Cricket

BCCI को ऋषभ पंत के जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद, जानें अब कैसी है सेहत

BCCI को ऋषभ पंत के जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद, जानें अब कैसी है सेहत

BCCI को ऋषभ पंत के जल्द डिस्चार्ज होने की उम्मीद, जानें अब कैसी है सेहत

क्रिकेटर ऋषभ पंत की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। शुक्रवार को एक एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सेहत में सुधार के बाद आज ऋषभ पंत को आईसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, दावा यह भी किया जा रहा है कि ऋषभ पंत के पैर में अभी भी दर्द बरकरार है। डॉक्टर ने बताया है कि अभी तक एमआरआई की कोई योजना नहीं है। इसका कारण यह भी है कि फिलहाल कई जगह सूजन अभी भी मौजूद है। हालांकि, अब बीसीसीआई को उम्मीद है कि ऋषभ पंत जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma की बेटी ने Rishabh Pant के लिए शेयर की खास विश, सोशल मीडिया पर हुई वायरल


ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। कुछ लोगों का दावा है कि बेहतर इलाज के लिए वह विदेश जा सकते हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इंफेक्शन से बचाने के लिए ऋषभ पंत को रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है। हालांकि, कुल मिलाकर जो सूत्रों ने जानकारी दी है। उसके मुताबिक उन्हें आईसीयू से बाहर किया गया है। दर्द और सूजन की वजह से घुटने और पैर का स्केन रोक दिया गया था। कई जगह के इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। दावा किया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में ऋषभ पंत यात्रा के लिए फिट हो जाएंगे। पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का कौन बनेगा विकल्प? रेस में यह खिलाड़ी सबसे आगे


ऋषभ पंत अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की। पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Bcci expects rishabh pant to be discharged soon know how his condition is now

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero