National

Corona के नए लहर से बचने के लिए झारखंड ने कसी कमर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हम तैयार हैं

Corona के नए लहर से बचने के लिए झारखंड ने कसी कमर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हम तैयार हैं

Corona के नए लहर से बचने के लिए झारखंड ने कसी कमर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हम तैयार हैं

चीन में कोरोना के कोहराम के बाद अब भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। केंद्र सरकार की तरफ से कोविड को लेकर बैठकें की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चीन, अमेरिका और जापान जैसे देशों में कोविड-19 मामलों में कथित तेजी से चिंतित झारखंड सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि वे सभी सकारात्मक नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए भिजवाएं। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पिछली बार भारत सरकार ने कोरोना को हल्के से लिया था मगर इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक पहल की है। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, चीन मुद्दे पर आज भी हुआ हंगामा

बन्ना गुप्ता ने कहा कि इससे पहले केंद्र ने कोविड को गंभीरता से नहीं लिया था। अब वे चीन में कोविड की स्थिति का संज्ञान लेकर इससे गंभीरता से निपट रहे हैं। हम तैयार हैं और पर्याप्त उपाय किए हैं। जैसे ही मामले बढ़ेंगे, हम तत्काल कदम उठाएंगे। हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत की है। चीन और ऐसे अन्य देशों से आगे की उड़ानें और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रोका जाना चाहिए। हमने भी हमारे विभाग के साथ बैठक की है। दूसरे देश जिस तरह से कोरोना को झेल रहे हैं, उसको देखते हुए हम पूरी तरह से तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में हो गई मास्क की वापसी, कोविड को लेकर जारी किए गए ये दिशा-निर्देश

कोरोना की स्थिति पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये हमारे संज्ञान में है और परिस्थिति को देखकर बहुत जल्द सभी को इससे अवगत कराएंगे। 

Jharkhand braces up to avoid new wave of corona

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero