एमबाप्पे के दो गोल, फ्रांस विश्व कप नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम
Sports एमबाप्पे के दो गोल, फ्रांस विश्व कप नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम

एमबाप्पे के दो गोल, फ्रांस विश्व कप नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम काइलियान एमबाप्पे के दो गोल की मदद से गत चैम्पियन फ्रांस डेनमार्क को 2 .

read more
नोकिया इंडिया के अधिकारी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट होगा
Business नोकिया इंडिया के अधिकारी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट होगा

नोकिया इंडिया के अधिकारी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट होगा मोबाइल विनिर्माता कंपनी नोकिया इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि दुनिया में 5जी की सबसे तेजी से शुरुआत भारत में होगी और सरकार के समर्थन से अगली पीढ़ी की दूरसंचार सेवाओं की यह सबसे बड़ी सफलता भी होगी। ‘फॉरेन कॉरस्पोनडेंट क्लब’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नोकिया इंडिया के विपणन एवं कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में पड़ोसी देशों के ‘उपकरणों का पैठ’ बनाना चिंता का विषय है।

read more
FIFA World Cup 2022 : टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को दी मात
Sports FIFA World Cup 2022 : टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को दी मात

FIFA World Cup 2022 : टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को दी मात कतर। मिशेल ड्यूक के गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां ट्यूनीशिया को 1-0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी उम्मीद जीवंत रखी। ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए इस मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन ड्यूक के 23वें मिनट में किए गए गोल से वह पूरे तीन अंक हासिल करने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया की 2010 में सर्बिया के खिलाफ जीत के बाद विश्वकप में यह पहली जीत है।  इस परिणाम का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अभी अंतिम 16 में जगह बना सकता है। वह अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन फ्रांस से 4-1 से हार गया था। ग्रुप डी में अब फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया दोनों के तीन-तीन अंक हैं। डेनमार्क और ट्यूनीशिया के एक एक अंक हैं। फ्रांस को अभी डेनमार्क का सामना करना है। इस ग्रुप के अंतिम चरण के मैच बुधवार को खेले जाएंगे जिसमें ट्यूनीशिया का सामना फ्रांस से और ऑस्ट्रेलिया का डेनमार्क से होगा। इस मैच में दोनों टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ड्यूक ने ऐसे में अपनी चपलता दिखाकर गोल दागा।  उन्होंने पहले मैदान के बीच में गेंद को संभाला और फिर उसे क्रेग गुडविन के पास दिया। इसके बाद ड्यूक ने तेज दौड़ लगाई और गुडविन के क्रॉस पर दर्शनीय गोल किया। ड्यूक ने गोल करने के बाद अपने हाथ से हवा में ‘जे’ बनाया जो उनके पुत्र जैकसन के लिए था। जैकसन स्टेडियम में मौजूद थे। इस गोल से लाल रंग के वस्त्र पहनकर स्टेडियम में पहुंचे ट्यूनीशिया के समर्थक सन्न रह गए जबकि पीले वस्त्रों से सज्जित ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक बल्लियों उछलने लगे।  ट्यूनीशिया ने पिछले मैच में यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले डेनमार्क को गोल रहित ड्रा पर रोककर प्रभावित किया था लेकिन वह आस्ट्रेलिया को कुछ अवसरों पर पर ही चुनौती दे पाया। ऑस्ट्रेलिया ने भी एक गोल की बढ़त के बाद गोल बचाने पर अपनी ताकत लगा दी। ट्यूनीशिया अपने छठे विश्वकप में खेल रहा है लेकिन वह कभी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाया। वह अब भी नॉकआउट में जगह बना सकता है लेकिन इसके लिए उसे फ्रांस की मजबूत टीम को हराना होगा।

read more
FIFA World Cup 2022 : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जर्मनी के लिए अहम है स्पेन को हराना
Sports FIFA World Cup 2022 : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जर्मनी के लिए अहम है स्पेन को हराना

FIFA World Cup 2022 : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जर्मनी के लिए अहम है स्पेन को हराना दोहा। अप्रैल में जब विश्वकप के ड्रा डाले गए थे तो सभी की निगाहें अल बायत स्टेडियम में जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी। इन दो पूर्व विश्व चैंपियन के बीच होने वाला यह मुकाबला आठ महीने बाद और अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। इन दोनों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जर्मनी पहले मैच में जापान से हार के कारण बाहर होने के कगार पर खड़ा है। उसे अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए रविवार को स्पेन पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। स्पेन से हारने पर जर्मनी को लगातार दूसरे विश्वकप में पहले दौर में ही बोरिया बिस्तर समेटना पड़ सकता है। जर्मनी की हार तथा जापान और कोस्टारिका के बीच मैच कम से कम ड्रॉ होने पर चार बार का चैंपियन बाहर हो जाएगा। दूसरी तरफ स्पेन नॉकआउट में अपनी जगह सुरक्षित करना चाहेगा। उसने अपने पहले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से हराया था। जर्मनी के लिए संकेत उत्साहजनक नहीं है। उसने स्पेन के खिलाफ जो आखिरी मैच दो साल पहले नेशंस लीग में खेला था उसमें उसे 6-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जर्मनी ने अपना चौथा विश्वकप खिताब 2014 में ब्राजील में जीता था लेकिन 2018 में वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था।

read more
FIFA World Cup 2022 : करो या मरो की स्थिति में अर्जेंटीना की टीम, मेस्सी को फिर दिखाना होगा जादू
Sports FIFA World Cup 2022 : करो या मरो की स्थिति में अर्जेंटीना की टीम, मेस्सी को फिर दिखाना होगा जादू

FIFA World Cup 2022 : करो या मरो की स्थिति में अर्जेंटीना की टीम, मेस्सी को फिर दिखाना होगा जादू अर्जेंटीना की टीम का अगला मुकाबला मेक्सिको की टीम के साथ 27 नवंबर को होना है। फीफा विश्व कप 2022 का पहला मुकाबला हार चुकी अर्जेंटीना की टीम को मेक्सिको के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी करना बेहद जरुरी है। इस मैच में फुटबॉल प्रेमी अपने पसंदीदा लियोनेल मेस्सी की वापसी का भी इंतजार करते दिखेंगे। अब तक मेस्सी के नेतृत्व में इस बार अर्जेंटीना की टीम कोई खास कमाल नहीं कर सकी है।  फैंस इंतजार में हैं की मैदान पर उन्हें मेस्सी का जादू दोबारा देखने को मिले। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना की टीम का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में सऊदी अरब में ऐतिहासिक तौर पर प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी थी। सऊदी अरब के इस प्रदर्शन से हर टीम हैरान थी। इस मैच के बाद से ही मेस्सी लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे है। पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ तुरंत वापसी करनी ही होगी। वर्ना उसे शर्मसार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।  इस मैच में अर्जेंटीना के समर्थक लियोनेल मेस्सी द्वारा दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे है। फैंस को इंतजार है कि अर्जेंटीना की टीम इस मैच में दमदार प्रदर्शन दिखाए ताकि मेस्सी के अंतिम विश्व कप में टीम दिग्गज खिलाड़ी को शानदार विदाई दे सके। वहीं मेक्सिको के साथ होने वाले मुकाबले से पहले मेस्सी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि हम प्रत्येक मैच में जीतने की कोशिश करेंगे। और अब तो यह पहले से कहीं अधिक होगी। इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप चरण में हो रही है लेकिन टूर्नामेंट में अभी सात ही दिन हुए हैं और यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का महसूस हो रहा है। और ऐसा विशेषकर अर्जेंटीना के लिये है। अर्जेंटीना को निश्चित रूप से अपने खेलने के तरीके में कुछ बदलाव करना होगा। अर्जेंटीना के कोच के तौर पर लियोनेल स्कालोनी का यह पहला संकट होगा क्योंकि उन्हें मंगलवार को सऊदी अरब से मिली हार से पहले एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था। ऐसा रहा है मेक्सिको का आंकड़ा मेक्सिको की टीम विश्व कप में तीन प्रयासों में अर्जेंटीना को कभी हरा नहीं पायी है और मार्टिनो की मेक्सिको के कोच के तौर पर उससे सबसे बुरी शिकस्त सितंबर 2019 में मिली थी जब लॉटारो मार्टिनेज ने 4-0 की जीत में हैट्रिक लगायी थी।

read more
FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल की लत पर आई मुस्लिम संगठन की चेतावनी
Sports FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल की लत पर आई मुस्लिम संगठन की चेतावनी

FIFA World Cup 2022 : फुटबॉल की लत पर आई मुस्लिम संगठन की चेतावनी पूरी दुनिया इस समय फुटबॉल वर्ल्ड कप में डूबी हुई है हर कोई इस फुटबॉल फीवर के खुमार में खोया हुआ है। चाहे कोई टीम फीफा विश्व कप में खेल रही है या नहीं, मगर इसे लेकर हर फुटबॉल प्रेमी में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत में भी फीफा फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी बीच फुटबॉल की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नया विवाद उत्पन्न हो गया है।चार वर्षों में एक बार आने वाले फीफा विश्व कप को लेकर अलग ही मस्ती देखने को मिलती है। इस मस्ती को देखते हुए केरल की केरल जेम इय्याथुल खुतबा समिति ने नयी चेतावनी दी है।  समिति ने फीफा और फुटबॉल के प्रति बढ़ते प्यार को घातक बताया है। समिति ने इस चेतावनी के जरिए कहा है कि इस बढ़ती लत के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया है। एसोसिएशन ने कहा कि देर रात फुटबॉल मैच के कारण नमाज नहीं छूटनी चाहिए। इस संगठन के इस फतवे पर शुक्रवार को मस्जिद में प्रवचन देने के दौरान विवाद खड़ा हो गया है। समिति ने प्रशंसकों द्वारा फुटबॉल मैच देखने के लिए लाखों की राशि खर्च किए जाने पर भी काफी चिंता व्यक्त की है। इस बयान पर अपनी राय रखते हुए केरल के शिक्षा मंत्री बी शिवनकुट्टी ने कहा कि किसी को भी व्यक्तिगत स्वतंत्रता में दखल देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह लोगों के अधिकार में है कि वे यह तय करें कि मैच देखना है या नहीं वह संगीत नहीं सुनेगा परन्तु पुस्तकें पढ़ेगा। किसी को भी इस मामले पर कोई प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। समिति के मुताबिक खेलों के कारण छात्र पढ़ाई से दूर हो रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि समस्थ केरल जेम इय्याथुल खुतबा समिति को जागरूकता फैलाने का अधिकार है, लेकिन इसे स्वीकार करना या न करना लोगों का अधिकार भी है। समिति ने सड़कों पर और गोवा में फुटबॉल के बड़े-बड़े कटआउट दिखाकर इशारा किया है कि जिनकी आमदनी ज्यादा नहीं है वे फिजूलखर्ची कर रहे हैं। गौरतलब है कि कतर में विश्व कप 20 नवंबर से शुरू हुआ था और 18 दिसंबर को समाप्त होगा 32 देश फुटबॉल की दुनिया में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

read more
World Cup 2023 में रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, कोच ने दी खास नसीहत
Cricket World Cup 2023 में रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, कोच ने दी खास नसीहत

World Cup 2023 में रोहित शर्मा को मिला जीत का मंत्र, कोच ने दी खास नसीहत भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अपना सफर आगे जारी नहीं रख सकी। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दी। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को मिली ये अब तक की सबसे बड़ी हार थी। इस हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा सभी के निशाने पर आ गए है। रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए है। टीम में कुछ खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर फिर भी टीम बीते छह से सात महीनों से अपने स्तर पर नहीं पहुंची है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर भारतीय टीम विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में विजय हासिल करना चाहती है तो खिलाड़ियों को आईपीएल मैचों से दूरी बनानी होगी। रोहित शर्मा के कोच की तरफ से ये काफी चौंकाने वाला बयान सामने आया है। टीम को एकजुट होना जरूरीउन्होंने कहा कि टीम बीते कई महीनों से खुद को संभाल नहीं पा रही है। विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट को जीतना है तो टीम को एकजुटता दिखानी होगी। बीते सात महीनों में ना ही ओपनिंग जोड़ी तय की गई है। किसी भी खिलाड़ी को ओपनिंग करने भेजा जाता है। ना ही गेंदबाजी में कोई स्थिरता देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि अगर ये टीम विश्व कप जीतने का सपना रखती है तो आईपीएल जैसे मैचों को खेलना छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि ये फैसला खिलाड़ियों पर है। उन्हें अपने नाम आईपीएल जैसे मुकाबलों से वापस लेना है या नहीं, ये खिलाड़ियों को ही तय करना होगा। जब भारत के लिए खेलना होता है तो आईपीएल जैसे खेलों को बीच में नहीं आना चाहिए। खेल के जरिए ही आईपीएल में भी सैलरी मिलती है। आईपीएल में मौका पाने के लिए भी राज्य में शानदार खेल दिखाना होता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच खेलना अहमउन्होंने कहा कि पेशेवर ग्रेड में खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वो अधिक से अधिक इंटरनेशनल स्तर पर मैच खेलें। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेल से खास प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों से समझौता नहीं करना चाहिए। बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के दौरान अधिक कमाल का खेल नहीं दिखाया था। इस मैच में उन्होंने छह पारियों में मात्र 116 रन बनाए थे। उन्होंने 19.

read more
FIFA World Cup 2022 : अमेरिका ने फिर इंग्लैंड को हताश किया, गोलरहित ड्रा पर रोका
Sports FIFA World Cup 2022 : अमेरिका ने फिर इंग्लैंड को हताश किया, गोलरहित ड्रा पर रोका

FIFA World Cup 2022 : अमेरिका ने फिर इंग्लैंड को हताश किया, गोलरहित ड्रा पर रोका अल खोर। अमेरिका ने फीफा विश्व कप में शनिवार को 0-0 से ड्रा खेलकर फिर इंग्लैंड को जीत दर्ज करने से महरूम कर दिया। कतर में शुरूआती मैच में ईरान पर 6-2 की बड़ी जीत से प्रबल दावेदार के दर्जे को सही साबित करने वाली इंग्लैंड को अब भी अमेरिका के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है। इंग्लैंड के समर्थक इस ड्रा से काफी निराश थे और मैदान में ‘हूटिंग’ कर रहे थे। तीन बार बार दोनों टीमें फुटबॉल के इस बड़े मंच पर एक दूसरे के सामने हुई हैं और हर बार अमेरिकी टीम इंग्लैंड के फुटबॉल प्रेमियों को निराश करती रही है।  इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने अपने खिलाड़ियों को अमेरिका के उस रिकॉर्ड की याद दिलायी थी जिसमें 1950 में प्रतिंद्वद्वी टीम ने 1-0 से जीत हासिल की थी और 2010 में 1-1 से ड्रा खेला था। पर खिलाड़ी ग्रेग बेरहाल्टर की युवा और ऊर्जा से भरी टीम के खिलाफ जोशिला प्रदर्शन नहीं कर सके। इंग्लैंड के कप्तान और 2018 विश्व कप के ‘गोल्डन बूट’ विजेता हैरी केन का मैच में प्रदर्शन फीका रहा और वह ‘स्टॉपेज-टाइम’ में हेडर से गोल करने के करीब पहुंचे थे लेकिन असफल रहे।  वह अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था। हमने दो या तीन मौके मिले थे लेकिन हम गोल नहीं कर सके। ग्रुप बी में इंग्लैंड चार अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि अमेरिका दो अंक से तीसरे स्थान पर है। अमेरिका ने वेल्स के खिलाफ अपने पहले मैच के शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। इंग्लैंड की टीम खुद को भाग्यशाली समझ सकती है कि पहले हाफ में क्रिश्चियन पुलिसिच का बायें पैर से लगा शॉट लगाकर क्रासबार हिट करके निकल गया और वेस्टन मैकिनी का शॉट भी बेकार हो गया।  अल बायत स्टेडियम में काफी संख्या में इंग्लैंड के प्रशंसक मौजूद थे जिन्हें जीत से अपनी टीम के एक मैच रहते नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद थी। साउथगेट ने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं लेकिन हम यह हासिल करने में असफल रहे। अब अमेरिकी टीम मंगलवार को ईरान के सामने होगी और कोच बरहाल्टर की निगाहें राउंड 16 में जगह बनाने पर लगी हुई हैं। ग्रुप बी के एक अन्य मैच में ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराकर तीन अंक हासिल किये जिससे वह अमेरिका से एक अंक ऊपर है।

read more
चोटिल नेमार विश्व कप में ब्राजील का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे
Sports चोटिल नेमार विश्व कप में ब्राजील का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे

चोटिल नेमार विश्व कप में ब्राजील का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे विश्व कप में सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान मैच के आखिरी क्षणों में नेमार के दाहिने टखने में चोट लग गई और वह दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे। ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि उनके दाहिने टखने के टेस्ट कराये गए हैं और चोट की वजह से वह सोमवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ संयम से काम लेने की जरूरत है। उसकी चोट पर रोज नजर रखी जायेगी ताकि सही फैसला लिया जा सके। वह टूर्नामेंट में आगे खेल सके, इसके लिये उसका पूरी तरह ठीक होना जरूरी है।’’ डिफेंडर डानिलो के बायें टखने में चोट है और वह भी दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे। टेस्ट के बाद टीम होटल में नेमार का इलाज चल रहा है।सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे हाफ में उन्हें चोट लगी। उन्हें बेंच पर रोते हुए देखा गया और बाद में वह लॉकर रूम में चले गए। बाद में नेमार ने सोशल मीडिया पर लिखा ,‘‘ कठिन मैच लेकिन जीत महत्वपूर्ण थी। टीम को बधाई। पहला कदम उठा लिया है। छह और बाकी है।’’ उन्होंने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ विश्वास रखें। विश्वास रखना जरूरी है कि सब ठीक होगा। अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है।’’ ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नेमार विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ नेमार इस विश्व कप में आगे और खेलेगा। मुझे यकीन है।’’ मार 2014 विश्व कप में भी चोटिल हुए थे। ब्राजील में खेले गये इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था। सर्बिया के खिलाफ मैच में नौ बार फाउल करने वाले नेमार दूसरे हाफ में चोटिल हो गए और 79वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतारा गया। टिटे ने कहा कि चोटिल होने के बाद भी नेमार 11 मिनट तक मैदान पर डटे रहे। टिटे ने कहा, ‘‘ वह दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी। मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला।’’ लुसैल स्टेडियम में खेल के अंतिम मिनटों में जब चिकित्सकों ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे। जब डॉक्टरों ने उसके पैर के चारों ओर बर्फ लपेट दी तब उन्होंने अपनी कमीज सिर की ओर खींच ली। वह लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गये। वह स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे। इस मैच में ब्राजील के लिए दोनों गोल करने वाले रिचर्लिसन कहा, ‘‘हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले मैच के लिए वह शत प्रतिशत फिट हो। मैं होटल पहुंचकर देखूंगा कि वह कैसा है।’’ तीस साल के नेमार ने ब्राजील को 2013 में कन्फेडरेशन कप का खिताब और 2016 रियो डी जनेरियो खेलों में ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपना पहला विश्व कप खिताब का इंतजार कर रहे इस दिग्गज के नाम ब्राजील के लिए 75 गोल है जो इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले के रिकॉर्ड से दो कम है।

read more
न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम
Cricket न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम

न्यूजीलैंड से हारने के बावजूद भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर कायम मेजबान भारत शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती वनडे में सात विकेट की हार के बावजूद आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस जीत की बदौलत दो पायदान की छलांग से चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। भारत 19 मैचों में 129 अंक लेकर शीर्ष पर है जिसके बाद इंग्लैंड (18 मैचों में 125 अंक), आस्ट्रेलिया (18 मैचों में 120 अंक), न्यूजीलैंड (16 मैचों में 120 अंक) और बांग्लादेश (18 मैचों में 120 अंक) काबिज हैं।

read more
विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प
Sports विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प

विश्व कप स्टेडियम के बाहर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों में हुई झड़प विश्व कप में ईरान के दूसरे मैच से पहले काफी तनाव पैदा हो गया जब ईरान सरकार के समर्थकों ने सरकार का विरोध करने वालों को परेशान किया और स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों के झंडे, टीशर्ट और अन्य सामान जब्त कर लिये। वेल्स के खिलाफ मैच से पहले अहमद बिन अली स्टेडियम पर पर्शिया (आधुनिक ईरान) की क्रांति से पहले के ध्वज लेकर आये प्रशंसकों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। बाकियों के हाथ से ये झंडे ईरान सरकार समर्थकों ने छीनकर फाड़ दिये।

read more
रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे
National रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे

रामदेव ने कहा कि केवल अभाविप में ही यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता है कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) को यह महान जिम्मेदारी लेनी होगी कि सभी क्षेत्रों में हर प्रकार से भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे, क्योंकि यह क्षमता केवल अभाविप के कार्यकर्ता ही रखते हैं। जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने यह बात कही। उन्होंने यह क्षमता केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ही रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा श्री कृष्ण से हम भारतवासियों का खून का रिश्ता है, हम ऋषि मुनियों, ज्ञानी, विद्वान जनों और महान पराक्रमी जनों की संतान हैं, यह विद्यार्थी परिषद का भारत बोध है।’’ उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ के कार्य को करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाना होगा और यह आप युवा शक्ति ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में आपको कुछ बड़ा काम करना है तो वो शौर्य, वीरता और पराक्रम से होता है और इसके आप धनी हैं.

read more
लगातार दूसरी हार के साथ विश्व कप से बाहर मेजबान कतर
Sports लगातार दूसरी हार के साथ विश्व कप से बाहर मेजबान कतर

लगातार दूसरी हार के साथ विश्व कप से बाहर मेजबान कतर सेनेगल के हाथों लगातार दूसरी पराजय और इक्वाडोर तथा नीदरलैंड का मैच ड्रॉ रहने के बाद मेजबान कतर पहले ही हफ्ते में विश्व कप से बाहर हो गया। कतर की टीम के रक्षण में हुई चूक का पूरा फायदा उठाते हुए सेनेगल ने पहला गोल दागा और उसे शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 3 .

read more
क्या होता अगर डायनासोर लुप्त नहीं हुए होते, कुछ अलग ही होती हमारी दुनिया की तस्वीर
International क्या होता अगर डायनासोर लुप्त नहीं हुए होते, कुछ अलग ही होती हमारी दुनिया की तस्वीर

क्या होता अगर डायनासोर लुप्त नहीं हुए होते, कुछ अलग ही होती हमारी दुनिया की तस्वीर छह करोड़ साठ लाख साल पहले, एक क्षुद्रग्रह 10 अरब परमाणु बमों जितने बल के साथ पृथ्वी से टकराया और विकास का सारा क्रम बदल दिया। आसमान में अंधेरा छा गया और पौधों ने प्रकाश संश्लेषण करना बंद कर दिया। पौधे मर गए, फिर वह जानवर मरे जो इन्हें खाकर जिंदा रहते थे। खाद्य श्रृंखला ध्वस्त हो गई। सभी प्रजातियों का 90% से अधिक गायब हो गया। जब गर्द छंटी, तो मुट्ठी भर पक्षियों को छोड़कर सभी डायनासोर विलुप्त हो गए थे। लेकिन इस विनाशकारी घटना ने मानव विकास को संभव बना दिया। बचे हुए स्तनपायी फले-फूले, जिनमें छोटे प्रोटो-प्राइमेट्स भी शामिल थे जो हमारे अंदर विकसित हुए। कल्पना कीजिए कि क्षुद्रग्रह चूक गया होता और डायनासोर बच गए होते। सोचें कि अत्यधिक विकसित रैप्टर्स चंद्रमा पर अपना परचम लहरा रहे होते। डायनासोर वैज्ञानिक, सापेक्षता की खोज, या एक काल्पनिक दुनिया पर चर्चा करते हुए, जिसमें अविश्वसनीय रूप से, स्तनधारियों ने पृथ्वी पर कब्जा कर लिया। यह खराब विज्ञान कथा की तरह लग सकता है, लेकिन यह विकासवाद के बारे में कुछ गहरे, दार्शनिक प्रश्नों पर आधारित है। क्या मानवता यहाँ केवल संयोग से है, या बुद्धिमान उपकरण-उपयोगकर्ताओं का विकास अपरिहार्य है?

read more
FIFA World Cup 2022: ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण अगला दो मैच नहीं खेल पाएंगे नेमार
Sports FIFA World Cup 2022: ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण अगला दो मैच नहीं खेल पाएंगे नेमार

FIFA World Cup 2022: ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण अगला दो मैच नहीं खेल पाएंगे नेमार फीफा विश्व कप 2022 के बीच ब्राज़ील को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सर्बिया के खिलाफ ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान उसके स्टार खिलाड़ी नेमार के दाहिने टखने में चोट लग गई। अब खबर यह है कि नेमार अगले दो मैच में नहीं खेल सकेंगे। इसे ब्राजील टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सोमवार को ब्राजील का मुकाबला स्विट्जरलैंड के खिलाफ है। इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि उनके दाहिने टखने के टेस्ट कराये गए हैं और चोट की वजह से वह सोमवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि संयम से काम लेने की जरूरत है। उसकी चोट पर रोज नजर रखी जायेगी ताकि सही फैसला लिया जा सके। इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अपमान करने का आरोप लगने के बाद घाना के उस्मान बुखारी ने चुप्पी तोड़ी

read more
FIFA World Cup 2022 : फ्रांस के ओलिवियर गिरौड और एमबापे डेनमार्क के खिलाफ लगाएंगे गोल की लाइन, बनाएंगे नया रिकॉर्ड
Sports FIFA World Cup 2022 : फ्रांस के ओलिवियर गिरौड और एमबापे डेनमार्क के खिलाफ लगाएंगे गोल की लाइन, बनाएंगे नया रिकॉर्ड

FIFA World Cup 2022 : फ्रांस के ओलिवियर गिरौड और एमबापे डेनमार्क के खिलाफ लगाएंगे गोल की लाइन, बनाएंगे नया रिकॉर्ड दोहा। ओलिवियर गिरौड अगर शनिवार को विश्व कप फुटबॉल में डेनमार्क के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे तो वह थियरी हेनरी को पछाड़कर 52 गोल के साथ फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। टीम यहां के स्टेडियम 974 में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज कर के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। शनिवार को इस ग्रुप में अगर ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहा तो मौजूदा चैम्पियन फ्रांस ग्रुप विजेता के तौर पर अगले चरण में क्वालीफाई कर जायेगा।  इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा है लेकिन फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लोरिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी प्रतियोगिता में ज्यादा दूर की सोचेंगे तो फिसल सकते है। हमारे सामने कल बड़ा लक्ष्य है। ट्यूनीशिया के ड्रॉ खेलने के बाद डेनमार्क की टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पिछले मुकाबले में गिरौद और एमबापे ने शानदार खेल दिखा कर 4-1 से जीत दर्ज की थी।  फ्रांस की अग्रिम पंक्ति मजबूत दिख रही है लेकिन लुकास हर्नांडेज के साथ कुछ और खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम की रक्षा पंक्ति कमजोर हुई है। सेंट्रल डिफेंडर राफेल वर्ने 11 अक्टूबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद से नहीं खेले हैं। फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स ने संकेत दिया कि वर्ने शनिवार को मैदान पर दिखेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहला मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेल सकता था क्योंकि वह फिट था। महत्वपूर्ण बात यह है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार महसूस करें। वह पूरी तरह से तैयार है।  फ्रांस की टीम डेनमार्क को इसलिए भी हलके में नहीं ले रही है क्योंकि नेशन्स लीग में उसे इस टीम के खिलाफ दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। डेनमार्क जहां फ्रांस की कमजोर रक्षा पंक्ति का फायदा उठाना चाहेगे वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा की टीम गिरौड और एमबापे की अगुवाई वाली नयी अग्रिम पंक्ति से कैसे निपटेगी।

read more
FIFA World Cup 2022 : अरब देशों का समर्थन हासिल करना चाहेगी ट्यूनीशिया, आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में होगी मदद
Sports FIFA World Cup 2022 : अरब देशों का समर्थन हासिल करना चाहेगी ट्यूनीशिया, आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में होगी मदद

FIFA World Cup 2022 : अरब देशों का समर्थन हासिल करना चाहेगी ट्यूनीशिया, आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में होगी मदद दोहा। डेनमार्क को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद आत्मविश्वास से भरी ट्यूनीशियाई टीम शनिवार को यहां फीफा विश्व कप ग्रुप डी के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने होगी जिसमें उसे दर्शकों से घर जैसा समर्थन मिलेगा। विश्व कप में जगह बनाने वाली अरब देशों की चार टीमों में से एक ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क को ड्रा पर रोकने के बाद प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया। उसके समर्थक सिर्फ ट्यूनीशिया के ही नहीं हैं बल्कि फलस्तीन का झंडा लेने वाले प्रशंसक भी उसकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं।  मिस्र और अल्जीरिया टीम के समर्थक भी उसकी जीत की दुआ कर रहे हैं। कोच जलेल कादरी ने कहा कि दोहा में ट्यूनीशिया के और अन्य प्रशंसकों के समर्थन से हमारा मनोबल बढ़ेगा। आस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में अपने शुरूआती मैच में गत चैम्पियन फ्रांस से 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। आस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जैक्सन इर्विन ने कहा कि हमने फ्रांस के खिलाफ मैच से सबक सीखा, जिसमें हमने दूर से तीन गोल गंवाये। फ्रांस तीन अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि ट्यूनीशिया और डेनमार्क के एक एक अंक हैं। आस्ट्रेलिया का खाता नहीं खुला है। ट्यूनीशिया की निगाहें अपने छठे विश्व कप में पहली बार ग्रुप चरण से आगे बढ़ने पर लगी हैं। वहीं आस्ट्रेलियाई टीम पांच बार विश्व कप में खेली है और एक बार 2006 में ही अंतिम 16 में पहुंची थी।

read more
FIFA World Cup 2022 : मैक्सिको से मैच से पहले मेस्सी और अर्जेंटीना पर बढ़ा दबाव, सऊदी अरब की हार बनी कारण
Sports FIFA World Cup 2022 : मैक्सिको से मैच से पहले मेस्सी और अर्जेंटीना पर बढ़ा दबाव, सऊदी अरब की हार बनी कारण

FIFA World Cup 2022 : मैक्सिको से मैच से पहले मेस्सी और अर्जेंटीना पर बढ़ा दबाव, सऊदी अरब की हार बनी कारण दोहा। सऊदी अरब से फीफा विश्व कप के शुरूआती मैच में मिली 1-2 की शर्मनाक हार के बाद लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना का काफी मजाक बनाया जा रहा है जिससे टीम शनिवार को मेक्सिको के खिलाफ होने मुकाबले में वापसी करने के लिये काफी दबाव में होगी। पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ तुरंत वापसी करनी ही होगी।  वर्ना उसे शर्मसार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। दोहा में ‘फैन पार्क’ और सड़कों पर सऊदी अरबी में कह रहे हैं कि मेस्सी कहां हैं, हमने उसकी आंख फोड़ दी।’’जिसका स्थानीय में अर्थ है ‘किसी आदमी को शर्मसार करना’। मेस्सी ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि हम प्रत्येक मैच में जीतने की कोशिश करेंगे। और अब तो यह पहले से कहीं अधिक होगी। अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच गेरार्डो मार्टिनो अब मेक्सिको के कोच हैं और वे प्रतिद्वंद्वी टीम को करारा झटका देने के लिये रणनीति तैयार कर रहे हैं। मार्टिनो ने 2014 से 2016 तक अपने देश अर्जेंटीना की अगुआई की, उन्हें लगातार कोपा अमेरिका के फाइनल में हार मिली जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। अब वह कोच के तौर पर मेक्सिको को अंतिम 16 में पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं जिसके लिये वह अर्जेंटीना के खिलाफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।  मेक्सिको पिछले सात विश्व कप में से प्रत्येक में नॉकआउट चरण का अपना पहला मैच गंवाता रहा है जिसमें से 2006 और 2010 में दो बार उसे अर्जेंटीना से हार मिली है। पर इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप चरण में हो रही है लेकिन टूर्नामेंट में अभी सात ही दिन हुए हैं और यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का महसूस हो रहा है। और ऐसा विशेषकर अर्जेंटीना के लिये है। मार्टिनो ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनके (सऊदी अरब के खिलाफ) परिणाम से उनके खेलने के तरीके में बदलाव होगा। मेक्सिको ने ग्रुप सी में अपने पहले मैच में पोलैंड से 1-1 से ड्रा खेला था।  अर्जेंटीना को निश्चित रूप से अपने खेलने के तरीके में कुछ बदलाव करना होगा। अर्जेंटीना के कोच के तौर पर लियोनेल स्कालोनी का यह पहला संकट होगा क्योंकि उन्हें मंगलवार को सऊदी अरब से मिली हार से पहले एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था। यह देखना होगा कि वह किस तरह से प्रतिक्रिया करते हैं। क्या वह पिछले मैच में खेलने उतरे उन्हीं खिलाड़ियों को सुधार करने का मौका देंगे?

read more
FIFA World Cup 2022 फाइनल में होने वाली है इस टीम की जीत, ‘मॉडर्न डे नास्त्रेदमस’ ने की भविष्यवाणी
Sports FIFA World Cup 2022 फाइनल में होने वाली है इस टीम की जीत, ‘मॉडर्न डे नास्त्रेदमस’ ने की भविष्यवाणी

FIFA World Cup 2022 फाइनल में होने वाली है इस टीम की जीत, ‘मॉडर्न डे नास्त्रेदमस’ ने की भविष्यवाणी फीफा विश्व कप 2022 को लेकर फुटबॉल फैंस के बीच क्रेज काफी चल रहा है। हर मैच के बाद नया प्रिडिक्शन और एनालिसिस भी सामने आता है, जिसे जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते है। टूर्नामेंट के फाइनल में कौन जगह बनाएगा, इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर पहले ही एक भविष्यवाणी काफी वायरल हो चुकी है। इस भविष्यवाणी से सनसनी पैदा हो गई है। क्योंकि विश्व कप के फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी इसको लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं।  इसी बीच 'मॉडर्न नास्त्रेदमस' (लिविंग नास्त्रेदमस) के नाम से मशहूर एथोस सैलोम ने ऐलान किया है कि मौजूदा वर्ल्ड कप के फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलने वाली हैं। वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब 'मॉडर्न नास्त्रेदमस' ने इस तरह की भविष्यवाणी की है। इससे पहले उन्होंने कोरोना महामारी, यूक्रेन पर रूस के हमले और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत की भविष्यवाणी भी की थी। फुटबॉल विश्व कप को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार पांच टीमें ऐसी हैं जो फाइनल में पहुंचने का दम रखती है। फाइनल मुकाबला इन पांच में से ही किन्ही दो टीमों के बीच खेला जाएगा। इन टीमों के बारे में की भविष्यवाणीगौरतलब है कि इस बार कतर में हो रहे विश्व कप में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। इन 32 टीमों में से पांच टीमें अच्छा प्रदर्शन करेंगी जिससे वो फाइनल मुकाबला खेल सकेंगी। इन टीमों मे अर्जेंटीना, ब्राजील, बेल्जियम, फ्रांस और इंग्लैंड का नाम लिया है। ये पांच टीमें हैं जो फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ सकती है। विश्वकप विजेता को लेकर कही ये बातउन्होंने विश्व कप विजेता के बारे में भी बड़ी बात कही है। उन्होंने विश्व कप विजेता के तौर पर सीधे कहा कि इसमें ब्राजील की टीम शामिल नहीं होगी। उनके मुताबिक अर्जेंटीना और फ्रांस इस कप के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है। बता दें कि इस बार विश्व कप का आयोजन कतर में हो रहा है। यह पहली बार है कि कोई मध्य-पूर्वी देश फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने विश्व कप विजेता के बारे में भी बड़ी बात कही है। उन्होंने विश्व कप विजेता के तौर पर सीधे कहा कि इसमें ब्राजील की टीम शामिल नहीं होगी। उनके मुताबिक अर्जेंटीना और फ्रांस इस कप के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है। बता दें कि इस बार विश्व कप का आयोजन कतर में हो रहा है। यह पहली बार है कि कोई मध्य-पूर्वी देश फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। कतर में फुटबॉल विश्व कप 20 नवंबर से शुरू हुआ। विश्व कप 18 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस विश्व कप का आयोजन कतर के अलग-अलग स्टेडियम में किया जा रहा है। 

read more
FIFA World Cup 2022 में ईरान की टीम ने नहीं गाया था राष्ट्रीय गान, टीम के कदम पर अब स्ट्राइकर मेहदी टरेमी ने दिया बड़ा बयान
Sports FIFA World Cup 2022 में ईरान की टीम ने नहीं गाया था राष्ट्रीय गान, टीम के कदम पर अब स्ट्राइकर मेहदी टरेमी ने दिया बड़ा बयान

FIFA World Cup 2022 में ईरान की टीम ने नहीं गाया था राष्ट्रीय गान, टीम के कदम पर अब स्ट्राइकर मेहदी टरेमी ने दिया बड़ा बयान फीफा विश्व कप 2022 के दौरान जब इंग्लैंड और ईरान की टीम के बीच मुकाबला हुआ, तब अजीब वाक्या हुआ है। मैच की शुरुआत में ईरान के किसी खिलाड़ी ने अपना राष्ट्र गान नहीं गाया। इस दौरान सभी खिलाड़ी शांत रहे। इसके पीछे एक खास वजह बताई जा रही है। इसी बीच ईरान के स्ट्राइकर मेहदी तारेमी ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में अपने पहले मैच में राष्ट्रगान गाने से इनकार करने के बाद राष्ट्रीय टीम पर कोई दबाव नहीं था। दरअसल ईरान की टीम ने तय किया था कि ईरान में प्रदर्शकारियों के समर्थन में फीफा विश्व कप के मैच के दौरान वो राष्ट्रीय गान नहीं गाएंगे।  ईरान के स्ट्राइकर मेहदी तारेमी ने कहा कि हमें किसी तरह का प्रेशर नहीं है। फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान फुटबॉल के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हालांकि ईरान के कोच कार्लोस क़ुइरोज़ ने कहा कि मीडिया को खेलों से जुड़ी राजनीति पर सवाल पूछने का अधिकार है। हमें ईरान के इतिहास की परवाह करते हुए इन सवालों के जवाब देने से बचना चाहिए मगर पत्रकारों का काम सवाल पूछना है जिसे वो जारी रखेंगे। ये था मामला

read more
FIFA World Cup: सर्बिया के खिलाफ मैच में नेमार हुए चोटिल, दाहिना टखने  में मोच
Sports FIFA World Cup: सर्बिया के खिलाफ मैच में नेमार हुए चोटिल, दाहिना टखने में मोच

FIFA World Cup: सर्बिया के खिलाफ मैच में नेमार हुए चोटिल, दाहिना टखने में मोच विश्व कप में सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान मैच के आखिरी क्षणों में नेमार बेंच पर नम आंखों के साथ भावुक दिखे और बाद में दाहिने टखने में सूजन के साथ लंगड़ाते हुए स्टेडियम से चले गए। ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है। उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ डगआउट में बेंच पर और फिर फिजियोथेरेपी के दौरान हमने उसके दर्द वाले हिस्से पर बर्फ का इस्तेमाल किया है। अभी चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं है। वह निगरानी में रहेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल उनकी जांच करने की कोई योजना नहीं है लेकिन अगर जरूरत हुई तो हम ऐसा करेंगे। हमें इसके बारे में अधिक जानकारी कल मिलेगी।’’ ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नेमार विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे लेकिन लैसमर ने कहा कि चोट की गंभीरता पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।  नेमार 2014 विश्व कप में भी चोटिल हुए थे। ब्राजील में खेले गये इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था। सर्बिया के खिलाफ मैच में नौ बार फाउल करने वाले नेमार दूसरे हाफ में चोटिल हो गए और 79वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतारा गया। टिटे ने कहा कि चोटिल होने के बाद भी नेमार 11 मिनट तक मैदान पर डटे रहे। टिटे ने कहा, ‘‘ वह दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी। मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला।’’ लुसैल स्टेडियम में खेल के अंतिम मिनटों में जब चिकित्सकों ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे। जब डॉक्टरों ने उसके पैर के चारों ओर बर्फ लपेट दी तब उन्होंने अपनी कमीज सिर की ओर खींच ली। वह लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गये। वह स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे।

read more
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय हॉकी  टीम के लिए चुनौती
Sports विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय हॉकी टीम के लिए चुनौती

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का उसके घरेलू मैदान में सामना करना भारतीय हॉकी टीम के लिए चुनौती भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को यहां जब दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो विश्व कप से पहले अपनी ताकत और कमजोरी का आकलन करने का उसके पास शानदार मौका होगा। हॉकी की दुनिया में लंबे समय से अपना दबदबा कायम करने वाली ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना भारत के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 0-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।

read more
FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में बीयर पीने के लिए फैन ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, सुरक्षा बलों के सामने हुआ भंडाफोड़
Sports FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में बीयर पीने के लिए फैन ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, सुरक्षा बलों के सामने हुआ भंडाफोड़

FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में बीयर पीने के लिए फैन ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, सुरक्षा बलों के सामने हुआ भंडाफोड़ फीफा विश्व कप 2022 में फैंस को बीयर पीने का मौका नहीं मिल रहा है। फैंस बीयर पीने के लिए काफी परेशान हैं और लगातार स्टेडियम में बीयर ले जाने के एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगा रहे है। ऐसा ही एक और मामला पोलैंड और मेक्सिको के मामले के दौरान देखने को मिला।  इस दौरान बीयर चुपके से ले जाने के दुस्साहसी प्रयास में एक फैन को पकड़ा गया है। सुरक्षा गार्ड ने स्टेडियम में एंट्री करने के दौरान होने वाली चैकिंग के दौरान फुटबॉल फैंस की जमकर चैकिंग की, जिसमें उन्हें काफी हैरानी करने वाली जानकारी मिली। मैच के दौरान सुरक्षा गार्ड्स को मैक्सिको की टीम का फैन मिला, जो दूरबीन लेकर स्टेडियम में जा रहा था। जांच में सामने आया कि उसने दूरबीन में बीयर छिपाई हुई थी। इसकी जानकारी तब हुई जब सिक्योरिटी फोर्स ने दूरबीन की जांच के दौरान उसका एक लेंस खोला और उसमें से नीचे बीयर गिरने लगी। गौरतलब है कि कतर में शराब को लेकर नियम काफी सख्त है। इन नियमों को देखते हुए फैंस बीयर पीने के लिए कई जुगाड़ अपना रहे है। गौरतलब है कि फीफा ने साफ किया है कि मैच के दौरान और बाद में स्टेडियम में फैंस किसी भी तरह का मादक पदार्थ नहीं ला सकेंगे।  अल्कोहल पर फीफा अध्यक्ष दे चुके हैं बयानफीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने कतर के विश्व कप स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित करने के फैसले पर कहा कि यह दर्शकों के लिये महज थोड़ी सी असुविधा होगी। इनफैंटिनो ने कहा कि स्टेडियम में बीयर प्रतिबंध का फैसला कतर के अधिकारियों और फीफा द्वारा मिलकर किया गया था। उन्होंने कहा कि हमने अंत तक कोशिश की कि क्या यह संभव है। इनफैंटिनो ने कहा कि अगर एक दिन में तीन घंटे तक आप बीयर नहीं पी सकते तो भी आप जीवित रहोगे। शायद यही कारण है कि फ्रांस में, स्पेन में और स्कॉटलैंड में स्टेडियमों में अल्कोहल प्रतिबंधित है। शायद वे हमसे ज्यादा समझदार हैं।  

read more
FIFA World Cup 2022 के दौरान पिता-बेटे ढूंढ रहे थे बीयर, शेख ने करा दी मौज
Sports FIFA World Cup 2022 के दौरान पिता-बेटे ढूंढ रहे थे बीयर, शेख ने करा दी मौज

FIFA World Cup 2022 के दौरान पिता-बेटे ढूंढ रहे थे बीयर, शेख ने करा दी मौज फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचे दो अंग्रेजी फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब बीयर खरीदने की चाहत में वो एक शेख के महल में चले गए। बीयर खरीदने के लिए वो अंदर घुसे तो उनकी हैरानी की ठिकाना नहीं रहा। खास बात रही की दोनों को किसी परेशानी में नहीं पड़ना पड़ा और दोनों खुशीखुशी शेख के महल से बाहर भी आए। दरअसल कतर में हो रहे फुटबॉल फीफा विश्व कप के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल एलेक्स सुलिवन अपने 64 वर्षीय पिता के साथ कतर में विश्व कप देखने गए है। उन्हें कतर के फुटबॉल स्टेडियम में बीयर नहीं दी जा रही है, जिससे फुटबॉल प्रेमी काफी परेशान और नाराज हैं। बीयर की तलाश में एक पिता और बेटे की जोड़ी कतर में भटकती रही, इसी बीच दोनों एक अमीर शेख से मिले। मुलाकात के कुछ ही समय बीतने के बाद तीनों की आपस में अच्छी दोस्ती हो गई, जिसके बाद अमीर शेख दोनों पिता और पुत्र को अपने साथ घर यानी महल ले गया। दोनों को उसने शानदार लेम्बोर्गिनी कार में बैठाया। दोनों पिता और पुत्र का कहना है कि शेख ने जिस तरह से उनकी मेहमान नवाजी की वो अनुभव बेहद शानदार था। दोनों ने शेख के महल में पहुंचकर यहां बने चिड़ियाघर में एक शेर के बच्चे के साथ भी खूब मस्ती की है। शेर के बच्चे के साथ खेलने के अलावा उन्होंने उस चिड़िया घर में कई बंदर और पक्षियों को भी देखा जो काफी दुर्लभ है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है, जिसे जानकर हर व्यक्ति हैरान हो गया है। पिता और पुत्र का कहना है कि वो शेख बड़ा कारोबारी है। महल में जिन सुविधाओं को दिया गया है, उस महल की कीमत लगभग दो बिलियन कतरी रियाल थी।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero