Prabhasakshi Exclusive: राहुल गांधी ने चीन को खतरा बताते हुए यूक्रेन का जो उदाहरण दिया है उस पर सेना से जुड़े लोगों का क्या कहना है?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत पर अमल कर रहा है, जो रूस ने यूक्रेन के साथ अपनाया है। इस मुद्दे पर जब हमने प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डीएस त्रिपाठी की प्रतिक्रिया जानी तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ कहा उसे जरा दूसरे परिप्रेक्ष्य में देखे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहली बात तो यूक्रेन और भारत की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि परिस्थितियां भी अलग हैं और मुद्दे भी।
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डीएस त्रिपाठी ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी का यह कहना है कि हम चीन के खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं तो उन्हें समझना होगा कि ऐसा अब नहीं हो रहा है बल्कि पहले होता था। पहले सेना को संसाधन ही मुहैया नहीं कराये जाते थे, जब संसाधन ही नहीं होंगे तो सैनिक कैसे मोर्चा संभालेंगे? उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की भी पहले कमी थी इसलिए भी चीन हम पर हावी होता रहा।
उन्होंने कहा कि यदि चीन को पहले ही दिन यह बता दिया गया होता कि आपकी हर हिमाकत का जवाब दिया जायेगा तो उसकी इतनी हिम्मत नहीं होती। इसलिए राहुल गांधी का यह बयान सही है कि चीन को हल्के में लिया गया लेकिन यह अब नहीं पहले लिया गया।
Is china approach to india is really like russian approach to ukraine