National

कश्मीर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए थाईलैंड में होगा रोड शो

कश्मीर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए थाईलैंड में होगा रोड शो

कश्मीर में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए थाईलैंड में होगा रोड शो

कश्मीर के टूर ऑपरेटरों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए थाईलैंड में रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई है ताकि घाटी के पर्यटन स्थलों का वहां प्रचार प्रसार किया जा सके। कश्मीर के टूर ऑपरेटरों का कहना है कि पिछले दो साल से कश्मीर में घरेलू पर्यटकों के आगमन का रिकॉर्ड इसलिए बन गया क्योंकि विदेशी आवागमन बंद था। कश्मीरी टूर ऑपरेटरों का मानना है कि अब जब सब कुछ खुल चुका है तो हो सकता है कि कश्मीर में पर्यटन व्यवसाय अपने पहले वाले स्वरूप पर ही आ जाये इसलिए विदेशियों को भी यहां आकर्षित करने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। देखा जाये तो जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का ही सबसे बड़ा योगदान रहता है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 500 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर अल्ताफ बुखारी ने चला बड़ा राजनीतिक दाँव

प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब कश्मीर टूर ऑपरेटर फोरम के सदस्यों से रोड शो के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि थाई लोग हमेशा कश्मीर को अपने पसंदीदा गंतव्य के रूप में पसंद करते थे। इसलिए हम पर्यटन विभाग के सहयोग से थाईलैंड में रोड शो आयोजित करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कश्मीर टूर ऑपरेटर फोरम (PILTOF) की ओर से 23 नवंबर 2022 को थाईलैंड में एक मेगा रोड शो आयोजित किया जायेगा।

Jammu kashmir tour operator forum road show in thailand

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero