Business
Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
By DivaNews
20 December 2022
Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर इकोनॉमी में मंदी आने की आशंका से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज किया गया। इसका सीधा असर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट में कमजोरी देखने को मिली। हालांकि, मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही। शुरूआती कारोबार में BSE Sensex पर 347।34 अंक यानी 0।56 फीसदी की गिरावट के साथ 61,485।85 अंक के स्तर पर दिखा। वहीं, NSE Nifty पर 104।50 अंक यानी 0।58 फीसदी की गिरावट के साथ 18,313।60 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
read more