IND vs BAN: चौथे दिन का खेल समाप्त, जीत से चार कदम दूर भारत, बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की ली परीक्षा
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन समाप्त हो गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 272 रन बना लिए थे। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए बांग्लादेश को 241 रनों की जरूरत है। वहीम भारत को सिर्फ चार विकेट चाहिए। 513 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों के समक्ष संघर्ष करते नजर आए। बांग्लादेश का पहला विकेट 124 रनों के स्कोर पर गिरा। इसके बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों के बीच छोटी-छोटी साझेदारी जरूर हुई है। भारतीय गेंदबाजों का बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने डटकर सामना किया। यही कारण है कि चौथी पारी में भी बांग्लादेश की टीम ने अब तक 272 रन बनाए हैं।
रविवार को पांचवे दिन का खेल शुरू होगा। पांचवे दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन चाहिए होगा। वहीं, भारत 4 विकेट हासिल करके इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा। बांग्लादेश की ओर से फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर नाबाद है। उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया है जिसमें 3 चौके और दो छक्के जमाए हैं। वहीं, मेहंदी हसन मिराज ने 40 गेंदों में 9 रन बनाए हैं। भारत की ओर से एक सफलता उमेश यादव को मिली है। एक रविचंद्रन अश्विन को और कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली है। तीन सफलता अक्षर पटेल के हाथ गई है। आपको बता दें कि पहली पारी में भारी लीड मिलने के बाद भारत ने 258 रनों के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी। इसी के बाद बांग्लादेश को 513 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था।
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही शतक जमाया। स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ मेहदी हसन मिराज नौ पर खेल रहे थे। जाकिर ने पहले दोनों सत्र में एक छोर संभाले रखा था लेकिन तीसरे सत्र के शुरू में ही शतक पूरा करने के बाद उनकी एकाग्रता भंग हो गई। वह अक्षर पटेल पर चौका लगाकर अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही सैकड़ा जड़ने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। उनसे पहले अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबुल हसन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अमीनुल ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था। लेकिन अश्विन के अगले ओवर में गेंद जाकिर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड से टकराई और हवा में उछल गई जिसे कैच करने में विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की।
Fourth day play ends india four steps away from victory bangladeshi batsmen test indian bowlers