Expertopinion

सितंबर माह से हुए बदलाव आप पर कितना डालेंगे असर, इसे समझिए

सितंबर माह से हुए बदलाव आप पर कितना डालेंगे असर, इसे समझिए

सितंबर माह से हुए बदलाव आप पर कितना डालेंगे असर, इसे समझिए

अंग्रेजी कैलेंडर में सितंबर महीना का खास महत्व है। बदलते मौसम के साथ साथ वित्तीय वर्ष की अर्द्धवार्षिकी के लिहाज से भी। इसलिए वित्तीय लेन-देन, शासकीय करारोपण व आर्थिक नीतिगत मामलों जैसे- बैंकिंग, बीमा, एलपीजी, प्राधिकरण आदि में हर वर्ष की तरह इस बार भी यह महीना आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण और बदलाव लेकर उपस्थित हुआ है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर से कई बदलाव प्रभावी भी हो चुके हैं। जिनमें नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस में पीओपी को कमीशन, पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी में केवाईसी का अनिवार्य होना, इंश्योरेंस का प्रीमियम कम होना, टोल टैक्स का बढ़ना, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों का बदलना, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी का महंगा होना और किसानों से संबंधित एक जरूरी अपडेट आदि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नई रोशनी योजना क्या है? इस योजना से किसको और क्या क्या लाभ होगा?

तो आइए जानते हैं कि एक सितंबर से कौन-कौन से बदलाव प्रभावी हो चुके हैं और ये बदलाव आप पर कितना डालेंगे असर, इसे समझिए। इन बदलावों के मद्देनजर कहीं आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी तो कहीं कहीं पैसे भी बचेंगे। एक ओर जहां एनपीएस का खाता खोलने वाले प्‍वाइंट ऑफ प्रजेंस को कमीशन दिया जायेगा, वहीं, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों में गत 31 अगस्त 2022 तक अपनी  केवाईसी अपडेट नहीं कराने वालों के लेनदेन में कुछ अड़चनें भी आएंगी। वहीं, आईआरडीएआई द्वारा जनरल इंश्‍योरेंस के नियमों में बदलाव करने के बाद आपके प्रीमियम का बोझ भी कुछ हल्का होगा। 

# नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में हुआ बदलाव, अब पीओपी को मिलेगा कमीशन

नेशनल पेंशन स्‍कीम के नियमों में एक सितंबर 2022 से एक बदलाव हो रहा है, जिसके मुताबिक अब एनपीएस का खाता खोलने वाले प्‍वाइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपी) को कमीशन दिया जायेगा। बता दें कि यही पीओपी, एनपीएस में लोगों का रजिट्रेशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। इसलिए पॉइन्ट ऑफ प्रजेंस को एक सितंबर से 10 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का कमीशन मिलेगा।

# पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में केवाईसी अपडेट नहीं होने पर सितंबर से होगी दिक्कत

भारत के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक कई दिनों से अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने का आग्रह कर रहा था। बैंक ने केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 भी घोषित कर रखी थी। बैंक के मुताबिक, जो ग्राहक 31 अगस्त तक केवाईसी नहीं करवाएंगे, उन्हें 1 सितंबर 2022 से अपने खाते का इस्तेमाल करने में विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना क्या है? सरकार उसमें क्या योगदान देगी?

# बैंक अकाउंट की केवाईसी अपडेट नहीं है तो रुकेगा लेनदेन

यदि आपका किसी भी बैंक में बचत या अन्य खाता है तो आपको 31 मार्च 2022 तक अपने अकाउंट का केवाईसी अपडेशन करा लेना चाहिए था। यदि आपने किसी कारण वश ऐसा नहीं कराया है, तो इसे 31 अगस्त 2022 तक पूरा करा लेने का मौका दिया गया था। फिर यदि आपने अपनी केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है तो आपके खाते से पैसों का लेन-देन रुक सकता है।

# आईआरडीएआई के हस्तक्षेप के बाद घट गया बीमा का प्रीमियम 

1 सितंबर 2022 से आपको बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम चुकाना होगा। दरअसल, बीमा नियामक आईआरडीएआई द्वारा जनरल इंश्‍योरेंस के नियमों में बदलाव करने के बाद ऐसा संभव हो पाया है। अब एजेंट को इंश्योरेंस कमीशन पर 30 से 35 प्रतिशत के बजाय 20 प्रतिशत ही कमीशन देने का नियम लागू हुआ है। यह बचत जहां इंश्योरेंस करवाने वालों के लिए फायदे की बात है, वहीं एजेंट को इससे काफी नुकसान होगा।

# यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टोल टैक्‍स में इजाफा किया 

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टोल टैक्‍स की दरों में इजाफा किया है। उसने ऐसा करने का निर्णय बहुत पहले लिया था, जो 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुका है। लिहाजा, अब छोटे वाहन के लिए यमुना एक्‍सप्रेस-वे से जाने पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा देने होंगे, जबकि बड़े कमर्शियल वाहनों पर प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल देना होगा।

# गाजियाबाद में सर्किल रेट में बढ़ोतरी से प्रॉपर्टी हुई महंगी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 1 सितंबर 2022 से घर, मकान और प्‍लाट सहित सभी तरह की प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा। क्योंकि हाल ही में सरकार ने गाजियाबाद का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया था, जो एक सितंबर से लागू हो चुका है। यहां सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि की गई है।

# पंजाब में आप सरकार की कृपा से मिलेगी 300 यूनिट फ्री-बिजली 

पंजाब सरकार 1 सितंबर 2022 से बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दे चुकी है। उसने घरेलू उपभोक्‍ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली देने का जो वादा किया है, उसे सितंबर माह से लागू कर चुकी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में फ्री बिजली को मुख्य मुद्दा बनाया था, जिसके बाद उसने दिल्ली की तरह पंजाब में भी सभी दलों का सुफड़ा साफ कर दिया।

# रसोई गैस की कीमतों में फिर आएगा बदलाव

अब एलपीजी कम्पनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया जाता है। इसी के दृष्टिगत पिछले महीने इसकी कीमत कुछ कम की गई थी। हालांकि इस बार पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं। हालांकि यह कितना होगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे लोग असमंजस में हैं कि कीमतें बढ़ेंगी या कम होंगी।

इसे भी पढ़ें: मिशन वात्सल्य योजना क्या है? यह किस अम्ब्रेला योजना का अंग है? इससे बचपन कितना प्रोत्साहित हुआ है?

# पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी कराएं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले जिन किसानों मतलब लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें गत 31 अगस्त 2022 के पहले करा लेना था, अन्यथा  आपकी अगली किस्त रुक सकती है।

# महंगी होने वाली हैं ऑडी की कारें

सितंबर में ऑडी कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि इस कम्पनी ने अपनी कार की कीमतों में 2.5 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है, जो आगामी 20 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगी।

- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभकार

How much will the changes made from the month of september affect you

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero