Cricket

IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव की हुई ड्रीम वापसी, कुंबले का तोड़ रिकॉर्ड, अश्विन की बराबरी की

IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव की हुई ड्रीम वापसी, कुंबले का तोड़ रिकॉर्ड, अश्विन की बराबरी की

IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव की हुई ड्रीम वापसी, कुंबले का तोड़ रिकॉर्ड, अश्विन की बराबरी की

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। चटगांव में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने इस मैच में पकड़ मजबूत कर ली थी। इस मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश को 150 रनों पर ही रोक दिया। कुलदीप यादव पांच विकेट लेने में कामयाब हुए। दरअसल, कुलदीप यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी 22 महीनों के बाद हुई थी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला फरवरी 2021 में खेला था। हालांकि कुलदीप यादव ने लंबे समय बाद मिले आज से मौके को पूरी तरीके से भुनाया है। उन्होंने 5 विकेट हॉल को लेकर सुर्खियां भी बटोरी है। इससे पहले कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक पारी में 5 विकेट लिए थे। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन


कुलदीप यादव का बॉलिंग फिगर 40 रन देकर पांच विकेट की रही है। यह बांग्लादेश के खिलाफ एक भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन है। इसके साथ ही उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था जिन्होंने 2015 में 87 रन देकर पांच विकेट लिए थे। जबकि कुंबले ने 2004 में 55 रन देकर चार विकेट लिए थे। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो जहीर खान के नाम यह रिकॉर्ड है जिन्होंने 2007 में 87 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए आठ टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 विकेट हासिल किए।
 

इसे भी पढ़ें: कुलदीप और सिराज ने बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 133 रन किया


गिल और पुजारा के शतक
प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये। कुलदीप यादव के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर पांच विकेट) से बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि 254 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। स्टंप तक नजमुल हुसैन शांटो 25 और जाकिर हुसैन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

Kuldeep yadav dream comeback in test cricket breaks kumble record equals ashwin

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero