Business

लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन तक… सबके लिए एक ही होंगे चार्जर, भारत में USB Type C पर कंपनियों के साथ बनी सहमति

लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन तक… सबके लिए एक ही होंगे चार्जर, भारत में USB Type C पर कंपनियों के साथ बनी सहमति

लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन तक… सबके लिए एक ही होंगे चार्जर, भारत में USB Type C पर कंपनियों के साथ बनी सहमति

वर्तमान में देखें तो लैपटॉप के लिए अलग चार्जर की व्यवस्था होती है। स्मार्टफोन के लिए अलग चार्जर तो वही टेबलेट के लिए भी चार्जर अलग से ही आते हैं। कुल मिलाकर फिलहाल भारत में अलग-अलग चार्जर की व्यवस्था देखने को मिलती है। लेकिन अब वह दिन खत्म होने वाला है। अब आप एक चार्जर से ही अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट को चार्ज कर सकते हैं। सारी ही चीजों के लिए एक कॉमन चार्जिंग पोर्टUSB-C का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर कंपनियों के साथ बड़ी सहमति बन गई है। अब आप जब भी कोई नया डिवाइस भी लेंगे तो आपको अलग से चार्जर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश में हर स्मार्ट डिवाइस के लिए सिंगल चार्जर ही काम आएगा। 
 

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने ट्विटर इंडिया के 90 फीसदी कर्मचारियों को निकाला, अब कहा- App इंडिया में करता है बहुत स्लो काम


कुल मिलाकर अब अलग-अलग मोबाइल कंपनियां अलग-अलग चार्जर भी नहीं देंगी। सभी मोबाइल के चार्जर एक जैसे होंगे जो लैपटॉप और टेबलेट को भी चार्ज कर सकते हैं। वही, अब लैपटॉप के चार्जर से अपने स्मार्टफोन को फ्री चार्ज कर सकते हैं। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्टफोन कंपनियां और इंडस्ट्री ऑर्गेनाइजेशन ने यूएसबी type-c को चरणबद्ध तरीके से भारत में उतारने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं, ब्लूटूथ इयरबड्स और हेडफोंस में भी यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट ही दिए जाएंगे। मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि इसका फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिलेगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Tech Summit | बेंगलुरु टेक समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, भारत ने गरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक को बनाया हथियार


हाल में ही आई खबर के मुताबिक यूरोपीय यूनियन ने भी सभी प्रकार के डिवाइस के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट की मंजूरी दी है। यही कारण है कि एप्पल भी अपने अपकमिंग आईफोन को यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक इवी बसों के लिए भी एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट की व्यवस्था की जाने की बात हो रही है। कॉमन चार्जिंग पोर्ट को लेकर सभी लोग सहमत दिखे। स्टॉकहोल्डर्स ने इस बात पर अपनी सहमति दी कि देश के सभी तरह के इलेट्रॉनिक्स डिवाइस के लिए सी टाइप चार्जर ही मुहैया कराया जाएगा। कुल मिलाकर देखें तो अब अलग-अलग चार्जर की झंझट खत्म होती दिख रही है। यात्रा के दौरान भी सिर्फ एक चार्जर लेकर जा सकते हैं जिससे आपके लैपटॉप पर स्मार्टफोन और टैबलेट तीनों चार्ज हो जाएंगे। 

From laptop to smartphone usb type c will be in india

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero