फुटबॉल खिलाड़ी पाब्लो मारी को इटली के एक शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमले में घायल होने के तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले हफ्ते गुरुवार को सुपरमार्केट से चाकू उठाकर एक व्यक्ति ने मारी सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने मिलान के उपनगर असागो में एक शॉपिंग सेंटर पर हमले के संदेह में एक 46 वर्षीय इतालवी व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आर्सेनल से उधार पर सिरी ए टीम मोंजा से जुड़े 29 वर्षीय मारी को जानलेवा चोटें नहीं आईं लेकिन उनकी पीठ की सर्जरी हुई और उनके मुंह में भी चोटें थीं। वह दो से तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी फुटबॉल से बाहर रहेंगे। मोंजा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि स्पेन के खिलाड़ी मारी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन उन्हें पूर्ण आराम की जरूरत है।
Injured pablo mari discharged from hospital will remain out of football competition
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero