Cricket

T20 World Cup: अच्छी शुरुआत के बाद भी क्यों पिछड़ी टीम इंडिया? इंग्लैंड के खिलाफ हार के यह हैं बड़े कारण

T20 World Cup: अच्छी शुरुआत के बाद भी क्यों पिछड़ी टीम इंडिया? इंग्लैंड के खिलाफ हार के यह हैं बड़े कारण

T20 World Cup: अच्छी शुरुआत के बाद भी क्यों पिछड़ी टीम इंडिया? इंग्लैंड के खिलाफ हार के यह हैं बड़े कारण

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार मिली है। इसके बाद से एक बार फिर से टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया है। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम में इसे आसानी से हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया की हार के बाद से भारतीय फैंस काफी निराश हैं। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के भी आलोचना हो रही है। हालांकि, यह बात भी सच है कि नॉकआउट मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कई सालों से अच्छा नहीं रहा है। लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ क्यों पिछड़ गई, यह सबसे बड़ा सवाल है?
 

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया पर उठने लगे कई सवाल, रोहित शर्मा की भी हो रही आलोचना


- सेमीफाइनल में बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा का फ्लॉप शो सेमीफाइनल में भी जारी रहा। केएल राहुल लगातार बड़ी टीमों के सामने फेल हो रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वे आउट हो गए। रोहित की धीमी पारी भी इस मैच में टीम इंडिया की हार की बड़ी कारण बनी। 

- शुरुआत अच्छी नहीं मिलने की वजह से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों पर दबाव आया। विराट कोहली ने विकेट संभालने की वजह से बल्लेबाजी धीमी की। इसका सबसे बड़ा कारण यह हुआ कि 10 ओवर के आसपास टीम इंडिया 60 रनों के स्कोर पर थी। हालांकिस बाद में हार्दिक पांड्या की वजह से टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। 

- टीम इंडिया की गेंदबाजी पहले से ही कमजोर मानी जा रही थी। हालांकि, सुपर 12 के मैचों में मिली जीत के बाद से इस पर चर्चा होनी बंद हो गई थी। लेकिन, सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की खराब बॉलिंग से टीम इंडिया को हार मिली है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का अनुभव भी काम नहीं आ सका। जबकि अर्शदीप सिंह भी कुछ कमाल नहीं कर सके। दोनों ही स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। 
 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली


- ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया दबाव का सामना नहीं कर पा रही है। क्षेत्ररक्षण के समय में कुछ बड़ी गलतियां हुई जिसकी वजह से भारतीय टीम को हार मिली है। टीम इंडिया के ऊपर दबाव साफ तौर पर देखने को मिला था। खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि दबाव में हम अच्छा खेलने में कामयाब नहीं हो सकी। 

ऐसा था सुपर 12 में टीम इंडिया का सफर
सुपर 12 में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद नीदरलैंड को टीम इंडिया ने 56 रनों से हराया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिली थी। लेकिन दिलचस्प मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराकर वापसी की थी। जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली थी। भारत ने जिंबाब्वे को 71 रनों से हराया था। सुपर 12 के मुकाबलों में भारत 5 में से 4 जीत के साथ ग्रुप दो में टॉप पर रहा था।

T20 world cup big reasons for the defeat of team india against england

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero