FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में इन स्टार खिलाड़ियों पर है नजर, देखे यहां
Sports FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में इन स्टार खिलाड़ियों पर है नजर, देखे यहां

FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में इन स्टार खिलाड़ियों पर है नजर, देखे यहां कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस अब शुरु होने वाली है। अब टूर्नामेंट अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेंटीना -क्रोएशिया, मोरक्को-फ्रांस आमने सामने होंगी। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में अब 28 टीमें बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में पांच खिलाड़ी ऐसे थे जिन पर सभी की नजर थी। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर चर्चा की जा रही थी। इसमें लियोनेल मेसी, किलियन एमबाप्पे, हैरी केन, रॉबर्ट लेवानडॉस्की और नेमार जूनियर का नाम शामिल था। वहीं सेमीफाइनल तक पहुंचने में तीन खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो चुके है। इसमें सिर्फ दो ही खिलाड़ी रेस में बचे हुए है। अर्जेंटीना की टीम के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ही चैंपियन बनने की रेस में बचे हुए है। खास बात है कि एम्बाप्पे और मेसी दोनों ही गोल्डन बूट हासिल करने की लिस्ट में भी शीर्ष पर है। एमबाप्पे ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल किए है और वो टॉप पर है। वो ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ गोल कर चुके है। वहीं मेसी इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में मेसी चार गोल कर चुके हैं, जो कि सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीम के खिलाफ थे। मेसी हो सकते हैं बाहरफीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को झटका भी लग सकता है। 14 दिसंबर को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होना है। इस मुकाबले में टीम के स्टार खिलाड़ी मेसी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेसी ने गोल करने के बाद विरोधी टीम के सामने जश्न मनाया था। इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम के गोलकीपर ने भी मैच रेफरी की आलोचना की थी। वहीं इस मामले पर अब फीफा की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर फीफा की जांच पड़ताल में मेसी या अन्य कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है कि उसका सेमीफाइनल मुकाबला खेलना मुश्किल हो सकता है।

read more
Hockey World Cup: हरमनप्रीत  ने कहा विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा रहा फायदेमंद, अपनी कमियों का पता चला
Sports Hockey World Cup: हरमनप्रीत ने कहा विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा रहा फायदेमंद, अपनी कमियों का पता चला

Hockey World Cup: हरमनप्रीत ने कहा विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा रहा फायदेमंद, अपनी कमियों का पता चला नयी दिल्ली। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से भारतीय हॉकी टीम को अपनी कमियों को दुरूस्त करने का मौका मिला है। दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की कप्तानी करने वाले हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने इस श्रृंखला में 1 .

read more
FIFA World Cup 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम आज मिलेगी, क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग
Sports FIFA World Cup 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम आज मिलेगी, क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग

FIFA World Cup 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम आज मिलेगी, क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग फीफा विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की जंग शुरू हो गई है। पहला मुकाबला 14 दिसंबर की देर रात 12.

read more
FIFA World Cup 2022 की सेमीफाइनल की जंग होने वाली है शुरू, यहां देख सकेंगे मुकाबला
Sports FIFA World Cup 2022 की सेमीफाइनल की जंग होने वाली है शुरू, यहां देख सकेंगे मुकाबला

FIFA World Cup 2022 की सेमीफाइनल की जंग होने वाली है शुरू, यहां देख सकेंगे मुकाबला फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने वाली है। पहला मुकाबला 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला मोरक्को और फ्रांस की टीम के बीच होगा। इन मुकाबलों को लेकर फुटबॉल फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।फीफा विश्व कप के दोनों मुकाबलों का आयोजन अलग अलग दिन पर होना है। बता दें कि फ्रांस इससे पहले वर्ष 2018 में विश्व कप का विनर रह चुकी है। वहीं अर्जेंटीना की टीम भी कप पर कब्जा कर चुकी है।  मेसी पर नजरेंक्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अर्जेंटीना के इस मुकाबले में सबकी नजरें लियोनेल मेसी के उपर होंगी। इससे पहले मेसी की टीम ने नीदरलैंड्स की टीम को मात दी थी। वहीं क्रोएशिया ने नेमार की ब्राजील की टीम को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मात दी थी। ब्राजील को बाहर कर क्रोएशिया की टीम ने बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि अब सेमीफाइनल मुकाबलों में देखना होगा कि किस तरह से टीमें खेलेंगी और फाइनल तक का सफर तय करेंगी। सभी टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर होगी। इस खास मौके को कई भी टीम गंवाना नहीं चाहेगी। यहां देख सकेंगे लाइव मुकाबलालाइव मुकाबला देखने के लिए फुटबॉल फैंस में काफी क्रेज है। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के अलावा नॉकआउट मुकाबले भी जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किए गए थे। बता दें कि पहला मुकाबला क्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों को भारतीय समय के मुताबिक रात 12.

read more
जफर इकबाल ने कहा, हॉकी वर्ल्ड कप में भारत मुश्किल पूल में
Sports जफर इकबाल ने कहा, हॉकी वर्ल्ड कप में भारत मुश्किल पूल में

जफर इकबाल ने कहा, हॉकी वर्ल्ड कप में भारत मुश्किल पूल में पूर्व कप्तान जफर इकबाल का मानना है कि भारत के लिए 47 साल बाद दोबारा हॉकी विश्व कप जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ कड़े ग्रुप में रखा गया है। जफर ने कहा कि अगर भारत 13 से 29 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता के पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहता है तो तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद यह एक और बड़ी उपलब्धि होगी। भारत, स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, अर्जेन्टीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कोरिया, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान और चिली उन 16 टीम में शामिल हैं जो खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।

read more
राहुल ने कहा आक्रामक क्रिकेट खेलकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएंगे
Cricket राहुल ने कहा आक्रामक क्रिकेट खेलकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएंगे

राहुल ने कहा आक्रामक क्रिकेट खेलकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएंगे भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल ने सोमवार को कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी। भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है। ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं। वनडे श्रृंखला पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिये अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार आस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीतने होंगे। भारतीय टीम इस समय 52 .

read more
हॉकी विश्व कप से पहले गोलकीपरों, ड्रैगफ्लिकरों के लिए होगा विशेष शिविर
Sports हॉकी विश्व कप से पहले गोलकीपरों, ड्रैगफ्लिकरों के लिए होगा विशेष शिविर

हॉकी विश्व कप से पहले गोलकीपरों, ड्रैगफ्लिकरों के लिए होगा विशेष शिविर भारतीय खिलाड़ी अगले महीने होने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) पुरुष विश्व कप की तैयारी के तहत बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में बुधवार से एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष ड्रैगफ्लिक और गोलकीपिंग शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर 20 दिसंबर तक चलेगा जिसमें भारतीय खिलाड़ी नीदरलैंड्स के लिए दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी ब्रैम लोमन्स और डेनिस वान डे पोल की देखरेख में अपने कौशल को निखारेंगे। ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने वाले इस विश्व कप से पहले लोमन्स भारतीय ड्रैगफ्लिकरों के साथ काम करेंगे, जबकि वान डी पोल गोलकीपरों के खेल में सुधार करने पर काम करेंगे। यह विशेष शिविर सोमवार को शुरू हुआ और यह दो सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का हिस्सा है। राष्ट्रीय शिविर में 33 कोर संभावित भाग लेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति में भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘‘ हम विश्व कप से पहले विशेष तौर पर ड्रैगफ्लिक और गोलकीपिंग शिविर के आयोजन के लिए हॉकी इंडिया और साइ के आभारी हैं। यह विश्व स्तरीय कोचिंग प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है और यह निश्चित रूप से हमारे ड्रैगफ्लिकर और गोलकीपर के लिए सही तरीके को अपनाने और रणनीति बनाने में मदद करेगा।’’ कोच ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए काफी अहम शिविर होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आकलन के आधार पर हमें खेल के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं में सुधार की जरूरत है।’’ भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 13 जनवरी को करेगी। टीम 27 दिसंबर को राउरकेला रवाना होगा। विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप जेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिप्सन टिर्की, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील, मनिंदर सिंह, एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह।

read more
बेहतरीन उलटफेरों से भरपूर रहा है FIFA World Cup, छोटी टीमों ने दिखाया दमदार खेल
Sports बेहतरीन उलटफेरों से भरपूर रहा है FIFA World Cup, छोटी टीमों ने दिखाया दमदार खेल

बेहतरीन उलटफेरों से भरपूर रहा है FIFA World Cup, छोटी टीमों ने दिखाया दमदार खेल फीफा विश्व कप 2022 में इस बार कई तरह के उलटफेर देखने को मिले है। ये फीफा विश्व कप पूरी तरह से अप्रत्याशित नतीजों से काफी आश्चर्यजनक रहा है। इस विश्व कप में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पूरे साल अलग अलग क्लबों में जुड़कर एक साथ खेलते हैं मगर विश्व कप में एक दूसरे के विरोधी बनकर मैदान में उतरे हैं। ऐसे में हर खिलाड़ी एक दूसरे की कमी और ताकत के बारे में भली भांति परिचित हैं। शायद यही कारण रहा कि मोरक्को ने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व वाली पुर्तगाल को नॉकआउट कर सबको चौंका दिया। 

read more
Hockey World Cup:  पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने कहा कड़े पूल में होने के कारण भारत की जीत आसान नहीं
Sports Hockey World Cup: पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने कहा कड़े पूल में होने के कारण भारत की जीत आसान नहीं

Hockey World Cup: पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने कहा कड़े पूल में होने के कारण भारत की जीत आसान नहीं नयी दिल्ली।  पूर्व कप्तान जफर इकबाल का मानना है कि भारत के लिए 47 साल बाद दोबारा हॉकी विश्व कप जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उसे स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के साथ कड़े ग्रुप में रखा गया है। विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी तक होना है। भारत ने विश्व कप में एकमात्र स्वर्ण पदक 1975 में कुआलालंपुर में अजित पाल सिंह की कप्तानी में जीता था। जफर ने कहा कि अगर भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहता है तो तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद यह एक और बड़ी उपलब्धि होगी। भारत, स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, अर्जेन्टीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कोरिया, फ्रांस, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, जापान और चिली उन 16 टीम में शामिल हैं जो खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। भारत पांचवें स्थान के साथ पूल डी टीम में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। इंग्लैंड की विश्व रैंकिंग छह जबकि स्पेन की आठ है। वेल्स दुनिया की 15वें नंबर की टीम है। जफर ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में आपको नहीं पता कि कौन सी टीम शीर्ष फॉर्म में होगी। बेल्जियम, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्पेन और भारत जैसी कई मजबूत टीम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्रुप चरण में हमारे सामने कड़े मुकाबले होंगे। हमें स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स से भिड़ना है और ये सभी टीम मजबूत हैं।’’ जफर ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि अगर भारत पोडियम पर जगह बनाता है जो यह बड़ी उपलब्धि होगी। हमारे टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और जो तोक्यो ओलंपिक के हीरो हैं। इसलिए उम्मीद करते हैं कि वे एक बार फिर उस सफलता को दोहरा पाएंगे।’’

read more
FIFA World Cup: नेमार के बाद अब मेस्सी का सपना चकनाचूर करना चाहता है क्रोएशिया
Sports FIFA World Cup: नेमार के बाद अब मेस्सी का सपना चकनाचूर करना चाहता है क्रोएशिया

FIFA World Cup: नेमार के बाद अब मेस्सी का सपना चकनाचूर करना चाहता है क्रोएशिया अल खोर। क्रोएशिया नेमार का विश्वकप जीतने का सपना पहले ही चकनाचूर कर चुका है और अब उसके निशाने पर लियोनेल मेस्सी हैं जो पहली बार विश्व चैंपियन बनने की कवायद में लगे हुए हैं। पिछली बार का उपविजेता क्रोएशिया को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए मंगलवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की मजबूत दीवार को पार करना होगा। इस मैच में सभी की निगाहें मेस्सी पर टिकी होंगी जिन्होंने आज तक विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती है। मेस्सी जहां विश्वकप जीतने का अपना सपना बरकरार रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे वहीं 2018 में फाइनल में फ्रांस से हारने वाले क्रोएशिया का लक्ष्य इस बार खिताब जीतना है। क्रोएशिया के डिफेंडर जोसिप जुरानोविच ने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमें किसी खिलाड़ी से घबराने की जरूरत है। हमें केवल अपने सर्वश्रेष्ठ खेल पर ध्यान देना होगा।’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारी सफलता का रहस्य हमारी एकजुटता है। सच्चाई यह है कि हम एक परिवार की तरह रहते हैं और उसी तरह से अपना खेल खेलते हैं।’’ क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को जब पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया तो नेमार रो पड़े थे। अर्जेंटीना को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में मेस्सी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अब तक पांच मैचों में चार गोल किए हैं। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाहुएल मोलिना के लिए जो गोल बनाया था वह उनके कौशल का अद्भुत नमूना था।

read more
जयशंकर ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार देश दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं
International जयशंकर ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार देश दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं

जयशंकर ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार देश दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार देशों को शीघ्र कदम उठाने और वैश्विक तापपान को बढ़ने से रोकने की दिशा में काम करने की जरूरत है। अबू धाबी में जलवायु, वित्त और प्रौद्योगिकी विषय पर ‘इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई समिट’ को संबोधित करते हुए जयशंकर ने जलवायु को लेकर बहस के दो हिस्सों के बीच फर्क का जिक्र किया। इसके तहत उन्होंने जलवायु कार्रवाई और हरित विकास के लिए क्षमता और दूसरा ‘‘कठिन’’ हिस्सा जलवायु न्याय को रेखांकित किया, जिसके लिए विकासशील दुनिया से किए गए वादों को पूरा करने की आवश्यकता है। जयशंकर ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण है कि जो कार्बन स्पेस पर कब्जा कर रहे हैं, वे वादा करते रहे हैं कि वे दूसरों की मदद करेंगे और स्पष्ट रूप से उन्होंने दुनिया को तेजी से बदला है।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘वे हर सीओपी (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज) में कुछ नए तर्क, कुछ बहानेबाजी, कुछ ऐसी चीजें प्रस्तुत करते हैं जो मार्ग को बाधित करती रहती हैं। इसलिए, आज आप जिस वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं, वह कई सीओपी में आ चुका है। विकसित देश अभी भी अपने वादों को निभाने के बारे में गंभीर नहीं हैं। निराशा बढ़ रही है क्योंकि दुनिया की स्थिति स्पष्ट रूप से बदतर होती जा रही है।’’ मंत्री ने ‘‘बड़े उत्सर्जक’’ जैसी पहचान के साथ देशों को लक्षित करने और भ्रमित करने के लिए कुछ जलवायु विमर्श की भी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘उस देश में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन हो सकता है जो बाकी दुनिया का दसवां हिस्सा है। हालांकि, यह वह देश नहीं है जिसने कार्बन स्पेस पर कब्जा कर लिया। इसलिए कहीं न कहीं लोगों को इसके बारे में हकीकत जानने की जरूरत है और कहना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार हैं और क्या कदम उठाने चाहिए।’’ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार डॉ अनवर मोहम्मद गर्गश के साथ बातचीत में जयशंकर ने दुनिया में दो बड़े विभाजनों पर भी प्रकाश डाला-एक यूक्रेन के आसपास केंद्रित पूर्व-पश्चिम विभाजन और दूसरा विकास के आसपास केंद्रित उत्तर-दक्षिण विभाजन। मंच को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘यूक्रेन का भी विकास पर प्रभाव पड़ रहा है। मेरा मानना है कि भारत अकेले नहीं बल्कि यूएई जैसे देशों के साथ इस अंतर को पाटने में भूमिका निभा सकता है। आज अंतर को पाटने की जरूरत है।

read more
जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है
International जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है

जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन जैसे संघर्षों से विभाजित दुनिया में भारत एक सेतु की भूमिका निभा सकता है विदेश मंत्री एस.

read more
PM Modi ने किया AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन, कहा आयुर्वेद दुनिया के लिए बना नई उम्मीद
National PM Modi ने किया AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन, कहा आयुर्वेद दुनिया के लिए बना नई उम्मीद

PM Modi ने किया AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन, कहा आयुर्वेद दुनिया के लिए बना नई उम्मीद किसी समय में आयुर्वेद और योग को उपेक्षित समझा जाता था, आज वही पूरी मानवता के लिए नई उम्मीद बना है। आयुर्वेद के परिणाम पहले भी थे, प्रभाव भी थे मगर इसे प्रमाणित करने के मामले में हम पिछड़े थे। जरुरत है कि डेटा आधारित एविडेंस का डॉक्यूमेंटेशन किया जाए। ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। वो पणजी में 9वें विश्व आयुर्वेद समापन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने AIIMS के आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया।  इसके साथ ही उन्होने तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया। इसमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन भी हुआ है जो देश भर में आयुर्वेद के बारे में जागरुकता फैलाएगी। इसके जरिए आयुर्वेद की अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से ही उत्तर प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन और दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में किसी भी देश को शॉर्ट कट अपनाने से फायदा नहीं होगा। देश की प्रगति और विकास के लिए जरुरी है कि समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाए और उस पर काम किया जाए। विकास करने के लिए लॉन्ग टर्म विजन बहुत जरूरी है। इसे बताया यूनिवर्सल विजनउन्होंने कहा कि दुनिया के सक्ष वन अर्थ, वन हेल्थ का विजन भी है। वन अर्थ वन हेल्थ का अर्थ है कि स्वास्थ्य को लेकर एक वैश्विक विजन होना। कुछ लोगों का मानना है कि आयुर्वेद सिर्फ इलाज के लिए है मगर ये सिर्फ इलाज नहीं करता बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाता है। आयुर्वेद के जरिए व्यक्ति शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखने के विकल्पों के बारे में गौर कर सकता है। शरीर और मन के बीच समन्वय बनाए रखने में आयुर्वेद काफी कारगर होता है।

read more
FIFA World Cup : विश्व कप को लेकर कोलकाता में उत्साह चरम पर, 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे
Sports FIFA World Cup : विश्व कप को लेकर कोलकाता में उत्साह चरम पर, 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे

FIFA World Cup : विश्व कप को लेकर कोलकाता में उत्साह चरम पर, 9,000 से ज्यादा फुटबॉल प्रशंसक कतर पहुंचे कोलकाता।  फीफा विश्व कप को लेकर इस शहर में उत्साह चरम पर हैं और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए यहां के लगभग 9000 प्रशंसक कतर पहुंच चुके हैं। ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों के विश्व कप से बाहर होने के बाद भी प्रशंसक सेमीफाइनल और फाइनल से पूर्व कतर के लिए टिकट, आवास की उपलब्धता और यात्रा पैकेज के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

read more
FIFA World Cup 2022 में Morocco हार के बाद टूट गए Cristiano Ronaldo, मैदान पर फूट फूट कर बहाए आंसू
Sports FIFA World Cup 2022 में Morocco हार के बाद टूट गए Cristiano Ronaldo, मैदान पर फूट फूट कर बहाए आंसू

FIFA World Cup 2022 में Morocco हार के बाद टूट गए Cristiano Ronaldo, मैदान पर फूट फूट कर बहाए आंसू फीफा विश्व कप 2022 में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का विश्व कप ट्रॉफी उठाने का सपना 10 दिसंबर को मोरक्को से हार मिलने के बाद चकना चूर हो गया। मोरक्को की टीम ने जैसे ही पुर्तगाल की टीम को हराकर बाहर किया, वैसे ही पुर्गताल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस हार को बर्दाश्त नहीं कर सके। सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रोने की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो मैदान पर हारे हुए बैठे हैं और फूट फूटकर रो रहे है। विश्व कप में हार मिलने के बाद उनका दुख आंसु बनकर लगातार बहता रहा। हालांकि जब रोनाल्डो आंसू पोछते हुए मैदान से बाहर निकले तो पुर्तगाल ही नहीं बल्कि दुनिया भर के फुटबॉल फैंस का दिल टूट गया। 36 वर्षीय स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का ये अंतिम विश्व कप था, जिसमें वो विश्व कप ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाते हुए देखना चाहते थे। मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास

read more
FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका
Sports FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका

FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका कतर। ओलिवियर गिरोड के गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने शनिवार को यहां इंग्लैंड को 2-1 से पराजित करके विश्व कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। गिरोड ने अल बायत स्टेडियम में 78वें मिनट में फ्रांस के लिए दूसरा और निर्णायक गोल दागा। इससे वह अब ब्राजील के बाद लगातार दो विश्व कप जीतने वाली दूसरी टीम बनने से अब केवल दो जीत दूर है। ब्राजील में 1958 और 1962 में लगातार दो विश्व कप जीते थे।  गिरोड ने तब खुशी में तेज दौड़ लगाई जब उनका हेडर इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड को छका कर गोल के अंदर घुसा। इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन को इसके बाद बराबरी का मौका मिला लेकिन पेनल्टी पर उनका शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया। यह केन की दूसरी पेनल्टी थी। इससे पहले 54वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी को गोल में बदलकर इंग्लैंड को बराबरी दिलाई थी। ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें मिनट में फ्रांस की तरफ से पहला गोल किया था। फ्रांस बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में मोरक्को का सामना करेगा जिसने पुर्तगाल को एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में 1-0 से हराया।  मोरक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम है। इंग्लैंड स्कोर 1-1 से बराबर करने के बाद बढ़त लेने की स्थिति में भी दिख रहा था लेकिन वह गिरोड थे जिन्होंने एंटोनी ग्रीजमैन के क्रास पर गोल करके फ्रांस की तरफ से 53वां गोल दागा जो कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। फ्रांस की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि रेफरी विल्टन सैंपैयो ने बॉक्स के अंदर स्थानापन्न मैसन माउंट की चुनौती की समीक्षा की जिन्हें थियो हर्नांडेज ने गिरा दिया था। ब्राजील के रेफरी ने इंग्लैंड को पेनल्टी दे दी।  केन ने जब पहली बार पेनल्टी ली थी तो तब वह टोटेनहैम के अपने साथी ह्यूगो लोरिस को छकाने में सफल रहे थे लेकिन दूसरी बार में उनकी किक क्रॉसबार के ऊपर से बाहर चली गई। इससे जहां इंग्लैंड के समर्थक निराश हो गए वहीं फ्रांसीसी समर्थक जश्न मनाने लगे। इंग्लैंड को पहली पेनल्टी टचौमेनी द्वारा बुकायो साका को गिराने के कारण मिली थी। पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में इटली से पेनल्टी में हारने वाला इंग्लैंड 2018 में विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। इंग्लैंड ने विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने तक 12 गोल किए थे और उसे पहली बार किसी मैच में पिछड़ना पड़ा।  ईरान को 6-2 से करारी शिकस्त देने के बाद यह पहला यह पहला अवसर था जबकि इंग्लैंड की टीम ने गोल खाया। केन ने इंग्लैंड की तरफ से 53वां गोल करके वायने रूनी के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका गंवा दिया। फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलिन एमबापे ने गोल नहीं किया लेकिन जब केन पेनल्टी पर गोल करने से चूके तो उन्होंने इसका खुल कर जश्न मनाया। एमबापे ने इस विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक पांच गोल किए हैं तथा वह गिरोड और लियोनेल मेस्सी से एक गोल आगे हैं।

read more
FIFA World Cup 2022 में टूटा Ronaldo का खिताब जीतने का सपना, Morocco ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल की टीम को दिखाया बाहर का रास्ता
Sports FIFA World Cup 2022 में टूटा Ronaldo का खिताब जीतने का सपना, Morocco ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल की टीम को दिखाया बाहर का रास्ता

FIFA World Cup 2022 में टूटा Ronaldo का खिताब जीतने का सपना, Morocco ने इतिहास रचते हुए पुर्तगाल की टीम को दिखाया बाहर का रास्ता दोहा। यूसुफ एन नेसरी के हैडर से दागे गोल की बदौलत अंतिम लम्हों में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मोरक्को शनिवार को यहां पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना। मोरक्को की टीम को दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम लगभग छह मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की पुर्तगाल की टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को के लिए अल थुमामा स्टेडियम में यूसुफ एन नेसरी ने विजयी गोल 42वें मिनट में दागा। मोरक्को का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था। 

read more
FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल
Sports FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल

FIFA World Cup 2022 में ब्राजील की हार के बाद Neymar का हुआ ये हाल कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में अब सेमीफाइनल की रेस जारी है मगर पांच बार की विश्व चैंपियन टीम ब्राजील का सफर खत्म हो चुका है। ब्राजील की हारके बाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी जूनियर नेमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे।

read more
FIFA World Cup 2022 में मैच के दौरान जब Lionel Messi को मैदान पर महसूस हुई दिवंगत Diego Maradona की मौजूदगी, जानें फिर क्या हुआ
Sports FIFA World Cup 2022 में मैच के दौरान जब Lionel Messi को मैदान पर महसूस हुई दिवंगत Diego Maradona की मौजूदगी, जानें फिर क्या हुआ

FIFA World Cup 2022 में मैच के दौरान जब Lionel Messi को मैदान पर महसूस हुई दिवंगत Diego Maradona की मौजूदगी, जानें फिर क्या हुआ फीफा विश्व कप 2022 के दौरान अर्जेंटीना की टीम ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इस मैच के बाद लियोनेल मेसी ने कहा कि मैच के दौरान उन्हें लगा की डिएगो माराडोना भी वहां मौजूद थे। अर्जेंटीना की टीम ने नौ दिसंबर को पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के लिए नाहुएल मोलिना ने मैच का पहला गोल जबकि मेसी ने दूसरा गोल पेनल्टी के जरिए दागा था। हालांकि अर्जेंटीना के गोलकीपर ईमी मार्टिनेज ने अपना संयम बनाए रखा और पेनल्टी में नीदरलैंड के पहले दो गोल बचाए।  गोलकीपर के शानदार खेल से अर्जेंटीना की टीम की ने नीदरलैंड की टीम को दो गोल करने से भी रोका जिससे अर्जेंटीना की टीम को बढ़त भी मिली रही। अंत में टीम के लिए लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक गोल किया और नीदरलैंड के सेमीफाइनल के सपने को चकनाचूर कर रोक दिया। मैच के बाद मेसी ने शेयर किया खास मैसेजअर्जेंटीना की टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने मैच के बाद कहा कि डिएगो हमें स्वर्ग से देख रहे हैं। वो हमें आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अंत तक ऐसे ही रहें। जब लुटारो ने गोल किया और हमने क्वालीफाई किया तो बहुत खुशी हुई थी। वो पल सभी के लिए सीना चौड़ा करने वाला था।  ऐसा रहा था नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबलाअर्जेंटीना ने दो गोल की बढ़त गंवाने के बाद शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया। मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। मेस्सी ने मैच में एक गोल दागा जबकि इससे पहले एक गोल करने में मदद की। नीदरलैंड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के 11वें मिनट में गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा।  सेमीफाइनल में होगी क्रोएशिया से भिड़ंतअर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।  

read more
ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी
Cricket ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। दो एकदिवसीय मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली है। इसके बाद से टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा खुद चोटिल हो गए। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी चोटिल हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2023 के विश्वकप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी कैसे हो पाएगी?

read more
FIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर
Sports FIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर

FIFA World Cup 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, क्रोएशिया ने पांच बार की चैंपियन ब्राजील को टूर्नामेंट से किया बाहर अल रेयान। क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। क्रोएशिया का सामना अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा। टीम के स्टार रहे लिवाकोविच जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया।  पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इस जीत की हकदार थी जिसने किसी भी समय घुटने नहीं टेके और पिछड़ने के बाद भी अपनी सही रणनीति से डटी रही जिससे ब्राजील को ज्यादा मौके नहीं मिले। नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। मैच को यहां तक पहुंचाने में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन बचाव कर पेनल्टी शूटआउट की अंतिम चुनौती में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये।  अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिये पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की। पूरे मैच में अच्छा नहीं खेल पाने के बाद इस गोल से उन्हें थोड़ी राहत मिली थी। पर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होना लिखा था और पेतकोविच के गोल ने स्कोर बराबर कर दिया।  स्पॉट किक में क्रोएशिया के लिये निकोला व्लासिच, लोवरो माजेर, लुका मोदरिच और मिस्लाव ओरिसिच ने गोल किये। ब्राजील के रोड्रिगो के शॉट का लिवाकोविच ने बचाव किया। कासीमिरो और पेड्रो के शॉट सफल रहे लेकिन मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे। वहीं क्रोएशियाई खेमे में खुशियों की लहर छा गयी। क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और नियमित समय में उनका डिफेंस अडिग रहा जिससे ब्राजील को कोई सफलता नहीं मिली।  पहले हाफ में ही बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी ब्राजील के तीन ही शॉट निशाने पर गये जिन्हें रोक दिया गया। क्रोएशिया को भी कुछ मौके मिले लेकिन वे असफल रहे। दूसरे हाफ में ब्राजील ने आक्रामक शुरूआत की और क्रोएशियाई गोलकीपर की काफी परीक्षा ली लेकिन गोल नहीं कर पाये। टीम और उसके दर्शकों की हताशा बढ़ती जा रही थी। मिडफील्ड में क्रोएशिया का अनुभव काम आया और उसने सही फैसले किये। 47वें ही मिनट में क्रोएशियाई गोलकीपर ने एक अच्छा बचाव किया। अगले ही मिनट में संभावित पेनल्टी चेक की गयी लेकिन यह पेनल्टी नहीं थी जिससे क्रोएशिया ने राहत की सांस ली।  दो मिनट बाद क्रोएशिया को कॉर्नर मिला, पर कोई फायदा नहीं हुआ। नेमार 54वें मिनट में गेंद लेकर भागे और उन्हें गिरा दिया गया जिसे रैफरी ने अस्वीकार कर दिया। दो मिनट बाद ब्राजील के इस स्टार फॉरवर्ड ने रिचार्लिसन की मदद से गोल के करीब पहुंचे लेकिन उनका शॉट सीधे गोलकीपर के हाथ में गया। राफिन्हा की जगह एंटोनी को उतारा गया। 65वें मिनट में नेमार पर फाउल करने के लिये ब्राजील को फ्री किक मिली लेकिन गोल से 32 गज की दूरी के शॉट से कोई मदद नहीं मिली। रोड्रिगो को विनिसियस जूनियर की जगह उतारा गया।  अगले ही मिनट में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच ने करीब के एक शानदार शॉट का बचाव किया, ब्राजील को कॉर्नर मिला लेकिन यह कारगर नहीं रहा। ब्राजील के कासेमिरो को क्रैमारिच पर फाउल के लिये पीला कार्ड मिला। लिवाकोविच ने 76वें मिनट में नेमार के एक और शॉट का शानदार बचाव किया। क्रोएशिया चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हार गयी थी। टीम के पिछले छह विश्व कप मैच अतिरिक्त समय में गये जिसमें से कतर में जापान पर राउंड 16 में पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत भी शामिल है। टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है। ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी।

read more
FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास
Sports FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास

FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड से मिली कड़ी टक्कर के बाद अर्जेंटीना ने तय किया सेमीफाइनल का सफर, मेस्सी ने रचा इतिहास लुसैल। अर्जेंटीना ने दो गोल की बढ़त गंवाने के बाद शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित करके विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लियोनेल मेस्सी के विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को पंख लगाए। मेस्सी ने शूटआउट में अपनी पेनल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया।  मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया। मेस्सी ने मैच में एक गोल दागा जबकि इससे पहले एक गोल करने में मदद की। नीदरलैंड ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के 11वें मिनट में गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा। अर्जेंटीना मंगलवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। मेस्सी मैच जीतने के लिए कितने बेताब थे इसका अंदाजा उनके आक्रामक रवैए से लगाया जा सकता है।  वह अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए दिखे और यहां तक कि उन्होंने रेफरी को भी नहीं बख्शा। मेस्सी की उपलब्धियों के अपार संग्रह में विश्वकप ट्रॉफी शामिल नहीं है। लुटारो मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में जब निर्णायक गोल दागा तो मेस्सी इस स्ट्राइकर की तरफ नहीं भागे और उन्होंने तेजी से दौड़ लगाकर गोलकीपर को अपनी बाहों में भरा। मेस्सी ने बाद में कहा कि हमें नुकसान पहुंचाया गया लेकिन आख़िर में हम आगे बढ़ने में सफल रहे। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के व्यवहार में भी आक्रामकता देखने को मिली जिसके कारण कुल 17 पीले कार्ड दिखाए गए जो कि विश्वकप में रिकॉर्ड है।  नीदरलैंड के डिफेंडर डेनजेल डम्फ़्रीज को दो पीले कार्ड मिले जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। मेस्सी को भी एक पीला कार्ड मिला। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने मैच को ‘बदसूरत’ करार दिया जबकि मेस्सी ने स्पेन के रेफरी एंटोनियो माटेउ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनका काम मानदंडों पर खरा उतरता है। वह हमारे लिए नुकसानदायक रहे। मेस्सी का इस तरह का रवैया अमूमन कम देखने को मिलता है। मैच के बाद मैदान पर उन्हें नीदरलैंड की तरफ से दो गोल करने वाले वॉट वेगहार्स्ट पर चिल्लाते हुए भी देखा गया।  मेस्सी और उनके साथी खेल खत्म होने के बाद 20 मिनट तक मैदान पर जश्न मनाते रहे। मेस्सी ने कहा कि स्वर्गीय डियागो माराडोना उन्हें देख रहे हैं। मेस्सी ने अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और कोच माराडोना के बारे में कहा कि वह स्वर्ग से हमें देख रहे हैं। वह हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। उम्मीद है कि आखिर तक ऐसा बना रहेगा। माराडोना का दो साल पहले निधन हो गया था। यह 1990 के बाद केवल दूसरा अवसर है जबकि अर्जेंटीना विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। मेस्सी 2014 में उस टीम का हिस्सा थे जिसे फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।मेस्सी ने खेल के 35वें मिनट में अपने कौशल का अद्भुत नमूना पेश करके नाहुएल मोलिना के लिए गोल बनाया और फिर 73वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त दिलाई। यह उनका वर्तमान विश्वकप में चौथा गोल था। सभी विश्वकप में वह कुल मिलाकर 10 गोल दाग चुके हैं और उन्होंने गैब्रियल बतिस्तुता के अर्जेंटीनी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मेस्सी के नाम पर आओ 169 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 94 गोल दर्ज हो चुके हैं।  नीदरलैंड के वॉट वेगहार्स्ट ने 78वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतर कर पांचवें मिनट में ही अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और फिर इंजरी टाइम के अंतिम क्षणों में गोल दागकर मैच को अतिरिक्त समय तक खींचा। जब लग रहा था कि अर्जेंटीना मैच जीत जाएगा तब नीदरलैंड को फ्री किक मिली जिसे ट्युन कोपमीनर्स ने बड़ी कुशलता से वेगहार्स्ट तक पहुंचाया जिन्होंने उसे उतनी ही चतुरता से गोल के हवाले किया। पेनल्टी शूटआउट में इंजो फर्नांडीस अर्जेंटीना के एकमात्र खिलाड़ी रहे जो गोल नहीं कर पाए। वह अतिरिक्त समय में भी गोल करने से चूक गए थे। नीदरलैंड कि इस हार से71 वर्षीय लुई वान गाल का तीसरा कार्यकाल भी समाप्त हो गया। अर्जेंटीना के डिफेंडर मार्कस एक्यूना और गोंजालो मोंटिएल टूर्नामेंट में दो पीले कार्ड मिलने के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।

read more
G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी
Business G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी

G20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अवसर : गडकरी नयी दिल्ली।  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए दुनिया को अपनी ‘ताकत’ दिखाने का अच्छा अवसर है। उन्होंने शुक्रवार को यहां आईसीएआई के बहरीन चैप्टर (बीसीआईसीएआई) द्वारा ‘न्यू होराइजन बेकॉन्स’ विषय पर आयोजित 14वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत ने एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता संभाल ली है। यह दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों का समूह है। गडकरी ने कहा, ‘‘भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हमारा सपना है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और यहां बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज बड़ी संख्या में निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। युवा और प्रतिभाशाली इंजीनियरों की बड़ी मौजूदगी भारत की सबसे बड़ी ताकत है।’’

read more
Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है
Sports Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है

Hockey World Cup: देशव्यापी दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंची ट्रॉफी, ओडिशा में पुरूष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक होना है हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी अपने देशव्यापी दौरे के तहत असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी पहुंची। ट्रॉफी की यात्रा मेजबान ओडिशा से शुरू होकर वहीं खत्म होगी। ट्रॉफी यहां मणिपुर की राजधानी इम्फाल से बृहस्पतिवार को पहुंची और इसे शहर में घुमाया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शीर्ष सरकारी अधिकारियों और असम हॉकी के महासचिव तपन कुमार दास ने ट्रॉफी का स्वागत किया। ट्रॉफी का काफिला जैसे ही गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के पास से गुजरा , छात्रों और शिक्षकों ने उसका स्वागत किया।

read more

About Me

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua.

Know More

Social

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero