T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हासिल करनी है जीत तो भारत को इन पांच चुनौतियों से निपटना होगा
टी20 विश्व कप का खुमार लगातार देखने को मिल रहा है। 2021 के खराब प्रदर्शन को भुलाकर भारतीय टीम ने इस बार टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सुपर 12 के पांच मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 4 में जीत हासिल की थी और ग्रुप 2 में टॉप पर रही थी। ग्रुप 2 से भारत के अलावा पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत का सेमी फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में जगह पक्का करेगी। लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को कुछ चुनौतियों से निपटना होगा।
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म- वर्तमान में देखें तो भारत के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 5 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ नीदरलैंड के खिलाफ एक अर्धशतक जमाया था। दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, जिंबाब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में अगर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना है तो रोहित शर्मा का फॉर्म में वापसी करना बेहद जरूरी है।
इंग्लैंड की गेंदबाजी बड़ी चुनौती
वैसे देखे तो इंग्लैंड के गेंदबाजों में फिलहाल कोई बड़ा नाम तो नहीं है। लेकिन अनुकूल परिस्थितियों के बीच वहां के गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इंग्लैंड के मार्ग वूड भारत के लिए सिरदर्द साबित होंगे। उनकी पेस और गेंदबाजी वेरिएशन बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। इसके अलावा क्रिस वोक्स और सैम करन भी अच्छे फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर इन गेंदबाजों को अच्छा लय प्राप्त हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली से खत्म हो निर्भरता- भारतीय टीम फिलहाल सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पर ज्यादा निर्भर कर रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला T20 विश्वकप में खूब बोल रहा है। कुछ मुकाबलों में केएल राहुल में भी बल्ले से कमाल किया है। लेकिन अभी भी हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक मिडिल ऑर्डर में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इन्हें मिडिल आर्डर को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभानी होगी।
गेंदबाजी में काम- सुपर 12 के बड़े मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजी कमजोर नजर आई है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश और नीदरलैंड के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाजी का दम कुछ कम नजर आया। इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज के रूप में लगातार टीम में खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी इन पर भरोसा कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती विकेट लेने होंगे। इतना ही नहीं, बीच के ओवरों में स्पिनर्स पर भी दारोमदार ज्यादा रहता है। ऐसे में आर अश्विन और अक्षर पटेल को भी अच्छा करना होगा।
क्षेत्ररक्षण- भारत की फील्डिंग इस बार टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रही है। भारत की ओर से अच्छी फील्डिंग की जरूरत है। बड़े मुकाबलों में 1-1 रन बचाना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों ने भी फील्डिंग में कई ग़लतियां की थी। ऐसे में बड़े मुकाबले में यह गलतियां टीम को नुकसान पहुंचा सकती है।
If want to win in semifinals then india have to deal with these five challenges