
FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में इन स्टार खिलाड़ियों पर है नजर, देखे यहां कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस अब शुरु होने वाली है। अब टूर्नामेंट अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेंटीना -क्रोएशिया, मोरक्को-फ्रांस आमने सामने होंगी। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में अब 28 टीमें बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में पांच खिलाड़ी ऐसे थे जिन पर सभी की नजर थी। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर चर्चा की जा रही थी। इसमें लियोनेल मेसी, किलियन एमबाप्पे, हैरी केन, रॉबर्ट लेवानडॉस्की और नेमार जूनियर का नाम शामिल था। वहीं सेमीफाइनल तक पहुंचने में तीन खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो चुके है। इसमें सिर्फ दो ही खिलाड़ी रेस में बचे हुए है। अर्जेंटीना की टीम के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ही चैंपियन बनने की रेस में बचे हुए है। खास बात है कि एम्बाप्पे और मेसी दोनों ही गोल्डन बूट हासिल करने की लिस्ट में भी शीर्ष पर है। एमबाप्पे ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल किए है और वो टॉप पर है। वो ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ गोल कर चुके है। वहीं मेसी इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में मेसी चार गोल कर चुके हैं, जो कि सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीम के खिलाफ थे। मेसी हो सकते हैं बाहरफीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को झटका भी लग सकता है। 14 दिसंबर को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होना है। इस मुकाबले में टीम के स्टार खिलाड़ी मेसी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेसी ने गोल करने के बाद विरोधी टीम के सामने जश्न मनाया था। इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम के गोलकीपर ने भी मैच रेफरी की आलोचना की थी। वहीं इस मामले पर अब फीफा की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर फीफा की जांच पड़ताल में मेसी या अन्य कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है कि उसका सेमीफाइनल मुकाबला खेलना मुश्किल हो सकता है।
read more