भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक नए साल में होने की संभावना
Business भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक नए साल में होने की संभावना

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक नए साल में होने की संभावना निवेश एवं व्यापार से जुड़े द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए गठित भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की अगली बैठक नए साल की शुरुआत में अमेरिका में होने की संभावना है। दोनों देश इसका एजेंडा तैयार करने मेंदोनों देश जुटे हुए हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2023 की शुरुआत में अमेरिका में टीपीएफ की 13वीं मंत्री-स्तरीय बैठक होने की उम्मीद है। दोनों पक्ष इस बैठक का एक एजेंडा तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं। पहले यह बैठक नवंबर में ही होने वाली थी लेकिन उस समय दोनों ही देशों में स्थानीय चुनाव होने से इसे स्थगित कर दिया गया था। टीपीएफ की पिछली बैठक चार साल के अंतराल के बाद नवंबर 2021 में हुई थी। उस बैठक में भारत ने अपने निर्यातकों को सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) को बहाल करने की मांग अमेरिका से की थी। अमेरिका ने भी इस पर गौर करने का आश्वासन भारत को दिया था। दोनों देशों के बीच व्यापार वर्ष 2021-22 में बढ़कर 119.

read more
सीतारमण ने कहा कि उद्योग को वैश्विक विनिर्माताओं को भारत लाने की रणनीति बनानी चाहिए
Business सीतारमण ने कहा कि उद्योग को वैश्विक विनिर्माताओं को भारत लाने की रणनीति बनानी चाहिए

सीतारमण ने कहा कि उद्योग को वैश्विक विनिर्माताओं को भारत लाने की रणनीति बनानी चाहिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत से कहा है कि वह पश्चिम में मंदी की आशंका के बीच ऐसी रणनीति बनाए जिससे विकसित देशों में परिचालन कर रही कंपनियां भारत को एक उत्पादन या खरीद केंद्र के रूप में देख सकें। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए काफी सुविधाएं दी हैं और नियमों में बदलाव किया है। इसके अलावा हम उन उद्योगों से भी संपर्क कर रहे हैं जो भारत आना चाहते हैं। सीतारमण ने कहा, ‘‘आप खुद को पश्चिमी देशों और विकसित दुनिया में मंदी के लिए तैयार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह आपके लिए वहां काम कर रहे विनिर्माताओं को भारत लाने की रणनीति बनाने को सबसे अच्छा समय है।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘भले ही उनका मुख्यालय वहां है, लेकिन उनके लिए यह उपयोगी हो सकता है कि वे यहां से कई चीजें खरीदें। कम से कम दुनिया के इस हिस्से के बाजारों के लिए यहां से उत्पादन करें।’’

read more
मोटे अनाज पर नेपाल-भारत कृषि बैठक आयोजित
Business मोटे अनाज पर नेपाल-भारत कृषि बैठक आयोजित

मोटे अनाज पर नेपाल-भारत कृषि बैठक आयोजित भारतीय दूतावास ने यहां दुनिया के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में ‘सुपरफूड’ के महत्व और क्षमता को उजागर करने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023 के उपलक्ष्य में भारत-नेपाल कृषि सम्मेलन सह-पूर्वावलोकन का आयोजन किया है। भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से बृहस्पतिवार को यहां आयोजित बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) सहित विभिन्न संस्थानों ने भागीदारी की। कृषि और पशुधन विकास मंत्रालय के सचिव डॉ.

read more
गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी
Cricket गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी

गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 80 रन) शुक्रवार को यहां अपने पहले टेस्ट शतक के करीब पहुंच गये हैं जिससे भारत ने तीसरे दिन चाय तक अपनी बढ़त मजबूत कर बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती क्रिकेट टेस्ट मैच में शिंकजा कस लिया। गिल दो बार पगबाधा फैसलों से बचे, हालांकि उन्होंने इन मौकों का फायदा उठाया और शानदार शॉट लगाते हुए भारत को चाय तक एक विकेट पर 140 रन तक पहुंचा दिया। गिल के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये नाबाद 70 रन की साझेदारी निभा ली है।

read more
खेल मंत्री और महान हॉकी खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
Sports खेल मंत्री और महान हॉकी खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

खेल मंत्री और महान हॉकी खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शु्क्रवार को कहा कि उन्हें भारत के अगले महीने होने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में पोडियम स्थान पर रहने का भरोसा है। विश्व कप अगले साल 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा। ठाकुर ने यहां विश्व कप ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत पूरी तरह से तैयार है। वह अन्य सभी 15 टीमों की चुनौती से निपटने के लिये तैयार है। मुझे लगता है कि भारत एक बार फिर विश्व चैम्पियन बनने के लिये तैयार है। मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से भारतीय टीम तैयारी कर रही है और नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी हुई है, हम विश्व कप में और पेरिस ओलंपिक में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’ भारत ने पिछली बार विश्व कप खिताब 47 साल पहले कुआलालंपुर में 1975 में जीता था। ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं इस प्रतिष्ठित ट्राफी का अनावरण करके खुश हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट शानदार होगा। ’’

read more
रूस समेत सभी देशों के साथ ऊर्जा में व्यापक संपर्क चाहता है भारत:पुरी
Business रूस समेत सभी देशों के साथ ऊर्जा में व्यापक संपर्क चाहता है भारत:पुरी

रूस समेत सभी देशों के साथ ऊर्जा में व्यापक संपर्क चाहता है भारत:पुरी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में रूस समेत सभी देशों के साथ अधिक व्यापक एवं सघन संपर्क चाहता है। पुरी ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि पिछले कुछ समय में रूस भारत को तेल का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन चुका है। उन्होंने कहा, ऊर्जा में रूस के साथ हमारा सहयोग बहुत व्यापक है। अगर मैं गलत न हूं तो भारतीय क्षेत्र में रूस का निवेश करीब 13 अरब डॉलर है जबकि हमारी कंपनियों ने रूस में करीब 16 अरब डॉलर निवेश किया हुआ है। पुरी ने यह टिप्पणी दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच ऊर्जा सहयोग समेत कई द्विपक्षीय मसलों पर हुई टेलीफोन पर बातचीत के संदर्भ में की। हालांकि उन्होंने इस बातचीत के दौरान उठे बिंदुओं पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। पुरी ने कहा कि भारत की सार्वजनिक कंपनी ओवीएल ने कई साल पहले रूस के सखालिन में एक तेल ब्लॉक खरीदा था। उन्होंने कहा, मार्च 2022 तक भारत रूस से बहुत सीमित मात्रा में तेल खरीदा करता था लेकिन भारत को तेल आपूर्ति के मामले में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इराक और कुवैत के साथ अब रूस भी प्रमुख देश बन चुका है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, ऊर्जा क्षेत्र में रूस समेत सभी देशों के साथ अधिक व्यापक एवं सघन संपर्क का मुझे इंतजार है।

read more
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीवंत रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम
Cricket आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीवंत रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीवंत रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम मेजबान भारत शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘करो या मरो’ के चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपने गेंदबाजी विभाग में कुछ बड़ा सुधार करना चाहेगा ताकि वह श्रृंखला को जीवंत बनाये रख सके। भारतीय टीम अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है और उसके लिये श्रृंखला में बने रहने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में तीन फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले काफी अहम है। जब रमेश पोवार मुख्य कोच थे, उन्होंने गेंदबाजी विभाग का अच्छी तरह ध्यान रखा था लेकिन उनके जाने के बाद भारत पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच के बिना ही है।

read more
अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करे: रिपब्लिकन सीनेटर
International अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करे: रिपब्लिकन सीनेटर

अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करे: रिपब्लिकन सीनेटर अमेरिका में रिपब्लिकन सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के विशेष चिंता वाले देशों, विशेष निगरानी वाले देशों की सूची और विशेष चिंता वाली संस्थाओं की वार्षिक सूची जारी करते समय अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की भारत, नाइजीरिया तथा अफगानिस्तान के संबंध में की गई सिफारिशों पर ध्यान नहीं देने के बाद लैंकफोर्ड ने ब्लिंकन को यह पत्र लिखा है। यूएससीआईआरएफ ने साल की शुरुआत में अपनी एक रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय से धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी मुद्दों के कारण भारत को विशेष चिंता वाले देश के रूप में नामित करने का आग्रह किया था। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस सिफारिश पर अमल नहीं किया। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लैंकफोर्ड विदेश मंत्रालय से कांग्रेस के समक्ष इस फैसले पर स्पष्टता देने की मांग कर रहे हैं। लैंकफोर्ड ने पत्र में लिखा, ‘‘धार्मिक स्वतंत्रता के प्रत्यक्ष और बार-बार गंभीर उल्लंघन के बावजूद भारत को औपचारिक रूप से (विशेष चिंता वाले देश के तौर पर) नामित नहीं किया गया। भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सुरक्षा भागीदार और हिंद-प्रशांत में चीन के खिलाफ एक संतुलित करने वाली प्रमुख शक्ति है।’’

read more
शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स  लॉन्च किया
International शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स लॉन्च किया

शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स लॉन्च किया भारत ने शांतिरक्षकों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स’ पहल शुरू की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घोषणा की है कि नयी दिल्ली के पास जल्द एक ऐसा डेटाबेस होगा, जिस पर शांतिरक्षकों के खिलाफ होने वाले सभी अपराधों को दर्ज किया जाएगा। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अपनी अध्यक्षता के दौरान बृहस्पतिवार को ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स टू प्रमोट अकाउंटेबिलिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट पीसकीपर्स’ पहल शुरू की थी। भारत, बांग्लादेश, मिस्र, फ्रांस, मोरक्को और नेपाल इस समूह के सह-अध्यक्ष हैं।

read more
भारत और नेपाल की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया
International भारत और नेपाल की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया

भारत और नेपाल की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया भारत और नेपाल ने शुक्रवार को 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया, जिसमें आतंकवाद रोधी सैन्य कौशल के साथ-साथ आपदा प्रबंधन से संबंधित जंगल युद्ध में सैद्धांतिक और व्यावहारिक अनुभव साझा किए जाएंगे। नेपाल-भारत सीमा के पास लुंबिनी जोन के रूपनदेही जिले के सालझंडी में हो रहे सूर्य किरण सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल बुधवार को नेपाल पहुंचा था। नेपाल सेना द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास में आपदा प्रबंधन और आतंकवाद रोधी प्रथाओं के तहत राहत कार्य एवं चिकित्सा उपचार शामिल है। नेपाल की सेना के अधिकारी बिमा कुमार वागले संयुक्त सैन्य अभ्यास में नेपाल के 334 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि भारतीय सेना के कर्नल हिमांशु बहुगुणा 334 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह सैन्य अभ्यास 29 दिसंबर तक चलेगा। सूर्य किरण अभ्यास प्रतिवर्ष नेपाल और भारत में आयोजित किया जाता है। संयुक्त अभ्यास का 15वां संस्करण भारत के पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया था। नेपाल कै सैन्य मुख्यालय के अनुसार, संयुक्त अभ्यास के दौरान सैनिक विद्रोह और आतंकवाद-रोधी सैन्य कौशल और आपदा प्रबंधन से संबंधित जंगल युद्ध के सैद्धांतिक ज्ञान का अभ्यास करेंगे।

read more
भारत और सिंगापुर की वायुसेनाओं ने सालाना संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में हिस्सा लिया
International भारत और सिंगापुर की वायुसेनाओं ने सालाना संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में हिस्सा लिया

भारत और सिंगापुर की वायुसेनाओं ने सालाना संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण में हिस्सा लिया महामारी के कारण दो साल बाद भारत और सिंगापुर की वायुसेनाओं ने सालाना संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण (जेएमटी) में हिस्सा लिया। इसका मकसद दोनों सेनाओं के बीच पेशेवर संबंध को मजबूत बनाना और एक-दूसरे के संचालनात्मक कौशल को बढ़ाना है। सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसारसिंगापुर गणराज्य की वायुसेना (आरएसएएफ) और भारतीय वायुसेना ने 11वें जेएमटी को सफलतापूर्वक पूरा किया। बयान के अनुसार इसका आयोजन भारत में कालीकुंड वायसैनिक अड्डे पर तीन नवंबर से 14 दिसंबर तक किया गया। इस संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद किया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक आरएसएफ ने 14 एफ-16सी/डी युद्धक विमान और भारतीय वायुसेना के एसयू-30एमकेआई, जगुआर, एलसीए तेजस और मिग-29 जंगी विमानों नेप्रशिक्षण में हिस्सा लिया। वर्ष 2008 में शुरुआत के बाद से जेएमटी का आयोजन वायुसेना द्विपक्षीय समझौते के तहत होता रहा है। इस समझौते पर वर्ष 2007 में दस्तखत किये गये थे। सिंगापुर और भारत की थल सेनाओं ने भी 12वां ‘अग्नि वारियर’ अभ्यास किया जो 13 नवंबर, 2022 से लेकर 30 नवंबर,2022 तक चला और इसका आयोजन महाराष्ट्र स्थित फील्ड फायरिंग रेंज देवलाली में किया गया।

read more
IIMC में ‘शुक्रवार संवाद’ का आयोजन, मेजर जनरल कटोच बोले- ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना
National IIMC में ‘शुक्रवार संवाद’ का आयोजन, मेजर जनरल कटोच बोले- ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना

IIMC में ‘शुक्रवार संवाद’ का आयोजन, मेजर जनरल कटोच बोले- ‘इंफॉर्मेशन वॉरफेयर’ से निपटने में सक्षम है भारतीय सेना नई दिल्ली। मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ध्रुव कटोच ने सूचना युद्ध के दौरान भारत की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा है कि हमारा पड़ोसी देश अब सूचनाओं के सहारे युद्ध लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह के 'इंफॉर्मेशन वॉरफेयर' से निपटने में भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है। मेजर जनरल कटोच शुक्रवार को भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रवार संवाद' को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें: IIMC के DG ने दिया समाधानमूलक पत्रकारिता पर जोर, बोले- स्किल डेवलपमेंट से होगा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण

read more
Bilawal Bhutto के बयान को भारत ने बताया ‘असभ्य’, MEA ने कहा- 1971 में इस दिन को भूल गए हैं
National Bilawal Bhutto के बयान को भारत ने बताया ‘असभ्य’, MEA ने कहा- 1971 में इस दिन को भूल गए हैं

Bilawal Bhutto के बयान को भारत ने बताया ‘असभ्य’, MEA ने कहा- 1971 में इस दिन को भूल गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर बवाल मचा हुआ है। इन सबके बीच बिलावल भुट्टो के बयान पर विदेश मंत्रालय ने अब पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है। भारत ने साफ तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को 'असभ्य' बताया है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि लगता है पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों द्वारा किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था। साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं।  इसे भी पढ़ें: India and Russia: PM Modi ने Putin से की बात, रूस-यूक्रेन जंग के साथ-साथ कई मुद्दो पर हुई चर्चा

read more
IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन
Cricket IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन

IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इस मुकाबले में भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। बांग्लादेश को इस मुकाबले को जीतने के लिए 513 रन बनाने हैं। फिलहाल बांग्लादेश अपने लक्ष्य से 471 रन दूर है। तीसरे दिन के खेल की शुरूआत होने के साथ ही बांग्लादेश के 2 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। बांग्लादेश भारत के 404 रनों के जवाब में पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और अक्षर पटेल तथा उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली।  इसे भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बांग्लादेश पर बनाई मजबूत पकड़

read more
एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए उपयुक्त : व्हाइट हाउस
International एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए उपयुक्त : व्हाइट हाउस

एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए उपयुक्त : व्हाइट हाउस वाशिंगटन।  व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए उपयुक्त हैं। व्हाइट हाउस का यह बयान अमेरिका के प्रभावशाली सीनेटर चक ग्रैसले द्वारा गार्सेटी के नामांकन का विरोध किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। ग्रैसले ने एक स्टाफ सदस्य द्वारा गार्सेटी पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर उन्हें भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित किए जाने का विरोध किया था। उन्होंने अमेरिकी सीनेट में कहा था, “मैं भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नामांकन पर कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहूंगा। मैं लॉस एंजिलिस के मेयर कार्यालय में ‍उनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर लगे यौन उत्पीड़न और नस्लवाद के गंभीर आरोपों के कारण गार्सेटी के खिलाफ मतदान करने के लिए मजबूर हूं।” व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने बृहस्पतिवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में एक राजदूत की नियुक्ति अमेरिका की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, यह हमारे लिए एक प्राथमिकता है और प्राथमिकता बनी रहेगी।

read more
एनडीएए का मकसद भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंध
International एनडीएए का मकसद भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंध

एनडीएए का मकसद भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंध वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट द्वारा पारित 858 अरब डॉलर के रक्षा बिल का मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाना, रूस निर्मित सैन्य उपकरणों पर नयी दिल्ली की निर्भरता घटाने के प्रयासों को समर्थन देना और चीन द्वारा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के उपाय करने के लिए अरबों डॉलर की मदद मुहैया करना है। अमेरिकी सीनेट ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार अधिनियम (एनडीएए) को 11 के मुकाबले 83 मतों से मंजूरी दे दी थी। प्रतिनिधि सभा में यह बिल आठ दिसंबर को 80 के मुकाबले 350 वोटों से पारित हो गया था। अब इस बिल को कानून की शक्ल देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की स्वीकृति के वास्ते भेजा गया है। एनडीएए का मकसद अमेरिका के रक्षा एवं वित्त विभागों को भारत के साथ उभरती प्रौद्योगिकी, संयुक्त अनुसंधान एवं विकास और रक्षा एवं साइबर क्षमता निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में भागीदारी एवं सहयोग बढ़ाने तथा रूस निर्मित रक्षा उपकरणों पर निर्भरता घटाने में नयी दिल्ली की मदद करने का निर्देश देकर अमेरिका-भारत संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है। सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष जैक रीड ने कहा कि एनडीएए अमेरिका की सुरक्षा के लिए अहम प्रमुख गठबंधनों और साझेदारियों को मजबूत करता है। उन्होंने कहा, “इस वर्ष के एनडीएए में लक्षित निवेश, आवश्यक सुधार और उन्नत सोच शामिल है।

read more
वैश्विक विनिर्माण को भारत लाने के लिए रणनीति बनाए उद्योग : सीतारमण
National वैश्विक विनिर्माण को भारत लाने के लिए रणनीति बनाए उद्योग : सीतारमण

वैश्विक विनिर्माण को भारत लाने के लिए रणनीति बनाए उद्योग : सीतारमण नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय उद्योग जगत का आह्वान किया है कि वह पश्चिम में मंदी की आशंका के बीच ऐसी रणनीति बनाए जिससे विकसित देशों में परिचालन कर रही कंपनियां भारत को एक उत्पादन या खरीद केंद्र के रूप में देख सकें। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए काफी सुविधाएं दी हैं और नियमों में बदलाव किया है। इसके अलावा हम उन उद्योगों से भी जुड़ रहे हैं जो भारत आना चाहते हैं। सीतारमण ने कहा, ‘‘आप खुद को पश्चिमी देशों और विकसित दुनिया में मंदी के लिए तैयार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह आपके लिए वहां काम कर रहे विनिर्माताओं को भारत लाने की रणनीति बनाने को सबसे अच्छा समय है।’

read more
भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान खाद्य सुरक्षा के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटेंगे : अमेरिका
International भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान खाद्य सुरक्षा के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटेंगे : अमेरिका

भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान खाद्य सुरक्षा के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटेंगे : अमेरिका वाशिंगटन। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने बृहस्पतिवार को अफ्रीकी नेताओं से कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर जारी चुनौतियों का समाधान किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा पर अमेरिकी-अफ्रीकी नेताओं के शिखर सम्मेलन ‘अमेरिका-अफ्रीका लीडर्स समिट : हेड्स स्टेट सेशन ऑन फूड सिक्योरिटी’ में येलेन ने कहा, ‘‘जी20 देशों के नेताओं ने हाल ही में एक मजबूत वैश्विक खाद्य सुरक्षा प्रतिक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला।’’

read more
Best Tourist Place For Christmas Vacations: इससे खूबसूरत जगह नहीं मिलेगी घूमने के लिए
Tourism Best Tourist Place For Christmas Vacations: इससे खूबसूरत जगह नहीं मिलेगी घूमने के लिए

Best Tourist Place For Christmas Vacations: इससे खूबसूरत जगह नहीं मिलेगी घूमने के लिए दोस्तों के साथ घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है आप भी अगर इस विंटर वेकेशंस में फेमिली या दोस्तों के साथ इंजॉय करना चाहते हैं कहीं बाहर घूमना चाहते हैं तो हम आपकी छुट्टियों को यादगार बनाने जा रहे हैं आपको कुछ ऐसी विजिटिंग प्लेस के बारे में बता रहे हैं जो आपके वेकेशंस का मजा दुगुना कर देंगे।

read more
जयशंकर से मिलीं अमेरिकी शीर्ष राजनयिक, भारत की जी20 अध्यक्षता पर की चर्चा
International जयशंकर से मिलीं अमेरिकी शीर्ष राजनयिक, भारत की जी20 अध्यक्षता पर की चर्चा

जयशंकर से मिलीं अमेरिकी शीर्ष राजनयिक, भारत की जी20 अध्यक्षता पर की चर्चा वाशिंगटन। अमेरिका की प्रभावशाली राजनयिक विक्टोरिया नुलैंड ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस.

read more
सिंधिया ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस को और ज्यादा वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की जरूरत है
Business सिंधिया ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस को और ज्यादा वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की जरूरत है

सिंधिया ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस को और ज्यादा वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की जरूरत है भारतीय विमानन कंपनियों को अधिक संख्या में चौड़े बॉडी वाले विमानों की जरूरत है, ताकि वे लंबी दूरी वाले क्षेत्रों में अधिक हिस्सेदारी हासिल कर सकें। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत का नागरिक उड्डयन बाजार अगले दशक में दहाई अंकों की वृद्धि के लिए तैयार है। सिंधिया ने मुंबई से सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान का उद्घाटन करते हुए कहा कि एयरलाइंस के साथ बातचीत चल रही है और दिल्ली को देश का पहला अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, हमारे पास भारत में आने वाले 86 अंतरराष्ट्रीय विमान वाहक हैं, जबकि सिर्फ पांच देशी एयरलाइन हैं, जो भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरते हैं। हालांकि, ये पांच एयरलाइन जो विदेशों में उड़ान भरते हैं, उनकी बाजार हिस्सेदारी 36 प्रतिशत है। हमें अंतरराष्ट्रीय यातायात बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। सिंधिया ने कहा, मैं अपने सभी विमानन कंपनियों से आग्रह कर रहा हूं कि हमें अधिक चौड़े आकार के विमानों की जरूरत है, ताकि हम लंबी दूरी के खंड पर कब्जा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न देशों की तुलना में भारतीय विमानन कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय यातायात में हिस्सेदारी केवल दो प्रतिशत है। सिंधिया ने कहा, हमें और मजबूत, तेज गति से आगे बढ़ने की जरूरत है।

read more
नेपाल-भारत शुक्रवार से संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास करेंगे
International नेपाल-भारत शुक्रवार से संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास करेंगे

नेपाल-भारत शुक्रवार से संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास करेंगे भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ताना संबंध को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार से 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन करेंगे। नेपाल-भारत सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का एक दल बुधवार को नेपाल पहुंचा। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सेना का दल 16वें भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ में हिस्सा लेने के लिए आज नेपाल के सालझंडी पहुंचा। यह अभ्यास पेशेवर अनुभवों को आपस में साझा करने और दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती को मजबूत बनाने के लिहाज से एक प्रतिमान है।’’

read more
विजयन ने कहा कि केरल ने भारत में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है
National विजयन ने कहा कि केरल ने भारत में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है

विजयन ने कहा कि केरल ने भारत में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल ने देश में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया है, जिसकी तुलना दुनिया में कहीं भी सबसे बेहतर तंत्र से की जा सकती है। विजयन ने ‘स्टार्टअप’ को अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, जिनकी ज्ञान अर्थव्यवस्था की दिशा में राज्य की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह यहां कोवलम में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा आयोजित एशिया के सबसे बड़े तकनीकी सम्मेलन दो दिवसीय ‘हडल ग्लोबल’ में उद्घाटन भाषण दे रहे थे। विजयन ने कहा कि ऊष्मायन बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करने तथा नवाचार कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए राज्य की राजधानी में एक उभरता हुआ प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने माना कि राज्य ने सूचना प्रौद्योगिकी, वीटी (वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी) और खाद्य प्रसंस्करण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए उद्यमों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन उद्योग को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ने की एक बड़ी पहल की जा रही है। विजयन ने कहा, ‘‘केरल सरकार ने 15,000 स्टार्टअप और दो लाख नौकरियों की कल्पना की है। अकेले इस वित्तीय वर्ष में राज्य में एक लाख छोटे और मध्यम उद्यमों का निर्माण हुआ है।

read more
भारत ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए
Cricket भारत ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए

भारत ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए उमेश यादव और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाज जोड़ी ने एक-एक विकेट चटकाकर बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 37 रन किया जबकि भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिससे मेहमान टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को यहां चाय तक अपना पलड़ा भारी रखा। सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो (00) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे उमेश ने इसके बाद यासिर अली (04) को बोल्ड के बांग्लादेश का स्कोर चौथे ओवर में दो विकेट पर पांच रन किया। उमेश की गेंद को यासिर विकेटों पर खेल गए। लिटन दास (26 गेंद में नाबाद 24) ने इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट खेले और चाय के विश्राम तक बांग्लादेश को और झटके नहीं लगने दिए। ब्रेक के समय जाकिर हसन नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। बांग्लादेश की टीम अब भी भारत से 367 रन से पीछे है जिसने पहली पारी में 404 रन बनाए। सुबह का सत्र रविचंद्रन अश्विन (113 गेंद में 58 रन, दो चौके, दो छक्के) और कुलदीप यादव (114 गेंद में 40 रन) के नाम रहा। दोनों ने आठ विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। कुलदीप ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक और छह अर्धशतक जड़ने वाले 28 साल के कुलदीप ने 18वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया। उन्होंने स्लॉग और रिवर्स स्वीप खेलकर काफी रन जुटाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट शतक सहित कुल पांच शतक जड़ने वाले अश्विन अपने 13वें अर्धशतक के दौरान काफी एकाग्र दिखे। छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में ही गंवा दिया जिन्हें इबादत हुसैन (70 रन पर एक विकेट)ने बोल्ड किया। अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाए। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये। अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने पदार्पण मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने स्टार तेज गेंदबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज खाहिद अहमद (43 रन पर एक विकेट) को अश्विन और कुलदीप की साझेदारी तोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका डटकर सामना किया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero