भाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन
National भाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन

भाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंगाल भाजपा को इस सप्ताह के अंत में राज्य में शुरू होने जा रहे गंगासागर मेले के अवसर पर मंगलवार को गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद पार्टी ने शहर के बाबूघाट इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बाद में शाम को कोलकाता पुलिस की औपचारिक अनुमति के बिना बाबूघाट में गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की थी कि वह राज्य में आगामी गंगासागर मेले के अवसर पर गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करेगी।

read more
वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक आज से कोलकाता में
Business वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक आज से कोलकाता में

वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक आज से कोलकाता में कोलकाता। ‘वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी’ को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू होगी। नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धान्त पर केंद्रित होगी।

read more
Kolkata में पेले के निधन पर शोक, मोहन बागान क्लब में बनाया जाएगा ‘पेले गेट’
Sports Kolkata में पेले के निधन पर शोक, मोहन बागान क्लब में बनाया जाएगा ‘पेले गेट’

Kolkata में पेले के निधन पर शोक, मोहन बागान क्लब में बनाया जाएगा ‘पेले गेट’ कोलकाता। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक और 45 साल पहले कोलकाता में मैच खेलने वाले पेले के निधन पर फुटबॉल के दीवाने इस महानगर में भी शोक की लहर छा गई। पेले का कैंसर से जूझने के बाद ब्राजील के साओ पाउलो के एक अस्पताल में निधन हो गया था। मोहन बागान के लिए यह काला दिवस था क्योंकि यह देश का एकमात्र क्लब है जिसके खिलाफ तीन बार के विश्व कप विजेता पेले ने एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था।  पेले के निधन के कारण मोहन बागान ही नहीं उसके चिर प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने भी अपने झंडे आधा झुका दिये। मोहन बागान के सचिव देवाशीष दत्ता ने घोषणा की कि उनके क्लब में जल्द ही एक पेले गेट होगा। दत्ता ने कहा कि हमने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है और इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

read more
जब कोलकाता में चला था ‘ब्लैक पर्ल’ पेले का जादू
Sports जब कोलकाता में चला था ‘ब्लैक पर्ल’ पेले का जादू

जब कोलकाता में चला था ‘ब्लैक पर्ल’ पेले का जादू ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक कॉमेडी ‘गोलमाल’ में उत्पल दत्त इंटरव्यू में अमोल पालेकर से ‘ब्लैक पर्ल’ पेले के बारे में पूछते हैं तो उनका जवाब होता है कि सुना है कलकत्ता (कोलकाता) में करीब 30 .

read more
बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित
National बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित

बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित नयी दिल्ली। बैंकॉक से कोलकाता जा रहे ‘थाई स्माइल एयरवेज’ के विमान में सवार कुछ यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में कथित तौर पर हाथापाई हुई थी। विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीटे के पास बैठी थीं। बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया। यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं। वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, ‘‘अपने हाथ नीचे करो’’ और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए।

read more
कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी और भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
National कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी और भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी और भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए एक ब्रिटिश नागरिक और विदेश से आने वाले एक भारतीय को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रैपिड एंटीजन जांच के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने का संदेह था। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि करीब 42 साल की ब्रिटिश महिला को यहां के बेलियाघाटा में सरकारी संक्रामक रोग और बेलेघाटा जनरल अस्पताल के एक पृथक-केंद्र सें स्थानांतरित किया गया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स में जीनोम अनुक्रमण के लिए उसका नमूना भेजा गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कोरोनो वायरस के उपस्वरूप बीएफ.

read more
राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए कोलकाता आएंगे मोदी, ममता भी लेंगी हिस्सा
National राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए कोलकाता आएंगे मोदी, ममता भी लेंगी हिस्सा

राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए कोलकाता आएंगे मोदी, ममता भी लेंगी हिस्सा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए राज्य का दौरा करेंगे और वह भी इसमें शामिल होंगी। बनर्जी ने कहा कि उन्हें बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय से कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है। बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को (बंगाल) आ रहे हैं। मुझे इसके बारे में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया है। उन्होंने (मंत्रालय) मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। मंत्री ने मुझे फोन किया। मैं इसकी पुष्टि कर सकती हूं कि मैं भी बैठक में शामिल होऊंगी।’’ उन्होंने सचिवालय में मौजूद जहाजरानी मंत्रालय के एक अधिकारी से जानना चाहा कि क्या कार्यक्रम के लिए किसी स्थान का चयन किया गया है। भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें सूचित किया कि बैठक आईएनएस नेताजी सुभाष में आयोजित होने की संभावना है। पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत गठित परिषद को प्रदूषण को रोकने और गंगा नदी के कायाकल्प की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके सदस्य के रूप में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कई मंत्री हैं, जबकि प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक सूत्र ने कहा कि राज्य सरकार को इसकी जानकारी नहीं है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में भाग लेंगे या नहीं। परिषद की पिछली बैठक दिसंबर 2019 में कानपुर में हुई थी।

read more
साथ आए अमित शाह और ममता बनर्जी, कोलकाता में इन नेताओं के साथ हुई मुलाकात
National साथ आए अमित शाह और ममता बनर्जी, कोलकाता में इन नेताओं के साथ हुई मुलाकात

साथ आए अमित शाह और ममता बनर्जी, कोलकाता में इन नेताओं के साथ हुई मुलाकात कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार सुबह करीब 11 बजे कोलकाता में पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात बैठक में शामिल हुए।

read more
कोलकाता में अमित शाह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लेंगे अहम बैठक, ओडिशा-बिहार के सीएम ने किया किनारा
National कोलकाता में अमित शाह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लेंगे अहम बैठक, ओडिशा-बिहार के सीएम ने किया किनारा

कोलकाता में अमित शाह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लेंगे अहम बैठक, ओडिशा-बिहार के सीएम ने किया किनारा कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को यहां पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के उनके समकक्ष इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। बहरहाल, सचिवालय में सूत्रों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बैठक में अनुपस्थित रह सकते हैं। 

read more
Kolkata Film Festival का हुआ आगाज, सितारों का लगा मेला, SRK बोले- दुनिया कुछ भी कर लें, पॉजिटिव रहने वाले लोग ‘जिंदा’ हैं
Bollywood Kolkata Film Festival का हुआ आगाज, सितारों का लगा मेला, SRK बोले- दुनिया कुछ भी कर लें, पॉजिटिव रहने वाले लोग ‘जिंदा’ हैं

Kolkata Film Festival का हुआ आगाज, सितारों का लगा मेला, SRK बोले- दुनिया कुछ भी कर लें, पॉजिटिव रहने वाले लोग ‘जिंदा’ हैं कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आज आगाज हुआ है। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हुए। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का यह 28 वा संस्करण है। इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट और रानी मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हुए। इस दौरना सौरव गांगुली भी मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान अपने बयान में शाहरुख खान ने कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन पॉजिटिव रहने वाले लोग सब के सब जिंदा हैं। अभिनेता शाहरुख खान का यह बयान ऐसे समया में आया है जब उनकी आगामी फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। अपने संबोधन में जाते-जाते शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म पठान का भी प्रमोशन कर गए। इस दौरान शाहरुख ने कहा कि सोशल मीडिया अक्सर कुछ संकीर्णताओं से संचालित होता है, जो इसे विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती हैं।  इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | भगवा रंग में रंगी दीपिका पादुकोण, बिकनी ने खड़ा किया बवाल, गोपी बहू ने की कोर्ट मैरिज

read more
Kolkata Film Festival में शामिल होंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान
Bollywood Kolkata Film Festival में शामिल होंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

Kolkata Film Festival में शामिल होंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को यहां 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेत्री जया बच्चन और गायक अरिजीत सिंह भी नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेंगे। अधिकारी के मुताबिक, राज्य प्रायोजित महोत्सव के तहत कोलकाता में 10 स्थानों पर 42 देशों की कुल 183 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव 22 दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी और टॉक शो के अलावा फिल्मों पर चर्चा और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। हृषिकेश मुखर्जी निर्देशित अभिमान (1973), जिसमें अमिताभ और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, इस महोत्सव में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी।

read more
टाटा स्टील कोलकाता 25के मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे श्रीनू, संजीवनी
Sports टाटा स्टील कोलकाता 25के मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे श्रीनू, संजीवनी

टाटा स्टील कोलकाता 25के मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे श्रीनू, संजीवनी गत चैंपियन श्रीनू बुगाथा और फॉर्म में चल रही संजीवनी जाधव रविवार को यहां होने वाली 2022 टाटा स्टील कोलकाता 25के (25 किमी) मैराथन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। विश्व एथलेटिक्स की इस ‘एलीट लेबल’ मैराथन के सातवें सत्र में श्रीनूपुरुष वर्ग में अपने खिताब का बचाव करने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि एक लाख डॉलर है। श्रीनू अक्टूबर मे प्रतिष्ठित दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय धावकों के बीच तीसरे स्थान पर रहे थे। वह 2021 नई दिल्ली मैराथन और 2020 टाटा मुंबई मैराथन के विजेता भी रहे। श्रीनू को अभिषेक पाल और हर्षद म्हात्रे से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। पाल इस साल मई में टीसीएस विश्व 10के बेंगलुरू मैराथन में भारतीय एलीट वर्ग के विजेता रहे। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में 5000 मीटर जबकि राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10,000 मीटर का स्वर्ण पदक जीता। दुर्गा बहादुर बुद्धा, मानसिंह और मुरली गावित भी चुनौती पेश करेंगे। महिलाओं के वर्ग में संजीवनी खिताब की प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने दिल्ली हाफ मैराथन और फेडरेशन कप में 10000 मीटर स्पर्धा के खिताब जीते। संजीवनी को इस साल फेडरेशन कप की 10000 मीटर स्पर्धा और राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स मीट में तीसरे स्थान पर रहीं कविता यादव और अर्पिता सैनी से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस साल अंतरराष्ट्रीय धावकों की सूची में पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन विक्टर किपलानगट और महिला वर्ग में तोक्यो मैराथन 2022 की उप विजेता इथियोपिया की एशेटे बेकेरे शामिल हैं।

read more
FIFA World Cup : विश्व कप को लेकर कोलकाता में उत्साह चरम पर, 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे
Sports FIFA World Cup : विश्व कप को लेकर कोलकाता में उत्साह चरम पर, 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे

FIFA World Cup : विश्व कप को लेकर कोलकाता में उत्साह चरम पर, 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे कोलकाता।  फीफा विश्व कप को लेकर इस शहर में उत्साह चरम पर हैं और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए यहां के लगभग 9000 प्रशंसक कतर पहुंच चुके हैं। ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों के विश्व कप से बाहर होने के बाद भी प्रशंसक सेमीफाइनल और फाइनल से पूर्व कतर के लिए टिकट, आवास की उपलब्धता और यात्रा पैकेज के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

read more
बंगालियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस से समन जारी होने के बाद परेश रावल ने मांगी माफी
National बंगालियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस से समन जारी होने के बाद परेश रावल ने मांगी माफी

बंगालियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस से समन जारी होने के बाद परेश रावल ने मांगी माफी कोलकाता पुलिस ने बंगालियों पर बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की हालिया टिप्पणियों को लेकर उन्हें मंगलवार को समन जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय अभिनेता को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान की गयी टिप्पणियों के संबंध में पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को तालतला पुलिस थाने में तलब किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 12 दिसंबर को उन्हें तालतला पुलिस थाने में पेश होने के लिए समन भेजा है। यह ‘बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे’टिप्पणी करने के संबंध में है। उनसे पूछताछ की जाएगी।’’

read more
बंगालियों पर टिप्पणी करना परेश रावल को पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस ने एक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR
Bollywood बंगालियों पर टिप्पणी करना परेश रावल को पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस ने एक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR

बंगालियों पर टिप्पणी करना परेश रावल को पड़ा भारी, कोलकाता पुलिस ने एक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR बंगालियों के खिलाफ कथित अभद्र भाषा को लेकर कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव एमडी सलीम ने पहले परेश रावल के खिलाफ उनकी "

read more
कोलकाता स्टेशन: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय रेल यात्रियों के लिए खुले दो अतिरिक्त टिकट काउंटर, कोविड मामलों में कमी के बीच रेलवे ने उठाया कदम
National कोलकाता स्टेशन: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय रेल यात्रियों के लिए खुले दो अतिरिक्त टिकट काउंटर, कोविड मामलों में कमी के बीच रेलवे ने उठाया कदम

कोलकाता स्टेशन: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय रेल यात्रियों के लिए खुले दो अतिरिक्त टिकट काउंटर, कोविड मामलों में कमी के बीच रेलवे ने उठाया कदम रेलवे ने कोलकाता स्टेशन पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय रेल यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच यात्रियों की संख्या में वृद्धि के चलते यह कदम उठाया गया है। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस से दोनों पड़ोसी देशों के बीच यात्रा करने वाले यात्री इन काउंटर का लाभ उठा सकते हैं, जो कोलकाता स्टेशन पर दो मौजूदा काउंटर के अतिरिक्त उपलब्ध कराए गए हैं।

read more
फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति
Business फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति

फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति कतर में होने वाले अगले फुटबॉल विश्व कप के दौरान स्टेडियम एवं अन्य जगहों को रोशन करने के लिए कोलकाता की एक कंपनी ने करीब 3,000 ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति की है। ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी बीएमसी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कतर में विश्व कप का आयोजन करने वाली संस्था को करेंट एवं वोल्टेज ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति की है। यह फुटबॉल विश्व कप में इस्तेमाल होने वाले कुल ट्रांसफॉर्मरों का करीब 50 प्रतिशत है। बीएमसी इलेक्ट्रोप्लास्ट के निदेशक सिद्धार्थ मित्रा ने पीटीआई-के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, फुटबॉल विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण खेल आयोजन में बिजली ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति करना हमारे लिए गौरव की बात है। इस आपूर्ति अनुबंध का मूल्य 35 करोड़ रुपये था। बीएमसी के ट्रांसफॉर्मरों को मंजूरी कतर इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर कॉरपोरेशन (कहरामा) ने दी थी। इस अनुबंध की प्रक्रिया 2010 में शुरू हो गई थी। फुटबॉल विश्व कप कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero