National

Jammu and Kashmir पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, NIA चीफ और एलजी समेत बड़े नेता रहे मौजूद

Jammu and Kashmir पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, NIA चीफ और एलजी समेत बड़े नेता रहे मौजूद

Jammu and Kashmir पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, NIA चीफ और एलजी समेत बड़े नेता रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की स्थिति के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।दिल्ली में शाम को होने वाली बैठकों में केंद्र शासित प्रदेशों और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी सहित खुफिया ब्यूरो (आईबी) और रॉ के प्रमुख ने बैठक में भाग लिया। 

इसे भी पढ़ें: तारिगामी ने जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया

जम्मू के सिदरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ पर भी गृह मंत्रालय की पैनी नजर है। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की उच्च स्तरीय बैठक में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी, ड्रोन से घुसपैठ की कोशिशों समेत जम्मू में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर चर्चा हुई। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: पुलिस ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आईईडी जब्त किया, बड़ी आतंकी साजिश विफल

इस महीने की शुरुआत में, ऐसी खबरें थीं कि एक आतंकवादी समूह ने 56 कर्मचारियों की हिट लिस्ट जारी की थी और उसके बाद घाटी में कार्यरत कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य दहशत में थे। लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े एक ब्लॉग ने 56 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सूची प्रकाशित की, जिन्हें प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के तहत भर्ती किया गया था। आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं के बाद, घाटी में कार्यरत कई कश्मीरी पंडित जम्मू चले गए हैं और वे स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर 200 से अधिक दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Amit shah high level meeting on jammu and kashmir

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero