T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी
Cricket T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी

T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी मेलबर्न। कप्तान बाबर आजम की निगाहें रविवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट के ‘हॉल ऑफ फेम’ में महान क्रिकेटर इमरान खान के साथ शामिल होने पर लगी होंगी। हालांकि 2009 की चैम्पियन का फाइनल तक का सफर किसी रोमांचक ‘स्क्रिप्ट’ से कम नहीं रहा जिसमें वह टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में बाहर होने के करीब पहुंच गये थे जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और जिम्बाब्वे से मिली मनोबल गिराने वाली हार का अहम योगदान रहा। पर टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान ने नाटकीय वापसी की और दक्षिण अफ्रीका पर जीत से उम्मीदें बढ़ा दीं।  पाकिस्तानी प्रशंसकों की दुआओं ने असर दिखाआ जिससे फिर 1992 जैसा चमत्कार हुआ और नीदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते हुए बाहर दिया जिससे पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गयी। क्रिकेट में आलोचक कहते हैं कि आप खेल में कुछ नहीं कह सकते। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और साबित किया कि जब मुकाबला दबाव भरा हो तो वह किसी से कम नहीं ठहरती। अब प्रशंसकों की उम्मीदें बाबर की टीम से 1992 जैसा करिश्मा दोहराने पर लगी हैं। लेकिन इंग्लैंड की टीम का भी इसी आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास जुड़ा हुआ है।  सात साल पहले यहीं पर इंग्लैंड का सफेद गेंद का क्रिकेट तार तार हुआ था जब बांग्लादेश ने उन्हें ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) की तमाम कोशिशों के बाद ही उनके सफेद गेंद के क्रिकेट में बदलाव शुरू हुआ जिससे टीम के खिलाड़ियों के जज्बे में बदलाव आया। भारत के खिलाफ गुरूवार को सेमीफाइनल में उनका यही निडर रवैया साफ देखने को मिला। इंग्लैंड के जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ने के लिये शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हैरिस रऊफ को प्रेरणादायी जज्बे से अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा।  इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट के इन अनुभवी खिलाड़ियों और टीम के अन्य सभी क्रिकेटरों में पाकिस्तान के 80,000 के करीब दर्शकों को चुप करने की काबिलियत है जैसा उन्होंने एडीलेड में 42,000 भारतीय दर्शकों को निराश कर किया था। क्या अफरीदी इस मैच में वसीम अकरम जैसी गेंदबाजी कर सकते हैं जब बटलर बल्लेबाजी कर रहे हों?

read more
T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा
Cricket T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा

T20 World Cup 2022 में प्लेटर ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं ये खिलाड़ी, विराट-सूर्यकुमार का भी जलवा टी20 वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है, जिससे टीम के सदस्य और फैंस काफी निराश हैं। हालांकि इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद भी टीम के पास अभी टूर्नामेंट की अहम ट्रॉफी लाने का मौका है। भारतीय टीम अब भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकती है।

read more
T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
Cricket T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला टी20 वर्ल्डकप 2022 का पहला मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइन का पहला मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है। 

read more
T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज
Cricket T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

T20 World Cup 2022 में सर्वाधिक रन बनाने में अव्वल हैं विराट, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 राउंड खत्म हो गया है, जिसके बाद सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीमों की स्थिति साफ हो गई है। सेमीफाइनल के लिए अब भारत और इंग्लैंड जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेगी। टी20 वर्ल्ड कप का सफर 12 टीमों के साथ शुरू हुआ था, जिसके बाद आठ टीमों के सफर का अंत हो गया है। इस दौरान कई बल्लेबाजों ने टी20 विश्वकप के दौरान जमकर बल्लेबाजी की है। टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के भी दो बल्लेबाज शामिल है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। विराट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर है। पांच मैचों में विराट ने 246 रन बनाए हैं, जिसका औसत 123 है। इसके बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने 242 रन बनाकर दूसरे नंबर पर कब्जा किया है। तीसरे नंबर पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जो पांच मैचों में 225 रन का स्कोर बना चुके है।  इस टूर्नामेंट में भी सूर्यकुमार का बल्ला दमदार तरीके से चला है और उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े है। भले ही श्रीलंका ने टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई है मगर टीम के विकेटकीपर ओपनर कुसल मेंडिस टॉप बल्लेबाजों की सूची में जरूर शुमार है। उन्होंने 223 रन बनाए है। वहीं इस बार की हैरान करने वाली टीम जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने वर्ल्डकप टूर्नामेंट के दौरान 219 रनों का स्कोर खड़ा किया है। हालांकि नीदरलैंड्स, श्रीलंका और जिम्बाब्वे का टी20 वर्ल्डकप का सफर यही खत्म हो चुका है।  इंग्लैंड से भारत का मुकाबलाभारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर सेमी फाइनल का टिकल हासिल किया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। सेमीफाइनल में एडिलेड के ग्राउंड में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है, जिसमें जीत हासिल करने के बाद टी20 विश्वकप की पहली फाइनलिस्ट टीम भी मिल जाएगी। विराट के पास एक और उपलब्धि हासिल करने का मौकाइस टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में है और अपने बल्ले से लगातार धमाल कर रहे है। विराट कोहली के पास मौका है कि वो टी20 फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लें। वर्तमान में वो इस लक्ष्य को हासिल रने से 43 रन पीछे। टी20 में चार हजार रन पूरे करने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे। बता दें कि दो नवंबर को हुए मैच में विराट कोहली ने टी20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

read more
T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज
Cricket T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज

T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचाकर बाबर ने बचाई अपनी लाज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भी रिलैक्स हुए होंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में बाबर आजम को अपने प्रदर्शन के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भी बाबर आजम पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। टूर्नामेंट के दौरान ही बाबर से कप्तानी छीने जाने की मांग भी की गई है। मगर अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। इसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान बाबर आजम को राहत मिली होगी। वहीं कुछ समय के लिए पाकिस्तान की कप्तानी भी उनके पास रहेगी। वहीं रमीज रजा को भी आलोचनाओं से राहत मिलेगी। इसी बीच अब आलोचकों ने बाबर के समर्थन में बातें करना शुरू कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले क्रिकेटरों ने सेमीफाइनल में जगह बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। अब बाबर की कप्तानी में ही खिलाड़ी टीम के वर्ल्ड कप विजेता बनने के दम भी भरने लगे है। बता दें कि बाबर आजम कप्तान के तौर पर अब तक टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं कर सके है। टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी नहीं चला है, जिस कारण टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। बाबर ने पांच मैचों में कुल 39 रन बनाए है। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान भी पांच मैचों में 103 रन ही बनाए गए थे। बता दें कि बाबर ने बीते एक वर्ष में टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। मगर अब तक आईसीसी के टूर्नामेंट में उनकी तरफ से अच्छा स्कोर नहीं मिला है, जिससे आलोचकों को आलोचना करने का मौका मिलता है। बता दें कि जिम्बाब्वे से करारी शिकस्त झेलने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना कर चुके है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन से निराश होकर कहा था कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से जल्द ही लौट आएगी। उन्होंने रिजवान और बाबर को खराब बल्ले बाजी के लिए खरीखोटी सुनाई थी। उन्होंने खिलाड़ियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद आजम पर निशाना साधा था। आमिर ने बाबर की कप्तानी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा था कि उनकी अच्छी नहीं है। उनके गलत फैसलों ने टीम को हार का मुंह दिखाया है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने बाबर को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी थी। बाबर की कप्तानी को लेकर उन्होंने का था कि बाबर दबाव में अच्छी तरह टीम को संभाल नहीं पाते है। दबाव ना झेल पाने के कारण उनकी बल्ले बाजी प्रभावित हो रही है।

read more
10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत
Cricket 10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत

10 नवंबर को सेमीफाइन में इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जिम्बाब्वे पर दर्ज की 71 रनों की शानदार जीत भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल कर ली है। सुपर 12 के मुकाबले में जीत के साथ भारत ग्रुप 2 की तालिका में टॉप स्थान पर है। बता दें कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य टीमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। सेमीफाइनल में एडिलेड के ग्राउंड में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों से ये मुकाबला जीता है।

read more
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी
Cricket T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी टी20 विश्व कप में उलटफेर का दौर लगातार जारी है। अपने घरेलू मैदान पर हो रहे टी-20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हो गया है। ग्रुप-एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका है। आज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था। इंग्लैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। जिसके बाद से उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक ने आज भी जिताऊ पारी खेली।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: अगर जिंबाब्वे से हार जाए टीम इंडिया तो क्या सेमीफाइनल की रेस से हो जाएगी बाहर

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे मुकाबले भी रहे जो बारिश की वजह से धुल गए। इसी की वजह से आईसीसी ने अपने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। खबर के मुताबिक अगर सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला बारिश या अन्य किसी कारणों से बाधित होता है तो उस दौरान डकवर्थ लुईस नियम तभी लागू होंगे जब दोनों ही टीमें 10-10 ओवर का मैच खेल चुकी होंगी। आपको बता दें कि पहले यह पांच-पांच ओवरों के खेल के बाद ही लागू हो जाया करता था और उसी के आधार पर फैसला हो हुआ करता था।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस हिन होगा फैसला

read more
T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला
Cricket T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, भारत-पाक को लेकर इस दिन होगा फैसला टी20 विश्वकप को लेकर कई रोमांचक मैच लगातार जारी है। इन सब के बीच टी20 विश्व कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है। न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 35 रनों से हराकर अपना रन रेट तगड़ा कर लिया। इसी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड फिलहाल विश्व कप के ग्रुप एक की टीम है। ग्रुप एक में दूसरी कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, इसका फैसला 5 नवंबर को होगा। इसे भी पढ़ें: बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero