
यूपीआई के साथ सिंगापुर के पेनाऊ का एकीकरण जल्द, पैसा भेजने की लागत घटेगी सिंगापुर के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को कहा कि भारत की एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ का एकीकरण जल्द ही शुरू होगा और ऐसा होने पर पैसा भेजने की लागत 10 प्रतिशत घट जाएगी। सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के मुख्य वित्त-प्रौद्योगिकी अधिकारी सपनेंदु मोहंती ने वित्तीय समावेशन पर यहां आयोजित जी20 बैठक में यूपीआई और पेनाऊ के एकीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ का समेकन तैयार हो चुका है और इसे पेश किए जाने का इंतजार है।’’ दोनों देशों के डिजिटल भुगतान नेटवर्क के बीच एकीकरण होने से बेहद प्रतिस्पर्द्धी दरों पर पैसा एक-दूसरे देश में भेजा जा सकेगा। इससे धन-प्रेषण लागत भी 10 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। मोहंती ने कहा, ‘‘फिलहाल सिंगापुर से भारत को एक अरब सिंगापुरी डॉलर भेजे जाते हैं जबकि भारत से सिंगापुर को 20-30 करोड़ सिंगापुरी डॉलर की रकम भेजी जाती है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के अलावा मलेशिया के साथ भी डिजिटल भुगतान नेटवर्क का एकीकरण किया जा सकेगा।
read more