रघुनाथ ने भारत को पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया
Sports रघुनाथ ने भारत को पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया

रघुनाथ ने भारत को पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया पूर्व खिलाड़ी वीआर रघुनाथ को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में पदक के दावेदार हैं। हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए। ’’ भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था और पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा। भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन पदक जीते हैं जिसमें देश 1971 में शुरूआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था जिसके बाद टीम ने 1973 में रजत पदक और 1975 कुआलालम्पुर में स्वर्ण पदक जीता था।

read more
FIFA Worldcup 2022 ब्राजील की टीम की रहेगी ये कमजोरी, झेलनी पड़ सकती है परेशानी
Sports FIFA Worldcup 2022 ब्राजील की टीम की रहेगी ये कमजोरी, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

FIFA Worldcup 2022 ब्राजील की टीम की रहेगी ये कमजोरी, झेलनी पड़ सकती है परेशानी साओ पाउलो। पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील के कोच टिटे ने जब अनुभवी डिफेंडर दानी एल्वेस को विश्व कप टीम में शामिल किया तो देश भर से गुस्से और निराशा भरी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इसका कारण 39 वर्षीय ‘राइट बैक’ एल्वेस का पिछले एक वर्ष में किसी भी क्लब के लिये खेलने में संघर्ष करना रहा। लेकिन ब्राजील के पास टीम में शामिल करने के लिये विकल्पों की कमी थी जिससे कोच को यह फैसला करना पड़ा।  विश्व कप में टिटे के पास डिफेंडरों में सबसे संभावित विकल्प होगा कि वे ‘राइट बैक’ में डेनिलियो को रखें जो युवेंटस में लगभग ‘सेंट्रल डिफेंडर’ ही बन गये थे और ‘लेफ्ट बैक में एलेक्स सांद्रो को खिलायें। न तो डेनिलियो और न ही एलेक्स सांड्रो को अपने खेलने के स्थान पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में शुमार किया जाता है जैसे ब्राजील के लिये काफू, रोबर्टो कार्लोस, मार्सेलो और 10 साल पहले एल्वेस की ख्याति रही थी। एल्वेस और एलेक्स टेलेस के कतर में बेंच पर बैठने की उम्मीद है जिसमें एडर मिलिटाओ ‘राइट बैक’ और मिडफील्डर फैबिन्हो ‘लेफ्ट बैक’ के तौर पर खेलने की क्षमता रखते हैं।  ब्राजील के लिये विश्व कप में ‘राइट बैक’ पर जो भी होगा, उसे 38 वर्षीय डिफेंडर थियागो सिल्वा के साथ खेलने में काफी दबाव का भी सामना करना होगा। सिल्वा का प्रदर्शन चेल्सी के लिये निरंतर नहीं रहा और पिछले महीने प्रीमियर लीग मैच में ब्राइटन से मिली 1-4 की हार ने उनके खराब प्रदर्शन को उजागर कर दिया। ब्राजील की 2002 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य काफू ने पिछले महीने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं पता कि हमारे पास इन स्थानों (राइट और लेफ्ट बैक) पर खिलाड़ियों की इतनी कमी क्यों है। लेकिन ऐसा सिर्फ राष्ट्रीय टीम के साथ ही नहीं है बल्कि क्लब में भी हम यही देखते हैं। उन्होंने कहा कि कोच मिडफील्डर को इन स्थान पर ढाल रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि ‘राइट और लेफ्ट बैक’ के साथ कैसे काम करना चाहिए। दो दशक में अपने पहले विश्व कप खिताब की कोशिश में जुटी ब्राजील टीम कतर में 24 नवंबर को ग्रुप जी में सर्बिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी जिसके बाद उसका सामना स्विट्जरलैंड और कैमरून से होगा।

read more
FIFA World Cup 2022 में मौज मस्ती पर कसेगी लगाम, महिलाओं पर लगाए गए कई प्रतिबंध
Sports FIFA World Cup 2022 में मौज मस्ती पर कसेगी लगाम, महिलाओं पर लगाए गए कई प्रतिबंध

FIFA World Cup 2022 में मौज मस्ती पर कसेगी लगाम, महिलाओं पर लगाए गए कई प्रतिबंध फीफा विश्व कप के दौरान मौज मस्ती और खूब धमाल मचाना बेहद आम है। फुटबॉल फीवर चढ़ते ही फैंस धमाल मचाना शुरू कर देते है। मगर इस वर्ष इस्लामिक देश कतर में फीफा विश्वकप के आयोजन के मद्देनजर फैंस फीफा का आनंद नहीं ले सकेंगे। फीफा वर्ल्ड कप के संबंध में इस बार कई बदलाव हुए हैं, जिन्हें जानकर फैंस काफी हताश हुए है। इस वर्ष फीफा में बीते वर्षों की तरह आनंद उठाने का मौका नहीं मिलेगा। दरअसल इस बार खाड़ी देश में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। इन पाबंदियों के कारण फीफा के फैंस को पहले जैसा अनुभव नहीं होगा। मौज मस्की की तलाश में कतर पहुंच रहे फुटबॉल फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। महिलाओं पर लगी ये बंदिशेंइस वर्ष कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप मैच के आयोजन में महिलाओं को कई बंदिशों का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं को टाइट और रिवीलिंग कपड़े पहनने पर पाबंदी होगी। महिलाओं को अपने शरीर का उपरी अंग ढ़कना आवश्यक होगा। जिन महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखना है उन्हें पूरे कपड़ों में आना होगा। वहीं कतर में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर बैन है। ऐसे में फुटबॉल पर्यटक अगर होटल में कमरे बुक करेंगे तो कानुन का उल्लंघन करेंगे। ऐसे जोड़ों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। वही समान सेक्स आचरण अपनाए जाने पर भी कतर में सात वर्षों की जेल भुगतनी पड़ सकती है। शराब के शौकीनों को होगी निराशाशराब के शौकीनों के लिए ये विश्व कप काफी निराश करने वाला होगा। इस बार के फीफा विश्वकप में फैंस को शराब पीने का मौका नहीं मिलेगा। स्थानीय प्रशासन ने रेस्तरां, होटलों में परोसी जाने वाली शराब आदि पर भी बैन लगा दिया है। फैन को सिर्फ एक निश्चित समय ही शराब पीने का मौका मिलेगा। हालांकि फैंस शराब को रेस्टरां और होटल से बाहर ले जाकर पब्लिक प्लेस पर इसका सेवन नहीं कर सकेंगे। पुरुषों पर भी लगाई गई है पाबंदियांइस वर्ष फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं बल्कि पुरुषों पर भी कई पाबंदियां लगाई गई है। इन पाबंदियों में पुरुषों को स्टेडियम में फुल कार्गो पैंट्स पहनने होंगे। उनके कपड़े घुटनों के उपर नहीं हो सकते है। इसके अलावा हल्के चिनोज पहनने की इजाजत पुरुष फैंस को दी गई है। अगर कोई व्यक्ति स्टेडियम में मैच के दौरान असॉल्ट करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे भी सजा भुगतनी होगी।

read more
मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया
Sports मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया

मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया अबुधाबी। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी विश्व कप से पहले अर्जेन्टीना के अंतिम अभ्यास मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहे और इस दौरान गोल भी दागा जिससे उनकी टीम ने यूएई को 5-0 से हरा दिया। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल अर्जेन्टीना ने इसके साथ ही अपने अजेय क्रम को 36 मैच तक पहुंचा दिया। मेस्सी ने मध्यांतर से पहले टीम की ओर से चौथा गोल दागा। इससे पहले उन्होंने जूलियन इवारेज की गोल करने में मदद भी की जिन्होंने 17वें मिनट में अर्जेन्टीना को बढ़त दिलाई। इसे भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समर्थकों द्वारा लगाए गए पुर्तगाली ध्वज को नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तारटीम की ओर से एंजेल डि मारिया ने दो गोल दागे जबकि जोकुन कोरिया ने एक गोल किया। मेस्सी अर्जेन्टीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 91 तक पहुंचाया। अर्जेन्टीना विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 22 नवंबर को ग्रुप सी में सऊदी अरब के खिलाफ करेगा। दूसरी तरफ जर्मनी ने पदार्पण कर रहे निकलास फल्करुग के गोल से मस्कट में ओमान को 1-0 से हराया। पोलैंड ने वारसॉ में क्रिस्टोफ पियाटेक के अंतिम लम्हों में दागे गोल से चिली को 1-0 से हराया। इसे भी पढ़ें: प्री मेच्योर बेबी में अंधेपन का बढ़ रहा है खतरा, जानिए बचाव के उपायइस मैच में स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानदोवस्की नहीं खेले लेकिन उनके विश्व कप में 22 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ टीम के पहले मैच में खेलने की उम्मीद है। मैक्सिको को अपने अंतिम अभ्यास मैच में स्पेन के गिरोना में स्वीडन के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी। क्रोएशिया ने रियाद में आंद्रेज क्रामारिक के गोल से सऊदी अरब को 1-0 से हराया।

read more
T20 World Cup 2024 के लिए तैयार हो रही टीम, हार्दिक पांड्या ने कहा- नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
Cricket T20 World Cup 2024 के लिए तैयार हो रही टीम, हार्दिक पांड्या ने कहा- नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

T20 World Cup 2024 के लिए तैयार हो रही टीम, हार्दिक पांड्या ने कहा- नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका वेलिंगटन। भारत के कार्यवाहक टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी20 विश्व कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जायेगा। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि टीम को विश्व कप की नाकामी से उबरना होगा। 

read more
नाटो देश पर मिसाइल हमले से पूरी दुनिया सहम गई, कैसे पोलैंड धीरे-धीरे युद्ध का नया फ्लैशपॉइंट बन गया
International नाटो देश पर मिसाइल हमले से पूरी दुनिया सहम गई, कैसे पोलैंड धीरे-धीरे युद्ध का नया फ्लैशपॉइंट बन गया

नाटो देश पर मिसाइल हमले से पूरी दुनिया सहम गई, कैसे पोलैंड धीरे-धीरे युद्ध का नया फ्लैशपॉइंट बन गया दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका फरवीर 2022 में उस वक्त से शुरू हो गई है जब से रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला शुरू किया है। अब यूक्रेन पर रूस के लगातार मिसाइल हमलों के बीच पश्चिमी देशों के साथ उसका तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन सीमा के पास हुए इस जोरदार हमले में पोलैंड के दो ग्रामीण मारे गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी7 देशों की बाली में आपात बैठक बुलाई और कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि ये मिसाइल संभवत: रूस ने नहीं दागी थी।इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: PM Modi की Biden और Jinping से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर बन गयी बातनाटो सदस्य पोलैंड पर रूसी निर्मित रॉकेट गिरने और दो लोगों के मारे जाने के बाद यूक्रेन संघर्ष के अपने दायरे से इतर फैलने की संभावना तेज हो गई है। हालांकि पोलैंड पर गिरे रॉकेट को लेकर रूस ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। इंडोनेशिया में ग्रुप ऑफ 20 (जी20) के नेताओं की सभा में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्वी पोलैंड में विस्फोट और जनहानि पर नेताओं की बैठक बुलाई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि उनका देश पोलैंड में मिसाइल हमले की रिपोर्टों पर तत्काल गौर कर रहा है और सहयोगियों का समर्थन करेगा कि क्या हुआ था। सुनक ने कहा, "

read more
इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स
Cricket इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड को उम्मीद कि विश्व कप से पहले वनडे से संन्यास का फैसला वापिस लेंगे स्टोक्स इंग्लैंड को उम्मीद है कि स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदलेंगे। स्टोक्स ने हाल ही में विश्व कप फाइनल्स में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 53 रन की नाबाद पारी खेली। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल में 92 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने इस साल हालांकि वनडे क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिये संभव नहीं है।

read more
जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस
Sports जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस

जानें कैसे होता है FIFA World Cup के लिए टीमों और खिलाड़ियों का चयन, ये है पूरा प्रोसेस फीफा विश्व कप 2022 का आगाज होने में कुछ ही समय शेष है। फीफा दुनिया भर में होने वाले खेल टूर्नामेंट में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट माना जाता है। फीफा का आयोजन हर चार वर्ष में एक बार होता है, जिसके पूरे विश्व भर में सबसे अधिक दर्शक है। इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीमें फीफा का खिताब जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है। बता दें कि फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास महत्व और फैन फॉलोइंग है, जिसके देखते हुए ये टूर्नामेंट दुनिया भर के फुटबॉल फैंस के आकर्षण का केंद्र होता है। वहीं इस टूर्नामेंट में फुटबॉल फैंस को कई दिग्गज और शानदार खिलाड़ियों को एक साथ देखने का भी मौका मिलता है। जानकारी के मुताबिक फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और अर्जेंटीना जैसी प्रमुख टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं जो कि इसका रूख बदलने का दम रखती है।  जानें क्या है फीफा विश्व कपफीफा विश्व कप का आयोजन हर चार वर्ष में किया जाता है, जिसके जरिए दुनिया को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम मिलती है। इसके जरिए एक टीम शीर्ष टीम साबित होती है। विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए हर महाद्वीप की अपनी टीम होती है, जिसे खास तरीके सेचुना जाता है। फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमों को खिलाया जाता है, जिनमें से एक टीम विश्व विजेता बनती है। बता दें कि पहले राउंड जिसे की ग्रुप स्टेज कहा जाता है, में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम को अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों के साथ खेलना होता है। ग्रुप की शीर्ष दो टीमों नॉक आउट स्टेज में जाने का मौका मिलेगा। इस स्टेज में 16 टीमें पहुंचेंगी। सभी टीमों के बीच 90 मिनट का मैच खेला जाएगा। अगर इस दौरान नतीजा नहीं निकलता है तो 30 मिनट का अतिरिक्त खेल खेला जाएगा, जिसमें पेनल्टी शूटआउट भी खेला जाता है। जानें क्या है फीफा का अर्थबता दें कि फीफा फुटबॉल का वैश्विक शासी निकाय है जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। फुटबॉल विश्व कप का आयोजनकर्ता भी फीफा ही है। बता दें कि फीफा का पूरा अर्थ "

read more
जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बाली, कई नेताओं से होनी है मुलाकात
National जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बाली, कई नेताओं से होनी है मुलाकात

जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बाली, कई नेताओं से होनी है मुलाकात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में हो रहे 17वें शिखर सम्मेलन के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच गए है। इस सम्मेलन में चीन, अमेरिका, भारत समेत कई देश हिस्सा ले रहे है। माना जा रहा है की ये समिट काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसमें रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर चर्चा की जा सकती है। 

read more
इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ले रहे हिस्सा
National इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ले रहे हिस्सा

इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ले रहे हिस्सा बाली। इंडोनेशिया के बाली प्रांत में मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें कई वैश्विक नेता शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन में कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन पर रूस के हमले से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘एक साथ उभरें, मजबूती से उभरें।  इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित समसामयिक वैश्विक चुनौतियों पर आज विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।’’ इंडोनेशिया जी20 समूह का वर्तमान अध्यक्ष है। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। इंडोनेशिया ने करीब एक साल पहले जी20 की अध्यक्षता संभालते हुए ‘‘एक साथ उभरें, मजबूती से उभरें’’ का नारा दिया था, जो उस समय कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप की मार झेल रही दुनिया के लिए एकदम उपयुक्त था। हालांकि, आज यह नारा थोड़ा कम प्रासंगिक प्रतीत हो रहा है। खासकर तब, जब रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद विश्व आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है और खाद्य एवं ऊर्जा स्रोतों की कमी का संकट मंडरा रहा है। यह शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित हो रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।  हालांकि, प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अलग से मुलाकात का भी कोई जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के उनके साथ द्विपक्षीय बैठक करने की संभावना है। जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। जी20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

read more
इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ले रहे हिस्सा
National इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ले रहे हिस्सा

इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता ले रहे हिस्सा बाली। इंडोनेशिया के बाली प्रांत में मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें कई वैश्विक नेता शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन में कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन पर रूस के हमले से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘एक साथ उभरें, मजबूती से उभरें।  इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित समसामयिक वैश्विक चुनौतियों पर आज विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।’’ इंडोनेशिया जी20 समूह का वर्तमान अध्यक्ष है। भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। इंडोनेशिया ने करीब एक साल पहले जी20 की अध्यक्षता संभालते हुए ‘‘एक साथ उभरें, मजबूती से उभरें’’ का नारा दिया था, जो उस समय कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप की मार झेल रही दुनिया के लिए एकदम उपयुक्त था। हालांकि, आज यह नारा थोड़ा कम प्रासंगिक प्रतीत हो रहा है। खासकर तब, जब रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद विश्व आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है और खाद्य एवं ऊर्जा स्रोतों की कमी का संकट मंडरा रहा है। यह शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित हो रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।  हालांकि, प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ अलग से मुलाकात का भी कोई जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के उनके साथ द्विपक्षीय बैठक करने की संभावना है। जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। जी20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

read more
श्रीकांत ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक को कमान सौंप दें
Cricket श्रीकांत ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक को कमान सौंप दें

श्रीकांत ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक को कमान सौंप दें राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सबसे छोटे प्रारूप का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। भारत हाल में समाप्त हुए टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल से बाहर हो गया था जहां उसे चैंपियन बने इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत की यह छह विश्वकप में नॉकआउट में पांचवीं हार है। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ यदि मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो फिर कहता कि हार्दिक पंड्या को विश्व कप 2024 के लिए कप्तान होना चाहिए। मैं सीधे तौर पर यह फैसला करता।’’ उन्होंने कहा,‘‘ और टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया आज से ही शुरु होनी चाहिए। यह काम न्यूजीलैंड श्रृंखला से शुरू होना चाहिए जो कि एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी।’’ श्रीकांत ने कहा,‘‘ आपको आज से ही शुरुआत करनी होगी। विश्वकप की तैयारियों के लिए आपको चीजों को समझना होता है और इसकी तैयारी दो साल पहले शुरू करनी होती है।

read more
FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर
Sports FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर

FIFA World Cup 2022 का काउंटडाउन हुआ शुरू, टीमें और फैंस पहुंचने लगे कतर कतर के दोहा में शुरू होने जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है। अब दुनिया भर की टीमें और फुटबॉल फैंस कतर पहुंचने लगे है। अब तक के सबसे विवादास्पद फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर दोहा में सुरक्षा अवरोध भी बढ़ने लगे है।बता दें कि अब तक फुटबॉल विश्व विजेता को मिलने वाली ट्रॉफी अपने विश्व भ्रमण पर है, जिसे टूर्नामेंट की शुरुआत के मौके पर कतर लाया जाएगा। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का आगाज इक्वाडोर में होने जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में फीफा ट्रॉफी का भी मंचन किया जाएगा। बता दें कि कतर में महिलाओं, प्रवासियों और एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर काफी चर्चा की गई है।  टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक हैं फैंसबता दें कि टूर्नामेंट को लेकर फैंस उत्सुक है। कतर पहुंचे एक फैन ने मीडिया को कहा कि टीमों को शानदार प्रदर्शन करते देखना सुखद अनुभव होने वाला है। मैं इक्वाडोर को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ियों के दमदार खेल को देखने के लिए बेसब्री से टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। दोहा के बंदरगाह में एक नए क्रूज जहाज एमएससी यूरोपा को भी विश्वकप के हजारों प्रशंसकों के स्वागत के लिए लाया गया है।  टीमें पहुंचने लगी दोहासंयुक्त राज्य अमेरिका की टीम पहले ही दोहा पहुंच चुकी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि इस वर्ष कतर में हो रहे विश्व कप में लाखों की संख्या में फैंस पहुंचने वाले है। बता दें कि कतर विश्व कप की मेजबानी करने वाले सबसे छोटे देशों की सूची में शामिल हो गया है। लियोनेल मेस्सी, नेमार और काइलियन एम्बाप्पे जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। कतर में बैन हैं ये चीजेंकतर की इस्लामी संस्कृति को मद्देनजर रखते हुए इस बार फीफा वर्ल्ड कप के दौरान शराब पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा जुआ खेलने और टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शैंपेन की बोतल भी नहीं खोली जाएगी। इसकी जगह उद्घाटन समारोह में गुलाब जल की बोतल को तोड़ा जाएगा। वहीं कतर की मुख्य सड़कों, मेट्रो स्टेशनों और स्टेडियमों के आसपास फुटबॉल फैंस की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा बलों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। वहीं आयोजकों का कहना है कि फीफा विश्वकप के लिए 3.

read more
दुनिया की आबादी 1 दिन बाद 8 अरब हो जाएगी, एक रिपोर्ट से ड्रैगन क्यों हुआ बेचैन
National दुनिया की आबादी 1 दिन बाद 8 अरब हो जाएगी, एक रिपोर्ट से ड्रैगन क्यों हुआ बेचैन

दुनिया की आबादी 1 दिन बाद 8 अरब हो जाएगी, एक रिपोर्ट से ड्रैगन क्यों हुआ बेचैन इस सप्ताह एक बच्चे का जन्म होगा और वो इस पृथ्वी का आठ अरबवां व्यक्ति होगा। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि बच्चे का जन्म मंगलवार को होगा। दुनिया की तेजी से बढ़ती आबादी के साथ चीन में जनसंख्या वृद्धि धीमी हो रही है। एसबीएस न्यूज चीन में एक तीन पीढ़ी के परिवार की रूपरेखा तैयार करता है, जो इस बात पर चर्चा करते हैं कि बच्चे पैदा करने का उत्साह क्यों कम हो रहा है। एक विशेषज्ञ जो देश के लिए व्यापक जनसांख्यिकीय चुनौतियों पर प्रकाश डालता है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 तक भारत आबादी के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा.

read more
आईसीसी ने विराट और सूर्यकुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया खास तोहफा, इस टीम में किया शामिल
Cricket आईसीसी ने विराट और सूर्यकुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया खास तोहफा, इस टीम में किया शामिल

आईसीसी ने विराट और सूर्यकुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया खास तोहफा, इस टीम में किया शामिल मेलबर्न। भारत के स्टार बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली तथा सूर्यकुमार यादव को सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की ‘सबसे मूल्यवर्धित टीम’ में शामिल किया गया। कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तथा 98.

read more
पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल्स से हटी
Sports पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल्स से हटी

पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल्स से हटी ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू सत्र की अंतिम बैडमिंटन प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से हट गई हैं क्योंकि वह बाएं टखने की चोट से अभी पूरी तरह नहीं उभरी हैं। इस प्रतियोगिता में 2018 की चैंपियन सिंधू अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान चोटिल हो गई थी। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स चीन के ग्वांगझू में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने पीटीआई से कहा,‘‘ उसके डॉक्टर ने उसे कुछ और दिन तक आराम करने के लिए कहा है ताकि वह नए सत्र से पहले पूरी तरह फिट हो जाए। उसने तमाम पहलुओं पर विचार किया। ग्वांगझू में कई तरह के प्रतिबंध हैं और नए सत्र को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उसने दो सप्ताह पहले अभ्यास शुरू कर दिया था और जनवरी तो वह पूरी तरह फिट हो जाएगी। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उसने भारतीय बैडमिंटन संघ को पत्र भेजकर अपने फैसले से अवगत कराया।’’ सिंधू के हटने का मतलब है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व केवल एचएस प्रणय करेंगे।

read more
T20 World Cup Final: Pakistan को हराकर England बना विश्व विजेता, इतिहास रचने से चुके बाबर आजम
Cricket T20 World Cup Final: Pakistan को हराकर England बना विश्व विजेता, इतिहास रचने से चुके बाबर आजम

T20 World Cup Final: Pakistan को हराकर England बना विश्व विजेता, इतिहास रचने से चुके बाबर आजम टी20 विश्व कप का नया चैंपियन इंग्लैंड है। इंग्लैंड ने आज फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड दूसरी बार यह खिताब जीतने में कामयाब रहा है। इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने दो बार T20 विश्वकप का खिताब जीता है। इंग्लैंड ने 2010 में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह खिताब जीता था। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए इंग्लैंड को 138 रन बनाने थे। इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

read more
T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य
Cricket T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

T20 World Cup के फाइनल में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर तमाम बड़ी बातें कही जा रही थी। आज फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों की दरकार है।  इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत की हार पर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, एक मैच के आधार पर टीम का आकलन ठीक नहीं

read more
T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान
Cricket T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान

T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच है दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। इन सब के बीच टॉस हो चुका है। टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को हराने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। आज के मुकाबले की बात करें तो कहीं ना कहीं इस पर बारिश का भी साया है। एक ओर बाबर आजम हर हाल में पाकिस्तान को जिताना चाहेंगे तो वहीं इंग्लैंड भी किताब के लिए पूरी ताकत लगाएगा।  इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Final : पाकिस्तान का दमदार इतिहास और इंग्लैंड की धमाकेदार फॉर्म, जानें कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी

read more
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की उम्मीदों का केंद्र बिंदु बन गया है
National पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की उम्मीदों का केंद्र बिंदु बन गया है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की उम्मीदों का केंद्र बिंदु बन गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया की उम्मीदों का केन्द्र बिन्दु बन गया है क्योंकि ‘‘हम विकास की नयी गाथा लिख रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे में, जब कई देश संघर्ष कर रहे हैं, दुनिया बहुत उत्सुकता से हमारी ओर देख रही है। कुछ देश आवश्यक वस्तुओं की कमी का, तो कुछ देश ऊर्जा संकट का सामना कर रहे हैं। लगभग हर देश अपनी अस्थिर अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है।’’

read more
मोदी ने कहा कि विशेषज्ञ भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए देख रहे हैं
Business मोदी ने कहा कि विशेषज्ञ भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए देख रहे हैं

मोदी ने कहा कि विशेषज्ञ भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए देख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा है कि दुनिया के नाजुक दौर से गुजरने के बावजूद भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल) के उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया जिसे 6,338 करोड़ रुपये की लागत से चालू किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने 990 करोड़ रुपये की बजट लागत से निर्मित भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.

read more
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि संकटग्रस्त म्यांमार पर विश्व विफल हो गया है
International संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि संकटग्रस्त म्यांमार पर विश्व विफल हो गया है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि संकटग्रस्त म्यांमार पर विश्व विफल हो गया है संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शनिवार को कहा कि दुनिया म्यांमा के मामले में नाकाम रही है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) अगले साल तक शांति के लिए अपनी योजना का पालन कराने को लेकर सदस्य देशों पर दबाव बनाने में सक्षम होगा। नोम पेन्ह में आसियान के शिखर सम्मेलन में नेताओं ने शुक्रवार को एक योजना पर सहमति व्यक्त की, जिसके तहत 2023 में संगठन की अध्यक्षता संभालने वाले इंडोनेशिया पर म्यांमा के लिए मापदंड तय करने और शांति के लिए पांच सर्वसम्मत बिंदु को लागू करने की जिम्मेदारी होगी। इंडोनेशिया आसियान के उन सदस्यों में से है जो म्यांमा में स्थिति को संबोधित करने के लिए और अधिक कदम उठाने की आवश्यकता के बारे में सबसे अधिक मुखर रहा है।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero