National

Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी ने कहा- हमारी सेना पिट रही है, BJP ने पूछा- जयचंद कब तक China का साथ दोगे?

Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी ने कहा- हमारी सेना पिट रही है, BJP ने पूछा- जयचंद कब तक China का साथ दोगे?

Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी ने कहा- हमारी सेना पिट रही है, BJP ने पूछा- जयचंद कब तक China का साथ दोगे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और हमारी सरकार सोई हुई है। राहुल गांधी ने साथ ही भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हमारे सैनिक पिट रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन हमारी सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज कर रही है। हम आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से यह आलोचना ऐसे समय की गई, जब थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सीमा क्षेत्रों में 'स्थिरता' है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का 'मजबूत नियंत्रण' है।

इस बीच, राहुल गांधी के विवादित बयान पर सियासी घमासान भी छिड़ गया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि यह 1962 वाला हिंदुस्तान नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी को जयचंद बताते हुए कहा है कि वह सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते हमें और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारा गरूर है सेना... जो जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं... उस समय पर भारत के 'जयचंद' राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम क्यों कर रहे हैं?

इसे भी पढ़ें: Tawang Clash: राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब, गलवान हो या तवांग, हमारे जवानों ने वीरता और पराक्रम को साबित किया

उन्होंने कहा, ''मैं राहुल गांधी जी को बता दूं कि ये 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच भूमि ना किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले। विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं..ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भी भूमि कब्जा ले।'' उन्होंने पूछा, ''क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है।''

उन्होंने कहा, ''जब जब सेना अपना पराक्रम दिखलाती है तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है लेकिन दर्द होता है तो दुश्मन देश को होता है और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी को होता है।'' गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना 'जयचंद' वाला चरित्र कब छोड़ेंगे।'' उन्होंने कहा कि साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 38 हजार स्क्वयार किलोमीटर की जमीन और कुल 43180 स्क्वयार किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है। उन्होंने कहा कि इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो।

गौरव भाटिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ कि जब जब भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाएगी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी जी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी। आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया। इन्होंने तो पुलवामा हमले को भी 'होम ग्रोएन टेररिज्म' बताया था।'' 

यही नहीं, राहुल गांधी के बयान पर सेना के पूर्व अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई है और कहा है कि भारतीय सेना दुश्मन से मुकाबले को हमेशा तैयार रहती है। युद्ध की स्थिति में जवाबी हमले के लिए भी हम हमेशा तैयार रहते हैं और चीन को बार-बार सबक सिखाया भी गया है। सेना के पूर्व अधिकारियों ने राहुल गांधी को कांग्रेस शासन के दौरान की कमजोरियों का ध्यान भी दिलाया है। वहीं सेना में सेवाएं दे चुके और वर्तमान में भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता ने देश की सेना के साहस पर सवाल उठाया है।

वहीं अरुणाचल प्रदेश का तवांग, जहां भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी वहां के लोगों ने भी राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है और कहा है कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है और उन पर पूरा भरोसा है।

Bjp attack on rahul gandhi on his statement on indian army

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero