर्नर ने जमाया 100वें टेस्ट मैच में शतक, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त मेलबर्न: डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच स्कोर यादगार बनाते हुए शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां दूसरे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 231 रन बनाए हैं। उस समय वॉर्नर 135 और स्टीव स्मिथ 60 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पर 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की। यह जनवरी 2020 के बाद टेस्ट मैचों में उनका पहला शतक है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी।
read moreस्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान नहीं देने पर आईसीसी पर निशाना साधा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के लंबे प्रारूप के कार्यक्रम पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया भर में घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल के सबसे लंबे प्रारूप के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है। पाकिस्तान दौरे पर हाल ही में टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘‘ कार्यक्रम पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता जितना देना चाहिए। टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला इसका उदाहरण है। तीन मैचों की श्रृंखला का आयोजन क्या समझदारी भरा था जबकि इस श्रृंखला की कोई अहमियत नहीं थी।’’
read moreकैमरून ग्रीन ने कहा कि बड़े पैसे के अनुबंध से मैं या मेरा क्रिकेट नहीं बदलेगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने कहा है कि उन्होंने इतना अधिक कुछ नहीं किया था कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में इतनी भारी भरकम राशि मिली। मुंबई इंडियन्स ने 23 साल के ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां बॉक्सिंग डे टेस्ट में करियर मे पहली बार पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मेहमान टीम को 189 रन पर ढेर कर दिया। ग्रीन ने कहा कि इस भार-भरकम अनुबंध से उनमें या उनके क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव नहीं आएगा। ग्रीन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी धनराशि हासिल करने के लिए काफी कुछ किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ अपना नाम नीलामी में डाला और यह हो गया। इससे इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा कि मैं कौन हूं या मैं क्या सोचता हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं काफी नहीं बदलूंगा।’’ कोच्चि में हुई नीलामी में ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स ने बोली लगाई। इंग्लैंड के सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
read moreपाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को पत्नी को लेकर जारी करना पड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस राऊफ ने कुछ समय पहले ही मॉडल मुजना मसूद मलिक के साथ शादी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हारिस ने अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वो और उनकी पत्नी दोनों ही बेहद खुबसूरत दिख रहे है। दोनों का निकाह इस्लामाबाद में 24 दिसंबर को हुआ है। इसके बाद दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसी बीच शादी के महज एक ही दिन में हारिस रऊफ को अपनी पत्नी को लेकर सफाई पेश करते हुए एक पोस्ट करना पड़ा है। ये पोस्ट सभी फैंस को काफी हैरान कर रहा है। पत्नी को लेकर पेश की सफाईबता दें कि हारिस रऊफ को अपनी पत्नी को लेकर सफाई पेश करनी पड़ी है। हारिस ने फैंस को बताया कि उनकी पत्नी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उनकी पत्नी के नाम से किसी तरह का कोई अकाउंट नहीं है। दरअसल उनकी पत्नी के नाम पर सोशल मीडिया अकाउंट होने की बात कही जा रही थी। इसके बाद उन्हें इस संबंध में सफाई देनी पड़ी है। हारिस रऊफ ने ट्वीट कर बताया कि सभी को नमस्कार, मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुजना मसूद मलिक किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। उसका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। कृप्या किसी तरह के पोस्ट से सावधान रहें। आप सभी को दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। पत्नी ने लगवाई खास मेहंदीइस मौके पर शादी के लिए मुजना ने अपने हाथ में खास मेहंदी लगवाई थी। इस मेहंदी में HR150 लिखा था, जिसमें 150 उनकी गेंदबाजी की स्पीड को दर्शाता है। इस शादी में हारिस के कई साथी भी मौजूद रहे थे। इस दौरान अफरीदी के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और उमर अकमल भी नजर आए। हारिस रऊफ पारंपरिक सफेद शेरवानी में नजर आए जबकि उनकी पत्नी ने भी सफेद ड्रेंस पहनी थी, जिसमें सुनहरे रंग की कढ़ाई थी। बता दें कि हारिस रऊफ इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं बने है। न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज होनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से कराची में होने वाली है। Hello everyone, I just want to make it clear that my wife, Muzna Masood Malik, is not on any social media platforms.
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero