Sports

पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पैरा विश्व चैंपियनशिप में सुकांत कदम को स्वर्ण, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पैरा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम की अगुआई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लीमा में पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कदम ने पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को 21-14 21-15 से हराया जबकि एसएल3 वर्ग में निहाल गुप्ता ने फ्रांस के मथीयू थॉमस को 21-16 21-14 से शिकस्त दी।

कदम ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं नतीजे से काफी खुश हूं, मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा था। मेरे लिए साल अच्छा रहा और उम्मीद करता हूं कि अगले साल भी यह निरंतरता बरकरार रखूंगा।’’ महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर ने क्रमश: एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने पेरू की गुइलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6 21-13 जबकि मनदीप ने युक्रेन की ओकसाना कोजीना को 21-11 21-11 से हराया।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड और फ्रांस की टीम ने बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह, ऐसा रहा है सफर

निहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी तथा पारूल परमार और वैशाली निलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने भी अपनी स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक जीते। निहाल और ब्रेनो ने रेंजो डिक्वेज बेंसेज मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डि विनाशिया की पेरू की जोड़ी को 21-16 21-13 से शिकस्त दी जबकि पारूल और वैशाली ने पेरू की केली एडिथ एरि एस्केलेंटे और मनदीप की जोड़ी को 21-17 21-19 से हराया।

Gold to sukant kadam in para world championship great performance by indian players

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero