Religion

पांडवों द्वारा बनाया गया था महाराष्ट्र का यह खास मंदिर

पांडवों द्वारा बनाया गया था महाराष्ट्र का यह खास मंदिर

पांडवों द्वारा बनाया गया था महाराष्ट्र का यह खास मंदिर

केशवराज मंदिर सिर्फ आध्यात्मिकक दृष्टिकोण से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि मंदिर के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता भी बस देखते ही बनती है। यह मंदिर महाराष्ट्र में स्थित है और दापोली से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर पांडवों द्वारा निर्मित है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस मंदिर की विशेषता के बारे में बता रहे हैं-

भगवान विष्णु को है समर्पित
यह मंदिर भले ही दापोली के पास एक छोटे से गांव में स्थित है, लेकिन फिर भी इसे एक गूढ़ रहस्य के रूप में जाना जाता है। यह छोटा सा मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। लेकिन यहां पर गणपति जी की भी मूर्ति स्थित है। मंदिर का मुख दक्षिण दिशा की ओर है और मंदिर के अंदर का सुखद वातावरण आपको शांति का अनुभव कराता है। मंदिर चारों तरफ से पत्थर के फुटपाथ से घिरा हुआ है और इसे केशवराज देवराय मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। 

शांति का होता है अहसास
यह मंदिर आपको आध्यात्मिक शांति का अहसास करवाता है। मंदिर परिसर में स्थित गाय के मुंह के आकार के पत्थर से साल भर ठंडा और स्वादिष्ट पानी बहता है। केशवराज मंदिर के क्षेत्र के भीतर आप महसूस करते हैं कि भगवान की असली पहचान एकांत, शांति और प्रकृति के बीच है।

इसे भी पढ़ें: गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर है बेहद प्राचीन

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित है मंदिर
केशवराज मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य की अद्भुत छटा पेश करता है। मंदिर के चारों ओर घने जंगल में, आप वर्ष भर पानी की धारा बहते हुए देख सकते हैं। यहां पर धारा के उपर पुल भी बना है। जब आप इस पुल को पार करते हैं, तो आप लेटराइटिक पत्थर से निर्मित कुछ सीढ़ियां देखते हैं।  

पांडवों द्वारा निर्मित है मंदिर
ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वाारा किया गया था। उन्होंने इसे एक ही रात में बनाया था। वहीं, कुछ लोग यह भी कहते हैं कि मंदिर का निर्माण पेशवा काल के दौरान हुआ था।

- मिताली जैन

Know about the detail of keshavraj temple in hindi

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero