Business

Hyundai Motor ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ

Hyundai Motor ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ

Hyundai Motor ने तरुण गर्ग को पदोन्नत कर सीओओ बनाया, कृष्णन बने सीएमओ

नयी दिल्ली। हुंदैमोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कई अधिकारियों को पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। तरुण गर्ग को कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है। अभी तक वह निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) थे। अपनी नई भूमिका में गर्ग बिक्री, विपणन, सेवा और उत्पाद रणनीति का काम देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

इसके अलावा गोपाल कृष्णन सीएस को मुख्य विनिर्माण अधिकारी (सीएमओ) के रूप में पदोन्नत किया गया है। अभी तक वह उपाध्यक्ष (उत्पादन) थे। नई भूमिका में वह उत्पादन, गुणवत्ता प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला का कामकाज देखेंगे। ये पदोन्नतियां एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। गर्ग और गोपाल कृष्णन इन नई भूमिकाओं के अलावा हुंदै मोटर्स के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक बने रहेंगे।

Hyundai motor promotes tarun garg as coo krishnan as cmo

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero