तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारत, चीन के सैनिकों में झड़प;दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल
National तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारत, चीन के सैनिकों में झड़प;दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल

तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारत, चीन के सैनिकों में झड़प;दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।’’ भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई। भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘पीएलए के सैनिकों के साथ तवांग सेक्टर में एलएसी पर नौ दिसंबर को झड़प हुई। हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता के साथ सामना किया। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं।’’ इसने कहा, ‘‘दोनों पक्ष तत्काल क्षेत्र से पीछे हट गए। इसके बाद हमारे कमांडर ने स्थापित तंत्रों के अनुरूप शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ ‘फ्लैग बैठक’ की।’’ सेना के बयान में झड़प में शामिल सैनिकों और घटना में घायल हुए सैनिकों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया। इसने कहा कि तवांग सेक्टर में एलएसी पर क्षेत्रों को लेकर दोनों पक्षों की अलग-अलग धारणा है। सेना ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी से सटे अपने दावे वाले कुछ क्षेत्रों में दोनों पक्ष गश्त करते हैं। यह सिलसिला 2006 से जारी है।’’ माना जाता है कि झड़प में घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या काफी अधिक हो सकती है। पूर्वी लद्दाख में रिनचेन ला के पास अगस्त 2020 के बाद से भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच यह पहली बड़ी झड़प है। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले साल अक्टूबर में भी यांग्त्से के पास एक संक्षिप्त टकराव हुआ था और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों पक्षों के स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के बाद इसे सुलझा लिया गया था। जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी। दोनों पक्षों ने एलएसी पर धीरे-धीरे हजारों सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती कर दी। पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद, भारतीय सेना ने पूर्वी थिएटर में एलएसी पर अपनी अभियानगत क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है। पूर्वी थिएटर में बड़े पैमाने पर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में एलएसी से लगते सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं तथा सीमांत क्षेत्रों में तवांग और उत्तरी सिक्किम क्षेत्र सहित कई संवेदनशील अग्रिम स्थान हैं। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सेना ने एक प्रभावी निगरानी तंत्र स्थापित किया है और पिछले दो वर्षों में क्षेत्रों की समग्र निगरानी में काफी सुधार हुआ है। सितंबर में, सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने कहा था कि भारतीय सेना एलएसी पर पीएलए की गतिविधियों की लगातार निगरानी कर रही है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि पांच मई, 2020 को शुरू हुए पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद भारत लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी एलएसी के निकट बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी ला रहा है।

read more
जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है
International जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है

जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है विदेश मंत्री एस.

read more
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया
Cricket भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराकर पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पिछले 16 टी20 मैच के विजयी अभियान पर भी रोक लगा दी। ऑस्ट्रेलिया की 2022 में किसी भी प्रारूप में यह पहली हार है। ऑस्ट्रेलिया के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (79) के अर्धशतक और शेफाली वर्मा (34) के साथ उनकी पहले विकेट की 76 तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) के साथ तीसरे विकेट की 61 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 187 रन बनाए।

read more
ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए ‘प्लॉगिंग’ मिशन का नेतृत्व कर रहा भारतीय छात्र
International ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए ‘प्लॉगिंग’ मिशन का नेतृत्व कर रहा भारतीय छात्र

ब्रिटेन की सड़कों की सफाई के लिए ‘प्लॉगिंग’ मिशन का नेतृत्व कर रहा भारतीय छात्र दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एक भारतीय छात्र और पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद ने ब्रिटेन के विभिन्न शहरों में लोगों को ‘प्लॉगिंग’ की प्रवृत्ति के लिए प्रेरित किया है, जिसमें ‘जॉगिंग’ के साथ-साथ कूड़ा बीनने का कार्य भी किया जाता है। मूल रूप से पुणे के रहने वाले विवेक गुरव स्वीडिश अवधारणा ‘‘प्लॉगिंग’’ से प्रेरित हैं - जो ‘‘जोग्गा’’ (जॉगिंग) को ‘‘प्लोका अप’’ (एक वस्तु उठाना) के साथ जोड़ता है। यह उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है जो अपनी स्थानीय सड़कों को साफ रखने में गर्व महसूस करते हैं। भारत में उन्होंने 2018 में ‘‘पुणे प्लॉगर्स’’ के रूप में जाना जाने वाला एक ‘‘प्लॉगिंग समुदाय’’ बनाया, जिसमें 10,000 से अधिक सदस्य हैं, जिन्होंने 10 लाख किलोग्राम से अधिक कचरा एकत्र किया। वह पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में अपनी छात्रवृत्ति के दौरान भी इसे जारी रखना चाहते थे। उनके विश्वविद्यालय ने कहा कि उन्होंने 180 देशों के स्वयंसेवकों की मदद से 120 प्लॉगिंग ‘‘मिशन’’ पर 420 मील की दूरी तय की और अब यह अभियान ब्रिटेन के 30 शहरों में आगे बढ़ रहा है। गुरव ने कहा, ‘‘मैं केवल ब्रिस्टल में प्लॉगिंग कर रहा हूं, लेकिन मैनचेस्टर, लीड्स, डर्बी में भी लोग मुझे प्लॉगिंग करने के लिए कह रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने ब्रिटेन के 30 शहरों में प्लॉगिंग करने का फैसला किया। मैं पूरे ब्रिटेन में एक प्लॉगिंग समुदाय बनाना चाहता हूं जैसे मैंने भारत में किया था। इसलिए अगर मैं पूरे ब्रिटेन में प्लॉगिंग कर सकता हूं, लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकता हूं, उन्हें एक खाका दे सकता हूं, तो वे अपने स्वयं के समूह शुरू कर सकते हैं।’’ पूर्व ऐप डेवलपर को उम्मीद है कि जब वह सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से प्रत्येक शहर का दौरा करेंगे तो साथी प्लॉगर, पर्यावरणविद् और उत्सुक धावक उनके साथ जुड़ेंगे। डर्बी, नॉटिंघम, लीड्स, शेफील्ड, मैनचेस्टर, लिवरपूल, लीसेस्टर, बर्मिंघम और वॉर्सेस्टर में उनकी प्लॉगिंग की सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही। इस साल की शुरुआत में, उनके प्रयासों ने उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय सह आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट से पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड दिलाया। गुरव ने कहा, ‘‘पुरस्कार एक आश्चर्य के रूप में आया। मेरा मानना है कि यह पुरस्कार जलवायु कार्रवाई के कारण को बढ़ाता है जिसे मैं कूड़ा बीनने के माध्यम से बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर व्यक्ति मायने रखता है, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करनेमें हर कार्रवाई मायने रखती है और यह पुरस्कार भारत के साथ-साथ ब्रिटेन में रहने वाले प्लॉगर्स के मेरे पूरे समुदाय के इस विश्वास को मजबूत करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि यह पुरस्कार वास्तव में हमारे उद्देश्य का समर्थन और विस्तार करेगा। जब मैंने अपने माता-पिता को (पुरस्कार के बारे में) बताया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, उन्हें लगा कि मैं उनसे झूठ बोल रहा हूं। वे वास्तव में खुश हैं और मेरे पिता ने कहा कि उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है।’’ ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति और अध्यक्ष प्रोफेसर जूडिथ स्क्वायर्स ने कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए छात्रों का अभियान प्रेरणा देने से कम नहीं है।

read more
भारत और वियतनाम की यात्रा पर मानवाधिकार रक्षकों की सुरक्षा पर दिया जोर : गुतारेस
International भारत और वियतनाम की यात्रा पर मानवाधिकार रक्षकों की सुरक्षा पर दिया जोर : गुतारेस

भारत और वियतनाम की यात्रा पर मानवाधिकार रक्षकों की सुरक्षा पर दिया जोर : गुतारेस संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि उन्होंने भारत और वियतनाम की अपनी हालिया यात्रा के दौरान नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के रक्षकों के साथ ही पर्यावरण कार्यकर्ताओं की रक्षा की महत्ता पर जोर दिया। गुतारेस ने गत सप्ताह मॉन्ट्रियल में सीओपी15 जैवविविधता सम्मेलन के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं जो प्रमुख संदेश साफ तौर पर देना चाहता हूं, वह यह है कि मानवाधिकार सभी पर्यावरणीय चिंताओं के केंद्र में होगा। एक और बात जो मुझे चिंतित करती है, वह मानवाधिकार के रक्षकों के साथ ही पर्यावरणीय कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की है।’’ गुतारेस सरकारों द्वारा पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि यह ‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’ है कि वे मानवाधिकार उल्लंघनों का शिकार हो रहे हैं और ‘हम जानते हैं कि उनमें से कुछ जेलों में हैं, कुछ को धमकाया गया है और कुछ ने अपनी जान तक गंवा दी है।’ गौरतलब है कि नवंबर में मिस्र के शर्म-अल-शेख में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के मद्देनजर गुतारेस ने 18 से 20 अक्टूबर तक भारत की यात्रा की थी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे।

read more
Indian Heritage: लखनऊ में ऐतिहासिक ‘रूमी दरवाजे’ की मरम्मत का काम शुरू
National Indian Heritage: लखनऊ में ऐतिहासिक ‘रूमी दरवाजे’ की मरम्मत का काम शुरू

Indian Heritage: लखनऊ में ऐतिहासिक ‘रूमी दरवाजे’ की मरम्मत का काम शुरू लखनऊ। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहचान माने जाने वाले दो सदी पुराने ऐतिहासिक रूमी दरवाजे में पड़ रही दरारों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। अवध के नवाबों के दौर की इमारत की मरम्मत का काम पूरा होने में करीब छह महीने लगेंगे। स्थानीय प्रशासन ने रूमी गेट के तीन दरों (दरवाजे) से भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एएसआई के अधिकारियों के मुताबिक, “वक्त के साथ रूमी गेट की मेहराबों को नुकसान पहुंचा है। उसके मोखों में दरारें पैदा हो गई हैं और बीच के हिस्से में पानी का रिसाव भी देखा गया है।” पुलिस उपायुक्त (यातायात) रईस अख्तर ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रूमी दरवाजे के पास ट्रक और बस जैसे भारी वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो पहिया गाड़ियों और अन्य छोटे वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से जाने की इजाजत दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एएसआई ने पिछले हफ्ते जिला प्रशासन को एक पत्र भेजकर आग्रह किया था कि रूमी दरवाजे की मरम्मत का काम शुरू करने के मद्देनजर गेट के दरों से वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगाई जाए। एएसआई के अधीक्षण अधिकारी आफताब हुसैन ने कहा, “रूमी दरवाजा 238 साल पुराना है और इसकी मरम्मत की सख्त जरूरत है। जरूरी सर्वे करने के बाद हमने जिला प्रशासन से गुजारिश की है कि मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले वहां से गुजरने वाले यातायात पर रोक लगाई जाए।” हालांकि, यातायात व्यवस्था में इस परिवर्तन की वजह से लोगों को कुछ परेशानी भी हो रही है, लेकिन वे रूमी दरवाजे की मरम्मत कार्य का समर्थन कर रहे हैं। पुराने लखनऊ इलाके में रहने वाले सरकारी कर्मचारी नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा, “रूमी दरवाजे को मरम्मत की जरूरत है। यह न सिर्फ ऐतिहासिक स्मारक है, बल्कि लखनऊ की तहजीब का हिस्सा भी है। हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए इसे बचाकर रखने की जरूरत है।” इतिहासकारों के मुताबिक, लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में स्थित रूमी दरवाजा अवध के नवाबों के युग से जुड़ा है और यह शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी शामिल है।

read more
Kartavyapath| जी20 की अध्यक्षता कर भारत देगा समान विकास का संदेश
National Kartavyapath| जी20 की अध्यक्षता कर भारत देगा समान विकास का संदेश

Kartavyapath| जी20 की अध्यक्षता कर भारत देगा समान विकास का संदेश वैश्वविक मंच पर नेतृत्व करने के इरादे से भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत को हाल ही में मिली जी20 की अध्यक्षता इस नेतृत्व करने की क्षमता में विकास करने का सुनहरा और ऐतिहासिक अवसर है। 16 नवंबर को इंडोनेशिया के राष्टट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी। मगर भारत के पास जी20 की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर भारत 1 दिसंबर 2022 को आई जो 23 नवंबर 2023 तक भारत के पास रहेगी। वहीं बाली में जी20 सम्मेलन के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेद्रें मोदी ने अपना खास संबोधन भी दिया।  यहां उन्होंने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्रवाई केंद्रित होगी। अगले एक साल में हमारा प्रयास होगा कि हम जी20 की सामूहिक कार्रवाई को गति देने के लिए एक वैश्वविक प्रस्तावक के रूप में काम करें। हमें जी20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व के विकास को प्राथमिकता देनी होगी।” जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करना हर भारतीय के लिए गर्व का अवसर है। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में 32 क्षेत्रों की लगभग 200 बैठकें आयोजित की जाएंगी। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुत विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा। जी20 में भारत की अध्यक्षता का मंत्र है- ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या एक पृथ्वी , एक परिवार, एक भविष्य।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि विकास के लाभ सर्वस्पर्थी और सर्व समावेशी हों। हमें विकास के लाभों को ममभाव और समभाव से मानव-मात्र तक पहुंचाना होगा। बिना शांति और सुरक्षा, हमारी आने वाली पीढ़ियां आर्थिक वृद्धि या तकनीकी नवाचार का लाभ नहीं ले पाएंगी। जी20 को शांति और सौहार्द के पक्ष में एक दृढृ संदेश देना होगा। सभी प्राथमिकताएं भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य में पूर्ण रूस से समाहित हैं।  बाली शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले यानी 8 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण कर देशवासियों को बधाई दी थी। इसे देश के लिए एतिहासिक अवसर बताया था। पीएम ने कहा कि जी20 का ये लोगो सिर्फ प्रतीक चिन्ह नहीं है बल्कि एक संदेश है। ये भावना है जो हमारी रगो में दौड़ रही है। इस लोगों में कमल का फूल भारत की पौराणिक धरोहर, हमारी आस्था, बैद्धिकता को चिन्हित करता है। ये लोगो, थीम और वेबसाइट भारत के संदेश और दुनिया के प्रति उसकी व्यापक प्राथमिकता को प्रतिबिंबित करती है।  इस बार ये है थीमइस वर्ष जी20 सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है। जी20 की अध्यक्षता में इसकी थीम  ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ रखी गई है। सभी के लिए सामान विकास और साझा भविष्य के संदेश को रेखांकित करती है। गौरतलब है कि जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है। इस जी20 सम्मेलन के आयोजन के जरिए अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भारत भी अनूठे तरीके से योगदान दे सकेगा। वहीं अब भारत में होने वाले इस जी20 सम्मलेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जी20 नेतृत्व के लिए लोगो, थीम और वेबसाइट का 8 नवंबर को अनावरण भी कर चुके है।  इस लोगो का निर्माण जनता के सुझाव के जरिए किया गया है। जनता से सृजनात्मक विचारों को शामिल कर इस लोगो का निर्माण हुआ है। बता दें कि जी20 का लोगो हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों यानी केसरिया, सफेद, हरा और नीले रंग से प्रेरित है। इस लोगो में भारत के राष्ट्रीय फूल कमल, पृथ्वी को दर्शाया गया है जिससे चुनौतियों के बीच होने वाले निरंतर विकास को दिखाया गया है। लोगो में पृथ्वी के जरिए प्रकृति के साथ सामंजस्य को दिखाने की कोशिश की गई है। लोगो में नीचे देवनागरी लिपि में भारत लिखा है। इसके अलावा कमल के फूल में सात पंखुड़िया हैं जो सात महाद्विपों और संगीत के सात सुरों का प्रतीक है।

read more
Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार करार के लिए छठे दौर की बातचीत सोमवार से
Business Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार करार के लिए छठे दौर की बातचीत सोमवार से

Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार करार के लिए छठे दौर की बातचीत सोमवार से नयी दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए छठे दौर की वार्ता सोमवार को यहां शुरू होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य एफटीए वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करना है। ब्रिटेन में हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद यह वार्ता फिर शुरू हो रही है। आखिरी दौर की बातचीत 29 जुलाई को हुई थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘छठे दौर की वार्ता 12 दिसंबर से शुरू हो रही है।’’ 13 जनवरी, 2022 को शुरू हुई वार्ता के तहत एक प्रमुख मुद्दा यात्री वाहन सहित वस्तुओं का व्यापार है। मुक्त व्यापार समझौते के तहत दोनों देश आपसी व्यापार वाले ज्यादातर उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो काफी कम कर देते हैं या पूरी तरह समाप्त कर देते हैं। ब्रिटेन वाहन क्षेत्र में शुल्क रियायत चाहता है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने कहा था कि समझौता दोनों देशों के लिए उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और इसके अच्छे परिणाम आएंगे। गोयल ने कहा था, ‘‘हम सभी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था, लेकिन दूसरे दूसरे देश में राजनीतिक घटनाक्रमों की वजह से इसमें थोड़ी रुकावट आई।

read more
LG electronics india  का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 1,175 करोड़ रुपये
Business LG electronics india का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 1,175 करोड़ रुपये

LG electronics india का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 1,175 करोड़ रुपये नयी दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 23.

read more
G-20: भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक दिसंबर में बेंगलुरु में होगी
Business G-20: भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक दिसंबर में बेंगलुरु में होगी

G-20: भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक दिसंबर में बेंगलुरु में होगी बेंगलुरु। भारत की जी20 अध्यक्षता में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) की पहली बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में 13 से 15 दिसंबर तक होगी। जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत की इस पहली बैठक से ‘फाइनेंस ट्रैक’ एजेंडा पर वार्ता की शुरुआत होगी। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक संयुक्त रूप से करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की अगुवाई वाले ‘जी20 फाइनेंस ट्रैक’ में आर्थिक एवं वित्तीय मामलों पर ध्यान दिया जाएगा। यह वैश्विक आर्थिक विमर्श और नीति समन्वय के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराएगा।

read more
United Nations: भारत ने कहा आतंकवादियों को ‘बुरे या अच्छे’ की श्रेणी में बांटने का युग खत्म होना चाहिए
International United Nations: भारत ने कहा आतंकवादियों को ‘बुरे या अच्छे’ की श्रेणी में बांटने का युग खत्म होना चाहिए

United Nations: भारत ने कहा आतंकवादियों को ‘बुरे या अच्छे’ की श्रेणी में बांटने का युग खत्म होना चाहिए संयुक्त राष्ट्र। भारत ने यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि आतंकवादियों को ‘‘राजनीतिक सुविधा’’ के आधार पर ‘‘बुरे’’ या ‘‘अच्छे’’ के तौर पर वर्गीकृत करने का युग तत्काल खत्म होना चाहिए। इसने एक संकल्पना पत्र जारी करते हुए कहा कि आतंकवादी कृत्यों को धार्मिक या वैचारिक रूप में वर्गीकृत करने से आतंकवाद से लड़ने की साझा वैश्विक प्रतिबद्धता कम हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर भारत बहुपक्षवाद में सुधार और आतंकवाद से निपटने के उपायों पर 14 और 15 दिसंबर को दो अहम कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महासचिव एंतोनियो गुतारेस को एक पत्र लिखकर कहा कि विषय पर चर्चा के लिए एक संकल्पना पत्र सुरक्षा परिषद के दस्तावेज के रूप में प्रसारित किया जाए। पिछले सप्ताह लिखे गए संकल्पना पत्र में कहा गया है, ‘‘न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले ने आतंकवाद से निपटने में वैश्विक रुख बदल दिया। इसके बाद से लंदन, मुंबई, पेरिस, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के कई हिस्सों में आतंकवादी हमले हुए।’’ इसमें कहा गया है कि ये हमले दिखाते हैं कि आतंकवाद का खतरा गंभीर और सार्वभौमिक है तथा दुनिया के एक हिस्से में आतंकवाद का विश्व के अन्य हिस्सों में शांति और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ता है। पत्र में कहा गया है, ‘‘आतंकवाद का खतरा अंतरराष्ट्रीय है। आतंकवादी तत्व और उनके समर्थक तथा वित्त पोषक अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हुए दुनिया में कहीं भी अपने कृत्यों को अंजाम देने के लिए गठजोड़ करते हैं। संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के सामूहिक प्रयासों से ही अंतरराष्ट्रीय खतरे से निपटा जा सकता है।’’ भारत ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद की समस्या को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता, सभ्यता या जातीय समूह से नहीं जोड़ा जा सकता और आतंकवाद के सभी कृत्य आपराधिक हैं। इसने कहा, ‘‘सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की जानी चाहिए। किसी भी आतंकवादी कृत्य के लिए कोई अपवाद या उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। आतंकवादियों को राजनीतिक सुविधा के आधार पर ‘‘बुरा’’, ‘‘उतना भी बुरा नहीं’’ या ‘‘अच्छे’’ के तौर पर वर्गीकृत करने का युग फौरन खत्म होना चाहिए।’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘इराक में इस्लामिक स्टेट तथा भारतीय उपमहाद्वीप में लेवंत-खोरासन, अल-कायदा, भारतीय महाद्वीप में अल-कायदा तथा अफगानिस्तान में पनाह लेने वाले आतंकवादी समूहों की ओर से खतरा अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा जमाने के बाद बढ़ गया है।’’

read more
Indian Super League: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया
Sports Indian Super League: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया

Indian Super League: एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया मडगांव। मैच के आखिरी 16 मिनट में तीन गोल करके एफसी गोवा ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में लगातार दो हार से उबरते हुए 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया। मैच के 65वें मिनट में नंदकुमार सेकर को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। रेफरी ने ओडिशा के खिलाड़ी को एफसी गोवा के कप्तान ब्रेंडन फर्नांडेज के खिलाफ फाउल करने पर दूसरा पीला कार्ड दिखाया, जो कि स्वत: ही रेड कार्ड में तब्दील हो गया। विरोधी खेमे में एक खिलाड़ी के कम होना का फायदा गोवा की टीम को हुआ। 

read more
Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा
Sports Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा

Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा गुवाहाटी। नीदरलैंड के विंगर अब्देनासेर एल खयाति की हैट्रिक की बदौलत चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में मेजबान नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा। चेन्नई की टीम के लिए खयाति (11वें, 40वें और 48वें), क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक (45वें और 57वें), जर्मन अटैकिंग मिडफील्डर जूलियस डुकर (68वें) और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के डिफेंडर जो जोहरलियाना (79वें मिनट में आत्मघाती गोल) ने गोल दागे।

read more
Indian Olympic Association | पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी
Sports Indian Olympic Association | पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी

Indian Olympic Association | पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी नयी दिल्ली। अपने जमाने की दिग्गज धाविका पीटी उषा को शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया जिससे भारतीय खेल प्रशासन में नए युग की शुरुआत भी हुई। एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाली और 1984 के लॉस एंजलिस ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही 58 वर्षीय उषा को चुनाव के बाद शीर्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए उसके पूर्व जज नागेश्वर राव की देखरेख में संपन्न हुए।

read more
Jyotiraditya Scindia के बेटे महानार्यमन सिंधिया को MPCA में मिली अहम जिम्मेदारी, क्रिकेट से जुड़ने वाले तीसरी पीढ़ी के नुमाइंदे बने
Cricket Jyotiraditya Scindia के बेटे महानार्यमन सिंधिया को MPCA में मिली अहम जिम्मेदारी, क्रिकेट से जुड़ने वाले तीसरी पीढ़ी के नुमाइंदे बने

Jyotiraditya Scindia के बेटे महानार्यमन सिंधिया को MPCA में मिली अहम जिम्मेदारी, क्रिकेट से जुड़ने वाले तीसरी पीढ़ी के नुमाइंदे बने इंदौर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 27 वर्षीय बेटे महानआर्यमन सिंधिया को आजीवन सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) में शामिल किया गया है। एमपीसीए के एक शीर्ष पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस साल अप्रैल में ग्वालियर के संभागीय क्रिकेट संगठन के उपाध्यक्ष बनाए गए महानआर्यमन, एमपीसीए में खासा रसूख रखने वाले पूर्व ग्वालियर राजवंश की तीसरी पीढ़ी के नुमाइंदे हैं जो अब औपचारिक तौर पर इस संगठन का हिस्सा हो गए हैं।  इससे पहले, उनके दिवंगत दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए के शीर्ष पदों पर रह चुके हैं। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने इंदौर स्थित संगठन की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) के बाद बताया कि एजीएम से पहले नियमित प्रक्रिया के तौर पर एमपीसीए में शामिल किए गए छह नये सदस्यों में महानआर्यमन सिंधिया शामिल हैं। इनमें से महानआर्यमन को आजीवन सदस्य बनाया गया है। खांडेकर ने कहा कि महानआर्यमन ग्वालियर संभाग क्रिकेट संगठन के उपाध्यक्ष हैं और संभाग में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले छह-सात सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमपीसीए की सदस्यता के लिए अन्य लोगों के अलावा केंद्रीय मंत्री के बेटे का आवेदन भी ‘‘पिछले कई दिनों से लम्बित’’ था।  एमपीसीए की होलकर स्टेडियम में आयोजित एजीएम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संगठन के सदस्य के तौर पर शामिल हुए। महानआर्यमन को एमपीसीए की सदस्यता दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अपने बेटे के नाम का उल्लेख किए बगैर कहा कि जिन लोगों में खेल-कूद और क्रिकेट के प्रति रुचि है, हमें ऐसे सभी लोगों को एमपीसीए से जोड़कर संगठन को आगे ले जाना है। हमने एमपीसीए प्रबंधन से निवेदन किया है कि वे सभी नये-पुराने सदस्य जो खेल के विकास में पूर्ण रूप से योगदान करना चाहते हैं, उनका इस क्षेत्र में पूरा इस्तेमाल होना चाहिए।गौरतलब है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया और संजय जगदाले सरीखे वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों को एमपीसीए के अपने अहम ओहदे जनवरी 2017 में छोड़ने पड़े थे क्योंकि तब दोनों को इस संगठन की प्रबंध समिति के अलग-अलग पदों पर रहते नौ साल से अधिक का समय हो गया था। नतीजतन वे लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक इस संगठन में पद संभालने के लिये अपात्र हो गए थे। इस बीच, एमपीसीए अध्यक्ष खांडेकर ने बताया कि एजीएम के दौरान संगठन की निवर्तमान कार्यकारिणी को तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया।  उन्होंने कहा कि हमारी कार्यकारिणी को एक और कार्यकाल दिया गया है जो एमपीसीए के लिए अच्छा संकेत है। एमपीसीए एक छोटा-सा परिवार है। इसमें चुनाव के चलते अनावश्यक तौर पर गुटीय राजनीति हावी हो जाती है और क्रिकेट की ओर से ध्यान हट जाता है।’’ एमपीसीए की कार्यकारिणी में अध्यक्ष खांडेकर के अलावा जो लोग अपने पदों पर बरकरार हैं, उनमें उपाध्यक्ष रमणीक सिंह सलूजा, मानद सचिव संजीव राव, मानद कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन और मानद संयुक्त सचिव सिद्धयानी पाटनी शामिल हैं।

read more
Air India | हवाई अड्डे में प्रवेश पास से जुड़े मुद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी, एयर इंडिया स्टेटमेंट
Business Air India | हवाई अड्डे में प्रवेश पास से जुड़े मुद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी, एयर इंडिया स्टेटमेंट

Air India | हवाई अड्डे में प्रवेश पास से जुड़े मुद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी, एयर इंडिया स्टेटमेंट मुंबई। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये पास से संबंधित मद्दों के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइन मामले का समाधान करने के लिये प्राधिकारणों के साथ मिलकर काम कर रही है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) हवाई अड्डा प्रवेश पास जारी करता है। इस पास से विमान के चालक दल के सदस्यों, इंजीनियरों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को हवाई अड्डे पर पहुंच की अनुमति होती है।

read more
India-EU Free Trade Agreement | European Union का अध्यक्ष बनने पर भारत के साथ FTA पर करेंगे काम, स्वीडन का बयान
Business India-EU Free Trade Agreement | European Union का अध्यक्ष बनने पर भारत के साथ FTA पर करेंगे काम, स्वीडन का बयान

India-EU Free Trade Agreement | European Union का अध्यक्ष बनने पर भारत के साथ FTA पर करेंगे काम, स्वीडन का बयान नयी दिल्ली। कुछ सप्ताह में यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्षता संभालने जा रहे स्वीडन ने शुक्रवार को कहा कि भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द अंतिम रूप देना उसकी प्राथमिकता होगी। भारत के दौरे पर आए स्वीडन के विदेश व्यापार मंत्री योहान फॉर्सेल ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि उनका देश यूरोपीय संघ का अध्यक्ष रहते हुए भारत के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने में ‘ईमानदार मध्यस्थ’ के तौर पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: कोयला ब्लॉक आवंटन में किसी एक राज्य को तरजीह देने की गुंजाइश नहीं: सरकार फॉर्सेल ने कहा, ‘‘भारत के साथ ईयू का मुक्त व्यापार समझौता सबके हित में होगा और इस पर बातचीत को संपन्न करने में स्वीडन पूरी कोशिश करेगा।’’ यूरोप के 27 देशों के संगठन यूरोपीय संघ की अध्यक्षता अगले कुछ हफ्तों में स्वीडन के पास आने वाली है। वह अगले एक साल तक इस समूह का प्रमुख रहेगा।

read more
Bangladesh के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
Cricket Bangladesh के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Bangladesh के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था। लेकिन मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद उनकी जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट 31 साल के हैं। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। इस टेस्ट मुकाबले में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी हो रही है।  इसे भी पढ़ें: INDvsBAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, जड़ा करियर का 72वां शतक, पोंटिंग को पछाड़ा

read more
North Korean | अमेरिका ने उत्तर कोरियाई कंपनी के लिए काम करने पर भारतीय नागरिक पर प्रतिबंध लगाए
International North Korean | अमेरिका ने उत्तर कोरियाई कंपनी के लिए काम करने पर भारतीय नागरिक पर प्रतिबंध लगाए

North Korean | अमेरिका ने उत्तर कोरियाई कंपनी के लिए काम करने पर भारतीय नागरिक पर प्रतिबंध लगाए वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरियाई सरकार द्वारा संचालित एनिमेशन स्टूडियो की ओर से काम करने और उसे सहयोग देने के लिए एक भारतीय नागरिक समेत दो लोगों और सात संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या और अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस के मौके पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की। उसने दुनियाभर में मानवाधिकारों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेही तय करने के प्रयास के तौर पर यह कार्रवाई की।

read more
ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी
Cricket ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। दो एकदिवसीय मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली है। इसके बाद से टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा खुद चोटिल हो गए। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी चोटिल हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2023 के विश्वकप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी कैसे हो पाएगी?

read more
एलन मस्क का भारत में स्वागत है, लेकिन… ट्विटर के बॉस को गडकरी ने दिया ये खास ऑफर
Business एलन मस्क का भारत में स्वागत है, लेकिन… ट्विटर के बॉस को गडकरी ने दिया ये खास ऑफर

एलन मस्क का भारत में स्वागत है, लेकिन… ट्विटर के बॉस को गडकरी ने दिया ये खास ऑफर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ला बॉस एलन मस्क का भारत में तभी स्वागत है, जब वह देश में निर्माण करना चाहते हैं। एजेंडा आजतक में बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि एलन मस्क का भारत में स्वागत है। हालांकि, यह संभव नहीं होगा अगर वह केवल चीन में निर्माण कर रहे हैं और भारत में मार्केटिंग के लिए रियायत चाहते हैं।' मंत्री ने कहा, "

read more
G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी
Business G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी

G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी नयी दिल्ली।  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अच्छा अवसर है। उन्होंने शुक्रवार को यहां आईसीएआई के बहरीन चैप्टर (बीसीआईसीएआई) द्वारा ‘न्यू होराइजन बेकॉन्स’ विषय पर आयोजित 14वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत ने एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता संभाल ली है। यह दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों का समूह है। गडकरी ने कहा, ‘‘भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हमारा सपना है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यहां बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज बड़ी संख्या में निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। युवा और प्रतिभाशाली इंजीनियरों की बड़ी मौजूदगी भारत की सबसे बड़ी ताकत है।’’

read more
कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी
Cricket कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी

कमर जावेद बाजवा का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे पसंदीदा पल है ये मैच, खुद दी जानकारी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को लेकर वैसे तो हर क्रिकेट फैन काफी उत्साहित रहता है। फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हर तरफ अलग ही तरह का उस्ताह दिखता है। अगर बात विश्व कप की हो तो भारतीय टीम ने वर्ष 2021 से पहले तक कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में हार का सामना नहीं किया था। हालांकि वर्ष 2021 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारतीय टीम को मात दी थी। विश्व कप भारत को हराने का मौका पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद अहम पल है। इस बात को खुद पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने जाहिर किया है। उन्होंने सात दिसंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रोग्राम के दौरान इस बात का जिक्र किया है।  विश्व कप मुकाबले की जीत है खासपीसीबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कमर जावेद बाजवा से पूछा गया कि पाकिस्तानी टीम की कौन सी जीत है जो उनके लिए सबसे खास है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वकप की जीत का जिक्र किया। पाकिस्तान की टीम ने इस विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम को मात दी थी। बाजवा ने कहा कि इस पल का सभी को लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के बाद साबित किया कि अब समय बदल चुका है। भारत को हराने के बाद एक मिथ्क टूटा। पाकिस्तान की जनता, फैंस और खिलाड़ियों में ये विश्वास जागा कि भारत को भी हराया जा सकता है। उन्होंने अपने बेटे की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बेटा कहता था कि हम विश्व कप में कभी भारत को नहीं हरा सके। जब विश्व कप मुकाबले के दौरान शारजाह में पाकिस्तान की टीम ने भारत को धूल चटाई तो वो मौका बेहद खास था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में जब हमने उन्हें हराया तो वो भी बेहद खास मौका था। हालांकि वो हार बेहद आसपास की थी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी टीम में रमीज राजा जैसे खिलाड़ी थे, जो भारत के खिलाफ हर मुकाबले में हमारी टीम को हरा देते थे। इसके बाद समय बदला और हमारी टीम हर मकुाबले के साथ मजबूत होती जा रही है। हमारी टीम आज अच्छा खेल रही है। एक तरफ हमारी टीम थी जो हर मुकाबला हारती थी वहीं आज की टीम है जो हर मुकाबले में मजबूती के साथ मैदान पर उतरती है और खेलती है। इस दौरान कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी टीम के पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टी20 के लिहाज से वर्तमान में शादाब खान सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी उपस्थित थे। बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी। ये पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी और पहली जीत थी।  एशिया कप में भी पाकिस्तान ने हरायाहालांकि पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप के बाद एशिया कप के दौरान भी भारत को फिर से हराया था। इस वर्ष सितंबर के महीने में एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम ने इस हार का बदला लेते हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को फिर से मात दी थी और पाकिस्तान के विजय रथ को रोक दिया था।

read more
New York: फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला
International New York: फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला

New York: फेडरल रिजर्व की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथमउपाध्यक्ष (फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट) एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब वह इस प्रतिष्ठित केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं। न्यूयॉर्क स्थित केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि शुक्ला की नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। शुक्ला (54) को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है और यह नियुक्ति मार्च 2023 से प्रभाव में आएगी। शुक्ला ने एक बयान में कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस अहम संस्थान के समर्पित नेतृत्व को समर्थन देने और इसकी महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने पूरे अनुभव का उपयोग करूंगी।’’ केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जॉन विलियम्स ने कहा कि शुक्ला ऊर्जा से भरी, प्रेरणादायी और बहुत ही प्रभावीशाली हैं जो बैंक में अपना लंबा अनुभव लेकर आ रही हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero