American रक्षा मंत्री ने Pakistan सेना प्रमुख के साथ हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की
International American रक्षा मंत्री ने Pakistan सेना प्रमुख के साथ हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की

American रक्षा मंत्री ने Pakistan सेना प्रमुख के साथ हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर के साथ आपसी हितों के विषयों एवं हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। ऑस्टिन ने मुनीर से शुक्रवार को फोन पर बात की और पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख बनने पर उन्हें बधाई दी। पेंटागन ने ऑस्टिन और जनरल मुनीर के बीच फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के लिए जनरल मुनीर को बधाई दी और आपसी हित के विषयों एवं हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। ऑस्टिन ने कहा, ‘‘मुझे पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को बधाई देने का अवसर मिला।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और पाकिस्तान की पुरानी रक्षा साझेदारी है और मैं जनरल मुनीर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ अमेरिका के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने भी काबुल में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को मुनीर से फोन पर बात कर पाकिस्तान एवं क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की थी। जनरल मिले ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख का नया पदभार ग्रहण करने पर जनरल मुनीर को बधाई दी थी। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए भीषण बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए थे।

read more
Rahul Gandhi की पीएम उम्मीदवारी की राह में खड़े हो सकते हैं कई क्षेत्रीय दल
Politics Rahul Gandhi की पीएम उम्मीदवारी की राह में खड़े हो सकते हैं कई क्षेत्रीय दल

Rahul Gandhi की पीएम उम्मीदवारी की राह में खड़े हो सकते हैं कई क्षेत्रीय दल बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने खुद को प्रधानमंत्री की दावेदारी से अलग कर लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के लिए नीतिश ने कहा कि यदि राहुल का नाम प्रधानमंत्री के लिए आगे आता है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। सवाल यह है कि नीतिश कुमार ने तो मान लिया पर क्या सारे विपक्षी दल राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाने पर सहमत हो सकते हैं। राहुल गांधी ने भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान परोक्ष तौर पर ऐसी ही मंशा जाहिर की थी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जिसका देशव्यापी नेटवर्क है। समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि क्या इस पार्टी की पॉलिसी केरल-कर्नाटक में लागू होती हैं। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जिसकी राष्ट्रव्यापी नीतियां और नेटवर्क है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विपक्षी दलों से एकजुटता का आहवान किया। इस आह्वान के पीछे राहुल गांधी की मंशा आगामी लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्षी दल के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी उम्मीदवारी पेश करना है। क्षेत्रीय दलों के लिए राहुल की स्वीकार्यता आसान नहीं है। विपक्षी दलों का यह प्रयास यदि सफल हो भी जाता है, तब भी इसकी हालत भानुमति के कुनबे जैसी होगी। इन दलों के प्रमुखों का ख्वाब भी प्रधानमंत्री की दावेदारी के रूप में उभर कर आ सकता है। यही वजह है कि नीतिश के अलावा किसी भी क्षेत्रीय दल ने अभी तक राहुल गांधी के नाम को आगे नहीं बढ़ाया है। विपक्षी दलों की तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से क्षेत्रीय दलों ने दूरी बनाए रखी। हर दल के प्रमुख ने कोई न कोई बहाना बना कर राहुल और कांग्रेस को इस यात्रा का श्रेय देने से बचने का प्रयास किया।

read more
सिडबी ने पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला
Business सिडबी ने पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला

सिडबी ने पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने बिहार और झारखंड में अधिक विकेंद्रीकृत तरीके से अपनी पहुंच को और व्यापक बनाने के उद्देश्य से पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से बिहार के पटना और झारखंड के रांची एवं जमशेदपुर में स्थित सिडबी के शाखा कार्यालय अब उसके पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगे। अनुभा प्रसाद (महाप्रबंधक) को सिडबी पटना का पहला क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया गया है। प्रसाद जिन्होंने सोमवार को कार्यालय का कार्यभार संभाला, पहले चंडीगढ़ और नयी दिल्ली में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों का नेतृत्व कर चुकी हैं। वह अपनी व्यक्तिगत क्षमता में भी बिहार और झारखंड में उद्यमिता विकास के लिए कई पहल से जुड़ी रही हैं। सिडबी सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के प्रचार, वित्तपोषण और विकास में लगी प्रमुख वित्तीय संस्था है। पटना में सिडबी का क्षेत्रीय कार्यालय बनाने के केंद्र के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पीटीआई-से कहा, ‘‘किसी भी बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान का मूल मकसद उद्यमियों की मदद और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है। चाहे वह शाखा हो या क्षेत्रीय कार्यालय, चीजें इस बात पर निर्भर करती हैं कि इस कदम से बिहार के कितने लोग लाभान्वित होते हैं।

read more
SIDBI ने बिहार में खोला अपना क्षेत्रीय कार्यालय
Business SIDBI ने बिहार में खोला अपना क्षेत्रीय कार्यालय

SIDBI ने बिहार में खोला अपना क्षेत्रीय कार्यालय पटना। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने बिहार और झारखंड में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है। सिडबी के एक अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्रीय कार्यालय के गठन के बाद बिहार और झारखंड में पहले से मौजूद तीनों कार्यालय इसके मातहत काम करेंगे। अभी तक बिहार में पटना और झारखंड में रांची और जमशेदपुर में इसके कार्यालय मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि अनुभा प्रसाद को सिडबी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया है। प्रसाद ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया।

read more
सिक्किम में भाईचुंग भूटिया की पार्टी ने दूसरे क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन किया
National सिक्किम में भाईचुंग भूटिया की पार्टी ने दूसरे क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन किया

सिक्किम में भाईचुंग भूटिया की पार्टी ने दूसरे क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन किया प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी भाईचुंग भूटिया नीत हमरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) ने के.

read more
बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया
International बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया

बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया जापान ने एक राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति अपनाते हुए पड़ोसी देशों चीन और उत्तर कोरिया के खतरों के खिलाफ खुद को और अधिक समक्ष बनाने के वास्ते आगामी वर्षों में क्रूज मिसाइल के जरिये अपनी क्षमता बढ़ाने संबंधी योजना की शुक्रवार को घोषणा की। द्वितीय विश्व युद्ध का जिक्र करते हुए जापान के रणनीति संबंधी दस्तावेज में कहा गया है कि चीन, उत्तर कोरिया और रूस सीधे इसके पश्चिम और उत्तर में हैं और जापान ‘‘युद्ध की समाप्ति के बाद से सबसे कठिन और जटिल राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल का सामना कर रहा है।’’ इसमें चीन को उत्तर कोरिया और रूस से पहले ‘‘सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौती’’ के रूप में बताया गया है। इसमें कहा गया है कि जापान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए जापान लगातार प्रयास कर रहा है। जापान के रक्षा निर्माण को लंबे समय से देश और क्षेत्र में एक संवेदनशील मुद्दा माना जाता रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के बढ़ते प्रभाव, रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और ताइवान के डर से जापान को अपनी क्षमता बढ़ाये जाने की जरूरत महसूस हुई। केयो विश्वविद्यालय के एक रक्षा विशेषज्ञ केन जिंबो ने कहा, ‘‘ताइवान आपातकाल और जापान आपातकाल अभिन्न हैं।’’ रणनीतिक दस्तावेज में कहा गया है कि मिसाइलों का तेजी से विकास इस क्षेत्र में ‘‘वास्तविक खतरा’’ बन गया है। उत्तर कोरिया ने इस साल 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें एक मिसाइल जापानी क्षेत्र के ऊपर से गुजरी थी। चीन ने ओकिनावा सहित जापानी दक्षिणी द्वीपों के निकट पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। रणनीति से जुड़े नये दस्तावेज में कहा गया है कि जापान को जवाबी हमला करने और भविष्य में होने वाले हमलों को रोकने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों की आवश्यकता है। जापानी रक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी टॉमहॉक मिसाइल खरीद को लेकर बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने जापान और अमेरिका ने सहयोगियों की तैयारियों को बढ़ाने के लिए दक्षिणी जापान में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था।

read more
एससीओ प्रमुखों ने प्रमुख वैश्विक व क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की
International एससीओ प्रमुखों ने प्रमुख वैश्विक व क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की

एससीओ प्रमुखों ने प्रमुख वैश्विक व क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने मंगलवार को अहम वैश्विक व क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की और आठ सदस्यीय समूह के भीतर व्यापार, आर्थिक, सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग बढ़ाने के लिए प्राथमिकता वाले कदमों के संबंध में विचार-विमर्श किया। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने वीडियो लिंक के जरिए एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 21वीं बैठक की मेजबानी की। जून 2001 में शंघाई में गठित एससीओ के आठ पूर्णकालिक सदस्य हैं, जिनमें इसके छह संस्थापक सदस्य, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान 2017 में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल हुए। हाल में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की पांच साल में एक बार होने वाली कांग्रेस के बाद बड़े फेरबदल के मद्देनजर प्रधानमंत्री ली अगले साल की शुरुआत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑनलाइन बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

read more
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित
National अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पांच नवंबर को प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा फिलहाल टल गया है, जिसके तहत उन्हें पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होना था। एक शीर्ष अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। अधिकरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन बैठक को लेकर किसी नयी तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि दौरा टालने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की प्रस्तावित बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है। अब यह किसी अन्य तिथि को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अगले हफ्ते शहर में नहीं आ रहे हैं। हमें कोई जानकारी नहीं है कि उनका दौरा क्यों टला है।’’ उन्होंने कहा कि बैठक के लिए कोई दूसरी तिथि अभी नहीं दी गई है। शाह क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं और इस बैठक के दौरान उनके बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम था ताकि विभिन्न मुद्दों खासकर अंतरराज्यीय सीमा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की उपाध्यक्ष हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero