एलन मस्क का फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, ‘लॉलीपॉप लागे लू’ और ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे जैसे ट्वीट से हुआ था वायरल
ट्विटर को खरीदने के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सुर्खियों में हैं। कभी ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने को लेकर तो कभी कर्मचारियों की छुट्टी करने को लेकर मस्क आए दिन खबरों में बने रहते हैं। लेकिन उस वक्त सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए जब उन्होंनेट्विटर के नए हेड एलन मस्क को हिंदी और भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते देखा। हालांकि यूजर्स की हैरानी कुछ ही देर तक रही जब तक यह पता नहीं चला कि पूरी फेक थी।
इयान वूलफोर्ड नाम के यूजर ने एक ट्विट किया जिसमें उसने एक इमोजी के साथ लिखा था, ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे, गैंग को भी 8 डॉलर देने पड़ेंगे। ये ट्विट मस्क द्वारा ब्लू टिक यूजर्स से 8 डॉलर वसूलने की घोषणा के बाद किए गए। वहीं एक अन्य ट्विट में उसने कहा कि इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू। इसका संबंध ट्विटर द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने से किया जा रहा है। एक अन्य ट्विट में उनसने लिखा कि कमरिया करें लपालप कि लॉलिपॉप लागेलू।
बाद में पता चला कि यूजर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की फिरकी ले रहा था। उसने अपनी आईडी को हू बहू मस्क के ट्विटर आईडी जैसे मॉडिफाई कर दिया था। बाद में ट्विटर यूजर का एकाउंट सस्पेंड करा दिया है।
Elon musk fake twitter account suspended