वडोदरा में बोले जेपी नड्डा, नेहरू ने एक एम्स बनाया, वाजपेयी ने 6 और मोदी ने 15
वडोदरा में आयोजित एक जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 50 करोड़ लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 लाख रुपए का सालाना हेल्थ कवर दिया। इसके लिए 70 साल तक इंतजार करना पड़ा। इस अंधेरे से निकालने का काम और उजाले में ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जवाहर लाल नेहरू ने एक एम्स बनाया, अटल बिहारी वाजपेयी ने छ: AIIMS बनाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 एम्स बनाए। आज राजकोट में भी एक एम्स बन रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जी ने शौचालय की बात की तो कांग्रेस के लोगों ने मजाक उड़ाया। लेकिन आज हर घर में इज्जत घर बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के लिए प्रेरित किया तो 500 से ज्यादा रियासतों को मिलाकर अखंड भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बनाया। गुजरातवासी बड़े भाग्यशाली है कि उन्होंने ऐसी धरती पर जन्म लिया। हमारा विश्वास समान नागरिक संहिता में है। पहले भी कहते रहे हैं और आगे भी इस पर काम करते रहेंगे। हमारा मानना है कि सभी लोगों की बराबर की जिम्मेदारी हो। बीते 27 सालों से गुजरात की जनता एक बात स्पष्ट रूप से जानती है कि गुजरात की तस्वीर और तकदीर बदलने में भाजपा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिए गुजरात की जनता एकतरफा पीएम मोदी जी के साथ खड़ी है।
Jp nadda said in vadodara nehru built one aiims vajpayee 6 and modi 15