Cricket

अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट

अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट

अगले 1 साल में टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, T20 प्रारूप में कोहली-रोहित के चयन पर भी संकट

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से टीम इंडिया लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। इन सब के बीच बड़ी खबर यह है कि आने वाले 1 या 2 साल में टीम इंडिया  पूरी तरीके से बदल जाएगी। जिसका मतलब साफ है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है। ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के लिए टी-20 में वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है। इतना ही नहीं, बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी T20 क्रिकेट टीम में अपने भविष्य के बारे में सोचने का मौका देगा। 
 

इसे भी पढ़ें: नशीली दवा की जांच के बाद हेल्स का टी20 विश्व कप में सफलता का सफर


इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद से हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी आलोचना हो रही है। अगले टी20 विश्व कप में फिलहाल 2 साल का वक्त है। लेकिन मैनेजमेंट अभी से ही इसकी तैयारी की कोशिश में लग गया है। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में नई टीम को तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी के लिए एक बड़े दावेदार हैं। बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल के भविष्य को लेकर भी खतरा दिखाई दे रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को टी20 से सन्यास के लिए कहा जाएगा। इसको लेकर भी एक सूत्र ने दावा किया कि बीसीसीआई कभी भी खिलाड़ियों को सन्यास के लिए नहीं कहता। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होता है। लेकिन बीसीसीआई का यह मानना है कि 2023 में सीमित टी-20 मुकाबलों को देखते हुए अधिकांश सीनियर खिलाड़ी एकदिवसीय और टेस्ट मैच पर ही ही अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: अच्छी शुरुआत के बाद भी क्यों पिछड़ी टीम इंडिया? इंग्लैंड के खिलाफ हार के यह हैं बड़े कारण


यानी कि अब ज्यादातर T20 मुकाबलों में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। इसको लेकर राहुल द्रविड़ से भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में बात करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अगले साल भारत में ही होने वाले एकदिवसीय विश्वकप मुकाबलों के लिए तरोताजा रखने की कोशिश होगी। यही कारण है कि उन्हें T20 में कम ही मौके मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक अब ऋषभ पंत को भी भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। उन्हें उप कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। इतना ही नहीं, प्रतिभाशाली पृथ्वी शॉ भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन के भी अच्छे दिन आ सकते हैं। आने वाले 2 साल के बाद होने वाले T20 विश्वकप मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र भी ज्यादा हो सकती है। यही कारण है कि टी-20 प्रारूप में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 

In the next 1 year there will be many big changes in team india

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero