Cricket

हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया

हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया

हर किसी को ब्रेक की जरूरत होती है, अश्विन ने न्यूजीलैंड दौरे पर द्रविड़ की अनुपस्थिति का बचाव किया

नयी दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की न्यूजीलैंड दौरे पर अनुपस्थिति का बचाव करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिये इतना काम करने के बाद सहयोगी स्टाफ को भी ब्रेक की जरूरत थी। द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कुछ दिन पहले सवाल उठाया था कि भारतीय कोच को ब्रेक की जरूरत क्यों है जबकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिल जाता है। अश्विन ने कहा कि कोचिंग स्टाफ भी शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाता है।

इसे भी पढ़ें: भारत की होगी दुनियी की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अडाणी ने दी बड़ी जानकारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी गयी है। अश्विन ने अपने ‘यू ट्यूब’ चैनल पर कहा, ‘‘मैं बताऊंगा कि लक्ष्मण वहां पूरी तरह से अलग टीम के साथ गये हैं क्योंकि इसे भी अलग तरह से स्पष्ट किया जा सकता है। राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व कप से पहले योजना बनाने से लेकर काफी व्यापक काम किया है। मैंने उन्हें करीब से देखा है तो मैं यह कह रहा हूं। ’’

इसे भी पढ़ें: ‘इंडिया लॉकडाउन’ के लिए प्रतीक बब्बर ने मां स्मिता पाटिल की फिल्मों से ली प्रेरणा

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास प्रत्येक स्थल और प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के लिये विशेष योजना थी। इसलिये वे मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से थक गये होंगे और हर किसी को ब्रेक की जरूरत है। ’’ अश्विन ने कहा, ‘‘जैसे ही न्यूजीलैंड श्रृंखला खत्म होगी, हमें बांग्लादेश का दौरा करना है। इसलिये इस दौरे के लिये लक्ष्मण की अगुआई वाला अलग कोचिंग स्टाफ है। ’’ शास्त्री ने कहा था, ‘‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की जरूरत क्यों है। आपके पास ब्रेक के लिये आईपीएल में दो-तीन महीने का समय होता है, बतौर कोच आपको आराम के लिये इतना समय काफी है।

Everyone needs a break ashwin defends dravid absence on new zealand tour

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero