Cricket

Bangladesh के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Bangladesh के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Bangladesh के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था। लेकिन मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद उनकी जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट 31 साल के हैं। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। इस टेस्ट मुकाबले में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी। लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी हो रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: INDvsBAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, जड़ा करियर का 72वां शतक, पोंटिंग को पछाड़ा


खबर यह भी है कि जयदेव उनादकट फिलहाल राजकोट में हैं। वीजा से संबंधित औपचारिकताओं को पूरी करने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि जयदेव उनादकट जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। जयदेव उनादकट ने भारत के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मुकाबलों में भी खेला है। सात एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 8 सफलताएं हासिल की हैं जबकि 10 टी-20 मुकाबलों में 14 विकेट मिले हैं। जयदेव उनादकट ने 91 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें 91 विकेट लिए हैं। एक सीजन में वे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। 

जयदेव उनादकट के हाल के प्रदर्शन को देखें तो सौराष्ट्र के लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लिए 10 मुकाबलों में उन्होंने 19 सफलताएं हासिल की है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 96 मुकाबले खेले हैं जिसमें 353 विकेट लिए हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के आधे दर्जन खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगी 2023 विश्व कप की तैयारी


बांग्लादेश के लिए यह है टीम इंडिया
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। 

Jaydev unadkat in team india for test series against bangladesh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero