Cricket

IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन

IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन

IND vs BAN 1st Test: गिल और पुजारा के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, जीत के लिए बांग्लादेश को बनाने होंगे 513 रन

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इस मुकाबले में भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। बांग्लादेश को इस मुकाबले को जीतने के लिए 513 रन बनाने हैं। फिलहाल बांग्लादेश अपने लक्ष्य से 471 रन दूर है। तीसरे दिन के खेल की शुरूआत होने के साथ ही बांग्लादेश के 2 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। बांग्लादेश भारत के 404 रनों के जवाब में पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और अक्षर पटेल तथा उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने बांग्लादेश पर बनाई मजबूत पकड़


इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी खेली। भारत में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के समक्ष 258 रन बनाए। पहली पारी में भी भारत को भारी लीड मिली थी। कप्तान केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए। वही उनके साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 152 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने भी तेज बल्लेबाजी करते हुए 130 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके लगाए। विराट कोहली 29 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था। राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। 
 

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी, पहले दिन का खेल समाप्त


पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट लिये। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 55 . 5 ओवर ही खेल सकी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरे ही ओवर में स्पिनर तैजुल इस्लाम को गेंद सौंपी चूंकि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की कमर में दर्द था। गिल विवादित डीआरएस फैसले पर पगबाधा आउट होने से बचे। इससे पहले कुलदीप ने इबादत (17) को आउट करके अपने कैरियर में तीसरी बार पारी के पांच विकेट लिये।

India in strong position against bangladesh in 1st test

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero