FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर
Sports FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर

FIFA World Cup 2022 के तीन मुकाबले आज, जानें किन टीमों में होगी टक्कर फीफा विश्व कप 2022 में अब 21 नवंबर को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इन तीन मुकाबलों में ग्रुप बी और ग्रुप ए की टीमें भिड़ेंगी। ग्रुप बी में इंग्लैंड और ईरान की टीमों के बीच मुकाबला होना है, जो शाम 6.

read more
फीफा विश्व कप के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को झेलनी पड़ी मायूसी, जियो में आई तकनीकी गड़बड़ी
Sports फीफा विश्व कप के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को झेलनी पड़ी मायूसी, जियो में आई तकनीकी गड़बड़ी

फीफा विश्व कप के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को झेलनी पड़ी मायूसी, जियो में आई तकनीकी गड़बड़ी फुटबॉल के महाकुंभ की शुरुआत के साथ जहां दुनिया भर में खुशी और उत्साह का माहौल है वहीं भारत में फीफा के उद्घाटन समारोह के दौरान फैंस को काफी निराश होना पड़ा। फीफा की लाइव स्ट्रीमिंग रिलायंस जियो के द्वारा जियो सिनेमा ऐप और पर वेबसाइट पर होनी थी मगर उद्घाटन समारोह शुरू होने के दौरान जियो यूजर्स को टेक्निकल परेशानी का सामना करना पड़ा। फीफा फुटबॉल विश्व कप आधिकारिक तौर पर कतर के 60,000 क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ 20 नवंबर को शुरू हो चुका है। हालांकि फीफा के उद्घाटन समारोह के दौरान फीफा देखने के उत्सुक फैंस को निराशा हाथ लगी है। फुटबॉल फैंस इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की गुणवत्ता से भी नाखुश रहे।  फीफा के उद्घाटन समारोह को देखने की प्रतीक्षा में बैठे भारतीय फुटबॉल फैंस और जियो यूजर्स ने बफरिंग की शिकायत की। यूजर्स का कहना था कि इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी होने के बाद भी कनेक्टिविटी में परेशानी हुई। फीफा की शुरुआत में ही जियो पर आए इस टेक्निकल समस्या के कारण फैंस ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की। फैंस ने कहा कि फीफा देखने का उत्साह जियो की खराब सर्विस के कारण बर्बाद हो गया। वहीं यूजर्स को आ रही समस्या पर जियो ने भी इसे स्वीकार किया। जियो की ओर से कहा गया कि उनकी टीम बफरिंग की समस्या को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।  Jio Cinema ऐप ने दिया सुझावबफरिंग की समस्या को लेकर आई परेशानी के बाद जियो ने एक समाधान भी निकाला है। जियो ने ट्वीट किया कि जियो सिनेमा फैंस को शानदार अनुभव देने के लिए हम काम कर रहे है। जियो ने यूजर्स को कहा कि कतर विश्व कप 2022 का आनंद लेने के लिए ऐप को अपडेट कर लें। हालांकि यूजर्स ने जियो के अपडेट के बाद कहा कि नए अपडेट के बाद भी स्ट्रीमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि उनके फोन में ऐप अपडेट के बाद बेहतर तरीके से काम कर रहा है। हालांकि देर रात तक भी यूजर्स इसे लेकर काफी परेशान होते रहे। ऐसा रहा फीफा का उद्घाटन

read more
युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विश्वनाथ, वंशज सहित आठ भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में
Sports युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विश्वनाथ, वंशज सहित आठ भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में

युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: विश्वनाथ, वंशज सहित आठ भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में गत एशियाई युवा चैंपियन विश्वनाथ सुरेश और वंशज सहित आठ मुक्केबाजों ने स्पेन के ला नूसिया में चल रही युवा पुरुष एवं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई के विश्वनाथ (48 किग्रा) ने इटली के अत्रावियो सल्वाटोर के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की। सोनीपत के वंशज (63.

read more
FIFA World Cup 2022 यहां खेले जाएंगे मुकाबले, हर स्टेडियम की है अलग खासियत
Sports FIFA World Cup 2022 यहां खेले जाएंगे मुकाबले, हर स्टेडियम की है अलग खासियत

FIFA World Cup 2022 यहां खेले जाएंगे मुकाबले, हर स्टेडियम की है अलग खासियत कतर में हो रहे फीफा विश्व कप की शुरुआत होने में कुछ ही समय शेष रह गया है। फीफा विश्व कप का आयोजन 28 दिनों तक होगा जिसमें कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे। इन मुकाबलों को जिन शानदार स्टेडियमों में खेला जाना है आइए आपको बता हैं उन स्टेडियम की खासियत। अल बयात स्टेडियमअल बयात स्टेडियम फीफा विश्व कप के मद्देनजर काफी खास है क्योंकि 14 दिसंबर को होने वाले सेमिफाइनल मुकाबले को इसमें खेला जाएगा। इसके अलावा फीफा विश्व कप की शुरुआत यानी विश्व कप में कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाला पहला मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 60 हजार है। बता दें कि ये विश्व कप का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।  खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियमदोहा में स्थित खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1976 में किया गया था। इस स्टेडियम में विश्व कप के आयोजन से पहले एशियाई खेलों, अरेबियन गल्फ कप और एएफसी एशियन कप समेत कई प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकता है। इस स्टेडियम की क्षमता 40 हजार की है। जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम का नाम कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी पर रखा गया है। एजुकेशन सिटी स्टेडियम40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का नाम एजुकेशन सिटी स्टेडियम है। इस स्टेडियम को कोविड 19 के दौरान फ्रंट-लाइन हेल्थकेयर पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए खोला गया था। स्टेडियम 974इस स्टेडियम को 30 नवंबर को 2021 को खोला गया है। ये स्टेडियम 40 हजार की क्षमता वाला है। बता दें कि इस स्टेडियम को वर्ल्ड कप के बाद नष्ट कर दिया जाएगा। अल जानूब स्टेडियमइस स्टेडियम में पहला मैच 22 नवंबर को फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 40 हजार दर्शकों की है। अल थुमामा स्टेडियमअल थुमामा स्टेडियम दोहा में है। यहां आमिर कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसका आयोजन 2021 में हुआ था। ये स्टेडियम 40 हजार दर्शकों को बैठाने की क्षमता रखता है। इस स्टेडियम को कतर के वास्तुकार इब्राहिम एम जैदाह ने मध्य पूर्व में पुरुषों और लड़कों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक तकियाह हेडकैप से प्रेरित होकर बनाया था।  अहमद बिन अली स्टेडियमवर्ष 2003 में बना अहमद बिन अली स्टेडियम अल रेयान में स्थित है। वर्ष 2020 में इस स्टेडियम में आमिर कप फाइनल का मुकाबला खेला गया था। इसके बाद से इसे दर्शकों के लिए खोला गया है। इस स्टेडियम में छह ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में भी 40 हजार दर्शक मौजूद रह सकते है।

read more
भारत में चढ़ा विश्व कप फुटबॉल का खुमार, टीमों की जर्सी और झंडों की हो रही भारी बिक्री
Sports भारत में चढ़ा विश्व कप फुटबॉल का खुमार, टीमों की जर्सी और झंडों की हो रही भारी बिक्री

भारत में चढ़ा विश्व कप फुटबॉल का खुमार, टीमों की जर्सी और झंडों की हो रही भारी बिक्री फुटबॉल विश्व कप का खुमार कोलकाता में अपने चरम पर है और यहां का ‘मैदान बाजार’ विश्व कप के मेजबान कतर की गलियों की तरह हो गया है जहां प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ी की जर्सी और अलग-अलग देशों के झंडे खरीद रहे है। ऐतिहासिक मैदान के एक कोने में स्थिति बाजार में अर्जेंटीना, ब्राजील, पुर्तगाल, जर्मनी और स्पेन जैसे देशों के झंडे और जर्सी खूब बिक रहे है।  फुटबॉल के जुनूनी प्रशंसक दुकानों के बाहर कतार लग कर खरीदारी कर रहे है। मैदान बाजार के एक दुकानदार आजिज शेख ने कहा, ‘‘ हम पिछले एक सप्ताह से भारी मांग देख रहे हैं। अर्जेंटीना के झंडे और जर्सी की सबसे अधिक मांग है, इसके बाद ब्राजील का स्थान है। हम उम्मीद करते हैं कि यह जोश पूरे विश्व कप के दौरान जारी रहेगा।’’ कोननगर निवासी दुलाल सरकार ने कहा, ‘‘मैंने अपने इलाके में और उसके आसपास प्रदर्शन के लिए फुटबॉल खेलने वाले सभी प्रमुख देशों के झंडे खरीदे हैं। मैं पिछले दो दशकों से इस टूर्नामेंट के दौरान ऐसा ही करता हूं।’’

read more
FIFA World Cup 2022 की आज से होने जा रही शुरुआत, ऐसे देख सकेंगे सभी 64 मैच, जानें सारी जानकारी
Sports FIFA World Cup 2022 की आज से होने जा रही शुरुआत, ऐसे देख सकेंगे सभी 64 मैच, जानें सारी जानकारी

FIFA World Cup 2022 की आज से होने जा रही शुरुआत, ऐसे देख सकेंगे सभी 64 मैच, जानें सारी जानकारी कतर में आज से फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप शुरू हो रहा है। फीफा विश्व कप की शुरुआत के साथ ही फुटबॉल का जादू सिर चढ़कर बोलेगा। फीफा विश्व कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। अगले 29 दिनों तक लगातार दुनिया की 32 टीमों के बीच 64 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद 18 दिसंबर को दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिलेगा। 

read more
फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, दोहा के लिये हुए रवाना
Sports फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, दोहा के लिये हुए रवाना

फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, दोहा के लिये हुए रवाना उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को कतर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और इसके दौरान वह फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं।

read more
हरमनप्रीत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा विश्व कप से पहले खुद को आंकने का अच्छा मौका है
Sports हरमनप्रीत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा विश्व कप से पहले खुद को आंकने का अच्छा मौका है

हरमनप्रीत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा विश्व कप से पहले खुद को आंकने का अच्छा मौका है भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि जनवरी में ओडिशा में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा टीम के लिये अपनी ताकत और कमजोरियों के आकलन का अच्छा मौका है। भारत की 23 सदस्यीय टीम शनिवार को पांच मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया रवाना हो गई। विश्व कप अगले साल 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा। हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘यह हमारे लिये खुद को परखने का अच्छा मौका है। हमें पता चल जायेगा कि विश्व कप से पहले हम कहां पर हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया खिताब के प्रबल दावेदारों में से है और उनके खिलाफ खेलने से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी। हम 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से आस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। आस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर हम रोमांचित हैं।’’ भारतीय टीम 26 और 27 नवंबर के बाद 30 नवंबर, तीन और चार दिसंबर को मैच खेलेगी।

read more
अडानी ने कहा कि भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा
Business अडानी ने कहा कि भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

अडानी ने कहा कि भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ने शनिवार को कहा कि भारत को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 58 वर्ष का वक्त लगा, लेकिन अब हर 12 से 18 महीनों में वह अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1000 अरब डॉलर जोड़ेगा और 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अडाणी ने लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस में कहा कि एक के बाद एक आए वैश्विक संकटों ने कई धारणाओं को चुनौती दी है- मसलन चीन को पश्चिमी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को अपनाना चाहिए, धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत सार्वभौमिक हैं, यूरोपीय संघ एकजुट रहेगा और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमतर भूमिका को स्वीकार करने के लिए मजबूर होगा।

read more
ट्विटर का पतन हुआ तो क्या-क्या खो देगी दुनिया
International ट्विटर का पतन हुआ तो क्या-क्या खो देगी दुनिया

ट्विटर का पतन हुआ तो क्या-क्या खो देगी दुनिया साइबर सुरक्षा के खतरों और कमजोरियों का पता लगाने वाले साइबर सुरक्षा अनुसंधानकर्ता, जंगल की आग के फैलाव पर नजर रखने वाले वनअग्नि पहरेदार औरस्वास्थ्य बीमा के लिए आवेदन प्राप्त करने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर के बीच क्या समानता है?

read more
FIFA World Cup 2022 में थीम सॉन्ग का भी रहता है खास क्रेज, जानें अब तक के सबसे फेमस गाने
Sports FIFA World Cup 2022 में थीम सॉन्ग का भी रहता है खास क्रेज, जानें अब तक के सबसे फेमस गाने

FIFA World Cup 2022 में थीम सॉन्ग का भी रहता है खास क्रेज, जानें अब तक के सबसे फेमस गाने फीफा विश्व कप को लेकर दुनिया भर के फुटबॉल फैंस जितने उत्साहित रहते हैं उससे कही अधिक उत्साह उनके बीच फीफा थीम सॉन्ग को लेकर भी होता है। फीफा थीम सॉन्ग फीफा एंथम होता है, जो हमेशा फुटबॉल फैंस पर अपनी खास पहचान छोड़ने में कामयाब रहते है।  इस वर्ष का थीम सॉन्ग हय्या हय्या है जिसे त्रिनिदाद कार्डोना, डेविडो और आयशा ने मिलकर बनाया है। ये थीम सॉन्ग दरअसल कई गानों का कलेक्शन है। आइए अब तक के खास फुटबॉल थीम सॉन्ग पर नजर डालते है। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जारी होने वाला एंथम सॉन्ग फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी खास होता है। ये एंथन सॉन्ग वर्ष 1990 से लेकर हर विश्व कप के दौरान जारी किए गए है। इनकी खासियत है कि ये फुटबॉल प्रशंसकों के दिल में खास जगह हासिल करते है।  टू बी नंबर वनवर्ष 1990 में इटली में आयोजित हुए फीफा विश्व कप के दौरान एंथन सॉन्ग टू बी नंबर वन था। ये गाना काफी खास है क्योंकि फीफा के इतिहास में ये पहला गाना था जो एंथम के तौर पर रिलीज हुआ था। ये एंथम स्लो रॉक सॉन्ग था जिसे जियोर्जियो ने अपनी आवाज दी थी। ये गाना अंग्रेजी और इतालवी भाषा में रिलीज हुआ था। ग्लोरीलैंडफुटबॉल विश्वकप का मेजबान वर्ष 1994 में अमेरिका था। इस बार डेरिल हॉल और साउंड्स ऑफ ब्लैकनेस द्वारा एंथम सॉन्ग बनाया गया था जिसका नाम ग्लोरीलैंड था। ये उस समय का काफी चर्चित गाना था जिसमें 90 के दशक के क्लासिक अमेरिकी स्लो पॉप गानों से प्रेरित होकर लिया गया था। द कप ऑफ लाइफवर्ष 1998 में फ्रांस में हुए विश्व कप के लिए द कप ऑफ लाइफ सॉन्ग को रिलीज किया गया था। रिकी मार्टिन का ये गाना जल्द ही सेंसेशन बन गया था। आज के समय में भी ये फीफा के सबसे फेमस गीतों में शामिल है। बूमवर्ष 2002 में साउथ कोरिया और जापान ने संयुक्त तौर से विश्व कप की मेजबानी की थी। इस वर्ष बूम सान्ग को रिलीज किया गया था। फीफा के सबसे प्रमुख गीतों में इसे शामिल किया गया है। आइटम सॉन्ग को अमेरिकी गायक अनास्तासिया ने गाया था। इसके लिरिस्क्स ग्लेन बैलार्ड ने लिखे थे। द आइटम ऑफ अवर लाइव्सफीफा वर्ल्ड कप 2006 की मेजबानी जर्मनी के पास थी। इस दौरान द टाइम ऑफ अवर लाइव्स गीत को रिलीज किया गया था। इस गाने को टोनी ब्रेक्सटन और बहुराष्ट्रीय ओपेरा बैंड II डिवो द्वारा प्रदर्शित किया गया था।  वाका वाकावाका वाका ऐसा गाना है जो फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक फेमस गानों में शुमार है। इस गाने को कोलंबियाई सिंगर शकिरा ने गाया था। वाका वाका ऐसा गाना है जो दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिए 2010 में रिलीज हुआ था, मगर आज के समय में भी ये गाना फुटबॉल फैंस की जुबां पर है। वी आर वनब्राजील में वर्ष 2014 में विश्व कप का आयोजन हुआ था, जिसमें पिटबुल ने वी आर वन गीत को गाया था। ब्राजील के लोक संगीत की झलक लिए इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था। लाइव इट अपफीफा विश्व कप 2018 में हाई टेम्पो में बने लाइव इट अप गाने को पेश किया गया था। इस सॉन्ग को निकी जैम ने प्रस्तुत किया था। इस गाने पर हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ और अल्बानियाई गायक एरा इस्ट्रेफी ने प्रस्तुति दी थी। हय्या हय्याइस वर्ष कतर में विश्व कप 2022 का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष फीफा एंथम हय्या हय्या रखा गया है, जिसे त्रिनिदाद कार्डोना, डेविडो और आयशा ने मिलकर बनाया है। ये गाना काफी खास है। इसमें पारंपरिक अरबी संगीत की झलक भी देखने को मिल रही है।

read more
फुटबॉल का महाकुंभ होगा शुरू, कतर और इक्वाडोर की टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत
Sports फुटबॉल का महाकुंभ होगा शुरू, कतर और इक्वाडोर की टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत

फुटबॉल का महाकुंभ होगा शुरू, कतर और इक्वाडोर की टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत दोहा। मेजबान कतर और इक्वाडोर के मुकाबले के साथ रविवार को जब विश्व कप फुटबॉल का आगाज होगा तो उम्मीद है कि यहां के मानवाधिकारों, प्रवासी श्रमिकों, एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर) समुदाय और बीयर (शराब युक्त) जैसे मुद्दे पर यहां के राजशाही के रवैये की आलोचना पीछे छूट जायेंगे। पहले से ही कई तरह की आलोचना का सामना कर रहे कतर ने आलोचकों को उस वक्त एक और मौका दे दिया जब शुक्रवार को स्टेडियमों में शराब युक्त बीयर को दर्शकों के लिए बेचने पर रोक लगा दिया गया।  कतर के लिए विश्व कप की मेजबानी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बढ़ाने और आधुनिकीकरण की ओर बढ़ने के प्रयास में उठाया गया कदम है। यह कतर के लिएराष्ट्रीय गौरव का क्षण है। लेकिन इस प्रतियोगिता में भाग ले रही कतर की टीम को अपनी सबसे बड़ी चुनौती से पार पाना होगा। कतर ग्रुप ए में है जहां इक्वाडोर के अलावा सेनेगल और नीदरलैंड भी शामिल हैं। फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में 2010 में दक्षिण अफ्रीका एकमात्र मेजबान देश है जो ग्रुप  चरण से आगे निकलने में विफल रहा है।  ऐसे में कतर के सामने इस तरह की असफलता से बचने की चुनौती होगी। सेनेगल और नीदरलैंड की टीम काफी मजबूत मानी जाती है ऐसे में कतर के सामने रविवार को इक्वाडोर के खिलाफ जीत दर्ज करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा।  कतर की टीम फीफा रैंकिंग में 50वें स्थान पर है जबकि इक्वाडोर की रैंकिंग 44 है। इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही है। टीम ने इसके तहत जिसमें 2019 कोपा अमेरिका और 2021 कोनकाकैफ गोल्ड कप में शामिल होना शामिल है।  इस दौरान टीम ने 2019 में एशियाई कप को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। उस महाद्वीपीय खिताब का श्रेय कोच फेलिक्स सांचेज के दिमाग को दिया गया था, जो 2017 से इस टीम के साथ जुड़े है। वह इससे पहले कतर की अंडर-19 टीम के प्रभारी थे। एशियाई कप की सफलता से हालांकि विश्व के स्मर की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यहां खेल अपने शीर्ष स्तर पर होगा। स्पेन के इस कोच ने स्पेनिश खेल समाचार पत्र ‘मार्का’ से कहा, ‘‘ हम टीम को सामान्य रखने की कोशिश करेंगे। हमें पता है कि दबाव होगा, हम खिलाड़ियों पर और अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते। हम अपनी दिनचर्या का पालन कर रहे है। हम टीम को लेकर बाहर होने वाली चर्चा से दूर रहने की कोशिश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर ध्यान दे रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान में 60,000 दर्शकों के सामने प्रदर्शन करना मुश्किल है।  यह विश्व कप है और यहां आपसे काफी उम्मीदें होती है।’’ इक्वाडोर की टीम हालांकि कतर को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। टीम को विश्व कप क्वालीफिकेशन के दौरान हालांकि एक अयोग्य खिलाड़ी को खिलाने का आरोप लगा। चिली और पेरू ने आरोप लगाया था कि डिफेंडर बायरन कैस्टिलो का संबंध कोलम्बिया से है और वह अवैध रूप से क्वालीफाइंग मैचों में खेले थे। खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) ने हालांकि  उस दावे को खारिज कर दिया था। कैस्टिलो को बाद में कोच गुस्तावो अलफरो की कतर के लिए चुनी गयी 26 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। उम्मीद है रविवार को फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने के साथ ही ये सभी विवाद पीछे छूट जायेंगे और चर्चा सिर्फ इस खेल की होगी।

read more
FIFA World Cup 2022 से पहले आया फीफा प्रमुख का बयान, बीयर और अल्कोहल को लेकर कही बड़ी बात
Sports FIFA World Cup 2022 से पहले आया फीफा प्रमुख का बयान, बीयर और अल्कोहल को लेकर कही बड़ी बात

FIFA World Cup 2022 से पहले आया फीफा प्रमुख का बयान, बीयर और अल्कोहल को लेकर कही बड़ी बात दोहा। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने कतर के विश्व कप स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित करने के फैसले पर कहा कि यह दर्शकों के लिये महज थोड़ी सी असुविधा होगी। इनफैंटिनो ने कहा कि स्टेडियम में बीयर प्रतिबंध का फैसला कतर के अधिकारियों और फीफा द्वारा मिलकर किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अंत तक कोशिश की कि क्या यह संभव है। ’’ इनफैंटिनो ने कहा, ‘‘अगर एक दिन में तीन घंटे तक आप बीयर नहीं पी सकते तो भी आप जीवित रहोगे। शायद यही कारण है कि फ्रांस में, स्पेन में और स्कॉटलैंड में स्टेडियमों में अल्कोहल प्रतिबंधित है। शायद वे हमसे ज्यादा समझदार हैं। ’’

read more
भारत की होगी दुनियी की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अडाणी ने दी बड़ी जानकारी
Business भारत की होगी दुनियी की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अडाणी ने दी बड़ी जानकारी

भारत की होगी दुनियी की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अडाणी ने दी बड़ी जानकारी मुंबई। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी ने शनिवार को कहा कि भारत को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 58 वर्ष का वक्त लगा, लेकिन अब हर 12 से 18 महीनों में वह अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1000 अरब डॉलर जोड़ेगा और 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।  अडाणी ने लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस में कहा कि एक के बाद एक आए वैश्विक संकटों ने कई धारणाओं को चुनौती दी है- मसलन चीन को पश्चिमी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को अपनाना चाहिए, धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत सार्वभौमिक हैं, यूरोपीय संघ एकजुट रहेगा और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमतर भूमिका को स्वीकार करने के लिए मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि इस बहुस्तरीय संकट ने ऐसी महाशक्तियों की एकध्रुवीय या द्विध्रुवीय दुनिया के मिथक को तोड़ दिया है जो वैश्विक वातावरण में कदम रख सकती है और इन्हें स्थिर कर सकती हैं।  उन्होंने कहा इस बहुस्तरीय संकट ने महाशक्तियों की एकध्रुवीय या द्विध्रुवीय दुनिया के मिथक को तोड़ दिया है जो वैश्विक वातावरण में कदम रख सकती है और स्थिर कर सकती है। अडाणी ने कहा कि एक महाशक्ति को एक फलता-फूलता लोकतंत्र भी होना चाहिए लेकिन इस बात पर भी विश्वास करना चाहिए कि लोकतंत्र की कोई एक समान शैली नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की नींव प्रासंगिक हो सकती है और बहुमत वाली सरकार ने देश को राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था में कई संरचनात्मक सुधार शुरू करने की क्षमता दी है।  अडाणी ने आगे कहा, जीडीपी को पहली बार हजार अरब डॉलर तक पहुंचने में 58 साल लगे, अगले एक हजार अरब तक पहुंचने में 12 साल और तीसरे हजार अरब डॉलर तक पहुंचने में सिर्फ पांच साल लगे। उन्होंने कहा, मेरा अनुमान है कि अगले दशक के भीतर भारत हर 12 से 18 महीनों में अपने जीडीपी में हजार अरब डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा, जिससे हम 2050 तक 30 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के राह पर आ जाएंगे और शेयर बाजार पूंजीकरण संभवतः 45,000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। भारत वर्तमान में 3500 अरब डॉलर की जीपीडी के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

read more
FIFA World Cup 2022 के दौरान इस होटल में रुकने वाले हैं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी
Sports FIFA World Cup 2022 के दौरान इस होटल में रुकने वाले हैं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी

FIFA World Cup 2022 के दौरान इस होटल में रुकने वाले हैं अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन कतर में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 20 नवंबर से होगा। कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप को लेकर टीमें भी यहां पहुंच चुकी है। आपको बताते हैं कि कतर में हो रहे विश्व कप के दौरान फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ियों के रहने की खास व्यवस्था की गई है। इस बार कतर में हो रहे विश्व कप के दौरान फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ी अपनी टीम के साथ खास स्थान पर रहेंगे। अर्जेंटीना टीम इस बार फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कतर विश्वविद्यालय के होस्टल में रहेगी। कहा जा रहा है कि कतर विश्वविद्यालय के कैंपस में बने होस्टल में बेहतरीन सुविधाएं है। इसमें असडोस के लिए भी खुली जगह उपलब्ध है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अर्जेंटीना की टीम के लिए ये काफी मायने रखता है। ये उनकी संस्कृति का हिस्सा है। घर जैसा मिलेगा माहौलअधिकारी का कहना है कि कतर में टीमों के प्रवास के दौरान उन्हें घर जैसा माहौल देना चाहते है। ऐसे में जरुरी है कि फुटबॉल पर उनका ध्यान केंद्रित रहे और वो विश्व कप के लिए तैयार होते हुए घर का स्वाद भी लेते रहे। अर्जेंटीना की टीम का पहला मुकाबला 22 नवंबर को सऊदी अरब के साथ होने वाला है। खेले जा रहे वार्म अप मैचफीफा विश्व कप 2022 के आयोजन से पहले कतर में वार्म अप मैच भी खेले जा रहे है। कतर और इक्वाडोर में के बीच होने वाले मुकाबले से विश्व कप 2022 की शुरुआत होगी। बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 के आगाज से पहले अर्जेंटीना की टीम ने यूएई के साथ अपना अंतिम अभ्यास मैच खेला। इस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने यूएई को बुरी तरह से मात दी। अर्जेंटीना की टीम ने 5-0 से यूएई को एकतरफा मैच में मात दी। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी होंगे। अर्जेंटीना की टीम में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गोलकीपर के रूप में एमिलियानो मार्टिनेज (एस्टन विला), फ्रेंको अरमानी (रिवर प्लेट) और गेरोनिमो रूली (विलारियल) टीम का हिस्सा हैं। अर्जेंटीना की टीम का इतिहास देखें तो टीम बीते दो वर्षों से लगातार फॉर्म में चल रही है। मेसी भी इस समय दमदार खेल दिखा रहे हैं, जिनका ये अंतिम विश्व कप हो सकता है।

read more
FIFA World Cup 2022 : मेजबान देश को नहीं होता विश्व कप के आयोजन से लाभ, जानें फिर क्यों लगी रहती है मेजबानी की होड़
Sports FIFA World Cup 2022 : मेजबान देश को नहीं होता विश्व कप के आयोजन से लाभ, जानें फिर क्यों लगी रहती है मेजबानी की होड़

FIFA World Cup 2022 : मेजबान देश को नहीं होता विश्व कप के आयोजन से लाभ, जानें फिर क्यों लगी रहती है मेजबानी की होड़ लंबी तैयारियों के बाद कतर में 20 नवंबर को फीफा की शुरुआत हो जाएगी। फीफा के प्रशंसक दुनिया भर में मौजूद है, जिसे देखते हुए कतर में उनके पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के आगाज के लिए टीम और खिलाड़ी तैयार हैं। विश्व कप की शुरुआत से पहले यहां उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जो बेहद शानदार होने वाला है।

read more
याद है ना भारतीय टीम की टी20 विश्व कप की जीत, अब नए अवतार में देख सकेंगे वो पल
Cricket याद है ना भारतीय टीम की टी20 विश्व कप की जीत, अब नए अवतार में देख सकेंगे वो पल

याद है ना भारतीय टीम की टी20 विश्व कप की जीत, अब नए अवतार में देख सकेंगे वो पल भारतीय क्रिकेट टीम बीते 15 वर्षों में सिर्फ एक बार टी20 विश्व कप जीतने में सफलता हासिल कर पाई है। इसके बाद से ही भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जीतने में सफलता नहीं मिली है। भारतीय टीम ने तत्कालीन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर शुरुआती संस्करण में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब इस ऐतिहासिक पल पर एक वेब सीरीज भी बनने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऐतिहासिक पल और उस खुशी को क्रिकेट फैंस फिर से देख सकेंगे। मैच वीनिंग मोमेंट्स को दोबारा जीने का मौका भारतीय क्रिकेट फैंस को यूके की प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मिलेगा। हालांकि अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि मैच में कौन से अभिनेता क्या किरदार निभाएंगे। अभी सीरीज के नाम का खुलासा भी नहीं हुआ है। मगर भारतीय क्रिकेट फैंस फिर से भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए देख सकेंगे। इस सीरीज का निर्देशन 'दिल्ली हाइट्स' और 'जिला गाजियाबाद' बना चुके आनंद कुमार करेंगे। इसे बनाने की जिम्मेदारी यूके स्थित प्रोडक्शन हाउस वन वन सिक्स नेटवर्क ने ली है।  बता दें कि फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक रुप से भारत ने पाकिस्तान को हराया था। ये मैच बेहद रोमांच से भरा था। माना जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले वर्ष तक इस सीरीज को रिलीज किया जाएगा। ये एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में क्रिकेट फैंस के लिए उपलब्ध होगी। वहीं फिल्म की खबर की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी कर चुके है। ऐसा था मैचटी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहली बार भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रन और रोहित शर्मा ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम को इस मैच में काफी खराब शुरूआत मिली थी। पाकिस्तान की टीम के हाथ से ये मैच पूरी तरह निकल चुका था। पाकिस्तान की टीम एक समय में छह विकेट खोकर 77 रनों पर थी, जिससे माना जा रहा था कि ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है। हालांकि मैच में मिसबाह उल हक ने दमदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को मजबूती दी थी। मिसबाह उल हक की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को अंतिम चार गेंदों में छह रनों की दरकार थी। मगर मिसबाह उल हक को जोगिंदर शर्मा की गेंद पर श्रीसंत ने लपका था, जिससे भारतीय टीम को ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था।

read more
विश्व कप स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध
Sports विश्व कप स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध

विश्व कप स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध विश्व कप के आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया गया। यह फैसला फीफा टूर्नामेंट के शुरू होने से दो दिन पहले ही किया गया। ‘अल्कोहल’ मुक्त बीयर देश में होने वाले 64 मैचों में बेची जायेगी। फीफा ने एक बयान में कहा, ‘‘मेजबान देश के अधिकारियों और फीफा के बीच चर्चा के बाद स्टेडियम की परिधि से बीयर की बिक्री को हटाकर फीफा ‘फैन फेस्टिवल’, प्रशंसकों के अन्य स्थलों और लाइसेंस प्राप्त स्थलों पर ‘अल्कोहल’ वाले पेय पदार्थों की बिक्री पर ध्यान देने का फैसला किया गया। ’’ शैंपेन, वाइन, व्हिस्की और अन्य ‘अल्कोहल’ स्टेडियम के ‘लग्जरी आतिथ्य क्षेत्रों’ में परोसे जायेंगे। इन स्थानों के बाहर बीयर एकमात्र ‘अल्कोहल’ होगा जो नियमित टिकटधारकों को बेची जायेगी। विश्व कप की बीयर प्रायोजक बडवाइजर की मूल कंपनी एबी इनबेव ने टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया। ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है और प्रशंसकों के लिये काफी स्टॉक ब्रिटेन से कतर भेज चुकी है।

read more
FIFA World Cup 2022 के दौरान स्टेडियम में नहीं बिकेगी ‘अल्कोहल’ बीयर
Sports FIFA World Cup 2022 के दौरान स्टेडियम में नहीं बिकेगी ‘अल्कोहल’ बीयर

FIFA World Cup 2022 के दौरान स्टेडियम में नहीं बिकेगी ‘अल्कोहल’ बीयर दोहा। विश्व कप के आयोजक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये इस्तेमाल होने वाले आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ (नशे वाली) वाली हर तरह की बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगायेंगे। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने इसके बारे में बताया। यह फैसला कतर में फुटबॉल मुकाबले शुरू होने से दो दिन पहले ही आया है। इस व्यक्ति ने कहा कि हालांकि ‘नॉन अल्कोहल’ (बिना नशे वाली) बीयर 64 मैचों में प्रशंसकों के लिये उपलब्ध होगी।  इस व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि आयोजकों ने अभी तक फैसले की घोषणा नहीं की है। बुडवेजर की मूल कंपनी ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है। कंपनी की फीफा से यह साझेदारी 1986 टूर्नामेंट से शुरू हुई थी।  जब कतर ने विश्व कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू की थी तो देश ने फीफा के व्यावसायिक भागीदारों का सम्मान करने पर सहमति जतायी थी और ऐसा 2010 में मत जीतने के बाद अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय भी किया था। ब्राजील में 2014 विश्व कप में मेजबान देश को शराब की बिक्री की अनुमति के लिये एक नियम में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा था।

read more
FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले लगा अर्जेंटीना की टीम को झटका, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी
Sports FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले लगा अर्जेंटीना की टीम को झटका, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले लगा अर्जेंटीना की टीम को झटका, बाहर हुए स्टार खिलाड़ी दोहा। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर निकोलस गोंजालेज और जोक्विन कोरिया चोटों के कारण विश्व कप से बाहर हो गये। अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ ने कहा कि फियोरेंटिना क्लब के लिये खेलने वाले गोंजालेज गुरूवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान मांसपेशियों में चोट लगा बैठे और अब उनकी जगह एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरिया लेंगे। महासंघ ने यह भी कहा कि जोक्विन कोरिया को 26 सदस्यीय टीम से एक विशेष चोट की वजह से बाहर किया गया। इंटर मिलान के इस खिलाड़ी की जगह अटलांटा यूनाईटेड के फॉरवर्ड थियागो अलमाडा को शामिल किया गया। जोक्विन कोरिया ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात पर 5-0 की जीत के दौरान एक गोल दागा था। अर्जेंटीना ग्रुप सी में मंगलवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब से भिड़ेगी और फिर चार दिन बाद उसका सामना नीदरलैंड से होगा। टीम का अंतिम ग्रुप मैच 30 नवंबर को पोलैंड से होगा।

read more
FIFA World Cup 2022  फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां
Sports FIFA World Cup 2022 फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां

FIFA World Cup 2022 फुटबॉल के महाकुंभ का ऐसे देख सकेंगे लाइव, जानें यहां विश्व कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को होने जा रही है। भारत में भी इस फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह फुटबॉल फैंस लाइव देख सकेंगे। अगर आपको अबतक ये नहीं पता चला है कि आप फुटबॉल मैच का लाइव प्रसारण कहां और कैसे देख सकेंगे तो ये खबर पूरी जरुर पढ़ें। गौरतलब है कि पहली बार कतर में होने जा रहे फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह का आयोजन शानदार होने जा रहा है। माना जा रहा है कि फीफा के इतिहास में ये सबसे जानदार उद्घाटन समारोह होगा। इस समय होगा उद्घाटन समारोहफीफा विश्व कप 2022 के लिए उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.

read more
FIFA World Cup 2022 के लिए शुरू हुए प्रैक्टिस मैच, स्पेन, पुर्तगाल ने मैच में जीत दर्ज की
Sports FIFA World Cup 2022 के लिए शुरू हुए प्रैक्टिस मैच, स्पेन, पुर्तगाल ने मैच में जीत दर्ज की

FIFA World Cup 2022 के लिए शुरू हुए प्रैक्टिस मैच, स्पेन, पुर्तगाल ने मैच में जीत दर्ज की दोहा। युवा खिलाड़ी अंसू फाटी के शानदार खेल के दम पर स्पेन ने फीफा विश्व कप के अपने आखिरी अभ्यास मैच में जॉर्डन को 3-1 से शिकस्त दी। राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे फाटी ने शानदार लय में होने का सबूत देते हुए मैच के 13वें मिनट में गोल किया। टीम के लिए गेवी पेज और निको विलियम्स ने भी गोल दागे।  एक समय स्पेन के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले फाटी ने अक्टूबर 2020 के बाद किसी आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। जॉर्डन के लिए मैच के आखिरी लम्हों में हमजा अल-दर्दौर ने सांत्वना गोल किया। दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान में उतरी पुर्तगाल की टीम ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया। इस मैच में ब्रूनो फर्नांडेस ने दो गोल दागे।  टीम के लिए गोंकालो रामोस और जोआओ मायरियो भी गोल किये। रोनाल्डो पेट की परेशानी के कारण बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था।   अन्य अभ्यास मैचों में रूस की जगह विश्व कप में शामिल होने वाले घाना ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया। विश्व कप के लिए 36 साल बाद क्वालीफाई करने वाले कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से मात दी।

read more
FIFA World Cup 2022 का ऐसा होगा आगाज, ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म
Sports FIFA World Cup 2022 का ऐसा होगा आगाज, ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म

FIFA World Cup 2022 का ऐसा होगा आगाज, ये दिग्गज करेंगे परफॉर्म फीफा विश्व कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से कतर में होने जा रहा है। इस विश्व कप के उद्घाटन समारोह के आयोजन के संबंध में कतर ने पूरी दुनिया के लिए कुछ खास तैयारी की है। माना जा रहा है कि ये फीफा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा फीफा विश्व कप होगा। इस विश्व कप के उद्घाटन समारोह में दुनिया के कई बड़े सितारों के आने की संभावना है। इस बार बॉलीवुड ब्यूटी नोरा फतेही, कोरियन बैंड बीटीएस स्टार जुंगकुक, पॉप स्टार शकीरा, इंग्लिश ​स्टार लीपा दुआ जैसे सितारे इस विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह हमेशा काफी रौनक और उत्साह भरा होता है। इसके उद्घाटन समारोह पर दुनिया भर के फुटबॉल फैंस की नजरें होती है। वायरल हो रहा जुंगकुक का वीडियोफीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में कोरियन बैंड के स्टार पर्फॉर्मर जुंगकुक भी पर्फॉर्म करने जा रहे है। कतर की ओर रवाना होते हुए जुंगकुक का एक वीडियो भी सियोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वायरल हुआ है। फैंस को जैसे ही पता चला कि जुंगकुक सियोल से रवाना हुए हैं, फैंस उनकी झलक पाने के लिए आतुर हुए। इस दौरान जुंगकुक फैंस को पोज भी देते दिखे। वहीं फैंस जुंगकुक को पर्फॉर्म करता देखने के लिए काफी उत्साहित है।  एक महीने बाद होगी क्लोजिंग सेरेमनीइस समारोह की क्लोजिंग सेरेमनी एक महीने बाद 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारियां भी की जा रही है। बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी खाड़ी देश जैसे कतर में फीफा विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। इस विश्व कप के आयोजन को लेकर कई तरह की सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था कतर में पुख्ता की गई है। विश्व कप के आयोजन को लेकर फुटबॉल फैंस काफी उत्साहित है। कतर में कई पाबंदियांफीफा विश्व कप 2022 के आयोजन को लेकर कतर में हर तरह की तैयारियां पूरी हो गई है। इस वर्ष कतर में होने वाला फीफा विश्वकप कई मायनों में अलग होने वाला है। यहां फुटबॉल फैंस को कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में फुटबॉल फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। फीफा वर्ल्ड कप के संबंध में इस बार कई बदलाव हुए हैं, जिन्हें जानकर फैंस में निराशा है। महिलाओं को तंग और टाइट कपड़े पहनने पर रोक है। स्टेडियम में रोमांस करने, शराब पीने पर भी कतर में रोक लगाई गई है। शराब पीने के लिए तय समय पर फैंस को सिर्फ रेस्तरां और होटलों में जाना होगा।

read more
मनिका ने विश्व में सातवें नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराया, साथियान बाहर
Sports मनिका ने विश्व में सातवें नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराया, साथियान बाहर

मनिका ने विश्व में सातवें नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराया, साथियान बाहर भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरुवार को यहां आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया लेकिन जी साथियान पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए। प्रतियोगिता के पहले दिन राउंड ऑफ 16 मैच में विश्व की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 4-3 से हराया। मनिका को थाईलैंड के दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा था और इस भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया। उन्होंने अपार समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। मनिका ने मैच के बाद कहा,‘‘ इस जीत से मुझे बहुत खुशी मिली क्योंकि मैंने विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया है। मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी। मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी।’’ मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ताइपे की दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू यू से भिड़ेंगी। इससे पहले विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी और भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जी साथियान को जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त युकिया उडा से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ने भले ही 11-9, 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीत दर्ज की लेकिन साथियान ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करके एक समय स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। साथियान को पहले दौर में हारने के बावजूद 2250 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero