
American रक्षा मंत्री ने Pakistan सेना प्रमुख के साथ हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर के साथ आपसी हितों के विषयों एवं हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। ऑस्टिन ने मुनीर से शुक्रवार को फोन पर बात की और पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख बनने पर उन्हें बधाई दी। पेंटागन ने ऑस्टिन और जनरल मुनीर के बीच फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के लिए जनरल मुनीर को बधाई दी और आपसी हित के विषयों एवं हालिया क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। ऑस्टिन ने कहा, ‘‘मुझे पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को बधाई देने का अवसर मिला।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और पाकिस्तान की पुरानी रक्षा साझेदारी है और मैं जनरल मुनीर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ अमेरिका के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने भी काबुल में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को मुनीर से फोन पर बात कर पाकिस्तान एवं क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की थी। जनरल मिले ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख का नया पदभार ग्रहण करने पर जनरल मुनीर को बधाई दी थी। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए भीषण बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए थे।
read more