ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत से जुड़कर दुनिया की भलाई के लिए काम करना चाहिए
National ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत से जुड़कर दुनिया की भलाई के लिए काम करना चाहिए

ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत से जुड़कर दुनिया की भलाई के लिए काम करना चाहिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रवासी भारतीय समुदाय से अपील की कि वह आकांक्षाओं से भरे भारत से तकनीक के माध्यम से जुड़े और देश के सशक्त मानव संसाधन को भुनाते हुए समूची दुनिया के हित में काम करे। ठाकुर ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रवासी भारतीय समुदाय से हमारा अनुरोध है कि वह तकनीक के जरिये हमसे जुड़े और न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के हित में मिलकर काम करे। आपके पास संसाधन हैं और हमारे पास मानव संसाधन हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी भारतीय समुदाय को विदेश से देश में धन भेजने के संदर्भ में नहीं देखती, बल्कि उनके साथ भागीदारी चाहती है। ठाकुर ने कहा,‘‘हम प्रतिभा पलायन के बजाय प्रतिभा प्राप्ति की बात करते हैं। हम आजादी के अमृत काल में ख्वाहिशों से भरे भारत से प्रवासी भारतीयों को जोड़ने की बात करते हैं।’’ ठाकुर ने कहा कि भारत की ओर दुनिया उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है और देश को लेकर वैश्विक नजरिया पहले ही बदल चुका है। उन्होंने कहा,‘‘मैं एक व्यापार प्रदर्शनी के सिलसिले में अपनी पहली अमेरिका यात्रा के दौरान 1997 के दौरान शिकागो पहुंचा था। मैंने वहां एक अखबार उठाया जिस पर छपा था कि सपेरों और भिखारियों का देश भारत अपनी आजादी की 50वीं वर्षगांठ मनाने को तैयार है। लेकिन भारत को लेकर दुनिया का नजरिया जल्द ही बदल गया, जब हमने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया।’’ केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बताया और कहा,‘‘भारत के बारे में अनुमान लगाया गया है कि देश की जीडीपी विकास दर इस साल सात प्रतिशत रहेगी। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत तेज गति से तरक्की कर रहा है।’’

read more
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी
Business दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर रवाना होगा। इस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से अधिक लंबा सफर तय करेगा। यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा। इसका सफर 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगा और इसके एक मार्च को अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ पहुंचने की संभावना है। बयान के मुताबिक, वाराणसी में गंगा नदी पर होने वाली मशहूर गंगा आरती के साथ यह क्रूज अपने सफर पर निकलेगा। इस सफर में वह प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, तंत्र गतिविधियों के लिए मशहूर मायोंग और नदी में बने द्वीप माजुली भी जाएगा। क्रूज के इस पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 32 सैलानी शामिल होंगे। केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि एमवी गंगा विलास का उद्घाटन होने के साथ ही भारत नदियों से क्रूज सफर के वैश्विक मानचित्र का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश में नदी पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं का द्वार खुलेगा। फिलहाल देश में वाराणसी और कोलकाता के बीच आठ रिवर क्रूज संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा दूसरे राष्ट्रीय जलमार्ग (ब्रह्मपुत्र नदी) पर भी क्रूज का आवागमन जारी है।

read more
दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
Business दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को शुक्रवार को वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकलेगा। इस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से लंबा सफर तय करेगा।

read more
Hockey World Cup 2023: जानें कौन सी टीम ने अब तक सबसे अधिक बार जीता है विश्व कप, भारत का ऐसा है प्रदर्शन
Sports Hockey World Cup 2023: जानें कौन सी टीम ने अब तक सबसे अधिक बार जीता है विश्व कप, भारत का ऐसा है प्रदर्शन

Hockey World Cup 2023: जानें कौन सी टीम ने अब तक सबसे अधिक बार जीता है विश्व कप, भारत का ऐसा है प्रदर्शन भारत पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। 13 जनवरी से शुरू होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के 15वें संस्करण में दुनिया की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने जा रहे इस वर्ल्ड कप में भारत की 18 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी, जिसकी कप्तानी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे। 51 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब दो शहर मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे। ऐसे बनाए गए हैं वर्ल्ड कप के लिए समूहहॉकी विश्व कप के लिए कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रूप डी में शामिल है। पूल ए - अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, फ्रांसपूल बी - बेल्जियम, जर्मनी, जापान,कोरियापूल सी - चिली, मलेशिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंडपूल डी - इंग्लैंड, स्पेन, भारत, वेल्स ये है भारतीय टीमगोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेशडिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान),नीलम संजीप मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंहफॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंहवैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंहहेड कोच: ग्राहम रीड भारत का रहा है ऐसा प्रदर्शनभारतीय हॉकी टीम बीते 48 वर्षों से हॉकी विश्व कप को नहीं जीत सकी है। अंतिम बार भारत ने  वर्ष 1975 में मलेशिया के कुआलालंपुर में हुए हॉकी विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी। भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। हालांकि इस भारतीय हॉकी टीम से काफी उम्मीदे हैं। हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय टीम टोक्यो में 2021 में हुए ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुई थी। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। ऐसे में इस विश्व कप में भारतीय हॉकी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद पूरा देश कर रहा है। बता दें कि अब तक विश्व कप का आयोजन 14 बार हो चुका है मगर भारत सिर्फ एक बार ही ट्रॉफी जीत सका है। ये है सबसे सफल टीमवहीं हॉकी विश्व कप के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत 1971 में हुई थी। पुरुष हॉकी विश्व कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान रही है। पाकिस्तान अब तक चार बार विश्व कप जीत चुकी है। इसके अलावा नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन-तीन बार हॉकी विश्व कप की विजेता बनी है। इसके अलावा दो बार जर्मनी, भारत और बेल्जियम ने एक एक बार खिताब जीता है। विश्व कप 2023 में बेल्जियम की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर हिस्सा लेगी। पाकिस्तान - 1971, 1978, 1882, 1994ऑस्ट्रेलिया - 1973, 1990, 1998नीदरलैंड - 1986, 2010, 2014जर्मनी - 2002,2006भारत - 1975बेल्जियम - 2018

read more
एसीए भारत श्रीलंका एकदिवसीय मैच से विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश करने की तैयारी में
Cricket एसीए भारत श्रीलंका एकदिवसीय मैच से विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश करने की तैयारी में

एसीए भारत श्रीलंका एकदिवसीय मैच से विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश करने की तैयारी में भारत-श्रीलंका के बीच अगले सप्ताह यहां एकदिवसीय मैच की मेजबानी की तैयारी कर रहा असम क्रिकेट संघ इस मौके को साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप मैचों की मेजबानी के अपने दावे को मजबूत करने का उपयोग करना चाहता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य क्रिकेट निकाय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा निर्धारित सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन करने से लेकर किसी भी आपात स्थिति में ‘ग्रीन कॉरिडोर’ स्थापित करने जैसे विशेष कदम उठाने तक कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। एसीए स्टेडियम 10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे की मेजबानी करेगा, जो चार वर्षों में यहां 50 ओवरों का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच होगा। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने ‘पीटीआई-से कहा, ‘‘बीसीसीआई ने इस साल होने वाले विश्व कप के आयोजन स्थलों को अंतिम रूप नहीं दिया है। गुवाहाटी मजबूत दावेदार है और काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि अगला मैच कैसे होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एसीए की दावेदारी सिर्फ एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे आठ पूर्वोत्तर राज्य की है। यहां का एसीए स्टेडियम इस क्षेत्र का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल है और पूरे क्षेत्र के लोग यहां विश्व कप मैच के लिए इच्छुक हैं।’’ एसीए के अध्यक्ष तरंग गोगोई ने कहा कि हमें 50 ओवर के मैच की मेजबानी मिली है। यह दर्शाता है कि गुवाहाटी विश्व कप की दौड़ में हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ बीसीसीआई हमें टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी भी सौंप  सकता था। लेकिन वनडे की मेजबानी का अधिकार यह संकेत है कि वह एसीए  को 50 ओवर के प्रारूप में परखना चाहता है।’’ इस आयोजन स्थल पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल दो अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी20 अंतरराष्ट्रीय था।

read more
Men’s Hockey World Cup 2023 में चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
Sports Men’s Hockey World Cup 2023 में चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

Men’s Hockey World Cup 2023 में चौथी बार चैंपियन बनने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया भुवनेश्वर। तीन बार के चैंपियन और विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि टीम 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) पुरुष हॉकी विश्व कप का खिताब फिर से जीतने में सफल होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2014 में नीदरलैंड के हेग में खिताब जीता था। टीम ने यहां अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही थी। उसने अपना पहला खिताब 1986 में मेजबान इंग्लैंड को हराकर जीता था।

read more
Happy Birthday Kapil Dev:  ‘भारत में पिछले 40 साल में कोई तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुआ’, फिर दुनिया के सामने आया वो धाकड़ ऑलराउंडर जिसने बदल दिया पूरा खेल
Cricket Happy Birthday Kapil Dev: ‘भारत में पिछले 40 साल में कोई तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुआ’, फिर दुनिया के सामने आया वो धाकड़ ऑलराउंडर जिसने बदल दिया पूरा खेल

Happy Birthday Kapil Dev: ‘भारत में पिछले 40 साल में कोई तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुआ’, फिर दुनिया के सामने आया वो धाकड़ ऑलराउंडर जिसने बदल दिया पूरा खेल 25 जून 1983 की वो तारीख जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज है। एक ऐसी तारीख जिसने भारत में क्रिकेट को और क्रिकेट जगत में भारत को एक नई पहचान दी। इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर भारत के 11 खिलाड़ियों दो बार के वर्ल्ड चैपिंयन वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला विश्व कप जीता था। उस विश्व कप ने कप्तान कपिल देव और उनकी पूरी टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट को बता दिया था कि क्रिकेट के खेल में भारत के रूप में एक नया चैंपियन आ गया है। कपिल देव ने 1983 में विश्व कप ट्रॉफी में भारत का नेतृत्व करने वाले पहले कप्तान बनने के बाद इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। एक ऐसे युग में जब भारत अपने चालाक बल्लेबाजों और मास्टर स्पिनरों के लिए प्रसिद्ध था, देव ने अपनी तेज गेंदबाजी से और बल्लेबाजी कौशल से एक नई इबारत लिखी। उन्हें अपने समय के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक माना जाता था। पूर्व भारतीय कप्तान के शानदार करियर में मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह उतार-चढ़ाव आए हैं।इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant से मिलने से खुद को रोक नहीं पाई Urvashi Rautela, अस्पताल पहुंची मिलनेशुरुआती जीवन कैसा रहाकपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था। लेकिन उस वक्त भला किसी को क्या पता था कि एक दिन ये बड़ा होकर भारत में क्रिकेट की दिशा-दशा बदल देगा। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने 1 अक्टूबर 1978 को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैदान पर किसी भी खिलाड़ी की तरह कपिल देव कभी भी अपनी राय साझा करने से पीछे नहीं हटे, कई बार इसने विवादों को भी जन्म दिया है। आइए उनके 64वें जन्मदिन पर, उनकी कुछ उपलब्धियों पर एक नज़र डालते हैं, उनके पीछे की प्रेरणा और कुछ टिप्पणियां जिन्होंने हाल के दिनों में कुछ बहस छेड़ दी। 'द लॉन्ग गेम' शीर्षक वाली मास्टरक्लास श्रृंखला के लिए क्रीड के साथ एक इंटरव्यू में कपिल देव ने साझा किया कि तेज गेंदबाज बनने की उनकी मुख्य प्रेरणा एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी को गलत साबित करने की थी। जिनका मानना था कि भारत एक तेज गेंदबाज पैदा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा था कि भारत में पिछले 40 साल में कोई तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुआ है।फरवरी 1994 में वह न केवल एक तेज गेंदबाज बने बल्कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड भी दर्ज कराया। यह रिकॉर्ड केवल छह साल बाद वेस्ट इंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श द्वारा तोड़ा जाएगा।इसे भी पढ़ें: इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किए जाएंगे Rishabh Pantकई लोग आधुनिक खेल को एक व्यस्त शेड्यूल के रूप में देखते हैं, लेकिन कपिल देव के एक स्टेटमेंट ने दबाव के बारे में शिकायत करने वाले खिलाड़ियों के सामने अलग ही स्थिति पैदा कर दी। कपिल देव ने कहा कि मत खेलो'। आपसे कौन पूछ रहा है?

read more
Hockey World Cup: भारतीय खिलाड़ियों मिले नवीन पटनायक, जीतने पर हर खिलाड़ी को एक करोड़ देने का किया ऐलान
Sports Hockey World Cup: भारतीय खिलाड़ियों मिले नवीन पटनायक, जीतने पर हर खिलाड़ी को एक करोड़ देने का किया ऐलान

Hockey World Cup: भारतीय खिलाड़ियों मिले नवीन पटनायक, जीतने पर हर खिलाड़ी को एक करोड़ देने का किया ऐलान हॉकी विश्व कप 2023 का आयोजन ओडिशा में होने जा रहा है। ओडिशा के 2 शहर राउरकेला और भुवनेश्वर में मुकाबले खेले जाएंगे। इसको लेकर ओडिशा सरकार की ओर से जबरदस्त तरीके से तैयारी भी की जा रही है। इन सब के बीच आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात भी की है। राउरकेला दौरे पर गए नवीन पटनायक ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में विश्वकप गांव का भी उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के लिए नवीन पटनायक ने बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि पुरुष हॉकी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार दी जाएगी।  इसे भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: हॉकी का हब बनता जा रहा है ओडिशा, लगातार दूसरी बार कर रहा विश्व कप की मेजबानी

read more
नीदरलैंड के कोच डेलमी ने कहा, विश्व कप से पहले टीम की अनुभवहीनता सबसे बड़ी चुनौती
Cricket नीदरलैंड के कोच डेलमी ने कहा, विश्व कप से पहले टीम की अनुभवहीनता सबसे बड़ी चुनौती

नीदरलैंड के कोच डेलमी ने कहा, विश्व कप से पहले टीम की अनुभवहीनता सबसे बड़ी चुनौती नीदरलैंड के मुख्य कोच जेरोइन डेलमी का मानना है कि यहां 13 जनवरी से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में चौथी ट्रॉफी जीतने पर नजर टिकाए बैठी उनकी टीम को अनुभवहीनता से उबरना होगा। तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड की टीम बुधवार को भुवनेश्वर पहुंची। पिछले टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता नीदरलैंड की कप्तानी थिएरी ब्रिंकमैन कर रहे हैं। टीम यहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद राउरकेला जाएगी जहां 14 जनवरी को उसका सामना अपने पहले मैच में मलेशिया से होगा।

read more
गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका
Cricket गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका

गौतम गंभीर ने World Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव, रोहित-कोहली की होगी अहम भूमिका नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अहम भूमिका होगी। गंभीर ने कहा कि भारत को बेखौफ खिलाड़ियों को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘ रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी’ में कहा कि सबसे पहले आपको ऐसे खिलाड़ियों को पहचानना होगा जो बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं। पचास ओवरों के प्रारूप में आपको हर तरह के क्रिकेटर चाहिये। ऐसे खिलाड़ी भी जो पारी के सूत्रधार बन सकें।

read more
Millet Year 2023 में पूरी दुनिया में बजेगा भारत के मोटे अनाज का डंका
Politics Millet Year 2023 में पूरी दुनिया में बजेगा भारत के मोटे अनाज का डंका

Millet Year 2023 में पूरी दुनिया में बजेगा भारत के मोटे अनाज का डंका एक जनवरी 2023 से अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष आरम्भ हो गया है इसके फलस्वरूप सभी घरों की थालियों से गायब हो चुके मोटे अनाज के दिन फिर से बहुरने वाले हैं। मोटा अनाज और उनकी कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने कमर कस ली है। भारत इस वर्ष शंघाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (एससीओ) तथा जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय समूहों की अध्यक्षता कर रहा है। देश के 55 शहरों में जी-20 सम्मेलन होने जा रहे हैं इसके अतिरिक्त भी इस वर्ष कई मेगा इवेंट देश में होने जा रहे हैं। मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने के लिए इन अवसरों का भरपूर लाभ लिया जायेगा। सभी सम्मेलनों में कृषि मंत्रालय व खाद्य मंत्रालय तथा राज्य सरकारों के सहयोग से मोटे अनाजों से बने उत्पादों का ही प्रदर्शन किया जायेगा व देश विदेश से आ रहे सभी अतिथियों को मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे जाएंगे जिससे उनका डंका विश्व भर में बजना तय हो गया है।

read more
Hockey World Cup: भुवनेश्वर पहुंची नीदरलैंड की हॉकी टीम
Sports Hockey World Cup: भुवनेश्वर पहुंची नीदरलैंड की हॉकी टीम

Hockey World Cup: भुवनेश्वर पहुंची नीदरलैंड की हॉकी टीम भुवनेश्वर। एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरुआत में अब जब नौ दिन बाकी हैं तब नीदरलैंड की टीम बुधवार को भुवनेश्वर पहुंच गई। नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा में होगा। भारतीय टीम सबसे पहले 27 दिसंबर को ओडिशा पहुंची थी। फिलहाल टीम राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। तीन बार के विश्व चैंपियन नीदरलैंड को मलेशिया, न्यूजीलैंड और चिली के साथ पूल सी में रखा गया है।

read more
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को हुआ फायदा, विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 35वें स्थान पर पहुंची
Sports टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को हुआ फायदा, विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 35वें स्थान पर पहुंची

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा को हुआ फायदा, विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 35वें स्थान पर पहुंची नयी दिल्ली। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा आईटीटीएफ विश्व रैंकिंग में मंगलवार को तीन स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग पर पहुंच गईं। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने नवंबर में एशियाई कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को उसका अब तक का पहला पदक दिलाया था। बैंकॉक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के दौरान मनिका ने जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी हिना हयाता और चीन की दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी चेन शिंगटोंग को हराया। मनिका को इस प्रदर्शन से 175 रैंकिंग अंक मिले जिससे वह रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहीं। मनिका ने हंगरी और स्लोवेनिया में दो डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई। मनिका ने कहा कि एशियाई कप में मेरा प्रदर्शन राष्ट्रमंडल खेल 2018 के साथ मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में शामिल है। मैंने अपने खेल का लुत्फ उठाया और बेहद आश्वस्त थी। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से खाली हाथ लौटने के बाद मनिका ने एशियाई कप में पदक जीता। मनिका ने इससे चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में दो स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीते थे। मनिका अब दोहा में विश्व चैंपियनशिप के एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वह इसी महीने दोहा में डब्यूटीटी कंटेंडर और फिर अगले महीने गोवा में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर में हिस्सा लेंगी। पुरुष रैंकिंग में जी साथियान 39वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि अनुभवी शरत कमल तीन स्थान के नुकसान से 47वें स्थान पर खिसक गए।

read more
Unique Travel Experiences । दुनियाभर के इन अनोखे फेस्टिवल्स को अपनी 2023 की बकेट लिस्ट में शामिल करना न भूलें
Tourism Unique Travel Experiences । दुनियाभर के इन अनोखे फेस्टिवल्स को अपनी 2023 की बकेट लिस्ट में शामिल करना न भूलें

Unique Travel Experiences । दुनियाभर के इन अनोखे फेस्टिवल्स को अपनी 2023 की बकेट लिस्ट में शामिल करना न भूलें साल 2020 में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को अलग-थलग करके रख दिया था। लोग अपने घरों में कैद हो गए थे, हर जगह बस नकारात्मकता फैली हुई थी और दुनिया मानों रुक सी गयी थी। महामारी का यह बुरा दौर दो सालों तक चला, लेकिन फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। साल 2020 के बाद 2022 में लोगों ने खुली हवाओं में नए साल का जश्न मनाया। टूटकर बिखरने के बाद दुनिया एक बार फिर से जीवित हो गई। महामारी से निकलने का बड़े उत्साह के साथ जश्न मनाया गया। 2022 के बाद 2023 का भी बड़े धमाकेदार तरीके से दुनियाभर में स्वागत हुआ। लोगों को हर चीज का आनंद लेने के लिए एक बार फिर से मौका मिला है, जिन्हें घर रहकर निकलना अच्छा नहीं होगा। इसलिए आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें शामिल होकर आप जिंदगी का खुलकर और जोश के साथ आनंद उठा सकते हैं।

read more
सुखजीत ने कहा कि भारत विश्व कप में एफआईएच प्रो लीग के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगा
Sports सुखजीत ने कहा कि भारत विश्व कप में एफआईएच प्रो लीग के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगा

सुखजीत ने कहा कि भारत विश्व कप में एफआईएच प्रो लीग के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड सुखजीत सिंह ने कहा कि इस महीने भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले विश्व कप में टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन और इंग्लैंड तथा राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्स के खिलाफ खेलने के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला से टीम के कई सकारात्मक पहलू सामने आए और उसे उन क्षेत्रों का भी पता चला जिन पर काम करने की जरूरत है। भारत 13 से 29 जनवरी के बीच विश्वकप की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया भर की 16 टीमें भाग लेंगी। भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार सुखजीत ने कहा,‘‘ हमारे पूल में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स हैं। हम पिछले साल प्रो लीग में स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा हमने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्स का सामना किया था। इसलिए हम अपने उन मैचों के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तथा सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखकर उसी अनुसार तैयारी करेंगे।’’ भारत अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम 27 दिसंबर से ही राउरकेला में अभ्यास कर रही है। पहली बार विश्वकप में खेलने जा रहे सुखजीत ने कहा,‘‘ हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली। इस दौरे के कई सकारात्मक पहलू रहे लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार की जरूरत है। इसलिए हम अभ्यास में उन क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं।

read more
हार्दिक ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ विश्व कप जीतना चाहते है
Cricket हार्दिक ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ विश्व कप जीतना चाहते है

हार्दिक ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ विश्व कप जीतना चाहते है भारत के नये टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए विश्व चैंपियनशिप जीतने से बड़ा ‘नये साल का कोई और संकल्प’ नहीं हो सकता है और वह चाहते है कि उनकी टीम के खिलाड़ी बेखौफ क्रिकेट खेलने के अपने रवैये से कभी पीछे नहीं हटे। माना जा रहा है कि हार्दिक 2024 टी20 विश्व कप भी भारत की अगुवाई करेंगे और इसके तहत उन्हें इस प्रारूप की अभी से जिम्मेदारी दे दी गयी है। हार्दिक का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी20 विश्व कप के दौरान टीम को रक्षात्मक रवैये का खामियाजा उठाना पड़ा।

read more
कप्तान बने रहेंगे रोहित, विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने छांटे 20 खिलाड़ी
Cricket कप्तान बने रहेंगे रोहित, विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने छांटे 20 खिलाड़ी

कप्तान बने रहेंगे रोहित, विश्व कप के लिये बीसीसीआई ने छांटे 20 खिलाड़ी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि सूत्रों के अनुसार बोर्ड के आला अधिकारियों ने पारंपरिक प्रारूपों में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है। कप्तान रोहित , मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया था। बैठक में पिछली चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। फोकस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर है और भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल है।

read more
दुनियाभर में आतिशबाजी और रोशनी की जगमगाहट के साथ नए साल का स्वागत
International दुनियाभर में आतिशबाजी और रोशनी की जगमगाहट के साथ नए साल का स्वागत

दुनियाभर में आतिशबाजी और रोशनी की जगमगाहट के साथ नए साल का स्वागत आतिशबाजी के साथ 2023 की शुरुआत करते हुए दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया गया। इस तरह एक साल का अंत हो गया जिसमें यूरोप में युद्ध छिड़ा, ब्रिटिश राजशाही में नया अध्याय लिखा गया और मुद्रास्फीति पर वैश्विक चिंताएं बनी रहीं। नए साल की शुरुआत मध्य प्रशांत क्षेत्र में किरीबाती जैसे छोटे देश से शुरू हुई और फिर ‘टाइम जोन’ के अनुसार रूस तथा न्यूजीलैंड में होते हुए एशिया, यूरोप और फिर अमेरिकी देशों में नववर्ष प्रारंभ हुआ। न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर पर जगमगाहट और उमंग भरे माहौल के बीच वर्ष 2023 की आगवानी की गई।

read more
साल के पहले दिन BCCI की अहम बैठक, विश्व कप को लेकर दिखाई सख्ती
Cricket साल के पहले दिन BCCI की अहम बैठक, विश्व कप को लेकर दिखाई सख्ती

साल के पहले दिन BCCI की अहम बैठक, विश्व कप को लेकर दिखाई सख्ती बीसीसीआई साल 2023 के पहले दिन से ही एक्शन के मूड में नजर आई है। इस दिन बीसीसीई ने एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया है। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर भी इस बैठक में चर्चा की गई है। बीसीसीआई की बैठक में कहा गया कि खिलाड़ियों को टीम में चयन पाने के लिए योयो टेस्ट देना होगा। खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होंगे तभी वो टीम में चयन लेने के लिए पात्र होंगे। क्या है योयो टेस्टबता दें कि योयो टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच की जाती है। इस टेस्ट में खिलाड़ियों का स्टेमिना भी देखा जाता है। इस टेस्ट में पूरी तरह से टेक्नोलॉजी की मदद से लिया जा सकता है। बता दें कि टेस्ट में 20 मीटर पर एक शंकु रखा होता है। इसमें खिलाड़ियों को दौड़ना होता है। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने से पहले घरेलू सेशन भी खेलना होगा। बैठक में बीसीसीआई ने योयो टेस्ट और डेक्सा को चयन प्रक्रिया का हिस्सा बना दिया है। इस बैठक में इस वर्ष होने वाले विश्व कप को लेकर भी चर्चा की गई है।आईपीएल 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर भी इस बैठक में विचार विमर्श किया गया है। आईसीसी विश्व कप 2023 की तैयारियों के लिए, एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर भी चर्चा की गई है। इन दिग्गजों की मौजूदगी में हुई बैठकबीसीसीआई की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे। इस बैठक में चेतन शर्मा भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023, आईपीएल 2023, खिलाड़ियों की उपलब्धता, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रुप में चर्चा की गई है।

read more
भारतीय टीम वर्ष 2023 में खेलेगी ये सीरीज, Asia Cup-World Cup समेत जानें पूरे साल का प्लान
Cricket भारतीय टीम वर्ष 2023 में खेलेगी ये सीरीज, Asia Cup-World Cup समेत जानें पूरे साल का प्लान

भारतीय टीम वर्ष 2023 में खेलेगी ये सीरीज, Asia Cup-World Cup समेत जानें पूरे साल का प्लान भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2023 में कई खास टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाली है जिसमें विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का होना भी शामिल है। भारतीय टीम इस वर्ष सबसे पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है। तीन जनवरी से घरेलू सीरीज का आयोजन होगा।

read more
New Year Celebration: दुनिया भर में लोगों ने आतिशबाजी और जश्न मनाकर किया नववर्ष का स्वागत
International New Year Celebration: दुनिया भर में लोगों ने आतिशबाजी और जश्न मनाकर किया नववर्ष का स्वागत

New Year Celebration: दुनिया भर में लोगों ने आतिशबाजी और जश्न मनाकर किया नववर्ष का स्वागत मेलबर्न। यूरोप और पश्चिम एशिया समेत दुनिया भर के प्रमुख शहरों में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब बिना किसी पाबंदी के विश्वभर के कई प्रमुख शहरों में आतिशबाज़ी तथा अन्य आयोजनों के जरिए नव वर्ष का जश्न मनाया गया। यूद्धग्रस्त यूक्रेन के खारकीव में बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग सेंट निकोल्स चर्च गए और नव वर्ष से पहले विशेष प्रस्तुतियों का उन्होंने आनंद लिया। इस बीच कुछ सैनिकों ने कहा है कि वे आम तौर पर नववर्ष को अपने परिवार के साथ मनाते थे लेकिन इस बार उन्होंने चौकियों पर रहने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें अपने देश की हिफाज़त करनी है। अन्य सैनिक अपने प्रियजनों के संग नव वर्ष की पूर्व संध्या मनाने के लिए राजधानी कीव लौट आए। विद्यूत आपूर्ति को निशाना बनाने वाले रूस के लगातार हमलों की वजह से लाखों लोग बिना बिजली के हैं और इस वजह से बड़े कार्यक्रम करने की योजना नहीं बनाई गई। मध्यरात्रि से कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाया जाना था। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने शनिवार शाम को टीवी के जरिए अपने संबोधन में “एकता और विश्वास” का संदेश दिया। उन्होंने यूक्रेन में जंग का कई बार हवाला दिया और ‘यूक्रेनी दोस्तों’ को फ्रांस का संदेश देते हुए कहा, “ हम आपका सम्मान और प्रशंसा करते हैं।”

read more
जयशंकर ने कहा कि दुनिया भारत को वैश्विक समस्याओं को हल करने वाले देश के रूप में देखती है
International जयशंकर ने कहा कि दुनिया भारत को वैश्विक समस्याओं को हल करने वाले देश के रूप में देखती है

जयशंकर ने कहा कि दुनिया भारत को वैश्विक समस्याओं को हल करने वाले देश के रूप में देखती है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को आज एक मजबूत अर्थव्यवस्था और दुनिया की समस्याओं को हल करने में योगदान देने वाले देश के रूप में देखा जाता है। साइप्रस में शुक्रवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि दुनिया को भारत से काफी उम्मीदें हैं। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत को एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाता है, एक ऐसे देश के रूप में जो दुनिया के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने में योगदान देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखा जाता है जो स्वतंत्र है, जिसमें जब खड़े होने की जरूरत होती है, तो उसके पास खड़े होने का साहस है। हमारे पास लोगों को एक मेज पर लाने की क्षमता है।’’ साइप्रस की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के अंतिम चरण में जयशंकर ने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता इस तरह संभालेगा कि दुनिया देश की विविधता को समझेगी और उसकी सराहना करेगी। भारत ने एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की। जयशंकर ने कहा कि विदेशों में रहने वाले और तीन-चार साल के अंतराल के बाद देश की यात्रा करने वाले भारतीयों को एक ‘‘बदला हुआ’’ भारत देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड एक कठिन अनुभव रहा है। हम न केवल कोविड से निपटे हैं, बल्कि एक बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली, बेहतर वितरण प्रणाली, बेहतर सामाजिक-डिजिटल वितरण के साथ, वित्तीय या खाद्य सहायता मुहैया कराते हुए महामारी से बाहर आए हैं।’’ उन्होंने रेखांकित किया, ‘‘भारत में वह दौर बीत चुका है, जहां लोगों को अपनी देखभाल खुद करने के लिए छोड़ दिया जाता था, आज विदेशों में रहने वाले लोगों को उस बदलाव की सराहना करनी चाहिए और उसे समझना चाहिए।’’

read more
FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना की जीत के बाद देश में दिखा नया क्रेज, टैटू को लेकर दिवाने हुए लोग
Sports FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना की जीत के बाद देश में दिखा नया क्रेज, टैटू को लेकर दिवाने हुए लोग

FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना की जीत के बाद देश में दिखा नया क्रेज, टैटू को लेकर दिवाने हुए लोग ब्यूनस आयर्स। विश्वकप में खिताबी जीत के बाद इन दिनों पूरे अर्जेंटीना में टैटू बुखार छाया हुआ है। कोई वादा पूरा करने के लिए बना रहा है तो कोई आभार व्यक्त करने के लिए। अर्जेंटीना के लोग टीम का आभार व्यक्त करने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। अर्जेंटीना के कतर में खेले गए फुटबॉल विश्व कप में जीत के बाद यहां के टैटू बनाने वाले कलाकारों के पास सांस लेने की फुर्सत नहीं हैं। वह अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं। लोग अपने शरीर पर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर गुदवा रहे हैं। इसके अलावा तीन सितारे भी बनाए जा रहे हैं जो अर्जेंटीना की विश्व कप में तीन खिताबी जीत को दर्शाते हैं। मुख्य रूप से 30 साल से कम उम्र के युवाओं पर टैटू बनवाने का बुखार चढ़ा हुआ है। यह वह पीढ़ी है जिसने इससे पहले अर्जेंटीना को कभी विश्व चैंपियन बनते हुए नहीं देखा था। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था। पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में टैटू बनाने वाली एक दुकान में दो घंटे बिताने के बाद साशा मोर्टियर ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया। इस 26 वर्षीय फुटबॉल प्रेमी ने वादा किया था कि अगर उनका देश चैंपियन बनता है तो वह ट्रॉफी का टैटू बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पूरी पीढ़ी इस दौर से नहीं गुजरी थी। हमें इस खिताब की सख्त जरूरत थी। देश मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और लंबे समय बाद हमें इस तरह की खुशी मिली है। अर्जेंटीना ने इससे पहले 36 साल पूर्व डियागो माराडोना की अगुवाई में मैक्सिको में विश्वकप जीता था।

read more
पुतिन ने कहा कि एससीओ, जी20 में भारत की अध्यक्षता से विश्व स्थिरता और सुरक्षा मजबूत होगी
International पुतिन ने कहा कि एससीओ, जी20 में भारत की अध्यक्षता से विश्व स्थिरता और सुरक्षा मजबूत होगी

पुतिन ने कहा कि एससीओ, जी20 में भारत की अध्यक्षता से विश्व स्थिरता और सुरक्षा मजबूत होगी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि एससीओ और जी20 की भारत की अध्यक्षता दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग का निर्माण करेगी और एशिया तथा पूरी दुनिया में स्थिरता एवं सुरक्षा को मजबूत करेगी। भारत ने एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता तथा 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता संभाली थी। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए नए साल के संदेशों में पुतिन ने कहा कि रूस और भारत ने 2022 में अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई तथा मित्रता एवं पारस्परिक सम्मान की सकारात्मक परंपराओं पर भरोसा करते हुए दोनों देश अपनी खास रणनीतिक साझेदारी को जारी रखे हुए हैं। पुतिन ने कहा कि दोनों देशों ने ऊर्जा, सैन्य प्रौद्योगिकी और सहयोग के अन्य क्षेत्रों के अलावा बड़े पैमाने पर व्यापार एवं आर्थिक परियोजनाओं को अंजाम दिया तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक एजेंडे के महत्वपूर्ण मामलों के समाधान के लिए समन्वित प्रयास किए। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि भारत की हाल में शुरू हुई एससीओ और जी20 अध्यक्षता एशिया तथा पूरी दुनिया में स्थिरता एवं सुरक्षा को मजबूत करने के हित में, हमारे लोगों के लाभ के लिए बहु-आयामी रूस-भारत सहयोग के निर्माण के लिए नए अवसर खोलेगी। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की आलोचना नहीं की है और नयी दिल्ली यह कहती रही है कि संकट को बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। यह एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है। यह भौगोलिक दायरे और जनसंख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है, जिसके दायरे में यूरेशिया का लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र, दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आता है। वहीं, जी20 में 19 देश-अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका---तथा यूरोपीय संघ शामिल हैं। जी20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero