National

Tawang Clash: राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब, गलवान हो या तवांग, हमारे जवानों ने वीरता और पराक्रम को साबित किया

Tawang Clash: राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब, गलवान हो या तवांग, हमारे जवानों ने वीरता और पराक्रम को साबित किया

Tawang Clash: राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब, गलवान हो या तवांग, हमारे जवानों ने वीरता और पराक्रम को साबित किया

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के साथ झड़प को लेकर विपक्ष जबरदस्त तरीके से केंद्र सरकार पर हमलावर है। हालंकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान जरूर दिया था। लेकिन विपक्ष पूरी तरीके से इस पर चर्चा की मांग कर रहा है। इन सब के बीच राहुल गांधी ने भी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर चुका है और सरकार सो रही है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि चाहे गलवान हो या फिर तवांग, हमारी सेना ने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कभी विपक्षी नेता के इंटेंशन को लेकर सवाल नहीं उठाया था, पॉलिसी को लेकर हमारी डिबेट जरूर रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: Line of Actual Control: तवांग, मैकमोहन रेखा और एलएसी, कैसा रहा इतिहास और वर्तमान की क्या चुनौतियां हैं


भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि राजनीति सच बोल कर की जाती है, झूठ बोलकर लंबे समय तक राजनीति नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर समय किसी के इंटेंशन पर सवाल खड़े करना क्यों, यह समझ में नहीं आता। राजनाथ सिंह का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के पलटवार में आया है जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि चीन हमारी जमीन को ले चुका है और सरकार सो रही है। उन्होंने कहा कि चीन पूरी तरीके से युद्ध की तैयारी कर चुका है। आपको बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना की ओर से एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश की गई जिसके जवाब में भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ भेजा।
 

इसे भी पढ़ें: Rahul On China: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, राज्यवर्धन राठौर बोले- उनके नाना जी सो रहे थे और भारत ने...


भाजप का राहुल पर वार
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ कि जब जब भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाएगी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करेगी। इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया। इन्होने तो पुलवामा हमले को भी 'होम ग्रोएन टेररिज्म' बताया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी जी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी। आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है।

Rajnath reply to rahul gandhi be it galwan or tawang our jawans proved their bravery and valour

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero