गुजरात चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, पीएम मोदी की होगी ताबड़तोड़ रैलियां, 3 दिन में 8 जनसभाओं को करेंगे संबोधित
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से देश और दुनिया की नजर इस चुनाव पर है। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 8 नवंबर को आएंगे। भाजपा ने इस चुनाव के लिए पूरी तरीके से अपनी रणनीति बना ली है। एक बार फिर से भाजपा के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे। 19 नवंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों तक गुजरात में चुनावी दौरा करेंगे। इन 3 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 8 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह अभियान दक्षिण गुजरात से शुरू होने जा रहा है। 19 नवंबर को शाम 7:30 बजे वलसाड में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वलसाड में ही प्रधानमंत्री विश्राम करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। 20 नवंबर को प्रधानमंत्री सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह रविवार को चार चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी का वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चुनावी सभा होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 21 नवंबर को भी तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। 21 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री की पहली जनसभा होगी।
इसके बाद जंबुसार में 2:00 चुनावी सभा होगी और शाम 4:00 बजे नवसारी में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर हैं। 19 नवंबर को गुजरात दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी सुबह 9:00 बजे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। 2:00 बजे वह काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मोदी 3 दिनों के लिए अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचेंगे और चुनावी ताकत झोकेंगे।
Bjp threw full force in gujarat elections pm modi will hold fast rallies