IndvsBan के खिलाफ दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, कप्तान KL Rahul चोटिल होने के कारण हुए बाहर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम पर बड़ी मुसीबत आ गई है। टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल मुकाबले से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल होने के बाद इस सीरीज से बाहर हो चुके है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 दिसंबर से शुरु होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर बांग्लादेश का सुपड़ा साफ करना चाहेगी। मगर इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए है जो परेशानी का सबब है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, जब थ्रो डउन के दौरान उनके दाएं हाथ में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी रोकनी पड़ी। शुरुआत में सामने आया है कि केएल राहुल को गंभीर चोट नहीं लगी है। ये जानकारी बल्लेबाजी कोट विक्रम राठौड़ ने दी है। हालांकि अभी ये सामने नहीं आया है कि केएल राहुल गुरुवार से शुरू हो रहे मुकाबले के लिए उपस्थित रहेंगे या नहीं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केएल राहुल ठीक हो जाएंगे। केएल राहुल डॉक्टरों की निगरानी में है। चेतेश्वर पुजारा को मिल सकती है कमानमाना जा रहा है कि अगर मैच शुरू होने से पहले केएल राहुल की चोट ठीक नहीं होती है तो वो मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में केएल राहुल की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए गए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम की कमान मिल सकती है। मुकाबले में केएल राहुल के बाहर बैठने पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिल सकती है। ईश्वरन को रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। दो खिलाड़ी पहले से हैं बाहरभारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। टेस्ट श्रृंखला से पहले खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनका बायां अंगूठा चोटिल हो गया था। भारतीय टीम एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गयी थी। रोहित चोट के उपचार के लिए मुंबई पहुंच गये थे और वह बीसीसीआई की चिकित्सा समिति की निगरानी में है। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं।
read more