Expertopinion

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 100 रुपये मासिक करें निवेश, मिलेंगे 16 लाख रूपये

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 100 रुपये मासिक करें निवेश, मिलेंगे 16 लाख रूपये

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 100 रुपये मासिक करें निवेश, मिलेंगे 16 लाख रूपये

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें आपके द्वारा किए हुए निवेश की रकम बिल्कुल सुरक्षित रहती है। इस स्कीम में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक वर्ष, दो वर्ष या उससे अधिक अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार अपनी सेविंग स्कीम की ब्याज दरें हरेक तिमाही में तय करती है जिससे आप लाभान्वित होते हैं, यदि आपमें बचत की क्षमता है तो।

यदि आप अपनी बचत पर अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी बचत क्षमता बढ़ानी है। आपको मालूम होना चाहिए कि म्यूचुअल फंड के दौर में पोस्ट ऑफिस की एक रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम बेहतर रिटर्न दे रही है, जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर बारिश से फसल को नुकसान हुआ है तो केंद्र सरकार करेगी मुआवजा, यहां जानिए पूरी जानकारी

गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस अपने नियमित ग्राहकों के लिए तमाम तरह की स्कीम चलाता आया है। इनमें से ही एक स्कीम है रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। जिसमें निवेश करके आप मोटा पैसा बना सकते हैं। यूँ तो म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम भरा होता है, लेकिन पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना बिल्कुल सुरक्षित है। आप यदि चाहें तो इस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में मात्र 100 रुपये से निवेश की शुरुआत करके एक बड़ी धनराशि खड़ी कर सकते हैं।

# रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हरेक तीन महीने पर मिलता है कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ब्याज

उल्लेखनीय है कि पोस्टऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। जिसमें आपके द्वारा किए हुए निवेश की रकम सुरक्षित रहती है। इस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक वर्ष, दो वर्ष या उससे अधिक के समयावधि के लिए निवेश कर सकते हैं। जिसमें निवेश की रकम पर हर तिमाही पर यानी प्रत्येक तीन महीने पर कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ब्याज मिलता है। इस तरह से हरेक तीन महीने के अंत में कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ब्याज की रकम आपके आवर्ती खाते में जमा हो जाती है।

बता दें कि पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। जो ब्याज दर एक अप्रैल 2020 से लागू है। केंद्र सरकार अपनी सेविंग स्कीम की ब्याज दरें हरेक तिमाही में निर्धारित/तय करती हैं। कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम को खुलवा सकता है। यदि आप इस महत्वपूर्ण  स्कीम में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो आप अपने लिए एक बड़ी रकम जुटा सकते हैं।

# रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में उपलब्ध है लोन की सुविधा

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना खाता यानी अकाउंट खुलवा सकता है। कोई भी माता-पिता अपने नाबालिग बच्चे का भी खाता खुलवा सकते हैं। खास बात यह कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इसलिए यदि आप इस स्कीम में 12 किस्त जमा कर देते हैं, तो आपको इसके आधार पर बैंकों से लोन मिल सकता है। बताया जाता है कि खाते में जमा कुल राशि का 50 फीसदी लोन के रूप में मिल सकता है।

# जानिए आपको कैसे मिलेगा 16 लाख, जिससे हो जाएंगे मालामाल

यदि आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में प्रत्येक महीने 10,000 रुपये जमा करके निवेश प्रारंभ करते हैं, तो 10 साल बाद आपको 16 लाख रुपये से अधिक की रकम मिलेगी। यहां पर यह स्पष्ट कर दें कि यदि आप हरेक महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में आप एक लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? इसकी प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानिए

इसी तरह से आपको 10 साल तक इस स्कीम में लगातार निवेश करना होगा। इस तरह से आप 12,00,000 रुपये निवेश के रूप में जमा करेंगे। इसके बाद इस स्कीम के मैच्योर होने के बाद आपको रिटर्न के रूप में 4,26,476 रुपये ब्याज स्वरूप मिलेंगे और मूलधन भी वापस जोड़कर मिलेगा। ऐसे में आपको 10 साल बाद कुल 16,26,476 रुपये मिलेगा। इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर लाखों रुपये जमा कर सकते हैं।

- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

Invest rs 100 monthly in post office recurring deposit scheme

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero