
नॉटिंघम फॉरेस्ट ने आर्सेनल 5-0 से हराया, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) अंक तालिका में शीर्ष पर रेइस नेल्सन के दो गोल की बदौलत आर्सेनल रविवार को यहां एकतरफा मुकाबले में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 5-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। आर्सेनल के लिए नेल्सन (49वें और 52वें मिनट) के अलावा गैब्रियल मार्टिनेली (पांचवें मिनट), थॉमस पार्टे (57वें मिनट) और मार्टिन ओडेगार्ड (78वें मिनट) ने गोल दागे।
read more