Beauty

Beauty Tips: शादी में दिखना है सुंदर तो लगाएं इन तरीकों से गजरा

Beauty Tips: शादी में दिखना है सुंदर तो लगाएं इन तरीकों से गजरा

Beauty Tips: शादी में दिखना है सुंदर तो लगाएं इन तरीकों से गजरा

गजरा एक ऐसी हेयर एसेसरी है जो हर महिला के बालों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है । गजरा बहुत तरीको से कैरी किया जा सकता है। आप इसे किसी भी तरह से कैरी कर सकती हैं यह सुन्दर ही दिखाई देगा। आप चाहें इसे साड़ी के साथ इस्तेमाल करें या लहंगे के साथ यह किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आसानी से मैच करते हैं । आप इसे किसी जरी वर्क की साड़ी के साथ लगाएं या बनारसी साड़ी के साथ, यह आपको कॉम्प्लिमेंट करेगा। आज हम आपको गजरे को इस्तेमाल करने के कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहें है जो सिम्पल हेयर स्टाइल के साथ भी जचेंगे। 

गजरा विथ चोटी  
अगर आपके बाल लम्बे या मीडियम साईज के हैं और आप इनकी चोटी  बनाने की सोच रही हैं तो गजरे की एक लेयर से चोटी को सजाएं फिर उसके ऊपर दूसरा लेयर लगाएं। यह शादी के हर फंक्शन के लिए ठीक रहेंगे। 

जालीदार गजरा विथ जूड़ा 
अगर आपके बाल ज्यादा लम्बे नहीं हैं तो आप बालों का जूड़ा बनाकर उसे जालीदार गजरे से सजा सकती हैं। इसे रंगबिरंगे फूलो के साथ डेकोरेट कर सकती हैं। लेकिन जूड़ा को बन से कवर करना मत भूलियेगा। यह आपको  एलिगेंट बनाने के साथ ही आपको एक अलग लुक भी देगा। 

इसे भी पढ़ें: कॉकटेल ड्रेस में दिखना है स्टाइलिश, आजमायें ये फैशन टिप्स

ओपन हेयर में साइड गजरा 
अगर आपके बाल फेदर कट में है और मीडियम लेंथ के हैं तो उनके लिए साइड गजरा सबसे बेस्ट रहेगा। कॉलेज गोइंग गर्ल्स को यह स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद होती है। इसके लिए बालो को ओपन रखें और एक साइड गजरा अप्लाई करिये। यह हेयर स्टाइल आसानी से बन जाती है और देखने में भी गॉर्जियस लगता हैं। ये आपको आपकी सहेली की शादी में सबसे अलग लुक देगा।
 
ओपन हेयर विथ गजरा 
अगर आप शादी में लहंगा पहन रहीं हैं तो ओपन हेयर में गजरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको बालों को खुला छोड़ देना है और गजरे की एक पतली सी लेयर क्लिप की सहायता से बालों में लगाना है। लेकिन ध्यान रहें बाल अच्छे तरीके से ट्रिम किये हुए होने चाहिए। 

रोज़ वाला हाफ गजरा 
आजकल मार्केट में गुलाब वाले गजरों की ज्यादा डिमांड है। यह बेहद खूबसूरत होते हैं। इस तरह का गजरा अप्लाई करने के लिए आप किसी भी तरह का जूड़ा बना लें और साइड में गजरा अप्लाई करिये। अगर जूड़ा सिम्पल है तो भी यह गजरा उसको स्टाइलिश लुक देगा। 
 
सिम्पल जूड़ा विथ गजरा 
अगर आप समय की कमी के कारण कोई हेयर स्टाइल नहीं बनाना चाहती हैं तो आप सिंपल जूड़ा बनाकर उसके चारो ओर गजरे की दो लेयर लपेट दें। यह सिंपल और एलिगेंट लुक देगा। 

Apply gajra in these easy ways for good look

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero